100+RBI Registered Loan App List PDF Download 2022

100+RBI Registered Loan App List in Hindi – वर्तमान में ऐसे बहुत से तरिके है, जिससे आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है, चाहे वो लोन – Personal Loan , Education Loan , Home Loan और Gold Loan कौन-सा भी हो। दोस्तों पहले की बात और थी, लोन प्राप्त करने के लिए आपको बैंक में जाना पड़ता था, पर वर्तमान में ऐसा कुछ नहीं है। लोन प्राप्त करने का एक आसान तरीका यह भी है Loan App का यूज़ करके। लेकिन मार्केट में कई सारे FAKE LOAN APP है जिनकी वजह से लोन लेने वालो को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बेस्ट लोन एप्लीकेशन की लिस्ट प्रदान करेंगे जिनकी मदद से आप कभी भी और किसी भी समय लोन प्राप्त कर सकते हैं, और यह मोबाइल एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NBFC कंपनियों के साथ रजिस्टर्ड है।

आइये जानते है इन ऐप्प्स (RBI Registered Loan App List) के बारे में, जिनकी सहायता से आप आसानी से इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते है।

RBI Registered Loan App List क्या है ?

आरबीआई रजिस्टर्ड लोन ऐप लिस्ट (RBI Registered Loan App List ) एक केंद्रीय बैंक द्वारा जारी की गई एक सूची है जिसमें लोन देने वाली कंपनियों या लोन देने वाले ऐप्प्स की जानकारी दी जाती है, आसान शब्दों में कहे तो जैसे किसी भी व्यक्ति को किसी भी कंपनी को लॉन्च करने के लिए सरकार से मंजूरी लेनी पड़ती है उसी तरह से लोन देने वाली कंपनियों को भी NBFC (Non Banking Financial Company) का License RBI से लेना पड़ता है। RBI License के बिना कंपनी लोन नहीं दे सकती।

100+RBI Registered Loan App List 2022

आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड लोन लिस्ट 2022 की जानकारी नीचे तालिका में दी गई है, जहां पर मोबाइल एप्लीकेशन का नाम और आपको कितना लोन मिल सकता है इत्यादि अन्य जानकारी के बारे में बताया गया है।

APP NAMELoan AmountInterest rateTenure
Lightning Rupee – secure loan ₹ 20,000 14%180 days
KreditBee: Personal Loan App₹1,000/- to ₹3,00,000/ 0% to 29.95% 62 days to 24 months
IDFC FIRST Bank: Instant Loans₹20,000 to ₹40 lakhsStarting from 10.49%12 months to 60 months
LazyPayRs 10,000 to Rs 1 lakh15% to 32% p.a.  3 to 24 months
Bajaj Finserv₹30,000 to ₹25 Lakh12% to 34%12 to 84 months
ZestMoney₹1,00,000 22%12 months
Dhani1,000 to 50 Lakhs1% to 3.17%3 months to 36 Months
HomeCredit₹10,000 upto ₹5,00,00024% to 49.5%6 to 48 months
CASHeRs 1,000 to Rs 4,00,000 30.42% p.a.3 Months
Fullerton India₹10,000 to ₹30 Lakhs10 % p.a.6 to 36 Months
SmartCoin₹4000 to ₹1 Lakh0%-30%62 days-180days
StashFin₹1,000 to ₹5,00,0009.99% – 35.99%3 to 36 months
ZestMoney₹1,000 to ₹ 10 Lakhs3%,36%3 months to 36 months
EarlySalary₹8,000 to ₹500,000%-30%90 days to 24 months
FlexSalaryUp to ₹ 2 lakhmaximum of 36%10 months to 36 months
Swift LoanMax: 50,000 Rupees22% to 56%61 days to 120 days
RupeePark₹5,000 to ₹500,00018.25%92 days – 180 days
Loaney ₹200 to ₹20,00036% per annum92 days
Prefr: Get instant loan₹10,000 to ₹3,00,00015% to 43%120 days to 18 months
NiraRs 5,000 to Rs 1,00,00024% to 36%6 months
CredyUp to Rs. 1 Lakh1% to 1.5%3 to 12 months
mPokketRs 500 to Rs 30,000from 0% to 4%61 days to 120 days
Money Tap10,000 to Rs. 5 lakhs12% to 36%3 to 36 months
Money View₹10,000 to ₹5,00,00016% to 39%3 months to 5 years
Pay Me IndiaUp to Rs 2 Lakh18% to 36%3 months to 24 months
Any Time Loanup to ₹ 50 lakh18% to 54%90 days to 3 years
Pocketlyup to ₹10,00012% to 36%.61-120 days
Cash Bean10,000 to 100,00012% to 24% 91 days to 365 days.
India Lendsup to ₹25 lacsstarting 10.25%1 year to 5 years
Loan TapUp to ₹10,00,00018% to 30% 3 to 60 months
Stash Fin₹10,00011.99%3 months
Smart Coin₹4000 to ₹1 Lakh22% per12 months
IndusMobile: Digital Banking₹5000 to 200,00018% to 39%2 to 24 months
FastCash-Instant Personal Loan5,000 to 50,0005% – 24%91 days – 365 days
DigiMoney₹5000 to 25,00019% to 34%120 days to 24 months
CreditScore, CreditCard, LoansUp to Rs. 5 Lakh14% to 48%91 days to18 months
Bueno LoansUp to ₹2500018% to 43%3 months to 24 months
Bajaj MARKETS: Loan, Card, UPIup to ₹25 Lakhs14% to 52%3 months to 18 months
Early Salary₹8,000 to 500,00015% to 40%2 months to 36 months
IBL FINANCE App₹5000 to 25,00018% to 36%91 days to 18 months
Prefr: Get instant loan₹10,000 to ₹3,00,00018% to 36%61 days to 24 months
Mystro Loans & Neo Banking appRs.10,000 to Rs. 2 lakhs15.00% to 36.00 % 61 days to 12 months
NAVI AppUp to ₹20,00,0009.99% to 45%3 to 72 months
Paytm₹10,000 to 25 lacs10.5- 48%3-60 months
True Caller₹5,000 to ₹3,00,00016% to 39%81 days to 5 years
Avail Finance₹1000 – ₹40,0001.25% to 3%90 to 270 days
mobikwik₹50,00016%12 months
PocketlyMax:  ₹10,00012% to 36%.61 days to 120 days
LoanFront₹5,000 to ₹2 Lakhs12% to 35%62 days to 6 months
Fullerton India₹10,000 to ₹30 Lakhs8.00% to 24%6 to 36 Months
RapidPaisa₹ 1,000 – ‎₹ 10,00012%61 – 365 days
Swift Loan₹50,00015% 91 days to 365 days
InstaMoney Personal Loan₹5,000 to ₹25,00024%-35.88%91 days to 150 days
Quick Loan – Fast Credit Loans₹50,0008% to 25%120 days
ePayLaterINR 25 lakhs
Easy Cash Loans – Quick Online₹4,000 to ₹500,00012.3% to 35.0%180 days to 1095 days
IBL : Instant Personal LoanRs.10000 to Rs.5000015% to 36%12 months
Rufilo Loan App ₹ 30,00018% per annum12 months.
nxt – Union Bank of IndiaRs.30 Lakhs8.60 % to 20.25%12 months to 48 months
Axis Mobile AppsRs. 5 Crore6.60 % to 20.00%30 years
IDFC Bank Pay laterMax. Rs. 5 Crore8.45% onwards12 months to 360 months
Squirrel loanRs.2000 to Rs.3000016 % to 28.00%6 months
Branch Personal Loan AppRs.750 to Rs.400003 % to 4 %62 days to 6 months
FairMoney-Instant Personal LoanRs.1000 to Rs.6000012 % to 36 %90 days to 6 months
Home Credit – Personal LoanRs.10000 to Rs.50000024 % to 49 %6 months to 48 months
Khatabook AppINR 10,000,24% per year3 months
Fibe Rs.8000 to Rs.50000024 % 3 months to 24 months
Hero FinCorp Personal LoanRs.50000 to Rs.15000025 % 6 months to 24 months
Tata Neu App (Qik Personal Loan)Up to ₹10 Lakhs10.99%12 months – 60 months
Loan PaPa – Credit NowRs. 100,00018% to 48% 3 months to 18 months
Tala1,000 to 30,000Daily interest rate: 0.3%-0.6%60 days
FaithLoan Rs.4000 to Rs.20000020 %730 days
LoaneyRs.200 to Rs.20000Low-interest rate
KoshRs.20000 to Rs.20000024 % to 33 %90 days
Lightning RupeeRs.2000 to Rs.8000090 days
Zest Money₹1,00,000 22%12 months
FaithLoan-personal loan app₹4000 to 20000020%91 days to 730 days
Buddy Loan App₹10000 to 15 lakhsstarting interest rate 11.99 %6 months to 5 years
Simply Cash50,000 – 1,50,00025%6 months – 24 months

10 Best Loan App 2022

Buddy Loan App

एक ऑनलाइन लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है। ये एप्लीकेशन लोन के इलावा नौकरी देने वाला प्लेटफार्म भी है। यदि आप किसी काम को पैसों के कारण पूरा नहीं कर पा रहे है तो इस ऐप के माध्यम से लोन ले कर अपने काम की शुरुआत कर सकते है। इस ऐप के द्वारा ₹10000 से लेकर 15 लाख रुपए तक लोन 6 महीने से 5 वर्ष के कार्यकाल के साथ आसानी से ले सकते है। इस अप्प से आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है।

Dhani App

Dhani App लाखों लोगों के द्वारा यूज़ किया जाता है। इस अप्प को पहले इंडियाबुल्स एप के नाम से जाना जाता था। Dhani App लोगो को घर बैठे बड़ी आसानी से लोन दे रही है। आजकल लोग ऑनलाइन रिचार्ज से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक हर एक चीज घर बैठे करते हैं। यहां तक की ट्रेन टिकट हो या फिर मूवी टिकट हो आसानी से इस एप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। आज इंडियाबुल्स धनी ऐप में आधार कार्ड के द्वारा पर्सनल लोन, व्हीकल लोन, मेडिकल लोन, जैसे लोन आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ले सकते है।

Money View

मनी व्यू एक ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाली NBFC कंपनी है, जो पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस प्रक्रिया के माध्यम से नौकरी और बिजनेस करने वाले लोगों को 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन देती है। Money View Loan की ब्याज दरें 1.33% प्रति माह से शुरू होती हैं। पर्सनल लोन आवेदक 2 मिनट के भीतर पता कर सकते हैं कि वे लोन लेने के योग्य हैं या नहीं और लोन आवेदन मंज़ूर होने के 24 घंटों के भीतर लोन राशि ट्रांसफर हो जाती है।

Navi Loan App

Navi एक Personal Loan App है, इस एप्प के माध्यम से आप कुछ ही समय में बिना किसी गारण्टी के पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। इस अप्प के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते है। लोन के लिए आपको Offline कही और जाने की जरूरत नही पढ़ती है। नवी अप्प से लोन लेने के लिए आपको मिनिमम दस्तावेज की जरूरत होती है। इस अप्प को लाखो लोगो ने उसे किया है।

PaySense

PaySense एक पर्सनल लोन ऐप है, जिससे आप आसानी से घर बैठे किसी भी प्रकार का लोन ले सकते है। अगर आप लोन की सोच रहे है तो सबसे पहले आपके मन में विचार आएंगे – बैंक या बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज। PaySense इन दोनों चिंताओं से ग्राहकों को मुक्त करता है। सबसे पहली बात यह कि यह कोई बैंक नहीं है और दूसरी बात यह कि दस्तावेजों के अप्रूवल की कुछ आसान प्रक्रिया के बाद बहुत ही कम समय में यह आपको पर्स्नल लोन प्रदान करता है।

Easy Cash Loan App

एक पूर्ण रूप से बेस्ट लोन एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप 4000 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, और उस लोन को अपने किसी भी प्रकार के कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को लांच हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं और यह एक फेमस लोन एप्लीकेशन बनती जा रही है।

Faith Loan App

एक ऐसा पोर्टेबल वेब-आधारित क्रेडिट चरण है जो एनबीएफसी के माध्यम से आपको 4000 से लेकर 2,00,000 तक प्रस्तुत करता है। किसी भी प्रकार की आकस्मिक खपत (चाहे वह स्कूल का खर्च हो, घर का खर्च हो, डॉक्टर के पास जाने का खर्च हो या शादी का खर्चा हो) आपके महीने दर महीने की वित्तीय योजना को बर्बाद करना शुरू कर देता है। फिर उस समय केवल 20% वार्षिक ऋण लागत से अग्रिम लेकर लिया जा सकता है।

IDFC FIRST Bank

IDFC Bank , एक भारतीय बैंकिंग कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। IDFC Bank बहुत-से प्रकार के लोन देता है – जैसे होम लोन , न्यू कार लोन और टू व्हीलर लोन आदि। IDFC Bank ने 1 अक्टूबर 2015 से परिचालन शुरू किया। IDFC Bank को जुलाई 2015 में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से सार्वभौमिक बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ।

Branch Personal Loan App

सबसे पहले यह जान ले की Branch Personal Loan App होती क्या है , किस प्रकार का लोन देती है। Branch App एक पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन है ,जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल से लोन ले सकते हैं। आपको किसी भी बैंक के चकर नहीं लगाना पड़ेगा।
दोस्तों यह एप्लीकेशन इंडिया के इलावा अन्य देशो मैं भी काम करती है जैसे :- Kenya , Tanzania , Nigeria और Mexico मैं काम करती है। इस आप का रियल नाम Branch International है। इस अप्प को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।

Hi Pocket Loan App

ये एप्लीकेशन WK Tech द्वारा रजिस्टर है। इसका मतलब है की आप इस ऐप पर आसानी से विश्वास कर सकते हो। इस एप्लीकेशन को अभी तक 100k+ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है और इस अप्प की रेटिंग भी बहुत अच्छी है।
Hi Pocket Loan App की सबसे खास बात यह है की यह एप्लीकेशन आपको सिर्फ 30 मिनट में पर्सनल लोन आपके बैंक खाते में दे देती है। और इस एप्लीकेशन की शुरवात 10 Mar 2021 को हुई थी।

How To Check RBI Registered Loan App

RBI Registered Loan App List को आप घर बैठे अपने मोबाइल में देख सकते है, नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

1. ऑनलाइन लिस्ट देखने के लिए RBI की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें। https://www.rbi.org.in/

2. ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करने के बाद वहांँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे। उन ऑप्शन्स में से NBFC (Non Banking Financial Company) लिस्ट पर क्लिक करें।

3. लिस्ट पर क्लिक करने के बाद फाइल सेव करने के लिए Excel या PDF format में डाउनलोड के लिए नोटिस आयेगा। आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी format में फाइल डाउनलोड करें या दोनों फॉर्मेट में भी कर सकते हैं।

4. NBFC की फाइल डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें जहांँ पर आप कंपनी का पता, नाम, ईमेल आईडी व कॉन्टैक्ट नंबर आदि लिस्ट से संबंधित डिटेल्स देख सकते हैं।

RBI Loan App List Download 2022

Rbi registered loan app list pdfयहां क्लिक करें
Rbi registered loan company listयहां क्लिक करें
RBI Official Web Portalयहां क्लिक करें
MCA.gov. Web Postalयहां क्लिक करें
RBI Loan App List

How To Check RBI registered loan app (MCA.gov)

Step1. सबसे पहले आपको MCA.gov.in वेबसाइट को ओपन करना होगा।

Step2. ओपन करने के बाद आपके Mca Services का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।

RBI Registered Loan App List
RBI Loan App List Image

Step3. अब आगे आपको Master Data का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे। फिर आपको View Company or LLP Master Data ऑप्शन का ऑप्शन मिलगा, उस पर क्लिक करे।

RBI Registered Loan App List

Step4. इसके बाद जैसे कि कंपनी नाम, कैप्चा कोड को डाले और submit पर क्लिक करे।

RBI Registered Loan App के लिए योग्यताएं

अगर आप RBI Registered Loan App से लोन लेना चाहते हो ,तो आप निम्नलिखित बातो को ध्यान में रखे –

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 55 वर्ष तक होनी चाहिए।
  3. आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  4. आपके इनकम का स्त्रोत होना ज़रूरी है।
  5. आप जिस मोबाइल नंबर से लोन ले रहे हो , वो आधार कार्ड और बैंक से लिंक होना चाहिए।
  6. आप जिस ऐप से लोन लें उसकी सुविधा आपके शहर में मौजूद है या नहीं ये भी पता करना चाहिए।

RBI Registered Loan App से लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

अगर आप RBI Registered Loan App से लोन लेना चाहते है, तो निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है-

  • आईडेंटिटी प्रूफ
  • पेन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • इनकम प्रूफ
  • सैलरी स्लिप
  • बैंक स्टेटमेंट
  • फार्म 16
  • एड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • वोटर आई कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो या सेल्फी
  • मोबाइल नंबर जो बैंक से लिंक हो

RBI Registered Loan App के फायदे

अगर आप RBI द्वारा रजिस्टर Loan application का इस्तेमाल करते है तो आपको निम्नलिखित फायदे दिखाई देंगे –

  1. ब्याज दर कम होगी।
  2. CIBIL स्कोर बढेगा अगर आप समय पर अपने लोन का भुगतान करते है।
  3. लोन के भुगतान के लिए आपको अधिक समय मिलेगा।
  4. आपके फ़ोन में डाटा सुरक्षित रहेगा।
  5. लोन लेने के लिए आपको कम से कम डाक्यूमेंट्स चाहिए।
  6. इन लोन अप्प से आप 5 लाख तक का लोन ले सकते है।
  7. आपको लोन 10 मिनट में मिल जाता है।
  8. लोन लेने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है, घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है।
  9. लोन राशि अपने हिसाब से चुन सकते है।
  10. कई लोन अप्प आपको बिना ब्याज दर पर लोन देती है।

RBI Registered Loan App की ब्याज दरे

  • ब्याज दरे – कम से कम 2% और अधिक से अधिक 35%
  • Processing Fee – 2% से लेकर 4% तक
  • Late Fee – रोजाना 0.5 % तक भी लग सकता है।
  • GST – सभी Charges के ऊपर 18% तक का GST शुल्क देना पड़ेगा।

RBI Registered Loan App से जुड़े कुछ सवाल

क्या ऑनलाइन लोन ऐप्स सेफ है?

कानूनी तत्काल ऋण ऐप अधिकृत एनबीएफसी या वित्तीय संस्थानों के सहयोग से काम करते हैं। ऐसे ऐप्स को ऑनलाइन ऋण आवेदनों के लिए सुरक्षित माना जा सकता है।

तुरंत लोन देने वाला ऐप कौन सा है?

भारत में कई इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप हैं, जैसे Moneyview, मनीटैप, Paysense, Easy Cash Loan App , स्टैशफिन, इत्यादि। 60 महीने तक की अवधि के साथ इन ऋणों के तहत 25 लाख रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं और ब्याज दरें 11.99% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं।

NBFC का full form क्या होता है?

NBFC का full-form Non-Banking Financial Company होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *