ICICI Bank Home Loan की ब्याज दरे, योग्यता शर्ते और ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

icici bank se home loan kaise le

ICICI Bank Home Loan in Hindi – दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने सपनो का घर बना सकते है, जी हां दोस्तों आपने सही सुना है। आज हम बात करेंगे कि ICICI Bank से Home Loan कैसे ले। दोस्तों आज के इस दौर में जीवन जीना मुश्किल होता जा रहा है क्योकि आज के दौर में महगाई इतनी बढ़ गयी है जिसके वजह से लोग अपना घर बनाने का सपना भी पुरे नहीं कर पाते।
दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे कि होम लोन किस बैंक से ले और Home Loan लेने से पहले आपको किन किन बातो को ध्यान में रखना होता है , आज में इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी देने वाला हूँ। अगर आप होम लोन लेने चाहते हो तो मेरी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और फॉलो करे –

इसे भी पढ़े :- HDFC Home Loan : ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे

Whatsapp Channel
Telegram channel

ICICI Bank के बारे में

ICICI Bank भारत की प्रमुख बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा संस्थान है। पहले पूरा नाम इंडस्ट्रियल क्रेडिट ऐण्ड इन्वेस्टमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया है। यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। बाजार कैपिटलाइजेशन की दृष्टि से भारत के निजी क्षेत्र का यह सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक की भारत में 2883 शाखाएँ हैं एवं 10021 एटीएम हैं। यह 19 अन्य देशों में भी मौजूद है।

वर्तमान में बैंक की सहायक संस्थाएं युनाइटेड किंगडम, रूस तथा कनाडा में, शाखाएं युनाइटेड स्टेट्स, सिंगापुर, बहरीन, हाँग काँग, श्रीलंका, कतार, दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर में तथा प्रतिनिधि कार्यालय युनाइटेड अरब एमिरेट्स, चीन, दक्षिण अफ्रीका, बांगलादेश, थाइलैंड, मलयेशिया तथा इंडोनेशिया में हैं।

इसे भी पढ़े :- Federal Bank Home Loan की ब्याज दरे, योग्यता शर्ते और ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

ICICI Bank होम लोन के प्रकार

ICICI Bank आपको बहुत से प्रकार के लोन उपलब्ध करवाता है जो कि निम्नलिखित है –

1. 30 साल का गृह ऋण (30 year Home Loan)

30 साल का होम लोन आपको कार्यकाल विस्तार की सुविधा प्रदान करता है। विस्तारित अवधि आपकी होम लोन पात्रता को बढ़ाती है जिससे आप कम ईएमआई पर अधिक ऋण राशि प्राप्त कर सकते हैं।

चुनिंदा कंपनियों की सूची से वेतनभोगी कर्मचारियों पर 30 साल का होम लोन लागू है।

इसे भी पढ़े :- Buddy App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

विशेषताएं
  • ऋण चुकौती अवधि 30 वर्ष तक
  • कम EMI पर ज़्यादा लोन राशि पाएं
  • उच्च ऋण पात्रता और कम ईएमआई की सुविधा के लिए
  • बिना किसी प्री-क्लोज़र शुल्क के प्रीपे लोन

2. मनी सेवर होम लोन

आपको अपने होम लोन प्रीमियम के लिए भुगतान किए गए ब्याज पर बचत करने की अनुमति देता है, इस प्रकार आपके होम लोन की ब्याज दर को प्रभावी ढंग से कम करता है। इस योजना के तहत, आपका होम लोन अकाउंट एक मनी सेवर अकाउंट है, जहां आप फंड जमा करते हैं; आपकी बचत, बोनस, वेतन वृद्धि, आदि।

मनी सेवर खाते में रखी गई धनराशि ब्याज राशि को कम कर देती है, क्योंकि ब्याज की गणना दैनिक आधार पर आपके गृह ऋण के बकाया मूलधन और मनी सेवर खाते में रखी गई धनराशि के बीच अंतर के आधार पर की जाती है।

इस प्रकार, मनी सेवर खाते में जितना अधिक धन रखा जाएगा, ब्याज पर बचत उतनी ही अधिक होगी। मनी सेवर अकाउंट में जमा की गई धनराशि को उधारकर्ता आवश्यकता पड़ने पर निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़े :- IDFC FIRST Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?

विशेषताएँ
  • आईसीआईसीआई बैंक का मनी सेवर होम लोन आपको ब्याज भुगतान पर बचत करने में सक्षम बनाता है।
  • होम लोन ओवरड्राफ्ट में अधिशेष राशि किसी भी समय निकासी के लिए उपलब्ध है।
  • एक डेबिट कार्ड प्रदान करता है जो बिल्कुल मुफ्त है। आप रोजाना कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मनी सेवर होम लोन योजना के तहत टॉप-अप लोन की सुविधा भी प्रदान करता है।
दस्तावेज़

मनी सेवर होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए, आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है :-

सामान्य दस्तावेज वित्तीय दस्तावेज वेतनभोगी व्यक्ति वित्तीय दस्तावेज स्वरोजगार
1. फोटो पहचान
2. निवास का प्रमाण
3. उम्र का सबूत
4. फोटो के साथ आवेदन पत्र।
1. 3 महीने की सैलरी स्लिप 
2. नवीनतम फॉर्म-16/आईटीआर
3. पिछले 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट
4. प्रोसेसिंग फीस चेक।
1. पिछले 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट
2. प्रोसेसिंग फीस चेक
3. व्यवसाय प्रोफ़ाइल
4. पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न और आय की गणना।

इसे भी पढ़े :- Instant Personal Loan App क्या है ?

मनी सेवर होम लोन लेने की योग्यता

मनी सेवर होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए, आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा :-

  • प्रत्येक निवासी व्यक्ति भारतीय इस सुविधा के लिए पात्र है।
  • वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी दोनों व्यक्ति मनी सेवर होम लोन का विकल्प चुन सकते हैं।

3. भूमि ऋण

आईसीआईसीआई बैंक से आप भूमि लोन भी प्राप्त कर सकते है।

विशेषताएँ

  1. भूमि संपत्ति पर निर्माण ऋण प्राप्त किया जा सकता है।
  2. ब्याज दर होम लोन के समान।
  3. 20 वर्ष तक का कार्यकाल उपलब्ध है।

इसे भी पढ़े :- Personal Loan Credit Card से कैसे ले ?

4. गृह सुधार ऋण

आईसीआईसीआई बैंक आपको आसान किश्तों में आपकी गृह नवीनीकरण आवश्यकता को पूरा करने के लिए गृह सुधार/टॉप-अप ऋण प्रदान करता है।

5. होम लोन टॉप अप

अब आप अपने मौजूदा होम लोन पर टॉप-अप के लिए आवेदन कर सकते हैं और धन का उपयोग घर के नवीनीकरण, शादी के खर्च, व्यवसाय के विस्तार, अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए फंडिंग या ओवरड्राफ्ट सुविधा के संयोजन के साथ किसी अन्य व्यक्तिगत आवश्यकता को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। .

इसे भी पढ़े :- पर्सनल लोन Axis Bank से कैसे ले ? और कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?

ICICI Bank से Home Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज़

इस बैंक से होम लोन प्राप्त करना बहुत आसान है। दोस्तों नया घर खरीदने या बनाने के लिए आपको होम लोन की आवश्यकता होती है, और कुछ मामलों में, जिस घर में आप वर्तमान में रह रहे हैं, उसका नवीनीकरण करने के लिएआप होम लोन लेते हो। जो भी कारण हो, ICICI Bank कागजी कार्रवाई और अन्य औपचारिकताओं को कम से कम रखते हैं ताकि आपको लोन लेने में कोई परेशानी न हो। गृह ऋण दस्तावेज सरल है जोकि निम्नलिखित है :-

  1. पहचान, निवास और आयु प्रमाण
  2. पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट
  3. पिछले 3 महीने की सैलरी-स्लिप
  4. प्रोसेसिंग फीस चेक
  5. फॉर्म 16/आयकर रिटर्न
  6. व्यावसायिक अस्तित्व का प्रमाण
  7. व्यापार प्रोफ़ाइल
  8. शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र और व्यावसायिक अस्तित्व का प्रमाण
  9. आय की गणना के साथ पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न

इसे भी पढ़े :- Car Loan कैसे ले ? सबसे सस्ता Car Loan किस बैंक मिलता है ?

ICICI Bank से Home Loan के लिए ब्याज दरें

बैंक से Home Loan के लिए निम्नलिखित ब्याज दरें है :-

वेतनभोगी उधारकर्ता
लोन राशि फ्लोटिंग ब्याज दरें
1. ₹35 लाख तकआरआर + 2.70% (8.10%) – आरआर + 3.45% (8.85%)
2. ₹35 लाख से लेकर ₹75 लाख तकआरआर + 2.70% (8.10%) – आरआर + 3.45% (8.85%)
3. ₹75 लाख से ऊपरआरआर + 2.70% (8.10%) – आरआर + 3.55% (8.95%)
प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 0.50% है, साथ ही लागू कर भी।
स्वनियोजित
लोन राशि फ्लोटिंग ब्याज दरें
1. ₹35 लाख तकआरआर + 2.80% (8.20%) – आरआर + 3.60% (9.00%)
2. ₹35 लाख से लेकर ₹75 लाख तकआरआर + 2.80% (8.20%) – आरआर + 3.60% (9.00%)
3. ₹75 लाख से ऊपरआरआर + 2.80% (8.20%) – आरआर + 3.70% (9.10%)
प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 0.50% है, साथ ही लागू कर भी।

ICICI बैंक होम लोन के लिए योग्यता शर्तें

इस Bank से होम लोन लेने की निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए , तभी आप होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है :-

  • आयु: 25-65 वर्ष
  • नौकरीपेशा और गैर- नौकरीपेशा व्यक्ति
  • निवासी और अनिवासी भारतीय (NRI)

इसे भी पढ़े :- Business Loan क्या है ? ब्याज दरें और लोन के लिए अप्लाई करें ?

ICICI बैंक से होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

अगर आप इस बैंक से होम लोन के लिए अप्लाई चाहते है, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

Step1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट icicibank.com पर आना होगा।

Step 2. आने के बाद इस बैंक के होम पेज पर आपको लोन का ऑप्शन दिखाई देगा।

Step 3. लोन के ऑप्शन में आपको Home Loan का ऑप्शन दिखाई देगा। होम लोन के more ऑप्शन क्लिक करे।

ICICI Bank

Step 4. क्लिक करने के बाद अब आपके सामने बहुत से टाइप्स के होम लोन दिखाई देंगे , आप जिस तरह का होम लोन लेना चाहते है उस पर क्लिक करे।

Step 5. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा और नीचे Apply Now का ऑप्शन मिलेगा , क्लिक करे।

Step 6. इसके बाद आपके सामने 4 ऑप्शन दिखाई देंगे- Personal Loan , Credit Loan , Home Loan or Car Loan आदि।

Step 7. Home Loan पर क्लिक करे और निचे Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 8. बाद में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरे।

Step 9. पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद आपको Check Offer , Make Payment ,Get Provisional Approval और इसके बाद आपको Upload Documents का ऑप्शन मिलेगा , इन सबको fill करे।

Step 10. कुछ टाइम तक वेट करे , अगर आप लोन लेने के लिए योग्य है तो आपको लोन जल्दी मिल जायेगा।

8 thoughts on “ICICI Bank Home Loan की ब्याज दरे, योग्यता शर्ते और ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे”
  1. I cherished as much as you’ll obtain performed proper here. The cartoon is attractive, your authored material stylish. nevertheless, you command get bought an edginess over that you wish be delivering the following. in poor health definitely come more formerly again as precisely the same nearly a lot often within case you protect this increase.

  2. I haven抰 checked in here for a while since I thought it was getting boring, but the last several posts are great quality so I guess I抣l add you back to my everyday bloglist. You deserve it my friend 🙂

  3. The very core of your writing whilst appearing agreeable originally, did not really settle well with me after some time. Someplace throughout the sentences you actually were able to make me a believer but just for a short while. I still have a problem with your leaps in assumptions and one would do well to help fill in all those gaps. In the event that you can accomplish that, I could surely be impressed.

  4. Does your website have a contact page? I’m having problems locating it but, I’d like to send you an email.
    I’ve got some suggestions for your blog you might be interested in hearing.
    Either way, great blog and I look forward to seeing it improve over time.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *