Axis Bank – आज के इस दौर में जीवन जीना ही मुश्किल होता जा रहा है ऐसे में हम खुद का घर कैसे ले। सभी का एक ही सपना होता है की वह अपने खुद के बनाये मकान में रहे। इसी चिंता को दूर करने के लिए आज हम बात करेंगे की आप बैंक से होम लोन कैसे ले। Home Loan लेने के लिए कोनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और कैसे अप्लाई करे।
आज हम बात करेंगे की आप Axis Bank से Home Loan कैसे ले , लोन अप्लाई करने के लिए कोनसे डॉक्यूमेंट जमा करवाने पड़ेगे। Axis Bank से आपको कितने परसेंट ब्याज दर पर लोन मिलेंगे आज हम इस पोस्ट में सभी बातो पर चर्चा करेंगे –
Home Loan क्या है ?( What is Home Loan? )
होम लोन वह लोन होता है जिसके पास रहने के लिए घर नहीं होता और वो किसी किराये की मकान में रहता हो, और वह अपना खुद का मकान बनाने या लेने के लिए किसी बैंक या नॉन बैंक से लोन लेता है तो उसे Home Loan कहते है।
इसे भी पढ़े – Car Loan क्या है ? लोन के लिए कैसे अप्लाई करे ?( What is Car Loan? How to apply for loan? )
Axis Bank से होम लोन कैसे ले
1. सबसे पहले Google अप्प ओपन करे और सर्च करे axisbank.com
2. इसके बाद निचे दिए गए फर्स्ट लिंक पर क्लिक करे।
3. क्लिक करने के बाद आपके सामने Axis Bank का पेज ओपन हो जायेगा। अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन होंगे जैसे पर्सनल लोन , कार लोन , सेविंग अकाउंट , क्रेडिट कार्ड और होम लोन आदि।
4. आज हम बात करेंगे की होम लोन कैसे लिया जाता है। अब आप होम लोन पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक और पेज ओपन हो जायेगा।
5. अब आपके सामने निचे 4 टाइप के होम लोन मिलेंगे। जैसे एक्सिस बैंक होम लोन , क्विकपे होम लोन , शुभ आरम्भ होम लोन और फास्ट फॉरवर्ड होम लोन आदि। आप जिस टाइप का होम लोन लेना चाहते है निचे दिए गए ऑनलाइन अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करे।
6. उसके बाद आपकी पर्सनल इनफार्मेशन मांगता है जैसे नाम , मोबाइल नंबर , स्टेट , Gmail id और टाइप ऑफ़ लोन आदि। अब अपनी इनफार्मेशन भरे और आवेदन पर क्लिक करे।
7. लोन आवेदन होने के कुछ टाइम बाद अगर आप लोन लेने के लायक हो तो आपको लोन मिल जायेगा।
इसे भी पढ़े – Navi App से Loan कैसे लें ?( How to take loan from Navi App? )और कौन कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है ?
Home Loan कितने प्रकार
Axis Bank आपको 9 टाइप्स के होम लोन देता है जो कि निम्नलिखित है –
एक्सिस बैंक होम लोन
इस टाइप के होम लोन में आपको लोन राशि 3 लाख से लेकर अधिकतम 5 करोड़ मिलेगी और वो भी अधिक अवधि के लिए। एक्सिस बैंक होम लोन में आपको छोटी EMI उपलब्ध है। एक्सिस बैंक होम लोन में आप अपनी पसंद की ब्याज दर चुन सकते है।
Rate of Interest for loans disbursed between Apr ’22 to Jun ‘22
Minimum ROI | Maximum ROI | Mean Rate |
6.40 % | 14.40 % | 7.70 % |
क्विकपे होम लोन
इसे भी पढ़े – What is Hi Pocket App ? How to take loan from hi pocket loan app ?
शुभ आरम्भ होम लोन
- Loan Amount – 30 लाख तक
- अधिकतम कार्यकाल – 30 साल
- विशेषताएं – 1. ई एम आई के नियमित भुगतान पर 12 ई एम आई की छूट कुल 4 ई एम आई 4 थे, 8 वें और 12 वें वर्ष के अंत में माफ कर दी जायेगी। 2. अतिरिक्त शुल्क व पूर्वभुगतान शुल्क बिना।
फास्ट फॉरवर्ड होम लोन
- Loan Amount – 3 लाख से लेकर 5 करोड़ तक।
- अधिकतम कार्यकाल – 30 साल
- विशेषताएं – 1. ई एम आई के नियमित भुगतान पर 12 ई एम आई की छूट । कुल 6 ई एम आई 10 वें और 15 वें वर्ष के अंत में माफ कर दी जायेगी। 2. कोई अतिरिक्त लागत नहीं, शून्य पूर्वभुगतान शुल्क
आशा होम लोन
इस टाइप के होम लोन में आपको 3 लाख से लेकर 35 लाख की राशि मिलेगी और कार्यकाल 30 साल का रहेगा।
टॉप-अप होम लोन
- लोन की राशि – 50 लाख तक
- अधिकतम कार्यकाल – जारी होम लोन का शेष कालावधि
सुपर सेवर होम लोन
- लोन की राशि – 50 लाख से 5 करोड़ तक
- अधिकतम कार्यकाल – पूरी तरह से संवितरित केस के लिए 20 साल और आंशिक रूप से डिस्बर्स केस के लिए 22 साल
पॉवर एडवांटेज होम लोन
- विशेषताएं – 2 साल के फिक्स्ड + फ्लोटिंग रेट ऑफ इंटरेस्ट।
- लोन की राशि – 5 करोड़ तक
- अधिकतम कार्यकाल – 30 साल
प्रधान मंत्री आवास योजना
- लोन की राशि – आवेदक की पात्रता के अधीन
- अधिकतम कार्यकाल- 30 साल, 20 साल के लोन पर सब्सिडी के साथ
Note – अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे – axisbank.com
इसे भी पढ़े – Education Loan: उच्च शिक्षा के लिए बैंक से लोन कैसे लेते हैं, कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी होते हैं, जानिए सबकुछ
Axis Bank से होम लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- पहचान प्रमाण: पासपोर्ट , आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस (इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी)
- निवास प्रमाण: आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आई डी , बिजली का बिल , गैस का बिल और टेलीफ़ोन बिल (इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी)
- अनिवार्य दस्तावेज: पैन कार्ड
- जन्म तिथि का प्रमाण: ड्राइविंग लाइसेंस और जन्म प्रमाणपत्र