IDFC FIRST Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?( How to take personal loan from IDFC FIRST Bank? ) कौनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है ?

idfc first bank

IDFC FIRST Bank-दोस्तो आज के इस दौर मैं पैसे की जरूरत किसे नहीं होती , पैसे के बिना जीवन जीना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। आज के इस दौर में बहुत सारा काम करने के बाद उस काम की सैलेरी बहुत कम मिलती है , जिससे जीवन जीना और भी मुश्किल हो गया है। आप सोच रहे होंगे की इस परस्थिति का सामना कैसे करे। दोस्तों आज इसी बात को ध्यान में रख कर , आपके लिए इस प्रॉब्लम का सोलुशन लेकर आया हूँ।

IDFC FIRST Bank क्या है। पर्सनल लोन कैसे ले , कोनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है ? कितने ब्याज पर लोन मिलता है , और आप IDFC FIRST Bank से पर्सनल लोन क्यों ले? दोस्तों आज की इस पोस्ट मैं हम इन सभी topic पर बात करेगे।

Whatsapp Channel
Telegram channel

IDFC FIRST Bank क्या है ?

IDFC Bank , एक भारतीय बैंकिंग कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। IDFC Bank बहुत-से प्रकार के लोन देता है – जैसे होम लोन , न्यू कार लोन और टू व्हीलर लोन आदि। IDFC Bank ने 1 अक्टूबर 2015 से परिचालन शुरू किया। IDFC Bank को जुलाई 2015 में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से सार्वभौमिक बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ।

नामIDFC FIRST Bank: Instant Loans
लोन के प्रकारTwo-Wheeler Loan , Home Loan , Business Loan , New Car Loan , Personal Loan , Consumer Durable
Loan.
कार्यकाल6 से 60 महीने तक
Ratings and reviews4.3 star , 250K reviews
Documents RequiredPan Card , Aadhar Card , Salary Account bank statement
App Download Linkयहाँ पर क्लिक करे।

इसे भी पढ़ें – Instant Personal Loan App क्या है ? लोन कैसे ले ?( What is Instant Personal Loan App ? how to take loan ?)

IDFC FIRST Bank कितने प्रकार के लोन देती है ?

IDFC FIRST Bank बहुत-से प्रकार के लोन उपलब्ध करवाती है, जैसा की निचे बताया है। किसी भी प्रकार का लोन आप आसानी से ले सकते है और वो भी घर बैठे।

  • Personal Loan
  • Consumer Durable Loan
  • New Car Loan
  • Home Loan
  • Pre Owned Two Wheeler Loans
  • Two Wheeler Loan
  • Commercial Vehicle Loan
  • Pre Owned Car Loan

आज हम बात करेंगे कि Personal Loan कैसे मिलता है :-

Personal Loan कैसे अप्लाई करे ?

Step 1. सबसे पहले आपको Google या Play Store को ओपन करे और सर्च करे- IDFC FIRST Bank या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

Step 2. सर्च करने के बाद निचे की और आपको Apply To Personal Loan पर क्लिक करे। जैसे आपको निचे बताया गया है।

Step 3. इसके बाद आपको निचे दी गयी डिटेल्स भरे।

  • Current Residence Pincode
  • Mobile No.
  • Date of Birth

Continue पर क्लिक करे।

Step 4. क्लिक करने के बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स भरे।

Step 5. लोन अप्रूवल होने मैं आपको कुछ टाइम लग सकता है। कृपया वेट करे।

इसे भी पढ़ें – Axis Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ? और कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?(How to take personal loan from Axis Bank ?)

Personal Loan कितने % ब्याज दर पर लोन मिलता है ?

इस बैंक से पर्सनल लोन लेना बहुत आसान है। लोन लेने से पहले interest rate जान लें। IDFC FIRST Bank औरो के मुकाबले बहुत कम ब्याज पर लोन देती है , और वो बहुत अधिक कार्यकाल के लिए। IDFC FIRST Bank का starting interest rate 10.49 % से लेकर 25 % तक रहेगा।

Interest rate के इलावा Processing Fees (appx. 3%) रहेगी।

लोन के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए:

  • न्यूनतम आयु: 23 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 60 वर्ष

स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए:

व्यवसाय न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि के लिए अस्तित्व में होना चाहिए

  • न्यूनतम आयु: 25 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 65 वर्ष

Example – Personal Loan EMI Calculator :-

Loan Amount – 200000

Period – 12 months

Interest Rate – 10.49 %

You will pay Personal Loan EMI of only ₹17,629/- monthly

10 thoughts on “IDFC FIRST Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?( How to take personal loan from IDFC FIRST Bank? ) कौनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है ?”
  1. […] पर्सनल लोन की तुलना में एजुकेशन लोन मिलना आसान और सस्ता होता है ,हालांकि कोर्स और शिक्षा संस्थानों के आधार पर बैंक ब्याज दर निर्धारित करता है। आमतौर पर यह 7-12 फीसद के बीच होता है। […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *