KreditBee App Se Loan Kaise Le || KreditBee Instant पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करे ?

KreditBee App से लोन कैसे ले ?

KreditBee App Se Loan Kaise Le – हम अपने ब्लॉग Loan way store में आपको अनेक प्रकार के लोन एप्लीकेशन की जानकारी देते हैं जहाँ से आप बहुत ही आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहाँ से आप 2 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं KreditBee App कि जो कि भारत की एक भरोसेमंद लोन एप्लीकेशन है, जो आपको 2 लाख तक का पर्सनल लोन offer करती है। इसलिए आज हम आपको KreditBee के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Whatsapp Channel
Telegram channel

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि KreditBee App क्या है, KreditBee App se loan kaise le, KreditBee App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, लोन लेने के लिए योग्यता, लोन की राशि, ब्याज दर, Tenure, प्रोसेसिंग फीस और Contact Detail. यह सारी डिटेल्स आपको इस लेख में मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के इस लेख को KreditBee App से लोन कैसे मिलेगा।

KreditBee क्या है (What is KreditBee ?)

यह एक ऑनलाइन लोन की एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन घर बैठे Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं। चाहे आप भारत के किसी भी कोने में रहते हैं KreditBee के द्वारा आसानी से Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।

KreditBee का Legal नाम Finnovation Tech Solution Private Limited है। KreditBee App को 2018 मे गूगल प्लेस्टोर पर पब्लिश किया गया था। और अब तक इस loan App को 10 मिलियन यानि 1 करोड़ लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। KreditBee Loan App 2018 से पूरे भारत मे जरूरतमंद लोगों को लोन देने का काम कर रही है।

KreditBee App NBFC से पंजीकृत है और RBI कि सभी guidlines के नियमो व शर्तो को फोलो करती है.

Play Store पर बात करें तो अभी तक इस एप्प को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टाल किया है और इसे 4.4 की रेटिंग प्राप्त है।

KreditBee App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामKreditBee App : Fast Personal Loan
लोन का प्रकारPersonal Loan
उम्र21 वर्ष से अधिक
क्रेडिट लिमिट2000000 रुपये तक
दस्तावेजआधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
App Size11 MB
कब लॉन्च किया10 May 2018
App DownloadClick Here
KreditBee App Review in Hindi

KreditBee App से लोन कैसे मिलेगा ?

1. KreditBee App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

2. अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।

3. अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।

4. अपनी प्रोफाइल अप्प्रूव होने का इंतजार करें।

5. इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन अमाउंट आपके अकाउंट में मिल जाएगी।

KreditBee App से लोन कैसे लें (How to take loan from KreditBee)

लोन लेने के लिए आप नीचे बताई गयी Process को Step By Step Follow करें –

1 – सबसे पहले Play Store से KreditBee App को डाउनलोड कर लीजिये और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये।

2 – इसके बाद Language को Select करके Continue वाले option पर क्लिक करें, और फिर Get Started वाले option पर क्लिक करें।

KreditBee Se Loan Kaise Le

3 – इसके बाद मोबाइल नंबर से Sign Up कर लेना है और Continue वाले option पर क्लिक करें।

KreditBee Se Loan Kaise Le

4 – इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आप OTP को फिल करके Submit वाले option पर क्लिक कर लीजिये।

5 – आगे आपको KreditBee की Terms and Condition को Accept करके I Agree वाले option पर क्लिक कर लीजिये।

KreditBee Se Loan Kaise Le

6 – KreditBee आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow कर लीजिये।

7 – इसके बाद आपको अपना Email दर्ज करें और Continue वाले option पर क्लिक करें।

8 – अब आपको KreditBee के Homepage पर आना है।

9 – अब आप Check Eligibility वाले option पर क्लिक कर के पहले यह Check कर लीजिये कि आप KreditBee से लोन लेने के लिए eligible हैं या नहीं.

10 – अगर आप KreditBee App पर लोन लेने के लिए Eligible होते हैं आप जो भी सारी Detail KreditBee आपसे मांगता है उसे Fill कर दीजिये और अपने दस्तावेजों को भी Attach कर लीजिये, अब कुछ ही देर में लोन आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दिया जाएगा।

KreditBee App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?

1. यहाँ से आपको 2 लाख तक का लोन मिल जायेगा।

2. इसमे आपको लोन चुकाने के लिए 3-15 months का समय मिलता है।

3. ये 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है।

4. लोन अमाउंट सीधे आपको बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

5. मात्र 30 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।

6. एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।

7. इसमें आपको कम से कम रियल दस्तवेजो की जरूरत पड़ती है।

KreditBee App की पात्रता क्या हैं?

यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।

अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें:

1. नागरिक : आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए

2. आयु : आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

3. व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए

4. आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 18000 होना चाहिए

5. KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

6. लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

KreditBee App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document)

अगर आप लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

1. आईडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
2. ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट
3. आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।
4. आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।

स्वरोजगार के लिए (For Self Employed)

1. कार्यालय का पता प्रमाण |
2. इनकम टैक्स रिटर्न |
3. जीएसटी रिटर्न |
4. व्यवसाय के स्वामित्व का प्रमाण |
5. 6 महीने का बैंक विवरण |
6. व्यापार निरंतरता का प्रमाण |

इसे भी पढ़े –

Stashfin App से लोन कैसे लें?

HomeCredit से लोन कैसे लें?

Early Salary App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Zest Money App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

KreditBee App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)

दोस्तों लोन लेने से पहले सबसे पहले ये जान ले कि यह अप्प आपको कितना लोन देती है, दोस्तों आप यहाँ से 1000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।

KreditBee से लोन कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure)

इस अप्प पर Tenure 62 दिन से 180 दिन का होता है। मतलब आप KreditBee लोन को कम से कम 62 दिनों में चुका सकते है और अधिकतम 15 महीने के अन्दर चुका सकते हैं। यह आपके द्वारा ली गयी लोन की राशि पर निर्भर करता है।

KreditBee से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest )

ब्याज की बात करें तो आपको 0 से लेकर 29.95% तक का ब्याज लग सकता है। KreditBee लोन पर लगने वाली ब्याज की दरें बहुत सारी चीजों पर निर्भर करती है।

KreditBee लोन पर लगने वाले चार्ज (Charges and Fees)

1. Processing Fee , Total लोन की राशि का 2.5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक भी हो सकती है।

2. New User Onboarding Fee भी आप पर लगती है।

3. Late Payment Charge, अगर आप मासिक किश्त चुकाने में देरी करते हैं तो आपको Late Payment Charge भी चुकाना पड़ता है।

KreditBee App Contact Details

आप निम्न प्रकार से KreditBee पर Contact कर सकते हैं –

1. Website – https://www.kreditbee.in/

2. Email – [email protected]

3. Contact number – 08044292200

4. Application – KreditBee Personal Loan App

5. KreditBee Office Address – 16/3, Adarsh Yelavarthy Centre, opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout, Jogupalya Bangalore Karnataka 560008 India

Personal Loan for Salaried (Example)

1. Loan Amount: ₹50,000
2. Tenure: 12-months
3. Rate of Interest: 20% per annum
4. Processing Fee: ₹1,250 (2.5%)
5. Onboarding Fee for New Customers: ₹200
6. GST on Onboarding and Processing Fee: ₹261
7. Total Interest: ₹5,580
8. EMI: ₹4,632
9. APR: 26.92%
10. Amount Disbursed: ₹48,289
11. Total Repayment Amount: ₹55,580

FAQ’s

Q 1. KreditBee App Loan Amount

ANS. यदि आप KreditBee App से Loan के लिए आवेदन करते हैं तो आप यहां से ₹4,000 से ₹ 2,00,000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं।

Q 2. KreditBee App Tenure Rate

ANS. इस Application के द्वारा आप को 3 महीने से 15 महीने के लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं।

Q 3. क्या KreditBee App Safe है ?

ANS. जी, हां

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने जाना के KreditBee App क्या है? KreditBee App Review in Hindi, KreditBee App से लोन कैसे मिलेगा ?, KreditBee App से लोन कैसे ले ? ( Step By Step ), KreditBee App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?, KreditBee App की पात्रता क्या हैं?

KreditBee App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।

One thought on “KreditBee App Se Loan Kaise Le || KreditBee Instant पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करे ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *