Amazon Pay Later Se Loan Kaise le||अमेज़न पे लेटर से लोन कैसे ले ?

amazon pay later se लोन कैसे ले ?Amazon Pay Later

Amazon Pay Later Se Loan Kaise le – Amazon Pay Later के बारे में सभी ने सुना होगा और यह भी सुना होगा, कि Amazon एक ई कॉमर्स वेबसाइट है जिसकी मदत से आप इलेक्ट्रोनिक सामान, ज्वैलरी, कपडे या किसी भी प्रकार का सामान हो, आप घर बैठी बड़ी आसानी से उसे खरीद सकते है और यूज़ कर सकते हो। लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि Amazon से आप लोन भी ले सकते है।

आज के आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि Amazon से आप किस तरह घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते हो, और इस सुविधा का लाभ उठा सकते हो। Amazon की सहायता से आप 20,000 रुपए का लोन ले सकते हैं और इसका प्रयोग आप किसी भी समान को खरीदने के लिए कर सकते हो।

Whatsapp Channel
Telegram channel

आज हम Amazon Pay Later लोन से जुडी सभी जानकारीयो पर चर्चा करेंगे की Amazon Pay Later आपको किस तरह से लोन देता है और कितने ब्याज दरो पर लोन देता है, लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए। दोस्तों आपको इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़कर जाए ताकि आपको इस सुविधा की जानकारी आसानी से मिल सके, और दोस्तों इस जानकारी को दुसरो के साथ शेयर करे, ताकि वो भी इस सुविधा का लाभ उठा सके –

इसे भी पढ़े > आधार कार्ड से लोन कैसे ले |

Amazon Pay Later In Hindi

यह एक ऐसी सुविधा है, जो Amazon.in पर EMI का इस्तेमाल करके आप अपनी खरीदारियों के लिए पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया के ज़रिए बिना किसी परेशानी के तुरंत क्रेडिट उपलब्ध कराती है। आपको एक बार की जाने वाली सेटअप प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसमें आपको 1 या 2 मिनट से ज़्यादा समय नहीं लगता है और आपको क्रेडिट कार्ड के विवरण देने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।

Process पूरा हो जाने के बाद, आप Amazon.in पर चेकआउट के दौरान Amazon Pay Later के भुगतान विकल्प का लाभ ले सकते हैं और अगले महीने या 3 से 12 महीनों तक की EMI में भुगतान कर सकते हैं। भुगतान के इस तरीके के सरल तरीके से आप आसानी से अपनी खरीदारियों, पुनर्भुगतान और सीमाओं का इतिहास ट्रैक कर सकते हैं।

Amazon Pay (India) Private Limited की ओर से उसके उधार देने वाले तृतीय पक्ष के पार्टनर – Capital Float या IDFC FIRST बैंक में से किसी एक के साथ पार्टनरशिप में आपको Amazon Pay Later की पेशकश की जाती है।

Amazon Pay Later लोन अप्लाई कैसे करे?

Loan के लिए अप्लाई करना बहुत आसान है। लोन लेने के लिए आपको नीचे स्टेप के माध्यम से बताया गया है, जो इस प्रकार है –

Step1. आप इस लिंक ( Amazon Pay Later ) की मदत से Amazon अप्प को डाउनलोड करे और अपना Account बनाये।

Amazon Pay Later
Amazon Pay Later
  • Step2. अकाउंट बनाने के लिए आपको नाम, ई-मेल और एक पासवर्ड बनाए और अकाउंट बनाये पर क्लिक करे।
  • Step3. अपने मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसे फील करे, और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
  • Step4. Amazon ऐप के three डॉट क्लिक करें और Amazon Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step5. अब Manage में Account सेक्शन पर क्लिक करे।
  • Step 6. Amazon Pay Later का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • Step 7. आपको Sign in 60 Sec के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Step 8. आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर की सहायता से ekyc कंप्लीट करनी है और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से OTP को वेरीफाई करना करवाना है।

Note: यहां पर आपको आपकी क्रेडिट लिमिट के बारे में बताए जाएगा, आपको Agree and Continue पर क्लिक करना है।

  • Step 9. इसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल भरनी है जैसे Debit Card, Net Banking इत्यादि। भरने के बाद अब आपको Place order and Pay ऑप्शन पर क्लिक करना है। यह ऑनलाइन लोन सीधे आपके Pay Later अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Amazon Pay Later के फ़ायदे क्या हैं?

जिन लोगो ने Amazon Pay Later से लोन लिया है या लेने वाले है। उन लोगो को नीचे दिए गए फायदे जरूर दिखाई देंगे –

1. आप लोन Amazon App के माध्यम से अप्लाई कर सकते है।

2. यह सुरक्षित, तेज और आसान एप्लीकेशन है।

3. Amazon कस्टमर सपोर्ट 24/7 घंटे देता है।

4. लोन के लिए आपको ज्यादा दिनों तक इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

5. पूरे भारत में लोन देता है।

6. केवल आधार कार्ड और पेन कार्ड से लोन अप्लाई कर सकते हैं।

7. Amazon Pay Later से भुगतान करने का तरीका इस्तेमाल करके Amazon.in पर बिना किसी परेशानी के चेकआउट करें।

8. इसकी री पेमेंट अपने मोबाइल से UPI के द्वारा कर सकते है।

9. लोन लेने में Security की आवश्यकता नहीं होती है।

10. क्रेडिट कार्ड के विवरण की ज़रूरत नहीं है।

11. लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े

Amazon Pay Later Loan Interest Rate कितना लगेगा?

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इंटरेस्ट रेट 12% से लेकर 20% मासिक ब्याज दर पर लोन ले सकते है। इसके इंटरेस्ट रेट की Fixed Value नहीं हीं है। यह लोन आपके द्वारा खरीदे गए समान और ऑनलाइन बिल भुगतान पर निर्भर करता है।

मान लीजिए यदि आपने इलेक्ट्रिसिटी बिल ₹20,000 का तीन महीनों में मासिक किस्तों में जमा किया है तो उसके लिए आपको कुल राशि 22,000 रुपए देने पड़ सकते है यह निर्भर करता है कि आप इस सुविधा का उपयोग कहां कर रहे है।यदि आपने कोई इलेक्ट्रिसिटी समान No Cost EMI पर खरीदा है तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होता आपको केवल समान की कीमत के पैसों का भुक्तान करना होता है।

Note: यदि आप लोन को समय से जमा नहीं करते हैं तो आपको Overdue Charge के रूप में 500 रुपए तक की लेट फीस और 18% GST शुल्क के रूप में देनी होती है। इसके अलावा आपको कई अन्य चार्ज भी देने हो सकते हैं।

Amazon Pay Later से कितना लोन ले सकते है?

आप Amazon Pay Later से लोन ऑनलाइन शॉपिंग के लिए 3000 रुपये से लेकर 30000 तक का लोन ले सकते हो। लोन लेने के लिए आपको सभी शर्तो को पूरा करना होगा। इस प्लेटफॉम से लोन लेना बहुत आसान है और लोन के लिए आपको कोई Security देने की जरूरत नहीं होती।

अगर आप इस लोन को समय से जमा करते हैं तो धीरे-धीरे इस लोन की लिमिट बढ़ने लगती है, और भविष्य में आप को अधिकतम लोन भी मिल सकता है।

Amazon Pay Later लोन जमा करने की समय सीमा

एक ऑनलाइन शॉपिंग लोन है। इस लोन को आप अपनी मनपसंद चीजो को खरीदने के लिए अधिकतम 3 महीनों से लेकर 12 महीनों के लिए ले सकते हैं,और आप इस लोन को मासिक किस्तों या फिर एक साथ भी जमा कर सकते हैं, जैसे नीचे बताया गया है.

भुगतान सूची –

अवधिन्यूनतम रकमअधिकतम रकम भुगतान
1 महीना 0 10Kअभी खरीदें, अगले महीने भुगतान करें
3 महीने 3K 30Kअभी खरीदें, EMI में भुगतान करें
6 महीने 6K 60Kअभी खरीदें, EMI में भुगतान करें
9 महीने 9K अभी खरीदें, EMI में भुगतान करें
12 महीने 12Kअभी खरीदें, EMI में भुगतान करें
Amazon Pay Later

Amazon Pay Later लोन लेने की योग्यताएं

आपको नीचे बताई गई पात्रता (Eligibility) को पूरा करना होगा जो निम्न प्रकार है –

1. आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए।

2. वैध दस्तावेज़ – ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID कार्ड, आधार, यूटिलिटी बिल (60 दिन से ज़्यादा पुराना नहीं), पासपोर्ट होना चाहिए।

3. आप भारत के नागरिक होने चाहिए।

4. लोन लेने के लिए आपकी आयु 23 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

5. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड।

6. आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है।

7. लोन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 600 से ज्यादा होना चाहिए।

8. आवेदक के पास लोन को अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।

9. आपके पास एक Active बैंक अकाउंट Debit Card, Net Banking के साथ होना चाहिए।

Amazon Pay Later में डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए?

इस ऐप से ऑनलाइन शॉपिंग लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है जो इस प्रकार है –

1. Aadhar Card

2. Bank Details

3. Net Banking

4. Pan Card

5. Debit card

Security and privacy

अभी हम बात करेंगे Amazon App की Safety and security के बारे में, कि क्या यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है या नहीं। हम आपको कुछ पॉइंट बताये जिसे पढ़ कर आप समज जायेगे कि ये एप्लीकेशन सुरक्षित है या नहीं, जोकि इस प्रकार है –

1. Amazon की खुद की अपनी ऑफिशियल वेबसाइट है जो Amazon.in के नाम से रजिस्टर्ड है।

2. इस ऐप की अपनी गूगल प्ले स्टोर पर ऑफिशियल एप्लीकेशन है जो Amazon के नाम से है।

3. Amazon Pay Later को Rbi and nbfc ने approved किया है।

4. यह ऐप Wikipedia पर भी मौजूद है।

5. Security: यह ऐप आपकी सहमति के बिना किसी के साथ आपकी पर्सनल जानकारी को साझा नहीं करती और यह एन्क्रिप्शन तकनीक का उपयोग करके सभी लेनदेन को सुरक्षित रखती हैं। यह ऐप सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से तेजी से ऋण प्रदान करती हैं।

Amazon Pay Later से जुड़े कुछ सवाल

Q1. क्या Amazon Pay Later और Amazon Pay EMI एक ही हैं?

ANS. हां, दोनों एक ही है। Amazon Pay EMI को फिर से ब्रांड करके Amazon Pay Later कर दिया गया है।

Q2. Amazon Pay Later रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

ANS. अपने Amazon.in मोबाइल ऐप में Amazon Pay Later रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं और ऊपर दिए गए Steps को ध्यान से पढ़े और फॉलो करे।

Q3. Amazon Pay Later लोन का पुनर्भुगतान कैसे करें?

Ans. Amazon Pay Later लोन का पुनर्भुगतान जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो वहां पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर, Debit Card, Net Banking आदि अन्य जानकारी देनी होती है, लोन का भुगतान इसी खाते से होता है।

Q4. Amazon Pay Later का प्रयोग किन सामानों को खरीदने के लिए नहीं किया जा सकता?

Ans. इसका प्रयोग निम्नलिखित सामानों को खरीदने के लिए नहीं किया जा सकता जो इस प्रकार है – ज्वेलरी, Amazon Pay गिफ़्ट कार्ड जिसमें वास्तविक गिफ़्ट कार्ड और ईमेल गिफ़्ट कार्ड भी शामिल हैं।

Q5. क्या Amazon Pay Later अकाउंट को कैंसिल कर सकते हैं?

Ans. हां, Amazon Pay Later अकाउंट को कैंसिल कर सकते हैं, इसके लिए आपको सभी EMI का भुक्तान करना होगा और आप कस्टमर केयर से बात करके इस सुविधा को कैंसिल कर सकते है या फिर आप Capital Float, IDFC FIRST ग्राहक सेवा से संपर्क करके भी आप इसका समाधान पा सकते हैं।

Q6. क्या Amazon Pay Later में डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है?

ANS. Yes, आपको Amazon Pay Later में डॉक्यूमेंट जरूरत होती है। डॉक्यूमेंट के बिना आप Amazon की किसी भी सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते। इसके लिए आपको Aadhar Card, Bank Details, Net Banking, Pan Card और Debit card की जरूरत होती है।

One thought on “Amazon Pay Later Se Loan Kaise le||अमेज़न पे लेटर से लोन कैसे ले ?”
  1. At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *