Tala Loan App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Tala Loan App se instant personal loan kaise leTala Loan App

TALA Loan App Se Personal Loan Kaise Le – हम अपने ब्लॉग Loan way store में आपको अनेक प्रकार के लोन एप्लीकेशन की जानकारी देते हैं जहाँ से आप बहुत ही आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहाँ से आप 10000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं TALA App कि जो कि भारत की एक भरोसेमंद लोन एप्लीकेशन है, जो आपको 10000 तक का पर्सनल लोन offer करती है। इसलिए आज हम आपको TALA App के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Whatsapp Channel
Telegram channel

अगर कभी आपको बस अचानक से पैसे की जरूरत पड़ जाए तो किसी से उधार मांगने के बजाये आप TALA Loan App का इस्तेमाल कर सकते है, TALA Instant Loan आपको सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स पर बिना किसी गारंटी और सिक्यूरिटी के 1000 से 10000 तक मिल जाता है।

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि TALA Loan App क्या है, TALA Loan App se loan kaise le, TALA App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, लोन लेने के लिए योग्यता, लोन की राशि, ब्याज दर, Tenure, प्रोसेसिंग फीस और Contact Detail. यह सारी डिटेल्स आपको इस लेख में मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के इस लेख को TALA App से लोन कैसे मिलेगा।

TALA Loan App क्या है (What is TALA Loan App ?)

TALA Loan App क्या है?

यह एक ऑनलाइन लोन की एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन घर बैठे Instant Loan प्राप्त कर सकते हैं। चाहे आप भारत के किसी भी कोने में रहते हैं TALA App के द्वारा आसानी से Loan प्राप्त कर सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर टाला ऐप OCT 15,2019 को लांच की गई थी। शिवानी सिरोया (संस्थापक और सीईओ) इस मोबाइल एप्लीकेशन की संस्थापक है। भारत वर्ष के अलावा इनके द्वारा केनिया, मेक्सिको एवं फिलीपींस अन्य देशों में भी अपनी सेवाएं दी जा रही हैं।

इस मोबाइल एप्लीकेशन का उद्देश्य छोटे एवं मझोले लोगों की छोटे लोन की आवश्यकता की पूर्ति करना है जिनको ₹1000 से लेकर ₹10000 की आवश्यकता समय-समय पर पढ़ती रहती है चाहे उनको मकान का किराया देना हो, कोई फीस देनी हो, मोबाइल लेना हो अन्य छोटी-छोटी महत्वपूर्ण व्यक्तिगत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इस मोबाइल एप्लीकेशन को बनाया गया है।

TALA Loan App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामTALA Loan App
लोन का प्रकारPersonal Loan
उम्र21 वर्ष से अधिक
क्रेडिट लिमिट10000 रुपये तक
दस्तावेजआधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
App Size16 MB
कब लॉन्च किया16-Mar-2014
App DownloadClick Here

Tala Loan App से लोन कैसे लें?(How to take loan from Tala Loan App?)

दोस्तों Tala Loan App से यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको यहां पर किसी भी प्रकार के ऑफलाइन कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती है यहां पर सारा प्रोसेस ऑनलाइन आपके फोन की सहायता से ही किया जाता है। लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

  • Step 1. सबसे पहले आप Google Play Store ओपन करे, और TALA Loan App को डाउनलोड करे।
  • Step 2. फिर TALA App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके ओपन करे।
  • Step 3. ओपन होने के बाद सबसे पहले आप Privacy Policy और Terms and Condition को Accept करके Agree और Continue पर क्लिक करे।
  • Step 4. इसके बाद TALA App आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow करे
  • Step 5. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Next वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • Step 6. उसके बाद आपको अपने दस्तावेज जमा करवा लीजिये जिनमें आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड शामिल होगा।
  • Step 7. फिर आपको अपनी जरूरत के हिसाब से पर्सनल लोन चुन लेना है और उस लोन के लिए आवेदन कर देना।
  • Step 8. आवेदन करने के 2 मिनट बाद ही आपको पता लग जाएगा कि Tala Loan App से आपको लोन मिलेगा कि नहीं मिलेगा।
  • Step 9. अगर आपको दोस्तों लोन मिल जाएगा तो आपको वेलोन आपके बैंक खाते में 10 मिनट के अंदर अंदर ही ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

TALA App से लोन कैसे मिलेगा ?

  1. TALA App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  2. अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  3. अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
  4. अपनी प्रोफाइल अप्प्रूव होने का इंतजार करें।
  5. इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन अमाउंट आपके अकाउंट में मिल जाएगी।

TALA App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?

  • यहाँ से आपको 10000 तक का लोन मिल जायेगा।
  • इसमे आपको लोन चुकाने के लिए 90 days का समय मिलता है।
  • ये 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है।
  • लोन अमाउंट सीधे आपको बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
  • मात्र 10 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
  • एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
  • इसमें आपको कम से कम रियल दस्तवेजो की जरूरत पड़ती है।

TALA App की पात्रता क्या हैं?

यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।

अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें:

  • नागरिक : आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आयु : आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
  • आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 8000 होना चाहिए
  • KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

TALA Loan App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document)

अगर आप लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

  1. आईडेंटिटी प्रूफ आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
  2. ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट
  3. आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।
  4. आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।

स्वरोजगार के लिए (For Self Employed)

  • कार्यालय का पता प्रमाण |
  • इनकम टैक्स रिटर्न |
  • जीएसटी रिटर्न |
  • व्यवसाय के स्वामित्व का प्रमाण |
  • 6 महीने का बैंक विवरण |
  • व्यापार निरंतरता का प्रमाण |

इसे भी पढ़े –

Zest Money App कैसे ले ?

Anytime Loan App कैसे ले ?

RupeesLand Loan App कैसे ले ?

Payme India App Se Loan Kaise Le

Tala Loan App से कितना लोन मिलता है?

अगर आप इस एप्लिकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो इस एप्लिकेशन आपको 1,000 से लेकर 10,000 तक का लोन मिल सकता है।

Tala Loan App से लोन पर इंटरेस्ट रेट कितना लगाया जाता है?

दोस्तों इस एप्लीकेशन से आपको जो लोन दिया जाता है उस पर आपको 36% के हिसाब से ब्याज लगाया जाता है।

Tala Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता है।

दोस्तों अगर आप इस एप्लिकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपको यहां से कम से कम 62 दिनों से लेकर 90 दिन तक का लोन मिल जाता है।

Tala Loan App Fees and Charges

लोन पर लिए जाने वाले चार्ज नीचे दिये गए हैं –

  • ब्याज दर – 3% प्रति माह
  • प्रोसेसिंग फीस – 12% + GST (One Time)
  • लेट फीस – 8% (Outstanding Balance)

क्या Tala loan app RBI registered है?

टाला ऐप के द्वारा आरबीआई पंजीकृत एनबीएफसी अपोलो फिनवेस्ट इंडिया लिमिटेड के माध्यम से लोन उपलब्ध कराया जाता है।

Tala App Care Number क्या है ?

किसी भी समय अपनी समस्या इनको बता सकते हैं एवं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। [email protected]

इसके साथ-साथ आप इन के नोडल अधिकारी से भी ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

Tala – नोडल अधिकारी:
अरिजीत घोष
ईमेल: [email protected]

इसे भी पढ़े –

Stashfin App से लोन कैसे लें?

HomeCredit से लोन कैसे लें?

Early Salary App से पर्सनल लोन कैसे लें?

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने जाना के Tala loan app क्या है? Tala loan app Review in Hindi, Tala loan app से लोन कैसे मिलेगा ?, Tala loan app से लोन कैसे ले ? ( Step By Step ), Tala loan app से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?, Tala loan app की पात्रता क्या हैं?

Tala loan app से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *