mPokket App से लोन कैसे लें ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

mPokket App se Personal kaise lemPokket App se Personal kaise le

mPokket App Se Loan Kaise Le, mPokket App से कितना लोन मिलेगा, mPokket App Personal Loan पर ब्याज कितना लगता है, mPokket पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता, रीपेमेंट, Tenure कितना होगा आदि अन्य सभी प्रकार की जानकारियां आपके साथ शेयर करने वाला हूं जो आपके लिए हेल्पफुल साबित होगी। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

हमें से ज्यादातर लोग जॉब करते हैं, लेकिन महीने के अंत तक हमारी सैलरी खत्म हो जाती है या फिर किसी जरुरत में खर्च हो जाती हैं, लेकिन कभी-कभी हमें जीवन जीने के लिए पैसों की सख्त जरुरत होती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

कई बार तो पर्सनल लोन हमें आसानी से आवेदन करने पर लोन मिल जाता है और कई बार बैंक छोटी लोन राशि, वेरीफिकेशन, डॉक्युमेंट्स, को वेरीफाई नहीं करता है तो हमें पर्सनल लोन नहीं मिलता और बैंक से लोन लेना इतना आसान भी नहीं होता।

ऐसे में हमारी सहायता के लिए ऑनलाइन एप्प्स और वेबसाइट लोन देने में हेल्पफुल होती है।

आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से दो लाख रुपए तक इंस्टेंट लोन ले सकते हैं. उस ऐप का नाम है mPokket: Instant Loan App

mPokket क्या है? (What is mPokket?)

mPokket इंडिया की बेस्ट पर्सनल लोन एप्लीकेशन में से एक है जो की खासकर स्टूडेंट्स और सैलरीड पर्सन को उनकी जरूरतों के हिसाब अधिकतम 30,000 रुपए तक का पर्सनल लोन देती है । इस ऐप पर आप इंस्टेंट कैश लोन और स्टूडेंट लोन आसान ईएमआई के साथ कम ट्रांसेक्शन फीस और मिनिमल डॉक्यूमेंट के साथ ले सकते है। लोन की प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है आप अपने घर बैठे केवल अपने मोबाइल से पर्सनल लोन अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम कुछ ही मिनटों में ले सकते है ।

यह RBI के द्वारा पंजीकृत है और इस कंपनी को mPokket Financial Services Private Limited द्वारा संचालित की जाती है और NBFC के साथ भी पार्टनरशिप है।

mPokket App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामmPokket: Instant Loan App
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
उम्र 18 वर्ष से अधिक
क्रेडिट लिमिट₹500 up to ₹30,000
दस्तावेजआधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
कब लांच किया गया 07-Dec-2016
DownloadClick Here
mPokket App

mPokket App से लोन कैसे ले ?(How to get from mPokket App?)

एम पॉकेट से ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है, यदि आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे आपको एम पॉकेट से इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल जाएगा –

1. सबसे पहले mPokket App को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।

mPokket App se Personal kaise le
mPokket App

Step 2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से ओटीपी से वेरीफाई करें।

mPokket App se Personal kaise le
mPokket App

Step 3. इसके बाद अपना सोशल प्लेटफार्म से लॉगिन करें ।

mPokket App se Personal kaise le
mPokket App se Personal kaise le

Step 4. अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे नाम पता जन्मतिथि इत्यादि।

mPokket App se Personal kaise le
mPokket App KYC details

5. इसके बाद अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि ।

6. इसके बाद कुछ समय के लिए इंतजार करें, यहां पर आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया जाएगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है, अपने अनुसार लोन राशि इंटरेस्ट रेट समय अवधि को चुने।

7. अब लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए आईएफएससी कोड, बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करें।

8. अब आपको एक वीडियो केवाईसी करनी होगी जहां पर स्क्रीन पर आए हुए नंबर को दर्ज करें, और अपनी बेसिक जानकारी बताएं।

9. सभी जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।

10. अब कुछ समय इंतजार करने के बाद आपके द्वारा बताए गए बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त हो जाती है।

mPokket App से लोन कैसे मिलेगा ?

लोन कैसे मिलेगा: एम पॉकेट से लोन लेने के लिए सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहां से mpokket ऐप को इंस्टॉल कर लेना है इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है अब आपके होम पेज से लोन के लिए आवेदन कर लेना है।

इसके बाद कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके Credit Loan offer चेक कर लेना है इसके बाद कुछ अन्य जानकारी भर लेनी है और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है अब आपको लोन राशि आपके बैंक खाते में मिल जाती है।

mPokket App की पात्रता क्या हैं?

यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत mPokket App से लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।

अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें:

1. नागरिक : आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए

2. आयु : आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

3. व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए

4. आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 8000 होना चाहिए

5. KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

6. लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

mPokket App में कितना लोन मिलता है ?

दोस्तों जब आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि वह लोन एप्लीकेशन हमें कितने रुपयों का लोन दे रही है क्योंकि हमें जितने लोन अमाउंट की आवश्यकता है क्या वह एप्लीकेशन हमें उतने लोन अमाउंट की लोन दे रही है अथवा नहीं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि mPokket App आपको 500 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक का लोन प्रदान करता है जो कि एक बेहतर अमाउंट है।

mPokket App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document)

अगर आप mPokket App से लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

1. आईडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी

2. ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट

3. आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।

4. आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।

इसे भी पढ़े –

CashBean App Loan Apply

Loan Tap App Personal Loan Kaise Le

Money Tap से लोन कैसे ले?

Money View App से लोन कैसे ले ?

Flexsalary App से लोन कैसे लें ?

ICICI Bank Home Loan

mPokket App Customer Care Number

mPokket से जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप इन्हे इमेल कर सकते हैं

E -mail : [email protected]

Website : www.mpokket.in

mPokket loan App Details

Loan Amount – 500 रुपए से 30,000 रुपए तक।

Interest rates – 0% से 4% प्रति माह

Tenure – 61 से 120 दिनों तक।

Processing & Loan Management fees – 50 रुपए से 200 रुपए तक + 18% GST ( यह आपकी लोन राशि पर निर्भर करता है)

APR (Annual Percentage Rate) – अधिकतम 4%.

FAQ’s

Q 1. क्या mPokket App Safe है ?

ANS. जी, हां

Q 2. m Pokket App से कितना लोन मिलेगा?

ANS. mPokket से अधिकतम 30,000 रुपए तक का अर्जेंट लोन ले सकते हैं ।

Q 3. mPokket App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

ANS. लोन लेने के लिए 61 दिनों से लेकर 120 दिनों की अवधि दी जाती है, जिसे आप मासिक किस्तों या फिर एक साथ भी जमा कर सकते हैं।

Q 4. क्या mPokket ऐप सच में पैसे देती है?

ANS. हां अगर आप एक स्टूडेंट हैं या किसी नौकरी मे है तो आसानी से इस ऐप पर लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं।

Q 5. mPokket Loan Interest Rate कितना होता है?

ANS. mPocket Personal Loan को लेने के लिए आपको MONTHLY AVERAGE INTERSECT 2% to 6% के हिसाब से देना होता है, लोन का इंटरेस्ट रेट आवेदक के लिए क्रेडिट स्कोर, लोन राशि, APR, इनकम इत्यादि कारकों पर निर्भर करता है।

One thought on “mPokket App से लोन कैसे लें ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?”
  1. At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *