Payme India App Se Loan Kaise Le || Payme India से पर्सनल लोन कैसे ले?

Payme India App se loan kaise le ? Payme India App क्या है ?Payme India App se loan kaise le ? Payme India App क्या है ?

Payme India App Se Loan Kaise Le, Payme India से कितना लोन मिलेगा, Payme India Personal Loan पर ब्याज कितना लगता है, Payme India पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता, रीपेमेंट, Tenure कितना होगा आदि अन्य सभी प्रकार की जानकारियां आपके साथ शेयर करने वाला हूं जो आपके लिए हेल्पफुल साबित होगी। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

हमें से ज्यादातर लोग जॉब करते हैं, लेकिन महीने के अंत तक हमारी सैलरी खत्म हो जाती है या फिर किसी जरुरत में खर्च हो जाती हैं, लेकिन कभी-कभी हमें जीवन जीने के लिए पैसों की सख्त जरुरत होती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

कई बार तो पर्सनल लोन हमें आसानी से आवेदन करने पर लोन मिल जाता है और कई बार बैंक छोटी लोन राशि, वेरीफिकेशन, डॉक्युमेंट्स, को वेरीफाई नहीं करता है तो हमें पर्सनल लोन नहीं मिलता और बैंक से लोन लेना इतना आसान भी नहीं होता।

ऐसे में हमारी सहायता के लिए ऑनलाइन एप्प्स और वेबसाइट लोन देने में हेल्पफुल होती है।

आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से दो लाख रुपए तक इंस्टेंट लोन ले सकते हैं. उस ऐप का नाम है Payme India App.

Payme India App क्या है ?(What is Payme India App?)

Payme India App se loan kaise le ? Payme India App क्या है ?
Payme India App क्या है ?

यह एक तेज, पेपरलेस, डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया के साथ पर्सनल लोन देने वाला प्लेटफार्म है, जो विशेष तौर पर नौकरी करने वाले, सेल्फ एम्प्लॉयड, और छोटे व्यवसाय मालिकों, छोटे दुकानदारों को केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए लोन प्रदान करता हैं।

यह भारत में पर्सनल लोन आपकी विविध वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में तुरंत मदद करेगा। इंस्टेंट पर्सनल लोन की मदद से आप किसी भी इमरजेंसी को आसानी से हैंडल कर सकते हैं। चाहे वह मेडिकल इमरजेंसी हो, शादी के अंतिम समय में खर्च हो, घर का नवीनीकरण हो, ट्यूशन फीस का भुगतान करना हो, या छुट्टी पर जाना हो, पर्सनल लोन आपकी ज़रूरतों को पूरा करने में वास्तव में मददगार हो सकता है।

इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग मिली हुई है और साथ ही साथ आरबीआई इस App को Approval भी दिया है। इस App में Personal Loan लेने के अलावा आप Mutual Funds में इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं।

Payme India App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामPayme India
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
उम्र18 वर्ष से अधिक
क्रेडिट लिमिट4,000 से लेकर 2 लाख तक
दस्तावेजआधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
App Size48.7 MB
App DownloadClick Here
Payme India

Payme India Se Loan Kaise Le | Payme India से लोन कैसे लें?

आप अपने आधार और पैन कार्ड के माध्यम से अपने मोबाइल से ही आवेदन कर सकते हैं। इस लोन को अप्लाई आप केवल 12 स्टेप को पूरा करके कर सकते हैं जो इस प्रकार है –

  • Step 1. सबसे पहले Payme India Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • Step 2. लोन ऐप को open करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर साइन अप कर लेना है। इसमें आपसे ईमेल आईडी भी पूछी जाएगी।
  • Step 3. उसके बाद आपको एक नया mpin इंटर करना है।
  • Step 4. फिर आपको 4 steps का प्रोसेस कंप्लीट करना पड़ता है।
  • Step 5. सबसे पहले आपको KYC पर क्लिक करना है और उसके बाद E-KYC पर . क्लिक करके आपको अपना आधार नंबर डालना है और उस पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी डालने के बाद आप अपना पैन कार्ड और डेट ऑफ बर्थ भी डालनी होती है और साथ ही साथ एक live सेल्फी अपलोड करनी होती है।
  • Step 6. उसके बाद आपको back आ जाना है और अपनी बैंक डिटेल्स को फील कर देना है।
  • Step 7. उसके बाद आपको अपनी 3 महीने पुरानी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट अपलोड करनी होती है।
  • Step 8. उसके बाद आपका लोन पेंडिंग में यानी रिव्यू में दिखाता है और लगभग 24 घंटे के अंदर यह Approve कर दिया जाता है।
  • Step 9. फिर लास्ट में आपको एक और फॉर्म मिलता है जिसमें आपको पर्सनल डिटेल भरना होता है।

Payme India से लोन कैसे मिलेगा ?

व्यक्तिगत लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  1. Paymeindia.in पर जाएं और अप्लाई नाउ पर क्लिक करें। आपको हमारे ऑनलाइन लोन आवेदन पत्र पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  2. अपना व्यक्तिगत विवरण, रोजगार विवरण और आय विवरण भरकर अपना खाता बनाएं।
  3. अनिवार्य दस्तावेजों के साथ लोन आवेदन पत्र जमा करें और अपने लोन के स्वीकृत होने की प्रतीक्षा करें।
  4. अगर आप हमारे साधारण पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आपको तुरंत पर्सनल लोन के लिए मंज़ूरी मिल जाएगी।

Payme India App की पात्रता क्या हैं?

यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत Payme India लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।

अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें:

  • नागरिक : आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आयु : आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
  • आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 8000 होना चाहिए
  • KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

Payme India App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document)

अगर आप Payme India App से लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

  1. आईडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
  2. ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट
  3. आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।
  4. आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।

इसे भी पढ़े –

CashBean App Loan Apply

Loan Tap App Personal Loan Kaise Le

Money Tap से लोन कैसे ले?

Money View App से लोन कैसे ले ?

Flexsalary App से लोन कैसे लें ?

ICICI Bank Home Loan

PayMe India पर पर्सनल लोन के लिए ब्याज की दर

Rate of Interest for Personal Loan on PayMe India App-

  • लोन – रु. 2000 – रु.2 लाख तक का लोन
  • ब्याज दर (Interest rate) – 18% – 35% p.a.
  • Processing Fee – 5%

पेमे इंडिया लोन रीपेमेंट कैसे करें?

अगर आप लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 3 महीने से लेकर 12 महीने के बीच में चुकाई जा सकती है।

Payme India Loan Customer Care Number

5th Floor, Devasthali Corporate Tower, A- 42/5, Vishwakarma Rd, Block A, Industrial Area, Sector 62, Noida, Uttar Pradesh 201309

  • PayMe IndiaTel 0120-690 5690
  • PayMe IndiaFax 120-428-0000

Payme India के फायदे क्या हैं?

यह भारत में भारत का सबसे तेज पर्सनल लोन प्रदान करता है। आप INR 4,000 से INR 2,00,000 तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। Payme India पर्सनल लोन की शीर्ष विशेषताएं और लाभ निचे दिए गए हैं।

  1. Easy और flexible repayment option आपको अपने लोन की repayment के लिए आप EMI ऑप्शन चुन सकते है , जो आपके लिए आसान हो।
  2. तेजी से अनुमोदन और मंजूरी की प्रक्रिया।
  3. 2 लाख रुपये तक की सीमा, आप अपनी आवश्यकता अनुसार लोन amount ले सकते है।
  4. शून्य – Foreclosure पर शून्य शुल्क।
  5. जीरो – प्री-पार्ट पेमेंट पर शून्य शुल्क।
  6. न्यूनतम दस्तावेज
  7. एक Collateral-free पर्सनल लोन।
  8. अपने शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन को EMI टर्म लोन में बदलें।
  9. उसी दिन लोन मिल जाता है।
  10. Credit card के माध्यम से मासिक किराए का भुगतान करने का विशेषाधिकार।
  11. 100% Paperless work process काम करता है, इससे आपको लोन लेने समय तक इंतज़ार नहीं करना होगा।

Q 1. क्या Payme India App Safe है ?

ANS. जी, हां

Q 2. Payme India कस्टमर केयर नंबर

ANS. 0120-690 5690

Q 3. Payme India App से कितना लोन मिलेगा?

ANS. आपको ज्यादा से ज्यादा ₹2 Lakh और कम से कम 2 हज़ार तक का लोन दे सकती है।

Q 4. Payme India App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

ANS. Payme India App पर्सनल लोन की अवधि 2 वर्ष तक है।

Q 5. Payme India Loan एप्प interest रेट क्या हैं?

ANS. आपको इसमें 18% से लेकर 35% तक का लोन इंटरेस्ट लग सकता हैं जो निर्भर करता है कि आप कितना लोन लेते हैं।

इसे भी पढ़े –

Dhani App क्या है , Dhani App से लोन कैसे ले ?

How to take loan from Small Loan App?

Education Loan

HDFC Home Loan

Federal Bank Home Loan

One thought on “Payme India App Se Loan Kaise Le || Payme India से पर्सनल लोन कैसे ले?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *