Car Loan कैसे ले ? सबसे सस्ता Car Loan किस बैंक मिलता है ?( How to take Car Loan? )

CAR LOAN

CAR LOAN :-आज के दौर मैं जब व्यक्ति के पास अपना खुद का मकान हो जाता है तब वह व्यक्ति सोचता है की अब मैं अपनी खुद की नई कार लू। इस महगाई के दौर मैं मकान लेना ही मुश्किल हो जाता है ,अगर आप नई कार का सपना पूरा करना चाहते है , और वह सपना पैसे की वजह से पूरा नहीं हो रहा है तो आज ही इस टेंशन से मुक्त हो जाये।

अगर आप नई कार लेना चाहते है तो इस पोस्ट तो ध्यान से पढ़े। आप नई कार लोन के जरिये ले सकते है। अब आपके दिमाग मैं एक सवाल आएगा , कार लोन कैसे ले ?उसके लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ? और कितने ब्याज पर बैंक कार लोन देता है ?जानिए इस पोस्ट मैं।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Car Loan क्या होता है ? ( What is a Car Loan? )

car loan

सबसे पहले ये जान ले की कार लोन होता क्या है ? जैसे की कार लोन नाम से ही पता चलता है। जब किसी बैंक से नई कार खरीदने के लिए लोन लिया जाता है तो वह कार लोन कहलाता है। कार लोन दो तरिके से लिया जाता है। नई कार खरीदने के लिए और पुरानी कार को ठीक करवाने के लिए लिया जाता है।

इसे भी पढ़े :- Branch Personal Loan App क्या है ? लोन कैसे ले ?( What is Branch Personal Loan App? How to take loan ? )

Car Loan कितने बैंको से ले सकते है ?( From how many banks can I take a car loan? )

Car Loan निम्नलिखित बैंको से ले सकते है।

Axis Bank से कार लोन

1.Axis Bank Car Loan :-अगर आप Axis Bank से कार लोन लेना चाहते है तो अब आपका सपना जल्द ही पूरा होगा। क्योकि Axis Bank आपको कम ब्याज और अधिक कार्यकाल के लिए लोन देगा।

New Car LoanPre-Owned Car LoanLoan against car
लोन की राशि –
न्यूनतम ₹1 लाख
लोन की राशि –
न्यूनतम ₹1 लाख
लोन की राशि –
न्यूनतम ₹1 लाख या मूल लोन राशि का 50%
ब्याज दर –
ROI (ब्याज दर) 7.99% p.a. से शुरू
कार लोन लागू –
मूल्यांकन राशि के 85% तक निधिकरण
ब्याज दर –
ROI (ब्याज दर) 15% p.a. से शुरू
अधिकतम कार्यकाल –
7 साल तक
अधिकतम कार्यकाल –
5 साल तक
अधिकतम कार्यकाल –
5 साल तक

2. Axis Bank के सामान्य दस्तावेज :- Axis Bank के सामान्य दस्तावेज निम्नलिखित है :-

  • आवेदन पत्र
  • प्रोफार्मा चालान
  • प्रत्येक आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • KYC दस्तावेज

SBI Bank से कार लोन

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सबसे सस्ती दर या कम EMI पर लोन उपलब्ध करवाती है।
  • आपको लोन चुकाने के लिए अधिक से अधिक समय मिलेगा। (7 वर्ष)
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) मैं ऑन-रोड कीमत पर पंजीकरण और बीमा शामिल है।
  • दैनिक घटती शेष राशि पर परिकलित ब्याज।
  • आप Yono App के जरिये भी आप कार लोन ले सकते है। सबसे पहले आप अपने मोबाइल मैं yono app को डाउनलोड कीजिये और उस yono app से 7.5 की दर से लोन ले सकते है।
  • कार लोन के लिए आपको 0.4 फीसदी प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।

इसे भी पढ़े :- Axis Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ? और कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?(How to take personal loan from Axis Bank ?)

HDFC बैंक से कार लोन

  • कार लोन की प्रक्रिया 48 घंटो के भीतर पूरी हो जाती है।
  • HDFC Bank मैं कार लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है।
  • कार लोन के लिए ब्याज रेट 8.8 से लेकर 10 फीसदी है।
  • अधिकतम लोन राशि: 3 करोड़ रुपये है।
  • 12 से 84 माह तक के नम्य पुनःभुगतान विकल्प।
  • आसान किश्तों द्वारा पुनःभुगतान।
  • परेशानी रहित दस्तावेजीकरण।

ICICI Bank कार लोन

  • Icici बैंक कार लोन दो तरिके से देता है :-
CAR LOAN ब्याज रेट
New Car Loan6.80% – 13.00%
Used Car Loan7.80% – 17.01%
  • ICICI बैंक 12-35 महीने के लिए 9.85 फीसदी और 36-84 महीने की अवधि के लिए 7.9-8.80 फीसदी सालाना की दर से कार लोन उपलब्ध कराता है।

कार लोन के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

Bank कार लोन के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट :-

  • Bank Statements
  • KYC करवानी पडेगी
  • Income Proof देना होगा।
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • पहचान प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईटी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि)

CAR LOAN कैसे ले ? कैसे अप्लाई करे ?

  1. अगर आप एक्सिस बैंक से कार लोन लेना देते है तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
  2. AXISBANK
  3. आप अपनी डिटेल फील करे ?
3 thoughts on “Car Loan कैसे ले ? सबसे सस्ता Car Loan किस बैंक मिलता है ?( How to take Car Loan? )”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *