Aadhar Card se Loan kaise le – दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे आधार कार्ड के माध्यम से लोन कैसे प्राप्त करे। आज हम ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जहाँ हम घर बैठे ऑनलाइन कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या कोई भी काम घर बैठे कर सकते हैं। ठीक वैसे ही आप अपने घर बैठे बड़ी आसानी से अपने आधार कार्ड के माध्यम से 20000 तक का लोन ले सकते हैं। क्योंकि आज के इस दौर में महगाई इतनी बढ़ गई है, इसीलिए लोन की आवश्यतकता किसी भी इंसान को कभी भी पड़ सकती है।
दोस्तों अपने जीवन में कभी ना कभी पैसों की बहुत दिक्कत आती है जिसके कारण वह अपने जरुरी कामों को पूरा करने के लिए लोन का सहारा लेता है। आज के समय में लोन लेना पहले के जितना मुश्किल नहीं है आप घर बैठे आसानी से कुछ दस्तावेजों के सहारे लोन प्राप्त कर सकते हैं।
आज मैं आपको ऐसे एप्लीकेशन की जानकारी दूंगा जिसके माध्यम से आप आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप इस लोन लेने की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल का अंत तक पढ़े करें और घर बैठे लोन प्राप्त करें।
Aadhar Card Loan In Hindi
दोस्तो आज के इस दौर में Aadhar Card के बिना कोई काम नहीं होता है, चाहे हम कुछ भी काम करें, जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना, बैंक अकाउन्ट में खाता खुलवाना, पैन कार्ड बनवाना और भी बहुत से काम है जो आधार कार्ड के बिना नहीं हो सकते है। तो आपका आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए और पैन कार्ड भी तभी आप लोन ले सकते हो।
दोस्तों सभी सरकारी और प्राइवेट सेवा में आधार कार्ड को जोडा जा रहा है। अगर आप किसी बैंक में पर्सनल लोन, व्यापार लोन, एजुकेशन लोन और गोल्ड लोन इत्यादि लोन प्राप्त करने के लिए जाते है तो सबसे पहले आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। आधार कार्ड से लोन भी बहुत आसान है। आप आधार कार्ड से 1 लाख रूपये तक लोन बडी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हो वो भी घर बैठे।
आधार कार्ड से लोन कैसे ले?
आधार कार्ड से लोन लेने बहुत ही आसान है, लेकिन कई सारे लोगों को आधार कार्ड से लोन लेने वाली सही वेबसाइट के बारे में पता नहीं होता है इसलिए उन्हें आधार कार्ड से लोन लेने में समस्या आती है।
इसे भी पढ़े – HDFC Home Loan : ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे
Bajaj Finserv से लोन कैसे ले ?
आप आधार कार्ड से लोन लेने के लिए नीचे बतायी प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं–
- Step1. सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके bajajfinserv.in ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
- Step2. वेबसाइट को ओपन करने के बाद सर्च ऑप्शन में टाइप करे Personal Loan on Aadhar Card और first लिंक पर क्लिक करे। जैसा की निचे दिखाया गया है –
- Step3. अब आपके सामने Bajajfinserv का न्यू पेज होगा। आगे आपको ऊपर Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा , उस पर क्लिक करे।
- Step4. आगे आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स फील करे, (जैसे नाम , लास्ट नाम , सिटी और अपना मोबाइल नंबर आदि )और Get OTP पर क्लिक करे।
Note – अपनी पर्सनल डिटेल्स Pan Card के अनुसार फिल करे।
- Step5. इसके बाद आपके सामने एक Form ओपन हो जायेगा जिसमें आपको निम्नलिखित Detail Fill करनी है।
- City Naam – जो आपके आधार कार्ड में हो।
- Date Of Birth – जो आपके आधार कार्ड में हो।
- Naam – अपना नाम जो आधार कार्ड में हो।
- PAN Card
- PIN Code
- Company Type
- Address – जो आपके आधार कार्ड में हो।
- Personal Email ID
- Step6. अपनी इनफार्मेशन फील करने के बाद गेट ऑफर पर क्लिक करे।
- Step7. फॉर्म कम्पलीट करने के बाद अगर आप लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपको जल्द की लोन मिल जाएगा।
Aadhar Housing से लोन कैसे ले ?
- Step 1. सबसे पहले आपको Aadharhousing.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
- Step 2. अब आपके सामने Aadhar Housing का पेज ओपन होगा, जोकि इस प्रकार होगा।
- Step 3. आपको यहाँ पर Our Products के नीचे Apply For Loan का Option मिलेगा, आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए उसे सेलेक्ट कर लीजिये।
- Step 4. इसके बाद आपके सामने एक Form ओपन हो जायेगा जिसमें आपको निम्नलिखित Detail Fill करनी है –
1. First Name – अपना नाम जो आधार कार्ड पर है।
2. Surname – अपना Surname दर्ज करें।
3. Email ID – ईमेल ID दर्ज करें।
4. Mobile Number – मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आधार कार्ड से लिंक हो।
5. Landline Number – अपना लैंडलाइन नंबर भरें, अगर नहीं है तो इसे छोड़ सकते हैं।
6. Date of Birth – अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
7. STD Code – STD Code दर्ज करें।
8. Next पर क्लिक करे।
- Step 5. Next पर क्लिक करने के बाद एक और नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको निम्नलिखित Detail Fill करनी है –
1. PIN Code – अपने एरिया का Pin Code डाले।
2. State – अपने राज्य को सेलेक्ट करें।
3. Aadhar’s Nearest Branch – अपने आप नजदीकी आधार केंद्र का नाम दर्ज हो जायेगा।
- Step 6. आगे आपना SOURCE OF INCOME फइलल करे, और नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Step 7. आगे आपको टाइप ऑफ़ लोन के बारे में फील करना होगा।
- Step 8. नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपसे Loan Amount भरनी होगी, और नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Step 9. फिर PROPERTY IDENTIFIED फील करे, और नेक्स्ट करे।
- Step 10. डिटेल्स फील करने के बाद Apply के बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपकी Loan Request कंपनी के पास पहुँच जायेगी, और कुछ दिनों बाद आपके पास लोन कंपनी की तरफ से एक कॉल आयेगा जिसमें आपको लोन की पूरी प्रोसेस बताई जायेगी।
इसके बाद आपको अपने जरुरी दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाना पड़ेगा जहाँ आपके डॉक्यूमेंट को Check किया जायेगा।अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट सही हैं और आपके पास निश्चित आय का श्रोत है, जिसके द्वारा आप लोन की राशि का भुगतान कर सकते हैं तो आपको लोन की राशि प्रदान कर दी जायेगी।
आधार कार्ड से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं?
आप आधार कार्ड से निम्नलिखित प्रकार के लोन ले सकते है –
- Home Improvement Loan
- Home Extension Loan
- Home Loan For Self Employed
- Plot Loan
- Loan For Plot Purchase And Construction
इसे भी पढ़े – Axis Bank से Home Loan कैसे ले ?
Aadhar Card Se Loan लेने के लिए शर्ते
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए सरकार ने लिए कुछ नियम और शर्ते भी बनाई है। अगर आप इन शर्तो को पूरा करते है तो आपको बडी आसानी से आधार कार्ड पर लोन प्राप्त कर सकते है।
- लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड भी होना चाहिए।
- आप भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आपकी उम्र/आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- एक ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर का भी होना जरूरी है।( आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए )
- आपके पास बैंक अकांउट होना चाहिए।
- आपके पास पैन कार्ड का होना भी बहुत जरूरी है।
- आधार कार्ड से लोन लेने वाले व्यक्ति को लोन को पूरा चुकाने में सक्षम भी होना चाहिए।
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए अन्य आवश्यक दस्तावेज
लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है, आप इनके बिना आधार कार्ड से लोन नहीं ले सकते हैं –
- आधार कार्ड
- पते का प्रमाण
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
इसे भी पढ़े – Buddy App से पर्सनल लोन कैसे ले ?
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए ब्याज और अन्य शुल्क
Loan लेने पर आपको 12 % से लेकर 14 % तक सालाना ब्याज लगता है। इसके अलावा लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी लग सकता है। ( 1 % से लेकर 5 % तक ) आधार कार्ड से लोन के लिए आपको और कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ती। आधार कार्ड से लोन लेना बहुत आसान है जो की आपको ऊपर बताया गया है।
आधार कार्ड से लोन लेने के फायदे
इससे लोन लेने की लिए आपको बहुत सारे फायदे दिखाई देंगे, जोकि इस प्रकार है –
- आधार कार्ड से आप 30 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हो।
- आपको तुरंत लोन मिल जाता है।
- अगर आप आधार कार्ड से लोन देते है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- लोन लेने के लिए आपको बहुत सारे डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती है।
- लोन भुगतान के लिए आपको अधिक कार्यकाल मिलेगा।
इसे भी पढ़े – Instant Personal Loan App क्या है ?
आधार कार्ड से कितना लोन ले सकते हैं?
आप आधार कार्ड से 20 लाख या इससे भी अधिक का लोन प्राप्त कर सकते हो। आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको बहुत-सी शर्तो को ध्यान में रखना होता है , जो कि आपको ऊपर पूरी डिटेल्स में बताया गया है। जब आप आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं तो पहले आपकी इनकम सोर्स भी देखी जाती है कि आप लोन की राशि चुकाने के योग्य हो या नहीं, इसके अलावा आपका क्रेडिट स्कोर भी देखा जाता है। अगर आप इन सभी बातो को ध्यान में रखते है तो आप आधार से लोन ले सकते हो।
आधार कार्ड लोन से पूछे गये सवाल
Q1. क्या आधार कार्ड पर पर्सनल लोन ले सकते है ?
ANS. उधारकर्ता आधार कार्ड के साथ पर्सनल लोन ले सकते हैं। अगर आप आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेते है तो आपको KYC डॉक्यूमेंट सबमिट करवाना जरूरी है, अगर ऐसा नहीं किया तो आप आधार कार्ड से लोन नहीं ले सकते। पर्सनल लोन Unsecured Credit Instruments होते हैं, इसलिए आपको कोलैटरल नहीं देना पड़ता।
Q2. क्या लोन अप्प से आधार कार्ड पर लोन ले सकते है ?
ANS. Yes , आप लोन अप्प से आधार कार्ड पर लोन ले सकते है, लोन आप आपको Google या Play Store पर बहुत सारी मिल जाएगी, लेकिन कुछ लोन अप्प रियल होती है कुछ नहीं। लोन आप के बारे में जानने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे –
Q3. आधार कार्ड से कितना लोन मिल सकता है?
ANS. दोस्तों आप आधार कार्ड से 20 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हो, लोन आप तभी प्राप्त कर सकते हो, जब आप लोन से जुडे सभी डॉक्यूमेंट जमा करवाते हो।
Q4. आधार कार्ड पर कौन सा ऐप लोन देता है?
ANS. आधार कार्ड के माध्यम से आप लोन अप्प से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हो। लोन अप्प से लोन लेने के लिए आपको इतना कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको हम एक ऐसी अप्प के बारे में बतायेगे, जिससे आप घर बैठे लोन ले सकते है- Hi Pocket Loan App. इस मोबाइल एप से आप आधारकार्ड के माध्यम से 50000 का लोन 5 से 12.9% ब्याज की दर से प्राप्त कर सकते हैं। Hi Pocket Loan App से आप कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 6 महीने के लिए लोन ले सकते हैं।
निष्कर्ष –
दोस्तों आधार कार्ड से लोन कैसे ले और कौन कौन सी बातो को ध्यान में रखना चाहिए, ये सब जानकारी आपको मेरी इस पोस्ट में मिली होगी। दोस्तों आपको में बता दू कि आप आधार कार्ड से आसानी से लोन ले सकते है और वो भी घर बैठे। आप लोन अप्प की मदत से भी आधार कार्ड पर लोन ले सकते है। हम आशा करते है की आपको हमारी ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद होगी। हमारा ये आर्टिकल पढ़ कर आपने आसानी से आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लिया होगा।