LazyPay Loan App: ब्याज दरें, नियम व शर्तें और लोन कैसे अप्लाई करे?

LazyPay Loan App In Hindi: आज के समय मे घर बैठे लोन लेने के लिए आपको Google या Play Store में बहुत सारी Loan App मिल जाएगी है, लेक़िन इनमे से कुछ अप्प लोन देती है और कुछ नहीं। आज हम बात करेंगे एक Real Loan App कि जो आपको घर बैठे बड़ी आसानी से लोन देती है। उस अप्प का नाम है – LazyPay Loan App. LazyPay आपको कम ब्याज पर ज्यादा लोन देती है और वो भी घर बैठे। Lazypay loan app भरोसेमंद है क्योकि इस अप्प को लोन के लिए लाखो लोगो ने यूज़ किया है।

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की LazyPay Loan App क्या है, और कितने ब्याज दर पर कितना लोन देती है। इस अप्प से लोन लेने के लिए आपको कौन-से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और कौन-कौन लोन लेने के लिए योग्य है। आज हम इन सभी बातो पर चर्चा करेंगे। अगर आप Lazypay से लोन लेना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए है।

Lazypay Loan App In Hindi 2022

Lazypay एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको घर बैठे ऑनलाइन लोन की सेवा प्रदान करता है। ये प्लेटफार्म आपको कई तरह से सेवा प्रदान करता है जैसे कि Personal Loan,Online Shopping Loan और Pay later आदि सेवाए उपलब्ध करवाता है। यह भारत का पहला ऐसा अप्प है जो आपको बाद में भुगतान करने का ऑफर देता है। अगर आपको भी पैसे की कभी जरूरत हो या आप किसी वस्तु की सुविधाएं देना चाहते है तो आप इस अप्प को इनस्टॉल कर सकते हो। इनस्टॉल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का Pay नहीं करना पड़ेगा।

इस ऐप को भारत की कंपनी “PayU Finance (India) Private Limited” ने लांच किया है। यह कंपनी भारत में फाइनेंस सर्विस के रूप में कार्य कर रही है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NBFC के द्वारा अप्रूव है। इस ऐप को 19 फरवरी 2014 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया है।

इस अप्प के Founder का नाम Jitendra Gupta है और इसकी मुख्य ब्रांच मुंबई (महाराष्ट्र) में है और इस कंपनी की भारत में 210 से भी ज्यादा शहरों में ब्रांच है।

एप्लीकेशन का नामLazypay Loan App
Loan TypePersonal Loan
Documents RequiredAadhar Card ,Pan Card ,Address Proof ,Bank details , A selfie
कार्यकाल 6 months
Ratings and reviews4.3 star ,2.67L reviews
Downloads50L+ Downloads
App Downloadयहाँ क्लिक करे

Lazypay लोन अप्प से लोन कैसे ले ( Personal Loan )

Lazypay लोन अप्प से आप घर बैठे बड़ी आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है , लोन लेने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करे –

Step 1. सबसे पहले आपको Google या Play Store अप्प को ओपन करे और सर्च ऑप्शन में टाइप करे Lazypay Loan App. फिर पहले लिंक को ओपन करे और इस अप्प को इंस्टॉल करे।

Step 2. इनस्टॉल करने के बाद इस अप्प को ओपन और अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।

LazyPay Loan App

Step 3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आगे आपसे कुछ परमिशन मांगता है इसे Allow करे।

LazyPay Loan App

Step 4. फिर अपनी पर्सनल जानकारी भरे, जैसे नाम, ईमेल एड्रेस , जन्म तिथि इत्यादि।

Step 5. अब अपनी KYC कम्पलीट करने के लिए आधार, पैनकार्ड और फोटो upload करे।

लेज़ीपे से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

लेज़ीपे से लोन लेने के लिए आपको मिनिमम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। जोकि निम्नलिखित है –

  • फोटो आईडी का प्रमाण जैसे आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड, पासपोर्ट, आदि।( इनमे से कोई एक हो )
  • पते का प्रमाण जैसे आधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, उपयोगिता बिल आदि।( इनमे से कोई एक हो )
  • आपकी एक सेल्फी।
  • भारत सरकार द्वारा जारी पैन कार्ड।
  • पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप।
  • पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट।
  • स्व-व्यवसायी कर्मचारी के लिए आईटी रिटर्न, आय प्रमाण।

लेज़ीपे पर्सनल लोन के लिए पात्रता मापदंड

लेजीपे पर्सनल लोन आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा –

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  3. आवेदक की आयु 22-55 वर्ष होनी चाहिए।
  4. आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  5. यदि आवेदक एक वेतनभोगी व्यक्ति है, तो उसे पिछले छह महीने से वर्तमान नियोक्ता के साथ होना चाहिए।
  6. आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है।
  7. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।

LazyPay Loan App के शुल्क

लेजीपे पर्सनल लोन ब्याज दर के इलावा आपको अन्य शुल्क भी देना पड़ेगा, जोकि निम्नलिखित है –

प्रोसेसिंग फीस 2%
बैंक खाता बाउंस शुल्क प्रति बिलिंग चक्र 300 रुपए

इसे भी पढ़े – 100+RBI Registered Loan App List

Lazypay से कितना लोन ले सकते है?

इसके माध्यम से आप 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हो और वो भी घर बैठे बड़ी आसानी से। भारत के 200 से भी अधिक शहरों में Instant Loans ले सकते हो। आप इसका उपयोग यात्रा करने, इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने, चिकित्सा खर्चों को कवर करने, घर के नवीनीकरण और बहुत कुछ करने के लिए कर सकते हैं।

Lazypay Loan App की ब्याज दरे

अगर आप Lazypay ऐप से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपके मन में एक बात जरूर आती है की यह अप्प कितना लोन और कितनी ब्याज दर पर देती है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दे की Lazypay ऐप आपको 15% से लेकर 32% प्रति वर्ष तक ब्याज दरें पर पर्सनल लोन देती हैं।

इसे भी पढ़े – Fake Loan App List

LazyPay App Real है या Fake

दोस्तों हम आपको बता दे की LazyPay App एक रियल अप्प है, क्योकि Lazypay एक PayU का हिस्सा है। LazyPay Loan App भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा Approved and Regulated है। हालाँकि, जुलाई 2022 में, Lazypay ने भारतीय रिज़र्व बैंक के हालिया निर्देशों का पालन करने के लिए अपनी Buy Now Pay Later सेवा को निलंबित कर दिया।

इसे भी पढ़े – What is Hi Pocket App ?

Lazypay Loan App का कार्यकाल

आपको लोन लेने से पहले ये पता होना चाहिए की जो भी लोन कंपनी या बैंक आपको लोन दे रही है वो कितने दिन के लिए दे रही है। क्युकी बहुत बार ऐसा होता है की आप जल्द बाजी में लोन ले लेते हो और आपको बाद में पता चलता है की लोन देने के लिए कुछ ही समय बाकि रह गए है फिर आप पैसे समय पर नहीं ला पाते हो और आप पैसे नहीं दे पाते हो। आज हम आपको बताएंगे की Lazypay Loan App आपको कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 24 महीने का समय देता है ,आपको लोन वापस भरने के लिए।

Lazypay से लोन लेने के फायदे

इस अप्प से लोन लेने के लिए आपको बहुत-से फायदे दिखाई देंगे जोकि इस प्रकार है –

  1. आपको अधिक कार्यकाल के लिए लोन मिलता है।
  2. Lazypay से लोन लेना आसान है , इस अप्प से घर बैठे लोन ले सकते है।
  3. समय पर भुगतान करने पर Credit Score बढ़ता है।
  4. किसी भी जरुरत के लिए इंस्टेंट लोन ले सकते है।
  5. 15 दिन बिना ब्याज के Paylater लोन ले सकते है।
  6. बिना इनकम प्रूफ के लोन है।
  7. Lazypay upi से तुरंत एक click में ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।
  8. एक लाख तक लोन आप बिना गारंटी ले सकते है।
  9. समय पर भुगतान करने पर Credit Score बढ़ता है।
  10. ब्याज दरें बहुत अच्छी है।

Lazypay लोन जमा न करने पर क्या होगा?

अगर आपने लेज़ीपे से पर्सनल लोन लिया है और आप उसकी रीपेमेंट नहीं करते हैं तो इस कंडीशन में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है और भविष्य में आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन एप्स और बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते। लेज़ीपे एप्लीकेशन आपको Defaulti करार कर देता है, जोकि आपके लिए अच्छा नहीं होगा।

इसे भी पढ़े – How to Apply Small Loan App Se Loan?

LazyPay App लोन से जुड़े कुछ प्रश्न

Q1. क्या LazyPay ऐप के माध्यम से EMI की गणना करना संभव है?

Ans. हां, आप ईएमआई की गणना ऐप के जरिए कर सकते हैं।

Q2. क्या LazyPay ब्याज मुक्त है?

Ans. PayU द्वारा संचालित LazyPay केवल एक टैप से ऑनलाइन भुगतान करने का सबसे सुरक्षित और तेज़ तरीका है। LazyPay आपको 15 दिनों तक की ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि की पेशकश की जाती है।

Q3. लेज़ीपे पर्सनल लोन कितनी देर में अप्रूव हो जाता है?

Ans. यह लोन इंस्टेंट अप्रूव हो जाता है।

Q4. क्या री-पेमेंट तिथि को बढ़ा सकते हैं?

Ans. नहीं , लेकिन यदि आपको लोन को चुकाने में कोई तकनीकी समस्या आ रही है, तो आप कंपनी के Customer Care से संपर्क कर सकते हैं, और उस अपनी प्रॉब्लम बता सकते है। ऐसा हो सकता है कि आपको कुछ दिन और मिल जाये।

Q5. LazyPay कैसे काम करता है?

Ans. LazyPay ऑनलाइन क्रेडिट प्राप्त करने का सबसे तेज़ तरीका है। बस अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और अपनी क्रेडिट लिमिट खोजें। एक बार जब आप अपनी केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं, तो आपका क्रेडिट अब उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाता है। चेकआउट के समय एक टैप में बाद में भुगतान करें, और 15 दिनों तक की ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि का आनंद लें।

Q6. क्या LazyPay पर भरोसा किया जाता है?

Ans. LazyPay भुगतान करने का सबसे आसान और तेज़ तरीका है। PayU India द्वारा लॉन्च किया गया LazyPay एक प्रतिष्ठित और भरोसेमंद भुगतान कंपनी है।

Q7. LazyPay की लोन देने की सीमा क्या है?

Ans. वर्तमान में अधिकतम संभव क्रेडिट सीमा 1,00,000 रुपये है।

उदाहरण

Loan amount = Rs 10,000
Tenure = 6 months
Interest rate of 18%* p.a.
EMI = Rs 1,755/- p.m.
Processing fee = Rs. 200
Total Payment Pay = Rs. 10,730

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *