HDFC Home Loan : ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे

HDFC BANK

HDFC Bank Home Loan in Hindi – दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने सपनो का घर बना सकते है, जी हां दोस्तों आपने सही सुना है। आज हम बात करेंगे कि HDFC Bank से Home Loan कैसे ले। दोस्तों आज के इस दौर में जीवन जीना मुश्किल होता जा रहा है क्योकि आज के दौर में महगाई इतनी बढ़ गयी है जिसके वजह से लोग अपना घर बनाने का सपना भी पुरे नहीं कर पाते।

दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे कि होम लोन किस बैंक से ले और Home Loan लेने से पहले आपको किन किन बातो को ध्यान में रखना होता है , आज में इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी देने वाला हूँ। अगर आप होम लोन लेने चाहते हो तो मेरी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और फॉलो करे –

Whatsapp Channel
Telegram channel

इसे भी पढ़े – Federal Bank Home Loan की ब्याज दरे, योग्यता शर्ते और ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

HDFC बैंक की जानकारी

यह भारत का एक प्रमुख बैंक है। भारत में इसकी स्थापना अगस्त 1994 मुंबई में की गयी थी। एचडीएफसी बैंक संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और अप्रैल 2021 तक बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दुनिया का 10वां सबसे बड़ा बैंक है। इसके शाखाओं की अधिकतम संख्या मुंबई और नई दिल्ली में हैं।

दिसंबर 2013 तक इस बैंक की 2,104 शहरों में कुल 3,336 शाखाएँ तथा 11,473 एटीएम कार्यरत थीं।

HDFC होम लोन के प्रकार

1. होमलोन

होम लोन की मुख्य विशेषताएं :

  • सही घर खरीदने का निर्णय लेने में मदद करने के लिए विशेषज्ञ की कानूनी और तकनीकी सलाह
  • भारतीय सेना में कार्यरत लोगों के होम लोन के लिए AGIF के साथ विशेष व्यवस्था।
  • अप्रूव्ड प्रोजेक्ट में प्राइवेट डेवलपर से फ्लैट, रो हाउस, बंगला खरीदने के लिए होम लोन
  • DDA, MHADA आदि जैसी डेवलपमेंट अथॉरिटियों से प्रॉपर्टी खरीदने के लिए होम लोन

इसे भी पढ़े – Canara Bank से Home Loan कैसे ले? कौन से Document चाहिए?

HDFC होम लोन के लाभ :

  • हाउसिंग लोन से संबंधित प्रश्नों के लिए , इस बैंक की वेबसाइट और व्हाट्सप्प सेवा आपको 24X7 उपलब्ध होती है।
  • संपूर्ण डिजिटल प्रोसेस
  • रीपेमेंट के कस्टमाइज़ विकल्प
  • आसान और सुगम डॉक्यूमेंटेशन
  • होम लोन को डिजिटल रूप से मैनेज करें

होम लोन की ब्याज दरें :

HDFC बैंक की होम लोन ब्याज दरें निम्नलिखित है –

लोन राशि 30 लाख तक8.65 % से लेकर 9.15 % तक
लोन राशि 30.01 लाख से 75 लाख तक8.90 % से लेकर 9.40 % तक
लोन राशि 75.01 लाख और उससे अधिक9.00 % से लेकर 9.50 % तक

HDFC बैंक महिलाओ को अलग से छूट देता है जो की निम्नलिखित है –

महिलाओं के लिए (30 लाख तक)8.60% से लेकर 9.10 % तक
महिलाओं के लिए(30.01 लाख से 75 लाख)8.85% से लेकर 9.35 % तक
महिलाओं के लिए (75.01 लाख और उससे अधिक)8.95% से लेकर 9.45 % तक

इसे भी पढ़े – How to take Home Loan from Bajaj Housing Finance?

2. प्लॉट लोन

प्लॉट लोन की मुख्य विशेषताएं :

  • आकर्षक ब्याज दरें
  • पुन:विक्रय की खरीदारी के लिए लोन
  • विशेषज्ञ की कानूनी और तकनीकी सलाह
  • कोई छिपा शुल्क नहीं

प्लॉट लोन की ब्याज दरें :

HDFC बैंक की प्लॉट लोन ब्याज दरें निम्नलिखित है –

लोन राशि 30 लाख तक8.65 % से लेकर 9.15 % तक
लोन राशि 30.01 लाख से 75 लाख तक8.90 % से लेकर 9.40 % तक
लोन राशि 75.01 लाख और उससे अधिक9.00 % से लेकर 9.50 % तक

इसे भी पढ़े – Dhani App क्या है , Dhani App से लोन कैसे ले ?

3. रूरल हाउसिंग फाइनेंस

हाउसिंग फाइनेंस की मुख्य विशेषताएं :

  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निर्माणाधीन/नई/मौजूदा रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने के लिए किसानों, बागान मालिकों, उद्यान विशेषज्ञों, डेयरी किसानों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए लोन
  • कोई छिपा शुल्क नहीं
  • वेतनभोगी/स्व-व्यवसायी लोगों के लिए भी अपने गांव में निर्माणाधीन/नई/मौजूदा रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन उपलब्ध है
  • आकर्षक ब्याज दर
  • अपने घर में कई तरीकों से सुधार करें जैसे कि टाइलिंग और फ्लोरिंग, भीतरी और बाहरी प्लास्टर और पेंटिंग आदि
  • कृषकों के लिए 20 वर्ष की लंबी अवधि

रूरल हाउसिंग फाइनेंस की ब्याज दरें :

लोन राशि 30 लाख तक8.65 % से लेकर 10.00 % तक
लोन राशि 30.01 लाख से 75 लाख तक8.90 % से लेकर 10.25 % तक
लोन राशि 75.01 लाख और उससे अधिक9.00 % से लेकर 10.35 % तक

इसे भी पढ़े – What is Hi Pocket App ? How to take loan from hi pocket loan app ?

4. अन्य होम लोन

  1. हाउस रिनोवेशन लोन
  2. होम एक्सटेंशन लोन
  3. टॉप अप लोन
  4. लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी
  5. कमर्शियल प्रॉपर्टी लोन
  6. कमर्शियल प्लॉट लोन
  7. एच डी एफ सी रीच लोन
  8. प्रधानमंत्री आवास योजना

होम लोन के जरूरी डॉक्यूमेंट

1. पहचान व निवास दोनों के प्रमाण : PAN कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस , मतदाता पहचान पत्र या आधार कार्ड आदि। ( इनमे से कोई एक की फोटोकॉपी )

2. आय प्रमाण : पिछले 3 महीने की सेलरी स्लिप , जिसमें सेलरी की जानकारी हो OR लेटेस्ट फॉर्म-16 और आयकर रिटर्न

3. प्रॉपर्टी से संबंधित डॉक्यूमेंट होने चाहिए

4. पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट जिसमें बकाया लोन के पुनर्भुगतान को दर्शाया गया हो

5. अगर वर्तमान नौकरी की अवधि एक वर्ष से कम हो तो नौकरी का कॉन्ट्रैक्ट/अपॉइंटमेंट लेटर

6. HDFC लिमिटेड के नाम पर प्रोसेसिंग फीस का चेक.

प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य शुल्क

  • लोन राशि का 0.50% तक या ₹3,000, दोनों में से जो भी अधिक हो, लागू टैक्स अतिरिक्त।
  • न्यूनतम रिटेंशन राशि: लागू शुल्क का 50% या ₹3,000 + लागू टैक्स, दोनों में से जो भी अधिक हो।

इसे भी पढ़े – Business Loan क्या है ? ब्याज दरें और लोन के लिए अप्लाई करें ?

Home Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Step 1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट HDFC Bank पर आना होगा।

Step 2. वेबसाइट के होम पेज पर Loan Products के आप्शन में होम लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Step4. क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा | इस पेज पर आपको Apply Online का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।

Step5. अगले पेज पर आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।

Step 6. अब आपके सामने लोन का application form ओपन हो जायेगा | इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करे और फॉर्म को submit कर देना है।

3 thoughts on “HDFC Home Loan : ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *