True Balance App Se Loan Kaise le || True Balance Personal Loan Apply Hindi

True Balance App Se Loan Kaise Le – हेलो दोस्तों स्वागत है, हमारे ब्लॉग Loanwaystore में जहाँ आपको लोन अप्प, बैंक लोन और इन्शुरन्स से जुडी सभी जानकारी दी जाती है। जिससे आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते है। आज हम आपके लिए मोबाइल से लोन लेने वाली एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे, इस एप्लीकेशन की मदत से आप बहुत आसानी से घर बैठे लोन ले सकते हो। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं True Balance se Loan Kaise Le.

दोस्तों अगर आपको घर का कोई सामान खरीदना है जैसे रसोईघर का सामान, फ़ोन, लैपटॉप, टीवी या कोई अन्य सामान आदि पर अभी आपके पास पैसे नहीं है, तो ऐसे में आपके मन में विचार आता है कि बैंक से लोन ले लिया जाये। दोस्तों में आपको जानकारी के बता दू , अगर आप किसी भी बैंक से लोन लेते है तो आपको बहुत सारे डॉक्यूमेंट और समय लगता है। अगर आप Online Loan लेते हो तो आपको मिनिमम डॉक्यूमेंट और कम समय में मिल जाता है।

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के True Balance App Kya Hai, True Balance Se Loan Kaise Le, True Balance app review, True Balance ke liye jruri document kya hai, True Balance से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है और True Balance से लोन कितने दिनों के लिए मिलता है।

True Balance क्या है?( What is TrueBalance? )

यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है, अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, अपनी घर की जरूरतों को पूरा कर सकते है, टिकट बुक कर सकते है, डिजी गोल्ड खरीद सकते है, किसी भी प्रकार का बिल Pay कर सकते हैं जैसे की बिजली का बिल, DTH, पानी का बिल, गैस, Broadband आदि। इसके साथ आप इस अप्प से शॉपिंग भी कर सकते है।

यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसमे आप Paytm की तरह डिजिटल वॉलेट का भी काम कर सकते है। इसके माध्यम से ₹5000 से लेकर ₹50000 तक लोन ले सकते है और यह एप्लीकेशन अपने उपयोगकर्ता को हर महीने ₹1000 से भी ज्यादा Cashback उपलब्द करवाता है।

Note – Cashback प्राप्त करने के लिए आपको ट्रांजेक्शन करनी पड़ती है। साथ ही अपने दोस्तों के साथ Invite करके भी Referral से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

यह एप्लीकेशन 17 Oct 2014 को लांच किया गया है और इसकी मुख्य ब्रांच नई दिल्ली में है।

इसे भी पढ़े – KreditBee App Se Loan Kaise Le

True Balance App से लोन कैसे ले ( Loan Apply Kiase kre )

अगर आप True Balance से लोन लेने की सोच रहे है, तो नीचे दिए गए Step को फॉलो करे –

  • Step 1. सबसे पहले आप Google Play Store ओपन करे, और True Balance App को डाउनलोड करे।
  • Step 2. फिर True Balance को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके ओपन करे।
  • Step 3. ओपन होने के बाद सबसे पहले आप Privacy Policy और Terms and Condition को Accept करके Agree और Continue पर क्लिक करे।
  • Step 4. इसके बाद True Balance आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow करे, और अपनी भाषा को चुने और Start के option पर क्लिक करे।
  • Step 5. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Next वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • Step 6. फिर आपको अपना एक Password Set करना है और फिर Next वाले option पर क्लिक कर लेना है।
  • Step 7. जब आपका Account True Balance पर बन जाता है तो आपको इसके डैशबोर्ड में 2 प्रकार के लोन देखने को मिल जाते हैं Cash Loan और Level – up Loan.
  • Step 8. इन दोनों में से किसी भी एक लोन को select करने के बाद आपको KYC Complete करने के लिए कहा जाएगा।
  • Step 9. KYC Verify करवा लेने के बाद Go to Loan वाले option पर क्लिक करना है और Loan Amount और EMI Tenure को Select कर लेना है और Next वाले बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • Step 10. इसके बाद इसमें आपको अपनी कुछ Basic Detail आपको फिल कर लेनी है जैसे –
  1. आपका Relationship Status
  2. आपकी Education
  3. आपकी Housing Type
  4. अपनी Job select कर लेनी है।
  5. अपनी कंपनी का नाम, Monthly Salary, और Salary Issue Date को Select कर लें।
  • Step 11. यह सारी Process को करने के बाद आपकी Application Review में चले जाएगी। और जैसे ही आपका Loan Approve होगा आपको Notification मिल जाएगा।

True Balance App से लोन कैसे मिलेगा ?

  1. TrueBalance App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  2. अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  3. अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
  4. अपनी प्रोफाइल अप्प्रूव होने का इंतजार करें।
  5. इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन अमाउंट आपके अकाउंट में मिल जाएगी।

True Balance App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?

  • यहाँ से आपको 50000 तक का लोन मिल जायेगा।
  • इसमे आपको लोन चुकाने के लिए 3-6 months का समय मिलता है।
  • ये 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है।
  • लोन अमाउंट सीधे आपको बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
  • मात्र 30 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
  • एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
  • इसमें आपको कम से कम रियल दस्तवेजो की जरूरत पड़ती है।

True Balance App की पात्रता क्या हैं?

यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।

अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें:

  • नागरिक : आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आयु : आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
  • आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 18000 होना चाहिए
  • KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

True Balance App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document)

अगर आप लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

  1. आईडेंटिटी प्रूफ आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
  2. ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट
  3. आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।
  4. आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।

स्वरोजगार के लिए (For Self Employed)

  • कार्यालय का पता प्रमाण |
  • इनकम टैक्स रिटर्न |
  • जीएसटी रिटर्न |
  • व्यवसाय के स्वामित्व का प्रमाण |
  • 6 महीने का बैंक विवरण |
  • व्यापार निरंतरता का प्रमाण |

इसे भी पढ़े –

Stashfin App से लोन कैसे लें?

HomeCredit से लोन कैसे लें?

Early Salary App से पर्सनल लोन कैसे लें?

True Balance लोन पर ब्याज कितना लगेगा?

पर्सनल लोन पर ब्याज दर की बात करें तो बैंक या वित्तीय संस्थाओं में 12 से 17 या इससे भी अधिक प्रतिशत तक का ब्याज लगता है। लेकिन अगर आप True Balance से लोन लेते हैं तो आपको 5 से 12 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ लोन मिल जाता है, जो कि Personal Loan के लिए बहुत कम ब्याज है।

True Balance से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

आपको जो लोन मिलता है उसका Tenure 62 दिन से लेकर 180 दिन का होता है।

True Balance Loan पर लगने वाले चार्ज

आपको कुछ चार्ज भी Pay करने होते हैं जो निम्न हैं –

  • 3 से 15 प्रतिशत तक Processing Fees GST के साथ।
  • Late Payment Charge, अगर आप लोन का भुगतान तय समय पर नहीं करते हैं तो आप पर Late Payment Charge भी लगाया जाता है।

FAQ’s

Q 1. True Balance App Loan Amount

ANS. आप यहां से ₹2,000 से ₹ 50,000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं।

Q 2. True Balance App Tenure Rate

ANS. इस Application के द्वारा आप को 62 दिन से लेकर 180 दिन के लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं।

Q 3. क्या True Balance App Safe है ?

ANS. जी, हां

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने जाना के True Balance App क्या है? True Balance App Review in Hindi, True Balance App से लोन कैसे मिलेगा ?, True Balance App से लोन कैसे ले ? ( Step By Step ), True Balance App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?, True Balance App की पात्रता क्या हैं?

True Balance App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *