Nira App से लोन कैसे ले (Nira App Se Loan Kaise Le) || Nira Loan App

Nira App se loan kaise le

Nira App Se Loan Kaise Le, Nira App से कितना लोन मिलेगा, Nira App Personal Loan पर ब्याज कितना लगता है, Nira App पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता, रीपेमेंट, Tenure कितना होगा आदि अन्य सभी प्रकार की जानकारियां आपके साथ शेयर करने वाला हूं जो आपके लिए हेल्पफुल साबित होगी। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

हमें से ज्यादातर लोग जॉब करते हैं, लेकिन महीने के अंत तक हमारी सैलरी खत्म हो जाती है या फिर किसी जरुरत में खर्च हो जाती हैं, लेकिन कभी-कभी हमें जीवन जीने के लिए पैसों की सख्त जरुरत होती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

कई बार तो पर्सनल लोन हमें आसानी से आवेदन करने पर लोन मिल जाता है और कई बार बैंक छोटी लोन राशि, वेरीफिकेशन, डॉक्युमेंट्स, को वेरीफाई नहीं करता है तो हमें पर्सनल लोन नहीं मिलता और बैंक से लोन लेना इतना आसान भी नहीं होता।

ऐसे में हमारी सहायता के लिए ऑनलाइन एप्प्स और वेबसाइट लोन देने में हेल्पफुल होती है।

आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से दो लाख रुपए तक इंस्टेंट लोन ले सकते हैं. उस ऐप का नाम है Nira Loan App

Nira App क्या है ?(What is Nira App?)

Nira App से लोन कैसे ले (Nira App Se Loan Kaise Le) || Nira Loan App

यह एक तेज, पेपरलेस, डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया के साथ पर्सनल लोन देने वाला प्लेटफार्म है, जो विशेष तौर पर नौकरी करने वाले, सेल्फ एम्प्लॉयड, और छोटे व्यवसाय मालिकों, छोटे दुकानदारों को केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए लोन प्रदान करता हैं।

यह भारत में पर्सनल लोन आपकी विविध वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में तुरंत मदद करेगा। इंस्टेंट पर्सनल लोन की मदद से आप किसी भी इमरजेंसी को आसानी से हैंडल कर सकते हैं। चाहे वह मेडिकल इमरजेंसी हो, शादी के अंतिम समय में खर्च हो, घर का नवीनीकरण हो, ट्यूशन फीस का भुगतान करना हो, या छुट्टी पर जाना हो, पर्सनल लोन आपकी ज़रूरतों को पूरा करने में वास्तव में मददगार हो सकता है।

Nira App को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है और Google Play Store पर Nira App को 4.3 की रेटिंग प्राप्त है। Nira App को Playstore से आसानी से Download किया जा सकता है।

NIRA Loan App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामNIRA Loan App for Instant Loan
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
उम्र18 वर्ष से अधिक
क्रेडिट लिमिट5,000 to Rs 1,00,000
दस्तावेजआधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
App Size28 MB
App DownloadClick Here
NIRA Loan App

Nira App Se Loan Kaise Le (Step by Step Process In Hindi)

लोन प्राप्त करने के लिए नीचे बताई गयी Process को Follow करें –

  • Step 1. सबसे पहले आप Play Store से Nira App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये।
  • Step 2. इसके बाद Nira App को ओपन कर लीजिये और अपनी Language Select करके OK वाले option पर क्लिक करें।
  • Step 3. अब आपको Loan Amount और Tenure Select करके EMI Calculate कर लें. और Process वाले option पर क्लिक करना है।
Nira App Se Loan Kaise Le
Nira App Se Loan Kaise Le
  • Step 4. इसके बाद आपके सामने कुछ Question आयेंगे Nira App लोन से सम्बंधित, आप इन्हें पढ़ लें और Apply Now वाले option पर क्लिक करें।
  • Step 5. अब Nira App आपसे Personal Information, Contact, Location, Camera, SMS आदि को Access करने की Permission मांगता है, जिसे आपने नीचे Privacy Policy वाले बॉक्स को टिक करके Okay, I Understand पर क्लिक करना है।
  • Step 6. अब आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो कि आपके आधार कार्ड से लिंक हो।
  • Step 7. आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर में जो OTP आएगा उसे Verify करके Register वाले option पर क्लिक करना है।
  • Step 8. इसके बाद आपको अपनी Personal Information Fill करनी है। Personal Information को Fill करके आप नीचे Processed वाले option पर क्लिक करें।
  • Step 9 – अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो अपने Document Submit करके KYC Complete कर लीजिये लोन की राशि 24 घंटों के अन्दर आपके Bank Account में आ जाएगी।

Nira App से लोन कैसे मिलेगा ?

ऑनलाइन ऋण ऐप से आवेदन करना बहुत आसान है:-

  1. एक छोटा आवेदन पत्र भरें। योग्यता पर तुरंत ऋण स्वीकृति निर्णय प्राप्त करें।
  2. एक बार जब आप अर्हता प्राप्त कर लेते हैं, तो 3 महीने के बैंक विवरण अपलोड करें सबसे हालिया भुगतान पर्ची आधार कार्ड (आप हमारे आधार कार्ड ऋण ऐप में अपने ऋण समझौते पर ई-हस्ताक्षर कर सकते हैं) पैन कार्ड सेल्फी
  3. अपने बैंक खाते में तत्काल नकदी प्राप्त करें।

Nira App की पात्रता क्या हैं?

यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।

अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें:

  • नागरिक : आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आयु : आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
  • आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 8000 होना चाहिए
  • KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

Nira App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document)

अगर आप लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

  1. आईडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
  2. ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट
  3. आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।
  4. आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।

इसे भी पढ़े –

CashBean App Loan Apply

Loan Tap App Personal Loan Kaise Le

Money Tap से लोन कैसे ले?

Money View App से लोन कैसे ले ?

Flexsalary App से लोन कैसे लें ?

Payme India App Se Loan Kaise Le

mPokket App से लोन कैसे लें ?

Nira App se लोन रीपेमेंट कैसे करें?

अगर आप लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 3 महीने से लेकर 12 महीने के बीच में चुकाई जा सकती है।

Nira App लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)

आपको निम्न Fees और चार्ज pay करने पड़ते हैं –

  • Processing Fees जो कि कुल लोन राशि का 1 से 4 प्रतिशत तक हो सकता है GST के साथ।
  • Prepayment Fees आपको 2.5 प्रतिशत Pay करनी होती है।
  • Late Fees अगर overdues 30 दिनों से अधिक है तो बकाया राशि का 2% शुल्क लिया जाता है और बाउंस होने की स्थिति में आपका बैंक शुल्क भी लगा सकता है।

Nira App Contact Details & customer care number

आप निम्न प्रकार से Contact कर सकते हैं –

  • Official Website – https://nirafinance.com/
  • Whatsapp Number- 9591196740
  • Office Address – NIRA, 2nd floor, UrbanVault Indiranagar, 2024, 16th Main Rd, HAL 2nd Stage, Kodihalli, Bengaluru, Karnataka 560008

इसे भी पढ़े –

Dhani App क्या है , Dhani App से लोन कैसे ले ?

How to take loan from Small Loan App?

Nira App लोन की विशेषताएं (Feature of Nira App Loan in Hindi)

निम्न विशेषताएं हैं –

  • Nira App से लोन के लिए आवेदन आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं।
  • Nira App पूरी तरह से ऑनलाइन Process है।
  • आवेदन करने के 24 घंटों के अन्दर लोन आपके खाते में Transfer कर दिया जाता है।
  • Nira App लोन पर कोई Hidden Charge नहीं लगते हैं।
  • अगर आपकी मासिक आय 12 हजार है और आपको अपने काम में 6 महीने का अनुभव है तो आपको सिबिल स्कोर की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • आप पुरे भारत में कहीं से भी Nira App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Nira App से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के गारेंटर या Collateral की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • Nira App पर KYC Complete करने के बाद आपको लोन मिल जाता है।

FAQ’s

Q 1. क्या Nira App Safe है ?

ANS. जी, हां

Q 2. Nira App से कैसे संपर्क करें?

ANS. [email protected] पर मेल कर सकते हैं।

Q 3. Nira App से कितना लोन मिलेगा?

ANS. 5 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।

Q 4. Nira App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

ANS. पर्सनल लोन की अवधि 2 वर्ष तक है।

Q5. लोन कितने समय में मिलेगा?

ANS. लोन के लिए Apply करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

One thought on “Nira App से लोन कैसे ले (Nira App Se Loan Kaise Le) || Nira Loan App”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *