5 Best Personal Loan App in Hindi – Best Personal Loan App, Quick Personal Loan App, Top 5 Best Personal Loan Apps, List of Best Instant Personal Loan App, Best Easy Personal Loan App , Top 5 Personal Loan App in Hindi, New Personal Loan App.
दोस्तों जब आपको पैसों की जरूरत पड़ती होगी तो आप निश्चित लोन के पीछे भागते होगे और आप या तो किसी बैंक के माध्यम से लोन लेते होंगे या फिर अगर आपको पैसों की जरूरत है तो किसी एप्लीकेशन( Best personal loan app) के माध्यम से लोन लेते होंगे अगर आज हम बात करें बेस्ट एप्लीकेशन की तो आपको इन एप्लीकेशन के माध्यम से अच्छा लोन मिल जाता है, जिससे आप अपनी परेशानी से मुक्त हो सकते है और वो भी कुछ ही मिंटो में।
आज के समय में Play Store में बहुत अधिक लोन एप्लीकेशन आ चुकी है इसलिए हमारे द्वारा यह निश्चित कर पाना मुश्किल होता जा रहा है कि सबसे बेस्ट और सबसे अच्छी कस्टमर सर्विस वाली लोन एप्लीकेशन कौन सी है और कौन सी एप्लीकेशन फ्रॉड है। दोस्तों आज हम इन सभी बातो पर चर्चा करेंगे कि आपको किस लोन एप्लीकेशन के माध्यम से हमें सच में लोन मिल जाएगा और किस एप्लीकेशन से आपको लोन नहीं मिल सकता सकता है। चलिए अब आगे कि और बढ़ते है कि कोनसी अप्प बेस्ट और और बेस्ट लोन अप्प से लोन कैसे ले –
5 Best Personal Loan App
दोस्तों आज यहाँ हम कुछ Best Personal Loan App के बारे में बात करेंगे, जिसकी मदत से आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है, और वो भी कुछ ही मिंटो में। इन अप्प से लोन लेने के बाद आप जरूरत के अनुसार उन पैसो का कही भी यूज़ कर सकते हो। आज हम आपको जितने भी लोन ऐप के बारे में बताउगा वो सभी NBFC Register RBI Approved लोन ऐप है इसलिए आप इनपे ट्रस्ट कर सकते हो, और जरूरत के वक़्त इस्तेमाल भी कर सकते है।
1. Tala Loan App
2. True Balance App
3. KreditBee Loan App
4. Indialends Loan App
5. Stashfin Loan App
1. Tala Loan App
यह एक ऑनलाइन लोन की एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन घर बैठे Instant Loan प्राप्त कर सकते हैं। चाहे आप भारत के किसी भी कोने में रहते हैं TALA App के द्वारा आसानी से Loan प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर पर टाला ऐप OCT 15,2019 को लांच की गई थी। शिवानी सिरोया (संस्थापक और सीईओ) इस मोबाइल एप्लीकेशन की संस्थापक है। भारत वर्ष के अलावा इनके द्वारा केनिया, मेक्सिको एवं फिलीपींस अन्य देशों में भी अपनी सेवाएं दी जा रही हैं।
इस मोबाइल एप्लीकेशन का उद्देश्य छोटे एवं मझोले लोगों की छोटे लोन की आवश्यकता की पूर्ति करना है जिनको ₹1000 से लेकर ₹10000 की आवश्यकता समय-समय पर पढ़ती रहती है चाहे उनको मकान का किराया देना हो, कोई फीस देनी हो, मोबाइल लेना हो अन्य छोटी-छोटी महत्वपूर्ण व्यक्तिगत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इस मोबाइल एप्लीकेशन को बनाया गया है।
TALA Loan App Review in Hindi
एप्लीकेशन का नाम | TALA Loan App |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
उम्र | 21 वर्ष से अधिक |
क्रेडिट लिमिट | 10000 रुपये तक |
दस्तावेज | आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड |
App Size | 16 MB |
कब लॉन्च किया | 16-Mar-2014 |
App Download | Click Here |
2. TrueBalance Loan App
यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है, अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, अपनी घर की जरूरतों को पूरा कर सकते है, टिकट बुक कर सकते है, डिजी गोल्ड खरीद सकते है, किसी भी प्रकार का बिल Pay कर सकते हैं जैसे की बिजली का बिल, DTH, पानी का बिल, गैस, Broadband आदि। इसके साथ आप इस अप्प से शॉपिंग भी कर सकते है।
यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसमे आप Paytm की तरह डिजिटल वॉलेट का भी काम कर सकते है। इसके माध्यम से ₹5000 से लेकर ₹50000 तक लोन ले सकते है और यह एप्लीकेशन अपने उपयोगकर्ता को हर महीने ₹1000 से भी ज्यादा Cashback उपलब्द करवाता है।
Note – Cashback प्राप्त करने के लिए आपको ट्रांजेक्शन करनी पड़ती है। साथ ही अपने दोस्तों के साथ Invite करके भी Referral से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
यह एप्लीकेशन 17 Oct 2014 को लांच किया गया है और इसकी मुख्य ब्रांच नई दिल्ली में है।
इसे भी पढ़े – KreditBee App Se Loan Kaise Le
3. KreditBee Loan App
यह एक ऑनलाइन लोन की एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन घर बैठे Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं। चाहे आप भारत के किसी भी कोने में रहते हैं KreditBee के द्वारा आसानी से Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।
KreditBee का Legal नाम Finnovation Tech Solution Private Limited है। KreditBee App को 2018 मे गूगल प्लेस्टोर पर पब्लिश किया गया था। और अब तक इस loan App को 10 मिलियन यानि 1 करोड़ लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। KreditBee Loan App 2018 से पूरे भारत मे जरूरतमंद लोगों को लोन देने का काम कर रही है।
KreditBee App NBFC से पंजीकृत है और RBI कि सभी guidlines के नियमो व शर्तो को फोलो करती है.
Play Store पर बात करें तो अभी तक इस एप्प को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टाल किया है और इसे 4.4 की रेटिंग प्राप्त है।
KreditBee App Review in Hindi
एप्लीकेशन का नाम | KreditBee App |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
उम्र | 21 वर्ष से अधिक |
क्रेडिट लिमिट | 2000000 रुपये तक |
दस्तावेज | आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड |
App Size | 11 MB |
कब लॉन्च किया | 10 May 2018 |
App Download | Click Here |
4. IndiaLends Loan App
सबसे पहले ये जान ले कि IndiaLends App क्या है? यह एक डिजिटल अप्प है जो instant ऑनलाइन लोन प्रदान करती है। इंडियालेंड्स लोन अप्प से आप कुछ ही समय के अंदर आपका लोन मिल जाता है कुछ ही दस्तावेजो के साथ जिसका इस्तेमाल आप किसी भी तरह के बिल भुगतान, मेडिकल बिल भुगतान, इन्शुरेंस खरीदने, आदि मे अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।
इस अप्प को 02 मार्च 2016 में लॉंच क्या गया था इस अप्प को आप अपने फोन मे google play store से डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री मे इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होता।
इस अप्प के माध्यम से आप 15000 से 50 लाख तक का लोन ले सकते है गूगल प्ले स्टोर मे इस अप्प को 3.9 रेटिंग मिली है ओर इस अप्प को अब तक 5,000,000 से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है.
IndiaLends app NBFC से पंजीकृत है और RBI कि सभी guidlines के नियमो व शर्तो को फोलो करती है IndiaLends 50 से ज्यादा बैंको व फ़ाइनेंस कोंपनियों के साथ पार्टनर्शिप की है इस अप्प को लोगो की पैसो की जरूरतों को ध्यान मे रखकर लॉंच किया गया है.
5. Stashfin Loan App
यह एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है, जो लोन से संबंधित सेवाएं प्रदान करता है। स्टैशफिन आपको 11.99% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 36 महीने तक की पुनर्भुगतान अवधि के साथ 1,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करता है। हालाँकि लोन चुकानें की अवधि आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं| स्टैशफिन भारत की सबसे तेज़, आसान, सुरक्षित और स्मार्ट क्रेडिट लाइन और पर्सनल लोन ऐप है।
स्टैशफिन अकारा कैपिटल एडवाइजर्स द्वारा संचालित है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ विधिवत पंजीकृत एक एनबीएफसी है। अपनी त्वरित और आसान आवेदन प्रक्रिया के साथ स्टैशफिन आपको कम ब्याज दरों पर 5,00,000 रुपये तक की राशि बड़ी सरलता से प्राप्त कर सकते है।
5 Best Personal Loan App की कैसे पहचान करे ?
लोन एप्लीकेशन RBI और NBFC से एप्रूव्ड होना चाहिए
दोस्तों आपको किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेते समय यह जरूर पता कर लेना चाहिए कि आप जिस भी लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन ले रहे हैं वह लोन एप्लीकेशन RBI और NBFC से एप्रूव्ड है कि नहीं।
कस्टमर सपोर्ट अच्छा होना।
दोस्तों अगर किसी अप्प का कस्टमर सपोर्ट अच्छा नहीं है तो वो अप्प फ्रॉड होती है। क्योकि अगर कोई अप्प सच में लोन देगी तो उसका कस्टमर सपोर्ट नंबर होता है। दोस्तों अगर आपको किसी भी अप्प की पहचान है तो ये तरीका सबसे बेस्ट है।
लोन एप्लीकेशन की रेटिंग 4 से ज्यादा होना।
जब आप लोन एप्लीकेशन को Play Store में सर्च करते हैं तो आपको Play Store में एप्लीकेशन रेटिंग का ऑप्शन दिखाई पड़ता है मैं आपको बता दूं कि यह रेटिंग आपकी एप्लीकेशन का अच्छा होना या ना जाना होना निर्धारित करती है ।
लोन एप्लीकेशन की इमेल और वेबसाइट होना।
एप्लीकेशन की रियल ईमेल और वेबसाइट भी चैक करना चाहिए जिससे आपको अच्छे एप्लीकेशन का मालूम हो सके और आप एक अच्छे लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकें।
ब्याज और प्रोसेसिंग फीस का कम होना।
एक अच्छी लोन एप्लीकेशन RBI ओट NBFC के नियम कानून के माध्यम से चलती है और वह RBI ओट NBFC के द्वारा बनाई हुई ब्याज और राशि की सीमा के माध्यम से लोन का लेनदेन करती है ओर अपनी मर्जी की हिसाब से ब्याज़ ग्रहण नहीं करती है।
Play Store में उपस्थिति होना।
लोन एप्लीकेशन की Play Store में उपस्थिति भी लोन एप्लीकेशन का अच्छा होना निर्धारित करती है क्योंकि Play Store फ्रॉड एप्लीकेशन को Approval नहीं देती है परंतु फिर भी हमें केवल Play Store की उपस्थिति को एप्लीकेशन का बेस्ट होना नहीं मानना चाहिए.
इसे भी पढ़े –
Best App से Personal Loan कैसे मिलेगा ?
कुछ आसान स्टेप्स में सरल और परेशानी मुक्त लोन आवेदन प्रक्रिया :
- सबसे पहले प्ले स्टोर से होम क्रेडिट ऐप को डाउनलोड करें।
- ऐप पर पंजीकरण करें ।
- अपने पर्सनल लोन डिटेल्स जमा करें ।
- केवाईसी दस्तावेजों को अपलोड करें ।
- लोन अनुमोदन के बाद, अपने बैंक खाते में धन प्राप्त करें ।
Best Personal Loan App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आईडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
- ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट
- आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।
- आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।
Best Personal Loan App की पात्रता क्या हैं?
- नागरिक : आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आयु : आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
- आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 8000 होना चाहिए
- KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।