Navi App से Loan कैसे लें ?( How to take loan from Navi App? )और कौन कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है ?

navi app

Navi App in hindi – कई बार हमें अपनी दैनिक जरुरतो को पूरा या कोई छोटा मोटा बिज़नेस शरू करने के लिए पैसों की सख्त जरुरत होती है जिसके लिए हम बैंक में जाते हैं और कई बार बैंक से लोन Apply करने पर प्राप्त हो जाता है और कई बार जरुरत के समय में भी बैंक लोन देने से मना कर देता है क्योंकि बैंक से लोन लेने के लिए सिक्योरिटी, वेरिफिकेशन, डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है।दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बतायेगे की Navi App से आप लोन कैसे ले सकते है। और क्यों ले।

हमारी इस पोस्ट मैं आपको सभी जानकारी दी गयी है , लोन कैसे लेना है और लोन लेने के लिए कौन कौन से डक्यूमेंट की जरूरत होती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

आपको कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है, Navi App से आपको लोन को वापस करने का समय कितना मिलेगा, आपको लोन का कितने % का ब्याज देना पड़ेगा। और Navi App से लोन लेना सही रहेगा या गलत ये सब आपको यहाँ पता चल जाएगा। Navi App पर आपको 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन मिल जाता है।

Navi App क्या है ?

एक ऐसी एप्लीकेशन है जो भारत में Cash Loan , Personal Loan ,Home Loan और Health Insurance की सुविधा प्रदान करवाती है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन से लोन ले सकते हैं। और वो भी 5 मिनट में। लोन लेने के लिए बहुत सी बातो का ध्यान मैं रखना बहुत जरूरी है।

एप्लीकेशन का नामNavi Loan App
Loan AmountUp to ₹20 Lakh
दस्तावेज PAN & Aadhaar Card
ब्याज दरStarting from 9.9% – 45% p.a
Rating & reviews4.3 star , 267K reviews
उम्र21 वर्ष से अधिक
Navi App Downloadयहाँ क्लिक करे

Navi App कितने प्रकार के लोन देती है ?

यह 4 प्रकार के लोन देती है। जो निम्नलिखित है :-

1. Cash Loan :- आप 20 लाख तक का लोन ले सकते है। वार्षिक ब्याज दर (APR) 9% से 45% होती है और इस अप्प का कार्यकाल 6 से 72 महीनों के बीच तक रहेगा।

Cash Loan Feature & Benefits

Loan Amount₹20 लाख तक
ब्याज दर 9.9% से शुरू – 45% प्रति वर्ष
Flexible EMI Options 72 महीने तक

2. Home Loan :- Navi Loan app से आप होम लोन भी ले सकते है। Navi Home Loan app लचीले ईएमआई विकल्पों के साथ 7.39% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली आकर्षक ब्याज दरों पर ₹5 करोड़ तक का ऋण प्रदान करता है।

Home Loan Features & Benefits

Loan Amount₹20 Crore तक
ब्याज दर 7.39% प्रति वर्ष से शुरू
Flexible EMI Options 30 साल तक
Processing Fee Zero

3. Health Insurance :-Navi Health Insurance app एक व्यापक बीमा योजना प्रदान करता है।

Health Insurance Feature & Benefits

Amount₹1 करोड़ तक
Premiums startRs.235/month*

4. Mutual Fund :- Navi App also provides you Mutual Fund.

इसे भी पढ़ें – Dhani App क्या है , Dhani App से लोन कैसे ले ? ( What is Dhani App, how to take loan from Dhani App? )

Navi App से Loan कैसे लेते हैं ?

Step 1 – सबसे पहले Play Store या Google से App को डाउनलोड कर लीजिये या निचे दिए लिंक पर क्लिक करे

Navi loan app download

Step 2 – Terms and Condition को Accept करके Continue पर क्लिक करें और जो Permission Navi आपसे मांगता है उसे Allow कर लीजिये

Step 3 – फिर अपना नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, अपना नंबर दर्ज करके Get OTP वाले option पर क्लिक करें और OTP Verify करवा लें

Step 4 – इस Process को Complete करने के बाद आपका अकाउंट Navi App पर बन जाएगा और आप Homepage पर आ जाओगे. यहाँ पर आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे Personal Loan और Home Loan का

navi loan app

Step 5 – आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए उस पर क्लिक कीजिये

Step 6 – अपनी details भरे

Step 7 – बाद में अपनी KYC को पूरा करें, इसके लिए आपको आधार कार्ड और अपनी एक Selfie की जरुरत पड़ेगी

Step 8 – आप अपनी बैंक Detail भर दीजिये

इसे भी पढ़ें – What is Hi Pocket App ? How to take loan from hi pocket loan app ?

लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

लोन लेने के लिए दस्तावेज जरूरी है :-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

What should be the eligibility to take loan?

  • आप भारत के नागरिक होना चाहिए ।।
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए।

2 thoughts on “Navi App से Loan कैसे लें ?( How to take loan from Navi App? )और कौन कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *