Bajaj Housing Finance in Hindi – अगर आप होम लोन लेना चाहते है तो फिर ये पोस्ट आपके लिए बिलकुल सही है। आज हम आपको बतायेगे की Bajaj Housing Finance से Home Loan कैसे लिया जाता है , होम लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और होम लोन लेने से पहले किन किन बातो को ध्यान में रखना होता है।
हम आपको ये भी बता दे कि होम लोन लेना किसके लिए जरूरी है – जो व्यक्ति किराये के मकान में रहता हो और वो अपने खुद के घर में रहना चाहता हो। लेकिन पैसे की कमी के कारन वो खुद का घर नहीं ले सकता , इसी पैसे की कमी को पूरा करने के लिए वो किसी बैंक या कंपनी से लोन लेता है।
Home Loan के बारे में
होम लोन एक सुरक्षित लोन है जिसके माध्यम से आप एक सम्पति खरीदने के लिए कोई राशि उधार या ब्याज के रूप में लेते है – चाहे वह सम्पति किसी व्यक्ति या बैंक से उधार ली जाये। आपको किसी व्यक्ति या बैंक से लोन लेने की जरूरत नहीं है आप होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन का लाभ उठा सकते है।
आप लोन एक निर्धारित समय के लिए ब्याज के रूप में Bajaj Housing Finance से उधर ले सकते और EMI के माध्यम से ब्याज समेत आप लोन चूका सकते है।
What is Home Loan Eligibility Criteria
Bajaj Housing Finance से होम लोन लेने के पहले होम लोन पात्रता मानदंड की जांच करना महत्वपूर्ण है , जो कि निम्नलिखित है –
Eligibility Criteria | Salaried | Self Employed |
राष्ट्रीयता | भारतीय (गैर-एनआरआई) | भारतीय (गैर-एनआरआई) |
रोजगार | सार्वजनिक या निजी क्षेत्र की कंपनी में न्यूनतम 3 वर्ष के कार्य का अनुभव होना चाहिए। | वर्तमान उद्यम में न्यूनतम 5 वर्ष का विंटेज |
उम्र | 23 से 62 वर्ष | 25 से 70 वर्ष |
निवास की जगह | Bajaj Housing Finance द्वारा संचालित शहरों में से एक में निवास करना चाहिए | Bajaj Housing Finance द्वारा संचालित शहरों में से एक में निवास करना चाहिए |
Home Loan के लिए कौन-से दस्तावेज चाहिए
अपना होम लोन आवेदन पूरा करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत पड़ती है –
- KYC दस्तावेज – Photo ID (Aadhaar Card, PAN Card, Voter ID, Driving Licence , etc.), आवासीय प्रमाण ( उपयोगिता बिल, राशन कार्ड, पासबुक, आदि )
- Education Certificate – MBBS and above (Self-Employed Professionals – Doctor), valid COP (Self-Employed Professionals – CA), etc.
- आय – वेतन पर्ची – 3 महीने (वेतनभोगी आवेदक, वेतनभोगी पेशेवर आवेदक), व्यवसाय का प्रमाण (स्व-नियोजित पेशेवर, गैर-पेशेवर आवेदक), आदि।
इसे भी पढ़े – Instant Personal Loan App क्या है ? लोन कैसे ले ?( What is Instant Personal Loan App ? how to take loan ?)
होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
आप होम लोन दो तरीको से ले सकते है – 1. Play store से Bajaj housing finance अप्प इनस्टॉल करके या 2. Bajaj housing finance की official website पर जाकर आप होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
App से होम लोन कैसे ले
Step1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में play store अप्प को ओपन करे और सर्च करे Bajaj housing finance app.
Step2. अप्प को इनस्टॉल करे और इस अप्प को ओपन करे.
Step3. ओपन करने के बाद ये अप्प आपसे कुछ परमिशन मांगता है इसे Allow करे ,और Allow करने के बाद आपको नीचे Privacy Policy, Terms and Condition का ऑप्शन दिखाई देगा आपको Accept पर क्लिक करना है. जैसे कि नीचे दिखाया गया है.
Step4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा और उस पेज में आपको Our Products का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद अब आपके सामने होम लोन का ऑप्शन दिखाइए देगा. उस पर क्लिक करे.
Step5. आगे आपको About Bajaj Housing Finance होम लोन का ऑप्शन मिलगा. क्लिक करे और नीचे स्क्रोल करे. आगे आपको Apply Now दिखेगा. उस पर क्लिक करे.
Step6. Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपसे अपनी Personal Details भरनी होगी. और सबमिट पर क्लिक करे.
Step7. आगे आपको अपनी Property details भरनी होगी. और आपके होम लोन का आवेदन शरू हो जायेगा.
official website से लोन कैसे ले
Step1. सबसे पहले Google पर सर्च करे-Bajaj Housing Finance. और इसके बाद में नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे.
Step2. आगे आपके सामने नीचे होम लोन का ऑप्शन मिलेगा. Apply Now पर क्लिक करे और अपनी पर्सनल details भरे.
Types of Home Loan
Bajaj housing finance आपको बहुत प्रकार के होम लोन उपलब्ध करवाता है जैसे कि –
- Home Construction Loans
- Joint Home Loans
- Balance Transfer Home Loans
- Pre-approved Home Loans
- Home Purchase Loans
Bajaj Housing Finance का Interest Rates and Fees
- Salaried के लिए – 7.70 % से शरुआत
- Self Employed – 7.95 % से शरुआत