Central Bank Of India: ब्याज दरें, योग्यता शर्तें और होम लोन लोन कैसे ले ?

Central Bank Of India

Central Bank Of India Home Loan in Hindi – दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने सपनो का घर बना सकते है, जी हां दोस्तों आपने सही सुना है। आज हम बात करेंगे कि Central Bank Of India से Home Loan कैसे ले। दोस्तों आज के इस दौर में जीवन जीना मुश्किल होता जा रहा है क्योकि आज के दौर में महगाई इतनी बढ़ गयी है जिसके वजह से लोग अपना घर बनाने का सपना भी पुरे नहीं कर पाते।

Home Loan लेने से पहले आपको किन किन बातो को ध्यान में रखना होता है , आज में इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी देने वाला हूँ। अगर आप होम लोन लेने चाहते हो तो मेरी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और फॉलो करे –

Whatsapp Channel
Telegram channel

इसे भी पढ़े – Canara Bank से Home Loan कैसे ले? कौन से Document चाहिए?

Central Bank of India के बारे में ( In Hindi )

Central Bank of India की स्थापना सन 1911 में हुई थी और इस बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानावाला है। लेकिन सही अर्थों में स्वदेशी बैंक के पहले अध्यक्ष सर फिरोजशाह मेहता थे। वास्तव में सर सोराबजी पोचखानावाला इस बैंक की स्थापना से इतने गौरवान्वित हुए कि उन्होंने सेन्ट्रल बैंक को राष्ट्र की संपत्ति और देश की संपदा घोषित कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सेन्ट्रल बैंक जनता के विश्वास पर टिका है और यह जनता का अपना बैंक है।

देश के एक छोर से दूसरे छोर तक स्थित अपनी 4594 शाखाओं 1 विस्तार पटल एवं 10 सैटिलाइट शाखाओ के विस्तृत नेटवर्क के कारण सार्वजनिक क्षेत्रा के बैंकों में सेन्ट्रल बैंक का एक अपना विशिष्ट स्थान है।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Home Loan देने वाले बैंक का नामCentral Bank of India
Loan Amount संपत्ति के कुल मूल्य का 90%
लोन अवधि30 वर्ष
ब्याज दर6.85% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशी का 0.50% + GST
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.centralbankofindia.co.in/

Central Bank Of India Home Loan Types

यह बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है जो की इस प्रकार है :

1. सेंट होम लोन (Cent Home loan)

उद्देश्य 1. नया घर या फ्लैट खरीदने या बनवाने के लिए, या मौजूदा घर या फ्लैट प्राप्त करने के लिए
2. मौजूदा घर या फ्लैट के रेनोवेशन/मरम्मत/परिवर्तन के लिए
अवधि 1. 30 साल तक
प्रोसेसिंग फीस –लोन राशि की 0.50% +
जीएसटी (₹2,500- ₹20,000)

इसे भी पढ़े – Bank Of Baroda se Home loan kaise le?

2. सेंट होम डबल प्लस योजना (Cent Home Double Plus Scheme)

उद्देश्य –1. ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ होम लोन
2. मरम्मत/ रेनोवेशन/नया वाहन खरीदने/ फर्नीचर/ शादी/ शिक्षा/ चिकित्सा/ यात्रा जैसे अन्य उद्देश्यों के लिए टर्म लोन
अवधि 30 वर्ष तक

प्रोसेसिंग फीस  
लोन राशि की 0.50% +
जीएसटी (₹2,500- ₹20,000)

3. सेंट गृह लक्ष्मी (Cent Garih Lakshmi)

उद्देश्य महिला आवेदकों को Home Loan देना, जहां एकमात्र और प्राथमिक आवेदक महिलाएं हैं.
अवधि –30 वर्ष तक

4. सेंट होम लोन लाभार्थियों को टॉपअप सुविधा (Topup Facility To Cent Home Loan Beneficiaries)

उद्देश्य 1. नया घर या फ्लैट बनवाने या खरीदने के लिए या मौजूदा घर/फ्लैट के टेकओवर के लिए मौजूदा होम लोन पर अतिरिक्त लोन
मौजूदा घर/फ्लैट की मरम्मत/ रेनोवेशन/परिवर्तन के लिए
अवधि 30 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.50% तक + GST

5. तीसरा या चौथा घर/फ्लैट खरीदने के लिए सेंट होम लोन योजना (Cent Home Loan Scheme for purchasing 3rd or 4th house/flat)

उद्देश्य 1. नया घर/फ्लैट बनवाने या खरीदने के लिए या मौजूदा घर/फ्लैट खरीदने के लिए जो 40 वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो और जो 10 साल और बकाया लोन अवधि के खत्म होने तक ही चले
अवधि 30 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीस 2,500 रुपये

इसे भी पढ़े – Buddy App से पर्सनल लोन कैसे ले ? कौनसे डोक्युमेंट जरूरी है ?

Central Bank of India Home Loan Eligibility

Home Loan का आवेदन करने के लिए जो सामान्य eligibility है वो इस प्रकार से है :

  • आवेदन करते वक्त न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो।
  • अधिकतम आयु 75 वर्ष।
  • भारत के निवासी और भारत के अनिवासी दोनों इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • कोई भी वेतन भोगी और स्वरोजगार लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  • एनआरआई भी होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Instant Personal Loan App क्या है ? लोन कैसे ले ?

Central Bank of India Home Loan ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Step 1. सबसे पहले आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर आना होगा।

Step 2. Website के होम पेज पर आपको Apply For Retail Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर लीजिये।

Step 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर Retail loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Step 4. इसके बाद आपको Apply for Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Step 5. अगले पेज पर आपके सामने दो आप्शन Yes और No का आएगा। अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आपको yes पर क्लिक करना है और न्यू ग्राहक होने पर आपको no पर क्लिक करना है।

Step 6. फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा।

Step 7. फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करें और फॉर्म को submit करें।

Step 8. फॉर्म submit करने के बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रकिया को आगे जारी किया जायेगा।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन के शुल्क

इस बैंक से होम लोन लेने के लिए आपको कुछ Charges भी देना होता है जो कि निम्नलिखित है –

Transaction Amount in RupeesCharges
Up to 2,000 NIL
2,000 to 10,000Rs.2.5/- + GST
10,000 to 1,00,000Rs.5/- + GST
1,00,000Rs.10/- + GST

इसे भी पढ़े – Car Loan कैसे ले ? सबसे सस्ता Car Loan किस बैंक मिलता है ?

Central Bank of India Home Loan Interest Rate

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन की ब्याज दर 6.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

Central Bank of India Home Loan Customer care Number

आप हमेशा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर सपोर्ट नंबर से संपर्क कर सकते हैं और आपकी कुछ ही मिनटों में प्रॉब्लम सॉल्व हो जायेगी। उन तक पहुंचने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800 22 1911 पर कॉल कर सकते हैं।

2 thoughts on “Central Bank Of India: ब्याज दरें, योग्यता शर्तें और होम लोन लोन कैसे ले ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *