Smart Coin App से लोन कैसे ले || Smart Coin Personal Loan Kaise Le?

Smart Coin App से लोन कैसे ले ?Smart Coin App से लोन कैसे ले ||

Smart Coin Personal Loan kaise le in Hindi – आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बतायेगे, एक Instant Loan देने वाली एप्लीकेशन के बारे में, जिसके माध्यम से आप घर बैठे बड़ी आसानी से Personal Loan ले सकते है। जिसका नाम है – Smart Coin Loan App. इस एप्लीकेशन की मदत से आप घर बैठे Instant Loan ले सकते है, और वो भी बिना किसी परेशानी के।

आज हम बात करेंगे कि Smart Coin App से पर्सनल लोन कैसे ले, कितना लोन ले सकते है, आपको लोन कितने Interest Rate पर मिलेगा, क्या इस एप्लीकेशन से लोन लेना सुरक्षित है या नहीं और लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज आदि सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी।

Whatsapp Channel
Telegram channel

दोस्तों अगर आपको भी Personal Loan लेना है और समझ नहीं आ रहा के लोन कैसे ले और कहा से ले। दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको पर्सनल लोन की सम्पूर्ण जानकारी देंगे, और लोन लेने का क्या तरीका कौन-सा है। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Smart Coin App से लोन कैसे मिलता है।

Smart Coin app क्या है? (Smart Coin app in Hindi)

यह एक Personal Loan Application है, जोकि 2016 से भारत में असुरक्षित लोन पर्सनल लोन प्रदान करवा रही है। इस पर्सनल लोन अप्प से आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है, और वो भी कम ब्याज और कम मेहनत से। ऑनलाइन एप्लीकेशन आने के बाद बहुत सारी कम्पनियो ने अपनी लोन एप्लीकेशन बनाये, जिससे हर इंसान को घर बैठे आसानी से लोन मिल सके।

आज के इस डिजिटल दुनिया में आपको बहुत सारे लोन एप्लीकेशन मिल जायेंगे, लेकिन Smart Coin App एक सुरक्षित एप्लीकेशन है क्योकि यह RBI से Registered है।

Smart Coin app की स्थापना 23 November, 2015 में हुई थी। Smart Coin app के co-founder Rohit Garg और Amit Chandel है। यह एक भारतीय Loan Company है.

Overview Smart Coin App In Hindi

एप्लीकेशन का नामSmart Coin App 
Loan Amount4000 रूपये से लेकर 100000 तक
कार्यकाल91 days to 365 days
Documents Requiredआधार कार्ड ,पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट
Ratings 4.2 Star
Download 5,000,000+
कब लांच किया गया23 November, 2015
एप्लीकेशन size13.8 MB
Contact Details[email protected]
Smart Coin Loan ApplyClick Here
Smart Coin App In Hindi

स्मार्ट कॉइन एप्प से लोन कैसे ले ?(Smart Coin App Se Loan Kaise Le)

अगर आप Smart Coin App से Loan लेने चाहते है और आपको ये नहीं पता की लोन कैसे लेते है तो नीचे दिए गए Step को फॉलो करे –

1. सबसे पहले आपको Google या Play Store को ओपन करे और Smart Coin Instant Personal Loan App को डाउनलोड करके Install करे।

2. इसके बाद आपको Go to Sign In / Register वाले विकल्प पर क्लिक करें और फिर आपको Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

नोट – अगर आपने कभी स्मार्ट अप्प पर अकाउंट बनाया है तो Sign In पर क्लिक करे।

3. अपनी भाषा को चुने और Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

4. अब आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। और आपके मोबाइल नंबर में जो OTP आएगा Smart Coin App में Enter करके अपना नंबर Verify करवा ले।

Personal loan  कैसे ले
Smart Coin एप्प

5. फिर जो भी Permission मांगता है उसे Allow कर देना।

6. आगे आपको Gmail verify करने के लिए कहा जाएगा, आप Sign up With Google पर क्लिक करके अपनी Gmail ID को Verify करवा लेना है।

7. अब आपको अपनी Profile Detail भरनी होगी, जिसमें आपको निम्न Information भरना है –

  • जन्म तिथि
  • Gender
  • वर्तमान पता
  • वर्तमान पत्ते का पिन कोड
  • Type of Address
  • Employment Type
  • PAN नंबर
  • Monthly Income

8. यह सारी Information Fill करके आपको Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

9. अब आप Smart Coin App के Homepage पर आ जायेंगे आपको क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन Offer किया जाएगा। लोन की राशि आप स्क्रीन में देख सकते हैं।

10. अब आप Apply वाले बटन पर क्लिक करें।

11. अब आपको कुछ लोन से सम्बंधित कुछ जानकारी भरनी पड़ती है जैसे –

  • लोन लेने का कारण
  • लोन की राशि

12. यह भरने के बाद आप Apply पर क्लिक कर दें और अपना बैंक अकाउंट Add कर लें।

13. अब 24 से 48 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

SmartCoin Loan App से कितना लोन मिलता है? ( Loan Amount )

आप किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेते हो तो सबसे पहले यह जरूर जान ले, कि वह एप्लीकेशन कितना लोन देती है, जिससे आप अपनी जरूरत को पूरा कर सके। आज हम बात करेंगे, Smart Coin से आप कितना लोन ले सकते है तो आप इस App के द्वारा 4 हजार से लेकर एक लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है। और वो भी घर बैठे बड़ी आसानी से।

Smart Coin पर लोन लेने में कितना ब्याज लगेगा (Rate of Interest)

दोस्तों लोन लेने से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी होता है, कि लोन आपको कितने ब्याज दर पर मिलेगा। Smart Coin app पर उचित ब्याज दर के साथ लोन मिलता है। Smart Coin App पर आप को लोन की राशि पर 0% से लेकर 30% प्रति वर्ष ब्याज लग सकता है।

Smart Coin App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी –

1. ID Proof (पैन कार्ड, आधार कार्ड)
2. Address Proof (बिजली का बिल, गैस का बिल)
3. बैंक डिटेल

Smart Coin App से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

लोन लेने के लिए आपको कुछ बातो का विशेष रूप से ध्यान में रखना चाहिए, जोकि इस प्रकार है –

  1. आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  2. लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  3. आपके पास आय का कोई स्त्रोत होना चाहिए। (15,000 रुपये से ऊपर की मासिक आय )

इसे भी पढ़े – Kissht App se Loan kaise le

Smart Coin App से कितने प्रकार के लोन ले सकते है ?

आप इस एप्लीकेशन की मदत से बहुत-से प्रकार के लोन ले सकते हो, जोकि निम्नलिखित है –

  1. Personal Loan
  2. Instant Loan
  3. Online Loan
  4. Loan App
  5. Home Loan
  6. Business Loan
  7. Small Loan
  8. Quick Loan
  9. Cash Loan
  10. Housing Loan
  11. Education Loan
  12. Secured Loan
  13. Unsecured Loan
  14. Credit Loan
  15. Land Loan
  16. Money Loan
  17. Student Loan
  18. Car Loan
  19. Mobile Loan

इसे भी पढ़े – Amazon Pay Later Se Loan Kaise le

Smart Coin App से Personal Loan लेने के फायदे

इस एप्लीकेशन से लोन लेने के आपको बहुत-से फायदे दिखाई देंगे, जोकि इस प्रकार है –

1. यहाँ से लोन लेने के लिए कोई credit history की जरूरत नहीं होती है।

2. आपको लोन लेने का जो भी प्रोसेस Online है। आपको किसी बैंक या किसी अन्य स्थान पर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे online लोन ले सकते है।

3. अगर आप भारतीय नागरिक है तो पुरे भारत में कही से भी कोई भी लोन ले सकता है।

4. आपको लोन के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।

5. लोन अप्प्रोवे होने के बाद एकदम आपके बैंक खाते में पैसे आ जाते है।

6. ब्याज दरे सही है।

7. 24 घंटे कस्टमर केयर सर्विस मिलती है।

FAQ’S

Smart Coin पर कितने समय के लिए लोन मिलेगा (Tenure)

Ans. अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेते हो तो आपको 62 दिनो से लेकर 1 वर्ष का समय Repayment के लिए मिल जाता है।

Smart Coin App लोन पर लगने वाले फीस और चार्ज

Ans. लोन लेने पर आपको कुल लोन की राशि का 2 से 5 प्रतिशत तक Processing फीस GST के साथ Pay करनी होती है। यह एप्लीकेशन आपको बेहतर प्लान व् छूट देता है।

Smart Coin एप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Ans. Smart Coin अप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले PlayStore पर जाये और वहा सर्च ऑप्शन में Smart Coin Instant Personal Loan टाइप करे और download करे।
  2. डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे।
  3. इसके बाद आप अपना लोन अमाउंट चुने।
  4. अब आप अपनी Basic Information फील करे।
  5. अपने डाक्यूमेंट्स जैसे आधार और पैन कार्ड अपलोड करे और अपना बैंक खाता ऐड करे।
  6. अब आपका लोन अप्प्रोवे होने के बाद लोन आपके खाते में आ जायगा।

Smart Coin App Contact Details & Customer Care

Ans. अगर आपको Smart Coin App से किसी भी प्रकार लोन लेने या अन्य प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप नीचे दी गई Mail ID पर mail भेज सकते हैं।

अगर आपको Repayment के regarding कोई शिकायत करनी है तो आप [email protected] पर mail कर सकते हैं।

क्या Smart Coin अप्प RBI द्वारा Registered है।

Ans. जी हां, यह एप्लीकेशन RBI के द्वारा Registered है। यहाँ से आप आराम से Instant Loan ले सकते है।

One thought on “Smart Coin App से लोन कैसे ले || Smart Coin Personal Loan Kaise Le?”
  1. At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *