Personal Loan : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Personal Loan कैसे ले ?Personal Loan कैसे ले ?

Personal Loan Kaise Le – हेलो दोस्तों स्वागत है, हमारे ब्लॉग Loanwaystore में जहाँ आपको पर्सनल लोन, अप्प लोन, बैंक लोन और इन्शुरन्स से जुडी सभी जानकारी दी जाती है। इन जानकारी के माध्यम से आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है।

दोस्तों अगर आपको घर का कोई सामान खरीदना है जैसे रसोईघर का सामान, फ़ोन, लैपटॉप, टीवी या कोई अन्य सामान आदि पर अभी आपके पास पैसे नहीं है, तो ऐसे में आपके मन में विचार आता है कि बैंक से लोन ले लिया जाये। दोस्तों में आपको जानकारी के बता दू , अगर आप किसी भी बैंक से लोन लेते है तो आपको बहुत सारे डॉक्यूमेंट और समय लगता है। अगर आप Online Personal Loan लेते हो तो आपको मिनिमम डॉक्यूमेंट और कम समय में मिल जाता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

आज हम आपको बतायेगे की आप घर बैठे Instant Personal Loan कैसे प्राप्त करे, कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, कौन सी एप्लीकेशन पर्सनल लोन देती है, Personal loan emi calculator और पर्सनल लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है।

पर्सनल लोन क्या है ?

दोस्तों सबसे पहले ये जान ले कि पर्सनल लोन होता क्या है? और कैसे आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल सकता है। पर्सनल लोन एक ऐसी क्रेडिट सुविधा है जो आपकी फाइनेंशियल ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करती है। पर्सनल लोन का लाभ उठाना आसान है, क्योंकि आपको किसी कोलैटरल को गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं होती और आप अपने निजी जीवन के किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ये लोन ले सकते हैं।

यह पूरी तरह से लोन लेने वाले पर निर्भर है कि वो इसका इस्तेमाल कैसे करेगा जैसे मान लीजिये आपके घर में कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए तब आप तुरंत ये लोन ले सकते हैं, या आपको अपना कोई शोख़ पूरा करना है लेकिन आप उसके लिए ज्यादा जटिल कागज़ी कार्यवाही से नहीं गुज़रना चाहते तो आप प्रेसनोल लोन लेकर अपना सपना पूरा कर सके हैं।

Top 10 Personal Loan App

बेस्ट लोन अप्प ब्याज दर (प्रति वर्ष) अप्लाई
1. Money View Personal Loan1.33% प्रति माह से शुरूअप्लाई कैसे करे
2. SmartCoin App0% से लेकर 30% प्रति वर्षअप्लाई कैसे करे
3. Kissht App18% प्रति वर्षअप्लाई कैसे करे
4. LazyPay Loan App15% से लेकर 32% प्रति वर्षअप्लाई कैसे करे
5. Buddy App11.99 % प्रत्येक वर्षअप्लाई कैसे करे
6. Instant Personal Loan App10.25% प्रति वर्षअप्लाई कैसे करे
7. Branch Personal Loan App24%-36% वार्षिक ब्याज दरअप्लाई कैसे करे
8. Navi Loan App9.9% प्रति वर्ष की शुरुआती ब्याज दरअप्लाई कैसे करे
9. Dhani Loan App13.99% से शुरू अप्लाई कैसे करे
10. Hi Pocket Appब्याज दर 10% से 20%अप्लाई कैसे करे
Top 10 Personal Loan App

Money View Personal Loan

यह अप्प आपको पूरी आजादी देता है, कि आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन की पुनर्भुगतान अवधि तय कर सकते हैं। जिसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के लिए वित्तीय प्रबंधन को आसान बनाना है, इस ऐप की सहायता से भारत के किसी भी शहर में 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक Instant Loan बहुत कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते है।

पर्सनल लोन चुकाने के लिए हम आपको अधिकतम 60 महीने का समय देते हैं, जिससे आप आसानी से लोन चुका सकते हैं। लोन और लोन राशि स्वीकृत होने के मात्र 24 घंटे में आपके खाते में भेज दी जाती है।

Money View ऐप के मालिक का नाम Puneet Agarwal और Sanjay Aggarwal है। यह अप्प NBFC द्वारा Approved है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) की गाइडलाइन को फॉलो करती है।

Money View Se Loan Kaise le ( Step By Step )

इस एप्लीकेशन से आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है, लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

1. सबसे पहले आपको Google या Google Play Store से मनी व्यू लोन ऐप डाउनलोड करना होगा।

2. Download करने के बाद इस अप्प को ओपन करे और Get Started पर क्लिक करे।

3. इसके बाद यह अप्प आपसे कुछ परमिशन मांगता है, इसे Allow करे।

4. अब आपको अपनी Email ID और मोबाइल नंबर भरे और Continue पर क्लिक करे।

5. आगे आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी जैसे नाम, लास्ट नाम, Employment types, Monthly Income और PAN card details इत्यादि। डिटेल्स भरने के बाद आपको Get Offer पर क्लिक करे।

6. अब आपको अपने हिसाब से Select Your Loan Plan को चुनना है।

7. Next, सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है जैसे आधार कार्ड, बैंक अकाउंट आदि।

8. डॉक्यूमेंट भरने के बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

9. लोन अप्रूवल मिलने के बाद आपको तुरंत Instant Loan बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।

Money View App से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

इस अप्प से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए बस आपको तीन दस्तावेज अपलोड करने होते हैं, जो इस प्रकार हैं –

आईडी प्रूफ

सरकार द्वारा जारी कोई भी पहचान प्रमाण जिसमें आपकी जन्मतिथि का उल्लेख हो और यह स्पष्ट रूप से दिखती हो। इसके लिए आप वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि अपलोड कर सकते हैं।

एड्रेस प्रूफ

ऐसा कोई भी दस्तावेज जो आपके वर्तमान पते और पिन कोड दर्शाता हो। इसके लिए आप आधार कार्ड, राशन कार्ड, टेलीफोन या बिजली बिल, वोटर आईडी कार्ड या बैंक स्टेटमेंट / पासबुक अपलोड कर सकते हैं। पिछले दो महीने का बिल या बैंक स्टेटमेंट ही मान्य किया जाता है।

इनकम प्रूफ

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए – पीडीएफ प्रारूप में पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, जिसमें क्रेडिट किया गया वेतन स्पष्ट हो या आपके पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप, जिसमें आपके नियोक्ता का नाम उल्लेखित हो।

SmartCoin App

यह एक Personal Loan Application है, जोकि 2016 से भारत में असुरक्षित लोन पर्सनल लोन प्रदान करवा रही है। इस पर्सनल लोन अप्प से आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है, और वो भी कम ब्याज और कम मेहनत से। ऑनलाइन एप्लीकेशन आने के बाद बहुत सारी कम्पनियो ने अपनी लोन एप्लीकेशन बनाये, जिससे हर इंसान को घर बैठे आसानी से लोन मिल सके।

आज के इस डिजिटल दुनिया में आपको बहुत सारे लोन एप्लीकेशन मिल जायेंगे, लेकिन Smart Coin App एक सुरक्षित एप्लीकेशन है क्योकि यह RBI से Registered है।

Smart Coin app की स्थापना 23 November, 2015 में हुई थी। Smart Coin app के co-founder Rohit Garg और Amit Chandel है। यह एक भारतीय Loan Company है.

स्मार्ट कॉइन एप्प से लोन कैसे ले ?(Smart Coin App Se Loan Kaise Le)

अगर आप Smart Coin App से Loan लेने चाहते है और आपको ये नहीं पता की लोन कैसे लेते है तो नीचे दिए गए Step को फॉलो करे –

1. सबसे पहले आपको Google या Play Store को ओपन करे और Smart Coin Instant Personal Loan App को डाउनलोड करके Install करे।

2. इसके बाद आपको Go to Sign In / Register वाले विकल्प पर क्लिक करें और फिर आपको Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

नोट – अगर आपने कभी स्मार्ट अप्प पर अकाउंट बनाया है तो Sign In पर क्लिक करे।

3. अपनी भाषा को चुने और Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

4. अब आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। और आपके मोबाइल नंबर में जो OTP आएगा Smart Coin App में Enter करके अपना नंबर Verify करवा ले।

5. फिर जो भी Permission मांगता है उसे Allow कर देना।

6. आगे आपको Gmail verify करने के लिए कहा जाएगा, आप Sign up With Google पर क्लिक करके अपनी Gmail ID को Verify करवा लेना है।

7. अब आपको अपनी Profile Detail भरनी होगी, जिसमें आपको निम्न Information भरना है –

  • जन्म तिथि
  • Gender
  • वर्तमान पता
  • वर्तमान पत्ते का पिन कोड
  • Type of Address
  • Employment Type
  • PAN नंबर
  • Monthly Income

8. यह सारी Information Fill करके आपको Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

9. अब आप Smart Coin App के Homepage पर आ जायेंगे आपको क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन Offer किया जाएगा। लोन की राशि आप स्क्रीन में देख सकते हैं।

10. अब आप Apply वाले बटन पर क्लिक करें।

11. अब आपको कुछ लोन से सम्बंधित कुछ जानकारी भरनी पड़ती है जैसे –

  • लोन लेने का कारण
  • लोन की राशि

12. यह भरने के बाद आप Apply पर क्लिक कर दें और अपना बैंक अकाउंट Add कर लें।

13. अब 24 से 48 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

Kissht App

दोस्तों सबसे पहले ये जान ले, कि किश्त एप्प क्या है, और यह किस प्रकार Online Loan देने में आपको मदत करती है। Kissht App भारत में सबसे तेज लोन देने वाली एप्लीकेशन है, और इस अप्प आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है।

किश्त एप्प भारत में Instant Personal Loan प्रदान करवाने वाली एक एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन की मदद से आप घर बैठे Personal Loan के लिए Apply कर सकते हो। Kissht app से हम जो भी लोन लेते है वो हमे किसी NBFC के द्वारा मिलता है जो की RBI से registered होती है।

Kissht App Se Loan Kaise Milega ( Kissht App से लोन कैसे मिलेगा ? )

अगर आप किश्त से लोन लेना चाहते है और आपको ये नहीं पता कि Kissht App से लोन कैसे मिलेगा तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले गूगल या प्ले स्टोर में जाकर किश्त अप्प को डाउनलोड करे।
  • अपने मोबाइल फ़ोन से किश्त अप्प से लॉगिन करे या अपना अकाउंट बनाये।
  • आगे आपसे कुछ परमिशन मांगता है, इसे Allow करे।
  • फिर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करके KYC Complete करें।
  • अगर आप Kissht App पर लोन लेने के लिए योग्य हैं, तो लोन की राशि सीधे आपके बैंक Account में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।

LazyPay Loan App

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको घर बैठे ऑनलाइन लोन की सेवा प्रदान करता है। ये प्लेटफार्म आपको कई तरह से सेवा प्रदान करता है जैसे कि Personal Loan, Online Shopping Loan और Pay later आदि सेवाए उपलब्ध करवाता है। यह भारत का पहला ऐसा अप्प है जो आपको बाद में भुगतान करने का ऑफर देता है। अगर आपको भी पैसे की कभी जरूरत हो या आप किसी वस्तु की सुविधाएं देना चाहते है तो आप इस अप्प को इनस्टॉल कर सकते हो। इनस्टॉल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का Pay नहीं करना पड़ेगा।

Lazypay लोन अप्प से लोन कैसे ले ( Personal Loan )

Lazypay लोन अप्प से आप घर बैठे बड़ी आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है , लोन लेने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करे –

  • Step 1. सबसे पहले आपको Google या Play Store अप्प को ओपन करे और सर्च ऑप्शन में टाइप करे Lazypay Loan App. फिर पहले लिंक को ओपन करे और इस अप्प को इंस्टॉल करे।
  • Step 2. इनस्टॉल करने के बाद इस अप्प को ओपन और अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
  • Step 3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आगे आपसे कुछ परमिशन मांगता है इसे Allow करे।
  • Step 4. फिर अपनी पर्सनल जानकारी भरे, जैसे नाम, ईमेल एड्रेस , जन्म तिथि इत्यादि।
  • Step 5. अब अपनी KYC कम्पलीट करने के लिए आधार, पैनकार्ड और फोटो upload करे।

Buddy App

Buddy Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

पर्सनल लोन लेना बहुत आसान है। Buddy Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करे –

  • Step 1. सबसे पहले आप Play Store या Google से Buddy Loan App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में Install कर लीजिये।
  • Step 2. जब आप Buddy Loan App को Open करने के बाद आपके सामने Select Desired Loan Amount का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद अपनी Loan Amount सेलेक्ट करे।
  • Step 3. इसके बाद आप Tenure को Select कर लें। मतलब कि आप कब तक लोन की पूरी पेमेंट चुका सकते है।

Step 4. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP Verify करके Next वाले option पर क्लिक कर लें।

Step 5. आगे आपको Mail ID डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिये।

  • Step 6. इसके बाद Select Employment Type कर लीजिये। मतलब कि आप Salaried हो या Self employed. फिर आपसे कुछ basic सी details आपसे पूछी जायेगी। जैसे कि – Job किस Sector में करते हैं, कितने समय से Job कर रहे हैं, किस कंपनी में काम करते हो , कंपनी का Address आदि प्रकार की basic Information आपसे पूछी जाएगी , इसे fill करे।
  • Step 7. इस app पर आप अपने Important Documents अपलोड कर दीजिये , और Loan की Request Submit कर दीजिये।
  • Step 8. अगर आप लोन लेने के लिए Eligible होते हैं तो लोन की राशि कुछ ही देर में आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाती है।

Personal Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

लोन लेने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है जो कि निम्न प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट या वेतन पर्ची
  • एक Selfie

Personal Loan App से लोन लेने की योग्यता

लोन लेने के लिए कुछ बातो को ध्यान में रखना होगा यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपको लोन मिलना मुश्किल हो जाता है।

1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए।

2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक होनी चाहिए।

3. आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए।

4. आपकी मासिक आय ₹15,000 से ज्यादा होनी चाहिए. आपके पास एक Active बैंक अकाउंट होना चाहिए।

5. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड।

6. आपको क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए।

FAQ’s

Q1. क्या Personal Loan ऐप Safe है?

ANS. Yes

Q2. Personal Loan एप्प से कितना लोन मिल सकता है?

ANS. 10 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक

Q3. क्या बिना ब्याज पर्सनल लोन मिल सकता है ?

ANS. जी, नहीं

Q4. क्या बिना Processing Fees पर्सनल लोन मिल सकता है ?

ANS. जी, नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *