What is Hi Pocket App ? How to take loan from hi pocket loan app ?

Hi-Pocket-loan-App

Hi Pocket Loan App – कई बार हमें अपनी दैनिक जरुरतो को पूरा करने के लिए पैसों की सख्त जरुरत होती है जिसके लिए हम बैंक में जाते हैं और कई बार बैंक से लोन Apply करने पर प्राप्त हो जाता है और कई बार जरुरत के समय में भी बैंक लोन देने से मना कर देता है क्योंकि बैंक से लोन लेने के लिए सिक्योरिटी, वेरिफिकेशन, डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है।

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बतायेगे की Hi Pocket App से आप लोन कैसे ले सकते है। और क्यों ले। दोस्तों Hi Pocket Loan App से लोन लेना बहुत ही आसान है। हमारी इस पोस्ट मैं आपको सभी जानकारी दी गयी है , लोन कैसे लेना है और लोन लेने के लिए कौन कौन से डक्यूमेंट की जरूरत होती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

इस App से आपको कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है, Hi Pocket Loan App से आपको लोन को वापस करने का समय कितना मिलेगा, Hi Pocket App से आपको लोन का कितने % का ब्याज देना पड़ेगा। और Hi Pocket Loan App से लोन लेना सही रहेगा या गलत ये सब आपको यहाँ पता चल जाएगा। और हम आपसे वादा करते है की आपको 20,000 तक का loan घर बैठे Hi Pocket App से मिल जायेगा।

Hi Pocket App क्या है ?

दोस्तों सबसे पहले हम जान ले की Hi Pocket Loan App है क्या। दोस्तों मै आपको बता दू Hi Pocket App एक पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है। आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से लोन ले सकते है और वो भी घर बैठे।

Hi Pocket एप्लीकेशन WK Tech द्वारा रजिस्टर है। इसका मतलब है की आप इस ऐप पर आसानी से विश्वास कर सकते हो। इस एप्लीकेशन को अभी तक 100k+ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है और इस अप्प की रेटिंग भी बहुत अच्छी है।
Hi Pocket Loan App की सबसे खास बात यह है की यह एप्लीकेशन आपको सिर्फ 30 मिनट में पर्सनल लोन आपके बैंक खाते में दे देती है। और इस एप्लीकेशन की शुरवात 10 Mar 2021 को हुई थी।

एप्लीकेशन का नामHi Pocket Loan App
Loan Amount₹2,000 से लेकर ₹20,000 तक
वार्षिक ब्याज दर10% -20% प्रति वर्ष
अन्य शुल्क₹0
कार्यकाल91 दिन (3 महीने)
दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड,
मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ।
Downloads100,000+
उम्र21 वर्ष से अधिक
Maximum APR20%
Dhani App Downloadयहाँ क्लिक करे

इसे भी पढ़ें – Dhani App क्या है , Dhani App से लोन कैसे ले ? ( What is Dhani App, how to take loan from Dhani App? )

Hi Pocket Loan App से आप कितने रुपए का लोन ले सकते है ? :-

अगर आपके पास पैसे आने का कोई साधन नहीं है , तो Loan App से आपको 2,000 से 20,000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है । अगर आपके सभी दस्तवेज सही है तो आपको जल्दी लोन मिल जाता है।

App से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाइये । इसमें महिला एवं पुरुष दोनों ही लोन ले सकते है। यह अप्प काफी पुराना है तो इसपे आप आराम से विश्वास भी कर सकते है।

कितने प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन देता हैं ? :-

इस App के माध्यम से आप 10% -20% वार्षिक ब्याज दर पर व्यक्तिगत लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यहां सर्विस फीस, प्रोसेसिंग फीस आदि का भुगतान करना होगा।

लोन लेने केे लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए ? :-

  • आप भारत केे नागरिक होने चाहिए तब ही आप इस ऐप से लोन ले सकते है।
  • आपकी उम्र 21 साल से ऊपर होनी चाहिए अन्यथा आप को लोन नहीं मिल सकता है।
  • आपके पास आय का साधन होना चाहिए |

Hi Pocket Loan App लोन के लिए आवेदन कैसे करें ? :-

1.सबसे पहले Google या Google play store से Hi Poacket Loan App डाउनलोड करे ।

2.अप्प को ओपन करे , और अपना मोबाइल नंबर के साथ साइन अप करें।

3.अपना नाम, पता, ईमेल आईडी, आधार और पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।

4.अपनी योग्यताएं क्वालिफिकेशन करें जैसे 10th,12th, Graduate, Master Etc.

5.अपनी कंपनी या जो आपकी कमाई का साधन है उसकी डीटेल भरे।

6.सभी डिटेल्स भरने के बाद अपने KYC दस्तावेज अपलोड करें।

7.अपनी उपयुक्तता के अनुसार ऋण राशि चुनें।

8.आवेदन जमा करें।

9.लोन स्वीकार होने मैं थोड़ा बहुत टाइम लगता है , थोड़ा वेट कर ले।

Hi Pocket Loan App दस्तावेज क्या चाहिए ? :-

इसे भी पढ़ें – Small Loan App से लोन कैसे ले ? Small Loan App Se Loan Apply कैसे करे ?

इस App से लोन लेने के नुकसान क्या हैं ? :-

  • यदि आप समय पर लोन जमा नहीं करते हैं तो क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।
  • यदि लोन राशि समय पर जमा नहीं की जाती है तो App आपके मोबाइल नंबर पर मौजूद संपर्क सूची से किसी भी व्यक्ति को कॉल करके बता सकता है कि आपने लोन जमा नहीं किया है।

Hi Pocket Loan app Customer Care :-

Address: A-206, Plot no. 21, Shiv Chamber Sector-11CBD Belapur Mumbai Mumbai City MH 400614 IN
Email: [email protected]

3 thoughts on “What is Hi Pocket App ? How to take loan from hi pocket loan app ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *