Education Loan: उच्च शिक्षा के लिए बैंक से लोन कैसे लेते हैं, कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी होते हैं ,जानिए सब कुछ

education loan

Education Loan: उच्च शिक्षा का खर्च उठा पाना आसान नहीं होता है, तो ऐसे मैं आप स्टूडेंट लोन (Student Loan In India) लेने सकते है।आपको इस पोस्ट मैं लोन से संब्धित सभी जानकारी मिलेगी , की लोन क्यों और कैसे ले। होनहार छात्रों के लिए यह प्रोसेस काफी आसान हो जाता है। अगर आपके घर का भी कोई पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहता है तो उससे पहले इससे संबंधित सभी जानकारी जानना जरूरी है।

Education Loan क्या है?

education loan


उच्च शिक्षा के लिए किसी बैंक या निजी संस्थान से लिया जाने वाला लोन ही स्टूडेंट लोन (Student Loan) या एजुकेशन लोन (Education Loan) कहलाता है। इस लोन को प्राप्त कर कोई भी छात्र अपनी उच्च शिक्षा का सपना पूरा कर सकता है। और उसे आगे बढ़ने का इक सुनहरा अवसर मिलता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

इसे भी पढ़े – Axis Bank से Home Loan कैसे ले ? कोनसे डॉक्यूमेंट चाहिए ?(How to take home loan from Axis Bank?)

स्टूडेंट लोन हम कितनी तरह के ले सकते हैं ?

आमतौर पर भारत में 4 तरह के स्टूडेंट लोन होते हैं :-
1- करियर एजुकेशन लोन – जब कोई स्टूडेंट किसी सरकारी कॉलेज या संस्थान से पढ़ाई करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो करियर एजुकेशन लोन ले सकते हैं।
2- प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन – ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे भी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन लिया जा सकता है।
3- पेरेंट्स लोन – जब गार्जियन अपने बच्चे की पढ़ाई पूरी करने के लिए किसी बैंक या संस्थान से लोन लेते हैं तो उसे पेरेंट्स लोन कहा जाता है।
4- अंडरग्रेजुएट लोन – स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई देश-विदेश में करने के लिए अंडरग्रेजुएट लोन लिया जाता है।

इसे भी पढ़े – Buddy Loan App क्या है ? Buddy App लोन कैसे ले ?(What is Buddy Loan App? How to take Buddy App Loan?)

स्टूडेंट लोन कैसे लें ?

लोन लेने के लिए नीचे दी गई बातों का पालन करना जरूरी है :-

  1. सबसे पहले बैंक या संस्थान का चयन करें।
  2. फिर स्टूडेंट लोन के बारे में सारी जानकारी हासिल कर लें।
  3. बैंक द्वारा दिए जा रहे इंटरेस्ट रेट्स को अच्छी तरह से समझ लें।
  4. बैंक द्वारा बताए जा रहे सभी नियमों का पालन करें।
  5. जब बैंक और आप, दोनों निश्चिंत हो जाएं, तब लोन के लिए अप्लाई करें।

लोन के लिए Documents कौन कौन से जरुरी है ?

  1. एज प्रूफ (Age proof)
  2. पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photograph)
  3. मार्कशीट (Marksheet) ( 12th की DMC )
  4. बैंक पासबुक (Bank passbook)
  5. आईडी प्रूफ (ID proof)
  6. एड्रेस प्रूफ (Address proof)
  7. कोर्स डिटेल्स (Course details)
  8. अभिभावक और छात्र के पैन कार्ड और आधार कार्ड (Parents and Student’s PAN card and Aadhar card)
  9. अभिभाक की इनकम का प्रूफ।

Education Loan का ब्याज कितना होगा ?


अक्सर लोग बैंक लोन लेते वक्त education loan interest rate के बारे में जरूर सोचते है की आखिर उन्हें कितना ब्याज देना पड़ेगा तो आपको बता दे एजुकेशन लोन में अन्य लोन की तुलना में बहुत ही कम ब्याजदर होती है –

इसके साथ ही अगर आप लड़कियों के लिए लोन ले रहे है , तो ऐसे में कई बैंक लड़कियों को एजुकेशन लोन देने में कई तरह के डिस्काउंट भी उपलब्ध करवाती है , जिससे की लडकिया भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेगी।

इसे भी पढ़े – Credit Card से Personal Loan कैसे ले ? कोनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है ?( How to take Personal Loan ? )

Education Loan किस किस बैंक से ले सकते है।

आप एजुकेशन लोन अनेक बैंको से ले सकते है।

  • Union Bank– आप एजुकेशन लोन यूनियन बैंक से भी ले सकते है। यह राज्य सरकार के स्वामित्व वाली बैंक है, जो छात्रों को महज 7 प्रतिशत की ब्याज की दर से 20 लाख तक का Education Loan सात साल के लिए देती है। इस दौरान इसकी EMI 30,185 रुपये देनी होगी।
  • SBI– देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी छात्रों के लिए Education Loan उपलब्द करवाता है। एसबीआई छात्रों को 20 लाख तक का Education Loan 7.25 प्रतिशत ब्याज की दर से देता है। बैंक ये लोन 7 सालों के लिए देता है। इस दौरान इसकी EMI 30,340 रूपये रहेगी।
  • Kenara Bank– Kenara Bank भी आपको एजुकेशन लोन उपलबध करवाता है। इस बैंक से आप 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं। केनरा बैंक आपको 20 लाख तक का Education Loan 7.30 प्रतिशत के ब्याज की दर से राज्य सरकार के स्वामित्व वाला बैंक छात्रों के लिए Education Loan उपलब्ध करवा रहा है।
7 thoughts on “Education Loan: उच्च शिक्षा के लिए बैंक से लोन कैसे लेते हैं, कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी होते हैं ,जानिए सब कुछ”
  1. May I just say what a relief to find someone who genuinely knows what theyre discussing on the internet. You actually realize how to bring an issue to light and make it important. More people have to look at this and understand this side of the story. I was surprised youre not more popular because you most certainly have the gift.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *