Kissht App से लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

Kissht App se Loan kaise le-Kissht App se Loan kaise le-

Kissht App Se Loan Kaise Le – हेलो दोस्तों स्वागत है, हमारे ब्लॉग Loanwaystore में जहाँ आपको लोन अप्प, बैंक लोन और इन्शुरन्स से जुडी सभी जानकारी दी जाती है। जिससे आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते है। आज हम आपके लिए मोबाइल से लोन लेने वाली एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे, इस एप्लीकेशन की मदत से आप बहुत आसानी से घर बैठे लोन ले सकते हो। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं Kissht App se Loan Kaise Le.

दोस्तों अगर आपको घर का कोई सामान खरीदना है जैसे रसोईघर का सामान, फ़ोन, लैपटॉप, टीवी या कोई अन्य सामान आदि पर अभी आपके पास पैसे नहीं है, तो ऐसे में आपके मन में विचार आता है कि बैंक से लोन ले लिया जाये। दोस्तों में आपको जानकारी के बता दू , अगर आप किसी भी बैंक से लोन लेते है तो आपको बहुत सारे डॉक्यूमेंट और समय लगता है। अगर आप Online Loan लेते हो तो आपको मिनिमम डॉक्यूमेंट और कम समय में मिल जाता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के Kissht App Kya Hai, Kissht App Se Loan Kaise Le, kissht app review, Kissht app ke liye jruri document kya hai, Kissht App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है और Kissht App से लोन कितने दिनों के लिए मिलता है।

Contents Hide

Kissht App क्या है? (What is Kisht App?)

दोस्तों सबसे पहले ये जान ले, कि किश्त एप्प क्या है, और यह किस प्रकार Online Loan देने में आपको मदत करती है। Kissht App भारत में सबसे तेज लोन देने वाली एप्लीकेशन है, और इस अप्प आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है।

किश्त एप्प भारत में Instant Personal Loan प्रदान करवाने वाली एक एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन की मदद से आप घर बैठे Personal Loan के लिए Apply कर सकते हो। Kissht app से हम जो भी लोन लेते है वो हमे किसी NBFC के द्वारा मिलता है जो की RBI से registered होती है।

Kissht एप्प को 2016 में बनाया गया था। Kissht App को Onemi Technology Solution Pvt. Ltd. ने Offer किया है, यह एक मुंबई की संस्था है। Kissht App को अब तक 1 crore से भी ज्यादा लोगो ने download करा है, और Google Play Store पर Kissht App की 4.4 रेटिंग है, जो की काफी अच्छी है।

Kissht Loan App Highlight

एप्लीकेशन का नामKissht Loan App
कार्यकाल24 months
Loan Amount₹ 10,000/- to ₹ 1,00,000/-
Documents Requiredआधार कार्ड ,पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट
Ratings and reviews4.5star, 6.86L reviews
Downloads1 Cr+
App DownloadClick Kare
Kissht Loan App

Kissht App Se Loan Kaise Milega ( Kissht App से लोन कैसे मिलेगा ? )

अगर आप किश्त से लोन लेना चाहते है और आपको ये नहीं पता कि Kissht App से लोन कैसे मिलेगा तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

1. सबसे पहले गूगल या प्ले स्टोर में जाकर किश्त अप्प को डाउनलोड करे।
2. अपने मोबाइल फ़ोन से किश्त अप्प से लॉगिन करे या अपना अकाउंट बनाये।
3. आगे आपसे कुछ परमिशन मांगता है, इसे Allow करे।
4. फिर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करके KYC Complete करें।
5. अगर आप Kissht App पर लोन लेने के लिए योग्य हैं, तो लोन की राशि सीधे आपके बैंक Account में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।

इसे भी पढ़े – Amazon Pay Later Se Loan Kaise le

Kissht App se Loan Kaise Le

अगर आपको किश्त एप्प से आसानी से लोन लेना चाहते हो या आपको लोन लेने में कोई समस्या आ रही है, तो नीचे बताये गए सभी Step को Follow करके आसानी से लोन ले सकते हैं-

1 – सबसे पहले आपको अपने Play Store या Google अप्प में जाकर Kissht Loan App को डाउनलोड करना होगा।

2 – इसके बाद आप किश्त एप्प को ओपन करे और अपनी भाषा चुने और Lets Go पर क्लिक कर लीजिये।

3 – अब आपके सामने Sign Up या Sign In के लिए 3 Option मिलेंगे – Facebook, Google और Mobile. आगे आपको अपने मोबाइल नंबर पर क्लिक करे।

Kissht App se Loan kaise le
Kissht Loan App

4 – क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP फील करे।

5 – आगे आप अपना नाम, लास्ट नाम और Email ID भरे, और Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

6 – यह एप्प आपसे जो भी Permission मांगता है इसे Allow कर दीजिये।

Kissht App se Loan kaise le
Kissht App se Loan kaise le

7 – इस अप्प के Homepage पर आपको Get Instant Loan का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे। और आगे Lets Start पर क्लिक करे।

Kissht App se Loan kaise le
Kissht App se Loan kaise le

8 – अब अपने Document को Upload करके KYC Complete करे।

9 – इसके बाद आपको अपने Basic Information को Fill करना है और लोन लेने के लिए अपनी Eligibility Check कर लेना।

10 – अगर आप Kissht App के Eligibility Criteria पर खरे उतरते हैं तो लोन की राशि कुछ ही देर में आपके Bank में Transfer कर दी जाएगी।

Kissht App से लोन लेने के लिए जरूरी Documents

लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी, जोकि निम्नलिखित है –

1. पैन कार्ड होना चाहिए।

2. आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए जैसे – आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड।

3. पिछले 3 महीनों की बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए।

4. ESC Form

Kissht App से कितने प्रकार के लोन ले सकते है ?

आप अनेक तरीको से लोन ले सकते हो, जोकि इस प्रकार है –

1. Online Shopping Purchase Loan

2. Quick Personal Loan

3. Revolving Line of Credit

इसे भी पढ़े – आधार कार्ड से लोन कैसे ले?

Online Shopping Purchase Loan

Kissht App आपने ग्राहकों को 500 से ज्यादा ऑनलाइन स्टोर और 3000 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोरों उपलब्ध करवाता है, जिसमे ग्राहक अपने मनपसंद समान को खरीद सकते है और इस सुविधा का भरपूर लाभ उठा सकते है।

इस ऐप पर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने का ऑप्शन भी मिलता है, जहां पर आप कोई भी किश्त ऐप से E-Voucher प्राप्त कर सकते है। वाउचर का इस्तेमाल Flipkart, Amazon जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर समान खरीदने के लिए किया जा सकता है। और इस अप्प की खास बात यह भी है कि जब आप kissht अप्प से लोन लेते हो, तो इस लोन को आप 0% ब्याज दर के साथ 3 से 24 महीनों EMI में जमा करवा सकते हो।

Quick Personal Loan

किश्त लोन ऐप Salaried और Self Employed लोगों को Quick Personal Loan प्रदान करता है, जोकि आप घर बैठे बड़ी आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। इस ऐप के माध्यम से आप लोन राशि ₹10,000 से लेकर ₹1,00,000/- तक ले सकते है, जिसकी अवधि 3 से 24 महीने तक होती है।

इस लोन का प्रयोग अपनी दैनिक जरुरतो, रिचार्ज, पेट्रोल, खरीदारी, उपयोगिता बिल, यात्रा या होटल बुकिंग, और किसी भी प्रकार का भुगतान के लिए किया जा सकते।

Note – यह लोन व्यक्ति की क्रेडिट प्रोफ़ाइल के आधार पर पर दिया जाता है और यह ऐप पर्सनल लोन के लिए इंटरेस्ट रेट के रूप में 16% से 26% वार्षिक ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है।

Revolving Line of Credit

किश्त लोन ऐप एक अच्छे Self – Employed ग्राहक को 2 साल के समय के लिए 25,000 की क्रेडिट लाइन के साथ लोन ऑफर करता हैं। इस लोन के लिए इंटरेस्ट रेट 20% से 28% वार्षिक ब्याज दर पर लोन पर ले सकते हैं। Kissht App के जरिए ग्राहक ₹30,000 तक की रिवॉल्विंग क्रेडिट लाइन सीमा का लाभ उठा सकते है।

इसे भी पढ़े – LazyPay Loan App से लोन कैसे ले?

Kissht App Se Loan लेने के लिए योग्यता (Kissht App Loan Eligibility)

किश्त (Kissht) ऐप से लोन लेने के लिए आपको नीचे बताई गई योग्यताओ (Eligibility) को पूरा करना होगा जो इस प्रकार है –

1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए।

2. आपका क्रेडिट स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए।

3. आप self employ या salaried होना चाहिए।

4. लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए।

5. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.

6. आपके पास एक Active बैंक अकाउंट होना चाहिए।

7. आपकी मासिक आय ₹14,000 से ज्यादा होनी चाहिए।

Kissht App Se कितना लोन ले सकते है ( Loan Amount )

किश्त (Kissht) ऐप के माध्यम से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है। लोन प्राप्त करने के लिए आपको Hidden Charge देने की जरूरत नहीं पड़ती, और अप्प से लोन बहुत आसानी से मिल जाता है जैसे कि आपको ऊपर Step By Step बताया गया है।

इस अप्प से आप Rs.10,000 से लेकर Rs.1,00,000 तक का लोन ले सकते है। लोन प्राप्त करने के बाद इसका उपयोग आप अन्य खर्चो या कोई समान खरीदने के लिए कर सकते हो।

इस अप्प से लोन के लिए आपको किसी प्रकार की Security या Guaranter देने की जरूरत नहीं पड़ती। लोन आपको शुरूआती समय में कम मिलता है और बाद मे आप अधिक लोन प्राप्त कर सकते है।

Kissht App से लोन लेने के लिए Interest Rate

अगर आप किश्त (Kissht) ऐप से लोन लेते हो, तो आपको 14% से लेकर 28% वार्षिक ब्याज दर तक भुगतान करना पड़ता है। ब्याज दर के इलावा आपको अन्य चार्ज जैसे प्रोसेसिंग फी (2.5%), GST भी देनी पड़ती है।

इसे भी पढ़े – Fake Loan App List 2022

Kissht App से लोन लेने के फायदे 

अगर आप किश्त (Kissht) ऐप से लोन लेते हो, तो आपको बहुत-सी सुविधा मिलती है, जोकि इस प्रकार है –

1. लोन लेने के लिए आपको किसी पेपरवर्क करने की जरूरत नहीं होती।

2. इस अप्प से 100% Online Process के माध्यम से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है।

3. आपको लोन RBI-registered NBFCs से मिलेगा

4. आप बिना Credit History के लोन ले सकते है।

5. यहाँ आपको कम interest rates और processing fees देनी पड़ती है।

6. लोन लेने में Security या Guaranter की आवश्यकता नहीं होती।

7. केवल आधार कार्ड और पेन कार्ड से लोन अप्लाई कर सकते हैं।

8. आपका लोन केवल 5 मिनट में अप्रूव हो जाता है।

9. लोन वापस करने के काफी सारे तरीके है जैसे UPI, Debit Card, और Bank Transfer.

10. लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

Kissht App से लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)

आप किश्त एप्प से लोन 3 महीने से लेकर 24 महीने के कार्यकाल तक ले सकते है। आप अपनी लोन की राशि के आधार पर अपना Tenure निर्धारित कर सकते हैं। ( आप जितना ज्यादा लोन लेते हो , उसके भुगतान के लिए आपको उतना ही समय मिलता है। )

किश्त एप्प लोन पर लगने वाले फीस (Fees and Charge)

अगर आप Kissht App से लोन लेते हो तो आपको कुछ मामूली Processing Fees देनी पड़ती है। यह फीस आपकी कुल राशि का 2.5 प्रतिशत होती है। Processing फीस आपकी basic information and documents verification के लिए लिया जाता है।

इसे भी पढ़े – Canara Bank से Home Loan कैसे ले?

FAQ’s

Q1. क्या Kissht लोन ऐप Safe है?

ANS. Yes, Kissht लोन ऐप बिलकुल सेफ है। किश्त (Kissht) ऐप आपकी गोपनीयता और आपके डेटा की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करता है। यह ऐप आपके डेटा को किसी Third Party प्लेटफार्म के साथ शेयर नहीं करता है और यह ऐप RBI और NBFC की गाइड लाइन को फॉलो करता है और यह mca.gov.in वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है।

Q2. किश्त एप्प से कितना लोन मिल सकता है?

ANS. किश्त एप्प से आप 10 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Q3. किश्त एप्प का customer care number क्या है?

ANS. किश्त एप्प का कस्टमर केयर नंबर 022 62820570 है।

Q4. Kissht App से मिलने वाला Loan कहां-कहां यूज़ कर सकते है।

ANS. Kissht Loan का यूज़ घर को बनाने, रसोई का समान, घर को सजाने के लिए, पारिवारिक कार्य व शादी विवाह कार्यों के लिए, शिक्षा कार्यों के लिए, मेडिकल एमर्जेंसी या फिर आपातकालीन स्थिति के लिए, किसी इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदने के लिए जैसे फ्रीज, वाशिंग मशीन, क्रेडिट बिल भरने के लिए आदि अनेक कार्यो के लिए किया जा सकता है।

Q 8. क्या एक स्टूडेंट को Kissht App से लोन मिल सकता है?

ANS. यदि आप एक स्टूडेंट है और आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है तो आप Kissht App से लोन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए।

One thought on “Kissht App से लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?”
  1. At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *