Branch App :-दोस्तों कई बार अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने या कोई छोटा मोटा बिज़नेस शरू करने के लिए पैसो की बहुत जरूरत पड़ जाती है , जिसके लिए हम बैंक या कही से पैसे उधार देते है। कई बार बैंक से लोन प्राप्त हो जाता है कई बार जरुरत के समय में भी बैंक लोन देने से मना कर देता है क्योंकि बैंक से लोन लेने के लिए सिक्योरिटी, वेरिफिकेशन, डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है।
आज मैं आपके लिए एक ऐसी अप्प लेकर आया हु , जिससे आप घर बैठे लोन ले सकते है , आपको किसी भी बैंक के चक्र नहीं लगाना पड़ेगा। उस अप्प का नाम है :- Branch Personal Loan App . इसकी मदद से ₹750 से लेकर ₹50000 लाख तक का लोन लिया जा सकता है इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने आज इस ऐप को डाउनलोड किया है इसलिए यह ऐप और भी भरोसेमंद हो गया है।
Branch App क्या है ?
सबसे पहले यह जान ले की Branch Personal Loan App होती क्या है , किस प्रकार का लोन देती है। Branch App एक पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन है ,जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल से लोन ले सकते हैं। आपको किसी भी बैंक के चकर नहीं लगाना पड़ेगा।
दोस्तों यह एप्लीकेशन इंडिया के इलावा अन्य देशो मैं भी काम करती है जैसे :- Kenya , Tanzania , Nigeria और Mexico मैं काम करती है। इस आप का रियल नाम Branch International है। इस अप्प को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।
एप्लीकेशन का नाम | Branch Personal Loan App |
लोन का प्रकार | Medical Loans ,Education Loans ,Travel Loans ,Wedding/Marriage Loans ,Student Loans etc. |
Ratings and reviews | 4.5 , 805K reviews |
दस्तावेज | Aadhar card |
Dhani App Download | यहाँ क्लिक करे |
Branch Personal Loan App कितने प्रकार क लोन देती है ?
Branch Personal Loan App से निम्नलिखित प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते है :-
- Medical Loans/Emergency Hospitalisation Loans
- Shopping Loans
- Home Renovation Loans
- Consumer Durable Loans (home appliances)
- Education Loans
- Vehicle Loan (2/4 wheeler loans)
- Travel Loans
- Wedding/Marriage Loans
- Student Loans
इसे भी पढ़ें –Navi App से Loan कैसे लें ?( How to take loan from Navi App? )और कौन कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है ?
Branch App लोन पर कितना ब्याज लगता है ?
आपको बहुत कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है जो कि निम्नलिखित है:-
- Loan Amounts: INR 750 to INR 50,000
- APR/Interest rate: 24%-36% (Monthly interest: 2% to 3%)
- Processing fee: 2% onwards
Branch App से लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
Branch App से कितना लोन मिलेगा ?
Branch Personal Loan App से आप लाखो रुपये का लोन नहीं ले सकते। इस अप्प से आप छोटा मोटा बिज़नेस या घर खर्चे ही निकल सकते है। इस अप्प से आपको 750 रूपये से लेकर 50000 रूपये तक का लोन मिल सकता है।
Branch App को कैसे डाउनलोड करे ?
दोस्तों इस अप्प को डाउनलोड करना बहुत आसान है सबसे पहले प्लेस्टोर या गूगल अप्प को ओपन कर ले और सर्च ओप्शन पर क्लिक करे और टाइप करे Branch Personal Loan App.और बाद मैं निचे दिए गए पहले ऑप्शन पर क्लिक करे और इसे ओपन करे , और इसे अप्प को डाउनलोड करे। या नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड किया जा सकता है।
Branch App से लोन कैसे ले ?
अगर आप लोन लेना चाहते है तो निचे दिए गए Step को फॉलो करे।
- Step 1- App को ओपन कर लीजिये और अपनी Language को Select करके Continue वाले option पर क्लिक कर लें।
- Step 2-अब आप नीचे Take me to Register or Sign In वाले option पर क्लिक कर लीजिये।
- Step 3-अगर आप पहली बार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो I am New to Branch वाले option पर क्लिक करें।अगर आप इस अप्प को पहले भी यूज़ कर चुके है तो I have a branch account के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Step 4 –इसके बाद अपनी Country को Select करके Register with Phone Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और अपना मोबइल नंबर डाले।
- Step 5 – इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा ,उस OTP को फील करे।
- Step 6 –इसके बाद आपको नीचे लोन वाला Option दिखेगा आप उस पर क्लिक करके Start Your Application वाले बटन पर क्लिक करें।
Contact Details & Customer Care Number
- Customer Care Number – +91 9324925330
- E – Mail ID – [email protected]
- Official Website – https://branchapp.in/ (In India)
- Application – Branch App
- Address – WeWork BKC, C-20, G Block Road, G Block, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400051