RupeesLand App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

RupeesLand AppRupeesLand App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

RupeesLand App Se Loan Kaise Le: यदि आपको instant personal लोन की आवश्यकता है तो आज हम आपको एक ऐसी Application के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ से आप आसानी से 50 हजार तक का Instant Personal लोन प्राप्त कर सकते हैं, उस App का नाम है RupeesLand App.

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि RupeesLand App क्या है, RupeesLand App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, RupeesLand App पर लोन लेने के लिए eligibility criteria क्या हैं, RupeesLand App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, RupeesLand App पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है, Processing fees कितनी लगती है और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो RupeesLand App से कैसे contact करें।

Whatsapp Channel
Telegram channel

इन सब के साथ ही आपको RupeesLand App पर लोन कैसे लें की पूरी जानकरी Step Wise बनायेंगे जिससे कि आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको भी RupeesLand App से लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को आखरी तक जरूर पढ़ें। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है RupeesLand App In Hindi.

RupeesLand App क्या है (What Is RuppesLand App)

यह एक Instant personal लोन प्रदान करने वाली App है जहाँ आप लोन की राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन RupeesLand Finance के द्वारा संचालित किया जाता है। RupeesLand App को जून 2021 मव लांच किया गया था RupeesLand App भारत के 18 से 60 वर्ष के लोगों को लोन प्रदान करता है जो Salaried या Self Employed हैं। वर्तमान समय में RupeesLand App के यूजर 9 लाख से अधिक हैं, और Play Store पर इसकी रेटिंग 4.4 की है।

RupeesLand App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामRupeesLand App
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
उम्र18 वर्ष से अधिक
क्रेडिट लिमिट2000 से लेकर 50 हजार तक
दस्तावेजआधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
App Size10 MB
कब लॉन्च कियाजून 2021
App DownloadClick Here
RupeesLand App

Rupeelend App से लोन कैसे अप्लाइ करें?

यहाँ से लोन लेना बहुत आसान है, आप डायरेक्ट Rupeelend के अफिशल वेबसाईट पर लॉगिन कर के लोन ले सकते हैं या Rupeelend का एप डाउनलोड कर के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एप डाउनलोड करने और पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा, उस ओटप को भरने के बाद कुछ ऐसा पेज ओपन होगा। जहां इन 10 स्टेप्स को फॉलो कर के लोन ले सकते हैं।

  1. Upload KYC
  2. Basic Details
  3. Personal Details
  4. Professional Details
  5. Financial Details
  6. Loan Approval
  7. References
  8. Esign
  9. Bank Verification
  10. Thank You

RupeesLand App से लोन कैसे लें ( Instant Loan Kaise Le)

अगर आपको RupeesLand App पर लोन लेने में कोई समस्या आ रही है तो हमने लोन लेने की पूरी विशी आपको Step Wise बताई है –

  • Step 1. सबसे पहले आपको play store से RupeesLand App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टाल करें।
  • Step 2. आगे आपको Privacy Policy तथा Terms and Condition को को accept करें। और जो भी Permission यह App मांगता है उसको भी allow करना है।
  • Step 3. आगे आपको My Account के option पर क्लिक करना है और My information पर क्लिक करना है।
  • Step 4. अब आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना है और Next के बटन पर क्लिक करना है।
  • Step 5. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा, इस OTP को Enter करें।
  • Step 6. इसके बाद आपको My Account में Bank card के option पर क्लिक करना है और अपने उस बैंक का IFSC कोड और खाता नम्बर भरना है जिसमें आप लोन की राशि प्राप्त करना चाहते हैं।
  • Step 7. अब आपको होम बटन पर क्लिक करके Apply लोन के option पर क्लिक करना है।
  • Step 8. अब आपको KYC के लिए documents upload करने होंगे, जिसमे आपको एक सेल्फी, आधार कार्ड के दोनों साइड की फोटो और PAN कार्ड की फोटो upload करनी होगी। अब documents submit करके आपको start के option पर क्लिक करना है।
  • Step 9. अब इसके बाद आपसे basic information मांगी जायेगी। जैसे अपना नाम, आधार कार्ड नम्बर, अपना जेंडर, date of birth, education, वेवाहिक स्थिति, आपका निवास स्थान (Address), PIN कोड और Email ID.

1. आगे आपको Contact Information भरनी होंगी, यहाँ पर आपको अपने किसी भी 2 रिस्तेदार के मोबाइल नंबर देने होते हैं, इसे हम Emergency Contact भी कह सकते हैं।

2. इसके बाद आपको Work Information भरनी होती है, यहाँ पर आपको अपने PAN कार्ड का नंबर, कम्पनी का नाम, कम्पनी का मोबाइल नंबर, कम्पनी किस शहर में है, कम्पनी का address, कम्पनी में आपकी पोजीशन, आपकी माषिक आय भरनी होती है।

3. यह डिटेल्स भरने के बाद submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • Step 10. इसके पश्चातआपको कितना लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए मिलेगा, GST कितना लगेगा, Service charge कितना लगेगा, इंट्रेस्ट रेट कितना होगा, आपके अकाउंट में कितने पैसे credit होंगे यह सारी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएँगी।
  • Step 11. लोन लेने के लिए आपको Borrow Money Now पर क्लिक करना है।

RupeesLand App की पात्रता क्या हैं?

यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।

अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें:

  • नागरिक : आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आयु : आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
  • आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 8000 होना चाहिए
  • KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

RupeesLand App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document)

अगर आप लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

  1. आईडेंटिटी प्रूफ आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
  2. ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट
  3. आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।
  4. आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।

इसे भी पढ़े –

Nira App से लोन कैसे ले ?

I Need 5000 Rupees Loan Urgently

Kissht App se Loan kaise le

Amazon Pay Later Se Loan Kaise le

LazyPay Loan App

RupeesLand Loan App लोन की विशेषताएं

  1. RupeesLand App पर आप 2 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक का Small पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  2. RupeesLand App पर चुकौती के लिए आपको अधिकतम 1 वर्ष तक का समय मिल जाता है।
  3. RupeesLand App पर लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
  4. Rupeelend से Quick Loan लेने पर 24 घंटे के अंदर लोन का पैसा बैंक अकाउंट मे जमा कर दिए जाएंगे।
  5. RupeesLand App पर लोन एप्लीकेशन Submit करने के बाद Review में अधिक समय नहीं लगता है।
  6. लोन लेने के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
  7. लोन एप्लीकेशन रद्द हो जाने पर आपसे किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है।

RupeesLand App Contact Details & customer care number

यदि आपको RupeesLand App से किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आप आपका कोई सुझाव RupeesLand App को देना चाहते हैं तो आप निम्न प्रकार से RupeesLand App की टीम से संपर्क कर सकते है.

  • Email – [email protected]
  • Address – FL-604, CORINTAIN CLUB, MOHAMMADWADI HADPSAR, PUNE Pune MH 411028 IN
  • Phone Number : 9821694818

RupeesLand App लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)

1. इस एप से आप 10,000 से 1,00,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन के पैसो को 365 दिन के अंदर चुकाया जा सकता है।
जीरो प्रोसेसिंग फीस
2. Rupeelend App से लोन लेने पर कोई प्री क्लोज़र फीस नहीं।
3. लोन का पैसा पहले चुकाना चाहते हैं तो भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
4. Rate of interest @ 0.1% to 1% per day.
5. चेक बाउन्स चार्ज 500 रुपये / चेक बाउन्स
6. लेट फाइन – 1% व्याज रोजाना जोड़ा जाता है।

RupeesLand App se लोन रीपेमेंट कैसे करें?

अगर आप लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 3 महीने से लेकर 12 महीने के बीच में चुकाई जा सकती है।

इसे भी पढ़े –

Dhani App क्या है , Dhani App से लोन कैसे ले ?

How to take loan from Small Loan App?

FAQ’s

Q 1. क्या RupeesLand App Safe है ?

ANS. जी, हां

Q 2. RupeesLand App से कैसे संपर्क करें?

ANS. Phone Number : 9821694818

Q 3. RupeesLand App से कितना लोन मिलेगा?

ANS. 2 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक का लोन ले सकते हैं।

Q 4. लोन कितने समय के लिए मिलता है?

ANS. पर्सनल लोन की अवधि 1 वर्ष तक है।

Q5. लोन कितने समय में मिलेगा?

ANS. लोन के लिए Apply करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

Q 6. RupeesLand App लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

ANS. अधिकतम ब्याज दर 33% प्रतिवर्ष तक लोन की राशि पर लगता है. ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *