Loan Tap App Personal Loan Kaise Le | लोनटैप ऐप से लोन कैसे लें ?

Loan Tap App Personal Loan Kaise LeLoan Tap App Personal Loan Kaise Le | लोनटैप ऐप से लोन कैसे लें ?

Loan Tap App Personal Loan Kaise Le – नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी लोगों को लोन टाइप पर्सनल लोन कैसे लें तथा इसकी योग्यता क्या है तथा कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे और loantap personal loan लेने के लिए इसका इंटरेस्ट रेट क्या होता हैऔर भी बहुत सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल के मदद से Loantap personal loan kaise le इसे लेने के लिए पूरी प्रक्रिया विस्तार रूप से बताया जाएगा।

क्या आप भी Loantap Personal Loan लेना चाहते हैं अगर आपका जवाब हां है तो आपको Loantap Personal Loan से संबंधित उन सभी कामों पर प्रकाश डालूंगा जो कि आपको पर्सनल लोन लेने से पहले जान लेना आवश्यक है तो आप से निवेदन है कि इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें,तो चलिए शुरू करते हैं।

Whatsapp Channel
Telegram channel

लोनटैप क्या है ?(What is LoanTap?)

लोनटैप एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पर्सनल लोन प्रदान करता है, और लोन राशि एक इन-हाउस गैर-बैंकिंग वित्तपोषण कंपनी (एनबीएफसी) के माध्यम से वितरित की जाती है। LoanTap 25,000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है, जिसको चुकाने के लिए 3 महीने से 5 वर्ष तक की अवधि दी जाती है। LoanTap कई प्रकार के लोन प्रदान करता है, जिसमे Personal Loan, Business Loan, Vehicle Loan आदि शामिल है ।

LoanTap App को आप फ्री मे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और लोन के लिए अपने स्मार्टफोन से आवेदन कर सकते है। लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया काफी तेज और आसान है।

Overview Loan Tap Personal Loan App In Hindi

लोन राशि50,000 से 10,00,000
लोन अवधि6 महीने से 5 साल तक
प्रोसेसिंग फीस 2% (लोन राशि का)
ब्याज दर 12%
आयु23 वर्ष से 58 वर्ष तक
App DownloadClick Here
Loan Tap Personal Loan

Loan Tap se Personal Loan Kaise Le ( Step By Step )

1. सबसे पहले आपको लोनटैप एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है।

2. उसके तुरंत बाद आपको लोनटैप में लॉगिन करना है।

3. अगर आप इतना सारा कुछ नहीं कर सकते हैं तो आप डायरेक्ट ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।

4. अब आपको वहां पर कुछ पर्सनल जानकारी भरना होगा जैसे की नाम एवं एड्रेस तथा और भी कुछ जानकारी आपसे वहां पर मांगेगा।

5. साथ ही आपको वहां पर अपना पैन कार्ड का जानकारी मांगा जाएगा तथा आपको वहां पर मोबाइल नंबर भी डालना होगा।

6. इतना सब कुछ जानकारी भरने के बाद आपको लोन ऑफर दिखाए जाते हैं इस लोन ऑफर पर क्लिक करके आप लोन अमाउंट और लोन टेंडर के साथ आप अपनी मंथली इंस्टॉलमेंट कैलकुलेट कर सकते हैं।

7. अब आपको वहां पर Avail Loan पर जाकर अपनी लोन एप्लीकेशन भरकर केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर लेना है इसके बाद सबमिट कर देना है।

8. जैसे ही आप अपनी लोनटैप में सबमिट करेंगे तो सबमिट हो जाने के बाद आप से लोन टाइप टीम के सदस्य संपर्क करेंगे।

9. इसके अलावा आप वेबसाइट के माय अकाउंट से सेक्शन में जाकर अपनी लोन एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

10. तो दोस्तों लोनटैप से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी,अगर आपको अभी भी लोनटैप से जुडी कोई कांफुजोंन या कोई भी समस्या है तो आप निचे कमेन्ट के माध्यम से पुछ सकते है।

इसे भी पढ़े – Money Tap से लोन कैसे ले ?

Loan Tap se Loan Kaise Milega

  • Step 1. लोनटैप ऐप से लोन लेने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर से LoanTap App डाउनलोड कर लें, इसके बाद इसको खोलने पर इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा।
  • Step 2. इसके बाद आपको दिखाई दे रहे APPLY NOW पर क्लिक करना है।
  • Step 3. यहां पर आपको LoanTap से मिलने वाली सभी लोन की लिस्ट दिखाई देने लगती हैं, यहां पर आप जो लोन लेना चाहते हैं, उसके नीचे Apply पर क्लिक करना है।
  • Step 4. इसके बाद आपको इस फार्म में दिखाई दे रही सभी जानकारी को भर कर बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Money View App से लोन कैसे ले ?

LoanTap App Personal Loan के लिए दस्तावेज

  1. मोबाइल नंबर
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (3 महीना पुराना)
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. सैलरी स्लिप
  6. ई – नच मैंडेट फॉर्म
  7. उम्र संबंधी प्रमाण पत्र
  8. दसवीं का मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र

इसे भी पढ़े – Kissht App se Loan kaise le ?

लोनटैप ऐप से लोन लेने के लिए योग्यताएं

पर्सनल लोन लेने के लिए लोन टाइप के द्वारा कुछ पात्रता मापदंड है-जो कि इस प्रकार से हैं:-

1. सबसे पहले तो आप को इस लोन को प्राप्त करने के लिए भारत की नागरिकता होनी चाहिए या कोई डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड तथा वोटर आईडी कार्ड इसके लिए आपको यहां का स्थाई निवासी होना जरूरी है।

2. पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सैलरी 1 महीने में कम से कम 30000 रुपया या इससे ज्यादा होना चाहिए तभी आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

3. लेकिन अगर आप अपना खुद का बिजनेस करते हैं,तो आपको LoanTap App Personal Loan नहीं मिलेगा।

4. इस लोन को लेने के लिए आप की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र 50 वर्ष होनी चाहिए अगर आपकी उम्र कम है या इससे अधिक है तो आप इस लोन के लिए सक्षम नहीं है आप इसका ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

5. आवेदक के पास कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

Loan Tap ऐप डाउनलोड कैसे करें?

1. LoanTap App Download kerne के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाना पड़ेगा, और वहां पर सर्च करना होगा- LoanTap App

2. इसके बाद आपको यहां install पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लेना है।

Loan Tap Customer Care Number (लोनटैप कस्टमर केयर नंबर)

फोन नंबर+91 – 788 804 0000
इमैल आईडी[email protected]
websiteloantap.in
प्रधान कार्यालय कॉर्पोरेट कार्यालय हर्मीस वेव्स, कार्यालय संख्या 103, सेंट्रल एवेन्यू रोड, कल्याणीनगर, पुणे, महाराष्ट्र – 411006 पंजीकृत कार्यालय 306, संगीता रामचंद (कार्तिक), सीएचएसएल न्यू लिंक रोड, 5 कार्तिक कॉम्प्लेक्स, लक्ष्मी इंडस्ट्रीज़ के सामने, अंधेरी (पश्चिम) , मुंबई, महाराष्ट्र – 400053, भारत
LoanTap Customer Care Number

Loan Tap Personal Loan Interest Rates

पर्सनल लोन ब्याज दर 15% से 24% प्रति वर्ष तक हो सकती है। यह ब्याज दर कंपनी द्वारा कई कारकों जैसे लोन राशि, आय, आयु, क्रेडिट स्कोर, पुनर्भुगतान अवधि, कार्य अनुभव,आदि पर विचार करने के बाद निर्धारित की जाती है। लोनटैप आपकी लोन राशि का 2% प्रोसेसिंग फीस लेता है।

लोन टैप एप से लोन लेने का फायदा

  • LoanTap App से लोन बड़ी आसानी से मिल जाती है।
  • इस ऐप के माध्यम से आप ₹1000000 तक लोन ले सकते हैं।
  • लोनटैप पर्सनल लोन की प्रक्रिया ऑनलाइन है आप बेहद आसानी से इस लोन का अप्लाई कर सकते हैं।
  • लोन राशि चुकाने के लिए यहां पर आपको काफी समय भी दिया जाता है।
  • LoanTap App se Loan लेने पर आपसे कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं मांगी जाती है।
  • लोनटैप के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन का ब्याज दर 15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

इसे भी पढ़े – Fake Loan App List, 500+ RBI Banned Loan App List Download

लोनटैप कितने रुपए तक पर्सनल लोन देता है ?

इसके माध्यम से अगर आप लोन लेना चाहते है तो सबसे पहले यह जान लेना आवश्यक है कि लोनटैप पर्सनल लोन कितने रुपये तक प्रोवाइड करता है तो आपको बता दे की लोनटैप 50 हजार रुपये से लेकर दस लाख रुपया तक ऑन-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के माध्यम से लोन देता है।

Loan Tap App से कितने प्रकार का लोन ले सकतें हैं ?

  1. MSME Loan
  2. Medical Loan
  3. Home Renovation Loan
  4. Advance Salary Loan
  5. Personal / Others Loan
  6. Rental Deposit Loan
  7. Wedding Loan
  8. Holiday Loan
  9. CreditCard TakeOver
  10. Premium Bike Loan

इसे भी पढ़े – Buddy App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

लोन टैप एप से लोन लेने की सुविधा किन-किन शहरों में उपलब्ध है ?

अगर आप नीचे दिए गए शहर में रहते हो तो आप घर बैठे बड़ी आसानी से Online LoanTap App से Loan ले सकते हैं।

  1. वडोदरा
  2. रायपुर
  3. पुणे
  4. मुंबई
  5. जयपुर
  6. इंदौर
  7. हैदराबाद
  8. दिल्ली एनसीआर
  9. कोयंबटूर
  10. चेन्नई
  11. चंडीगढ़
  12. भोपाल
  13. बेंगलुरु
  14. अहमदाबाद

FAQ’s

Q1. क्या LoanTap ऐप Safe है?

ANS. जी, हां

Q2. लोनटैप कितने रुपए तक पर्सनल लोन देता है ?

ANS. 50 हजार रुपये से लेकर दस लाख रुपया तक

Q3. LoanTap App se Personal Loan लेने पर कितना ब्याज लगता है?

ANS. 18% – 30% प्रति वार्षिक ब्याज दर

Q4. लोनटैप ऐप से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?

ANS. इस ऐप के माध्यम से आप 6 महीने से 2 साल तक के लिए लोन ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *