Federal Bank Home Loan in Hindi – दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने सपनो का घर बना सकते है, जी हां दोस्तों आपने सही सुना है। आज हम बात करेंगे कि Federal Bank से Home Loan कैसे ले। दोस्तों आज के इस दौर में जीवन जीना मुश्किल होता जा रहा है क्योकि आज के दौर में महगाई इतनी बढ़ गयी है जिसके वजह से लोग अपना घर बनाने का सपना भी पुरे नहीं कर पाते।
दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे कि होम लोन किस बैंक से ले और Home Loan लेने से पहले आपको किन किन बातो को ध्यान में रखना होता है , आज में इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी देने वाला हूँ। अगर आप होम लोन लेने चाहते हो तो मेरी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और फॉलो करे –
इसे भी पढ़े – Central Bank Of India: ब्याज दरें, योग्यता शर्तें और होम लोन लोन कैसे ले ?
Federal Bank के बारे में
फेडरल बैंक लिमिटेड एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है जिसका मुख्यालय अलुवा, कोच्चि में है। बैंक की भारत में विभिन्न राज्यों में शाखाएँ फैली हुई है जो कि 1,272 हैं।
फेडरल बैंक लिमिटेड (तत्कालीन त्रावणकोर फेडरल बैंक लिमिटेड) को त्रावणकोर कंपनी अधिनियम के तहत 23 अप्रैल 1931 को सेंट्रल त्रावणकोर में तिरुवल्ला के पास एक जगह, नेदुमपुरम में ₹ 5,000 की अधिकृत पूंजी के साथ शामिल किया गया था। इसने नीलामी-चिट्टी और कृषि और उद्योग से जुड़े अन्य बैंकिंग लेनदेन का व्यवसाय शुरू किया।
जनवरी 2008 में, फेडरल बैंक ने अबू धाबी में अपना पहला विदेशी प्रतिनिधि कार्यालय खोला।
नवंबर 2016 में, फेडरल बैंक ने दुबई में अपना दूसरा संयुक्त अरब अमीरात प्रतिनिधि कार्यालय खोला।
Federal Bank होम लोन के प्रकार
Federal Bank आपको बहुत से प्रकार के लोन उपलब्ध करवाता है जो कि निम्नलिखित है –
इसे भी पढ़े – Canara Bank से Home Loan कैसे ले? कौन से Document चाहिए?
1. Federal Housing Loan
लोन आपको ज़मीन खरीदने और घर बनवाने के लिए या मौज़ूदा घर की मरम्मत/ रेनोवेशन/ एक्सटेंशन करने के लिए मदत करता है।
विशेषताएं –
- लोन का आवेदन करने के बाद लोन राशि तुरंत प्राप्त करे।
- लोन राशि – 15 करोड़ रुपये तक
- अवधि – 30 साल तक ( लोन चुकाने का कार्यकाल )
- कर्ज की जमानत होगी जमीन और भवन का गिरवी रखना
- लागत का 85% तक ऋण प्राप्त करें।
Home Loan Interest Rates
लोन राशि | वेतनभोगी ब्याज दरें | स्व-नियोजित ब्याज दर |
रुपये तक 30 लाख | 7.90% प्रति वर्ष (रेपो दर + 3.90%) | 7.95% (रेपो दर + 3.95%) |
रुपये से ऊपर 30 लाख और रु. 75 लाख | 7.95% (रेपो दर + 3.95%) | 8% (रेपो दर + 4%) |
रुपये से ऊपर 75 लाख | 8% (रेपो दर + 4%) | 8.05% (रेपो दर + 4.05%) |
इसे भी पढ़े – Home Loan क्या है ? कोनसे बैंक से Home Loan अप्लाई कर सकते है ?
2. Plot Purchase Loan
प्लॉट खरीदना एक अच्छा विचार है चाहे वह संपत्ति के उद्देश्य के लिए हो या घर बनाने के लिए।
विशेषताएं –
- लोन का आवेदन करने के बाद लोन राशि तुरंत प्राप्त करे।
- लोन राशि – 25 करोड़ रुपये तक
- अवधि – 5 साल तक ( लोन चुकाने का कार्यकाल )
3. House Warming Loan
इस योजना के लिए किसी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है और इसमें कोई लॉक-इन अवधि नहीं है।
विशेषताएं –
- आवास ऋण दर +2% पर आकर्षक ब्याज़ दर प्राप्त करें।
- 5 वर्ष तक की कोई लॉक-इन अवधि और पुनर्भुगतान अवधि नहीं।
- आपको मौजूदा हाउसिंग लोन के 5% तक का लोन मिल सकता है।
- अधिकतम लोन राशि – 2 लाख रुपये तक।
इसे भी पढ़े – Buddy Loan App क्या है ? Buddy App लोन कैसे ले ?
Home Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
होम लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –
- आवेदक के पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पहचान प्रमाण / एड्रेस प्रूफ – पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि।
- आयु प्रमाण – बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, एसएसएलसी / एआईएसएसई सर्टिफिकेट आदि।
- पासपोर्ट कॉपी, वीजा, आईडी कार्ड, वर्क परमिट
- KYC दस्तावेज
नौकरीपेशा के लिए | 1. पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप /सैलरी सर्टिफिकेट 2. पिछले 2 वर्षों का फॉर्म 16/ आईटीआर की कॉपी 3. बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जिससे पिछले 6 महीनों में हुई सैलरी क्रेडिट का पता चलता हो |
गैर- नौकरीपेशा के लिए | 1. पिछले 12 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट 2. बैलेंस शीट के साथ 2 साल का आईटीआर, पिछले 2 साल का प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट 3. टैक्स भुगतान चालान |
Home Loan के लिए योग्यता शर्तें
फेडरल बैंक से होम लोन लेने के लिए आपको कुछ योग्यताओ को धयान में रखना होगा जो कि निम्नलिखित है –
- भारतीय निवासी, एनआरआई और पीआईओ
- वैध पीआईओ कार्ड और वैध विदेशी पासपोर्ट के साथ भारतीय मूल के व्यक्ति और व्यक्ति
- भारत में रहने वाले किसी करीबी रिश्तेदार को को- ऑब्लिगेंट के रूप में अप्लाई करना होगा।
इसे भी पढ़े – Personal Loan Credit Card से कैसे ले ? कोनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है ?
Federal Bank Home Loan की ब्याज दरें –
फेडरल बैंक होम लोन की ब्याज दरें (Federal Bank Home Loan Interest Rates) 7.77% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। होम लोन आवेदकों को किस बैंक से कितनी ब्याज दर पर लोन मिलेगा, ये उनकी उम्र, मासिक आय, जॉब प्रोफाइल, नियोक्ता/ कंपनी की प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर आदि पर निर्भर करता है।
Home Loan – Salaried –
Loan Amount | Interest Rate |
Up to 30Lakhs | 9.05 (Repo Rate + 3.65) |
Above 30Lakhs and up to 75Lakhs | 9.10 (Repo Rate + 3.70) |
Above 75Lakhs | 9.15 (Repo Rate + 3.75) |
Home Loan – Self-employed –
Loan Amount | Interest Rate |
Up to 30Lakhs | 9.10 (Repo Rate + 3.70) |
Above 30Lakhs and up to 75Lakhs | 9.15 (Repo Rate + 3.70) |
Above 75Lakhs | 9.20 (Repo Rate + 3.70) |
Federal Bank Home Loan Online Apply
Step 1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट federalbank.co.in पर आना होगा।
Step 2. होम पेज पर Personal का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद आपको नीचे Loan का ऑप्शन मिलेगा। लोन के नीचे आपको Housing Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़े – Navi App से Loan कैसे लें ?
Step 3. आपके सामने होम लोन की सभी योजनायें आ जाएगी।
Step 4. आप जिस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करें। (जैसे – Build Your Dream Home , Loans for Purchasing Plots , Property Loans और House Warming Loan आदि)
Step 5. क्लिक करने के बाद आपके सामने उस होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी।
Step 6. आवेदन करने के लिए आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना है |
Step 7. आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
Step 8. फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें।
Step 9. उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा।