Anytime Loan App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

AnyTime Loan App कैसे ले ?

Anytime Loan App Se Loan Kaise Le: यदि आपको instant personal लोन की आवश्यकता है तो आज हम आपको एक ऐसी Application के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ से आप आसानी से 50 हजार तक का Instant Personal लोन प्राप्त कर सकते हैं, उस App का नाम है Anytime Loan App.

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Anytime Loan App क्या है, Anytime Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, Anytime Loan App पर लोन लेने के लिए eligibility criteria क्या हैं, Anytime Loan App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, Anytime Loan App पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है, Processing fees कितनी लगती है और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो Anytime Loan App से कैसे contact करें।

Whatsapp Channel
Telegram channel

इन सब के साथ ही आपको Anytime Loan App पर लोन कैसे लें की पूरी जानकरी Step Wise बनायेंगे जिससे कि आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको भी Anytime App से लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को आखरी तक जरूर पढ़ें। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है Anytime Loan App In Hindi.

AnyTime Loan App क्या है?

दोस्तो यह एप आपको किसी भी जरूरत के लिए तत्काल लोन देता है AnyTime Loan वेतनभोगी व्यक्तियों और स्व-नियोजित व्यक्तियों को आपकी जरूरत के हिसाब से ऑन-डिमांड, तत्काल, 24×7 लोन की सुविधा प्रदान करने में मार्केट में अपनी अलग पहचान रखना वाला एप्प है। स्मार्ट (विज्ञान, मशीन इंटेलिजेंस, कला, रोबोटिक्स और उन्नत प्रौद्योगिकी) द्वारा संचालित अपने मालिकाना एल्गोरिदम का उपयोग करके यह 100% कागज रहित एप है। दोस्तों इस एप के आज तक गूगल प्ले स्टोर पर 1000000 से भी ज्यादा डाउनलोड्स है।

यह ऐप की लॉन्चिंग 14 अप्रैल 2017 को हुई थी इस एप के पास NBFC P2P के रूप में RBI से वैध CoR/लाइसेंस है। इस कारण AnyTime Loan बहुत ही बेहतर एप जो आपको फ़ास्ट लोन देता है।

AnyTime Loan Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामAnyTime Loan
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
उम्र18 वर्ष से अधिक
क्रेडिट लिमिट 50 लाख तक
दस्तावेजआधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
App Size16 MB
कब लॉन्च किया14 अप्रैल 2017
App DownloadClick Here

AnyTime Loan App से लोन कैसे मिलेगा ?

  • सबसे पहले आपको AnyTimeLoan Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  • अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपनी प्रोफाइल अप्रूव होने का इंतजार करें।
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन अमाउंट आपके अकाउंट में मिल जाएगी।

AnyTime Loan App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?

  • यहाँ से आपको 50 लाख तक का लोन मिल जायेगा।
  • लोन वापिस चुकाने के लिए आपको काफी समय मिल जाता है।
  • ये 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है।
  • लोन अमाउंट सीधे आपको बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
  • मात्र 30 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
  • Anytime एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
  • इसमें आपको कम से कम रियल दस्तवेजो की जरूरत पड़ती है।

AnyTime Loan App se लोन रीपेमेंट कैसे करें?

अगर आप लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 3 महीने से लेकर 12 महीने के बीच में चुकाई जा सकती है।

इसे भी पढ़े –

Dhani App क्या है , Dhani App से लोन कैसे ले ?

How to take loan from Small Loan App?

AnyTime Loan App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

अगर आप इस App से लोन ले लेते हैं और आपको अच्छा खासा ब्याज भी मिल जाता है तो अब आपके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण बात हो जाती है कि आपको इस App के द्वारा लोन की बकाया राशि को वापस कर देने का कितना समय मिल जाता है। यानी आपको यह कंपनी कितना tenure rate लगाती है। आपको आपकी जानकारी के लिए दोस्तों मैं बता दूं यह आपको कम से कम 91 दिन यानि लगभग 3 महीने , ओर अधिक से अधिक 3 साल तक का समय मिल जाता है। यानि आप यहाँ से 1 साल तक का लोन ले सकते है।

Anytime loan App का Contact Number क्या है ?

दोस्तों अगर आपको Anytime App से लोन लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है या फिर आपका कोई प्रशन हैं तो आप इस App से इस प्रकार से संपर्क कर सकते हैं

  • [email protected]
  • +91 9032990000 8 am to 11 pm (365 days) Grievance Officer : M A Sami +91 9121142222

AnyTime Loan App ब्याज गणना

दोस्तो अगर आपने AnyTime Loan एप से 18% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 20,000 रुपये की लोन राशि ली और 800/- (जीएसटी सहित) के प्रोसेस शुल्क के साथ शेष राशि को कम करने पर और 3 ईएमआई में चुकाने पर आपको कुल 6००/- रुपये का ब्याज देना होगा।

AnyTime Loan App की पात्रता क्या हैं?

यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।

अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें:

  • नागरिक : आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आयु : आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
  • आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 8000 होना चाहिए
  • KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

AnyTime Loan App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document)

अगर आप लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

  1. आईडेंटिटी प्रूफ आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
  2. ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट
  3. आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।
  4. आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।

इसे भी पढ़े –

Nira App से लोन कैसे ले ?

I Need 5000 Rupees Loan Urgently

Kissht App se Loan kaise le

FAQ’s

Q 1. क्या AnyTime Loan App Safe है ?

ANS. जी, हां

Q 2. AnyTime Loan App से कैसे संपर्क करें?

ANS. +91 9121142222

Q 3. AnyTime Loan App से कितना लोन मिलेगा?

ANS. आपको 50 लाख तक का लोन आसानी से मिल जायेगा।

Q 4. लोन कितने समय के लिए मिलता है?

ANS. पर्सनल लोन 90 दिनों से लेकर 3 साल तक

Q5. लोन कितने समय में मिलेगा?

ANS. लोन के लिए Apply करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

Q 6. AnyTime App लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

ANS. अधिकतम ब्याज दर 18% प्रति वर्ष तक लोन की राशि पर लगता है. ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

2 thoughts on “Anytime Loan App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *