Flexsalary App से लोन कैसे लें ?Flexsalary App से कितना लोन मिलेगा ?

Flexsalary App se loan kaise leFlexsalary App से लोन कैसे लें ?Flexsalary App से कितना लोन मिलेगा ?

FlexSalary App Se Loan Kaise Le, FlexSalary से कितना लोन मिलेगा, FlexSalary Personal Loan पर ब्याज कितना लगता है, FlexSalary पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता, रीपेमेंट, Tenure कितना होगा आदि अन्य सभी प्रकार की जानकारियां आपके साथ शेयर करने वाला हूं जो आपके लिए हेल्पफुल साबित होगी। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

हमें से ज्यादातर लोग जॉब करते हैं, लेकिन महीने के अंत तक हमारी सैलरी खत्म हो जाती है या फिर किसी जरुरत में खर्च हो जाती हैं, लेकिन कभी-कभी हमें जीवन जीने के लिए पैसों की सख्त जरुरत होती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

कई बार तो पर्सनल लोन हमें आसानी से आवेदन करने पर लोन मिल जाता है और कई बार बैंक छोटी लोन राशि, वेरीफिकेशन, डॉक्युमेंट्स, को वेरीफाई नहीं करता है तो हमें पर्सनल लोन नहीं मिलता और बैंक से लोन लेना इतना आसान भी नहीं होता।

ऐसे में हमारी सहायता के लिए ऑनलाइन एप्प्स और वेबसाइट लोन देने में हेल्पफुल होती है।

आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से दो लाख रुपए तक इंस्टेंट लोन ले सकते हैं. उस ऐप का नाम है Instant Credit Line Loan App – FlexSalary

FlexSalary क्या है ?(What is FlexSalary?)

यह एक तेज, पेपरलेस, डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया के साथ पर्सनल लोन देने वाला प्लेटफार्म है, जो विशेष तौर पर नौकरी करने वाले, सेल्फ एम्प्लॉयड, और छोटे व्यवसाय मालिकों, छोटे दुकानदारों को केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए लोन प्रदान करता हैं।

यह भारत में पर्सनल लोन आपकी विविध वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में तुरंत मदद करेगा। इंस्टेंट पर्सनल लोन की मदद से आप किसी भी इमरजेंसी को आसानी से हैंडल कर सकते हैं। चाहे वह मेडिकल इमरजेंसी हो, शादी के अंतिम समय में खर्च हो, घर का नवीनीकरण हो, ट्यूशन फीस का भुगतान करना हो, या छुट्टी पर जाना हो, पर्सनल लोन आपकी ज़रूरतों को पूरा करने में वास्तव में मददगार हो सकता है।

फ्लेक्स सैलेरी लोन एप इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एक ऐप है | जिसके माध्यम से आप 2 लाख तक का लोन अपने मोबाइल से 5 मिनट में ले सकते हैं.

यह ऐप Vivifi India Finance Pvt. Ltd. के अंतर्गत आती है और यह NBFC तथा आरबीआई के द्वारा रजिस्टर्ड है कंपनी है.

FlexSalary App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामInstant Credit Line Loan App – Flex Salary
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
उम्र 18 वर्ष से अधिक
क्रेडिट लिमिट4,000 से लेकर 2 लाख तक
दस्तावेजआधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
कब लांच किया गया 7 Aug. 2017
FlexSalary App DownloadClick Here
FlexSalary App Review in Hindi

Flex Salary App से लोन कैसे ले ?(How to get from FlexSalary App?)

आप अपने आधार और पैन कार्ड के माध्यम से अपने मोबाइल से ही आवेदन कर सकते हैं। इस लोन को अप्लाई आप केवल 12 स्टेप को पूरा करके कर सकते हैं जो इस प्रकार है –

  • Step 1. गूगल प्ले स्टोर से से FlexSalary ऐप को Install करें।
  • Step 2. अपने मोबाइल नंबर से sign-up करे।
FlexSalary App से लोन कैसे ले ?
FlexSalary App से लोन कैसे ले ?
  • Step3. Apply Now पर क्लिक करे।
FlexSalary App se loan kaise le
FlexSalary App se loan kaise le
  • Step4. अपनी पर्सनल डिटेल्स भरे जैसे नाम, पता, Email id, आधार कार्ड और PAN Card नंबर।
  • Step5. अपनी क्वालिफिकेशन भरे जैसे 10th, 12th, Graduate और Master etc.
  • Step6. अपनी कंपनी की डिटेल्स भरे।
Flexsalary App से लोन कैसे लें
Flexsalary App से लोन कैसे लें ?
  • Step7. अब आपको अपना सैलेरी अकाउंट को चुनना है, जिसमे आपकी मासिक सैलेरी आती है।
  • Step8. आगे आपको अपनी बैंक डिटेल्स भरनी है।
  • Step9. आवेदन को सबमिट करे।
  • Step10. लोन अप्रूव होने में कुछ टाइम लग सकता है, थोड़ा इंतज़ार करे।
  • Step11. अपने हिसाब से लोन राशि और कार्यकाल को चुने।
  • Step12. कुछ समय बाद लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। लोन राशि आने में कुछ टाइम लग सकता है।

Flex Salary Website से लोन कैसे मिलेगा ?

तत्काल व्यक्तिगत लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  1. FlexSalary.com पर जाएं और अप्लाई नाउ पर क्लिक करें। आपको हमारे ऑनलाइन लोन आवेदन पत्र पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  2. अपना व्यक्तिगत विवरण, रोजगार विवरण और आय विवरण भरकर अपना खाता बनाएं।
  3. अनिवार्य दस्तावेजों के साथ लोन आवेदन पत्र जमा करें और अपने लोन के स्वीकृत होने की प्रतीक्षा करें।
  4. अगर आप हमारे साधारण पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आपको तुरंत पर्सनल लोन के लिए मंज़ूरी मिल जाएगी।

Flex Salary App की पात्रता क्या हैं?

यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत फ्लेक्ससैलरी लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।

अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें:

  • नागरिक : आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आयु : आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
  • आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 8000 होना चाहिए
  • KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

FlexSalary App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document)

अगर आप FlexSalary App से लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

  1. आईडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
  2. ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट
  3. आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।
  4. आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।

इसे भी पढ़े –

CashBean App Loan Apply

Loan Tap App Personal Loan Kaise Le

Money Tap से लोन कैसे ले?

Money View App से लोन कैसे ले ?

FlexSalary App कितने प्रकार के लोन देती है ?

इस अप्प से आप अन्य टाइप के लोन ले सकते हो –

  1. Online Loan
  2. Personal Loan
  3. Instant Cash Loa
  4. Wedding Loan
  5. Salary Advance Loan
  6. Travel Loan

FlexSalary App के फायदे क्या हैं?

यह भारत में भारत का सबसे तेज पर्सनल लोन प्रदान करता है। आप INR 4,000 से INR 2,00,000 तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। FlexSalary, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ पंजीकृत एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) Vivifi India Finance Private Limited की ओर से एक लोन पेशकश है। फ्लेक्ससैलरी पर्सनल लोन की शीर्ष विशेषताएं और लाभ निचे दिए गए हैं।

  • असुरक्षित व्यक्तिगत लोन
  • न्यूनतम दस्तावेज
  • उसी दिन लोन मिल जाता है।
  • आप अपने क्रेडिट को कहीं भी और किसी भी समय एक्सेस कर सकते हैं।
  • फ्लेक्ससैलरी पर्सनल लोन चुनने के सबसे बेहतरीन लाभों में से एक यह है कि, आपको केवल उस राशि पर ब्याज देना होगा, जिसका आप उपयोग करते हैं, न कि उस कुल राशि पर जो आपने हमसे उधार ली है।
  • आपको पुनर्भुगतान के साथ अत्यधिक लचीलापन प्रदान करता है। यदि आप उस महीने के लिए पूर्ण ईएमआई का भुगतान नहीं कर सकते हैं तो आप हर महीने न्यूनतम राशि का भुगतान कर सकते हैं। जब तक आप अपने पैरों पर खड़े नहीं हो जाते, तब तक आप न्यूनतम राशि का भुगतान जारी रख सकते हैं।

FlexSalary कस्टमर केयर नंबर / कस्टमर सपोर्ट

हमारे व्यक्तिगत लोन के बारे में सहायता या किसी अन्य विवरण के लिए ई-मेल पर हमसे संपर्क करें

कस्टमर केयर नंबर: +91-40-4617-5151, +919908795151, +919908935151, +919100038349
ई-मेल आईडी: [email protected], [email protected]
वेबसाइट: https://www.flexsalary.com/
Application: FlexSalary
पता: 5C, Sanali Info Park, Road No 2, Banjara Hills, Hyderabad, Telangana 50003

FAQ’s

Q 1. क्या FlexSalary App Safe है ?

ANS. जी, हां

Q 2. FlexSalary कस्टमर केयर नंबर

ANS. +91-40-4617-5151, +919908795151, +919908935151, +919100038349

Q 3. FlexSalary App से कितना लोन मिलेगा?

ANS. FlexSalary App से 4,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक

Q 4. FlexSalary App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

ANS. FlexSalary App पर्सनल लोन की अवधि 3 वर्ष तक है।

Q 5. Flex Salary Loan एप्प interest रेट क्या हैं?

ANS. इंटरेस्ट रेट मैक्सिमम- 36%

One thought on “Flexsalary App से लोन कैसे लें ?Flexsalary App से कितना लोन मिलेगा ?”
  1. At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *