Early Salary App से पर्सनल लोन कैसे लें? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज || Early Salary Loan App Review

Early Salary App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Early Salary App Se Loan Kaise Le: आप सभी जानते ही होंगे आज के समय में बैंकों से लोन लेना कितना मुश्किल हो गया है। बहुत लम्बी कागजी कारवाही और कुछ दिनों के इंतजार के बाद भी लोन Approved नहीं हो पाता है। लेकिन एक मोबाइल में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनके द्वारा आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में पता कर सकते हैं कि आप लोन लेने के लिए Eligible हैं या नहीं, और अगर आप Eligible होते हैं तो आपको Instant लोन प्रदान करवा दिया जाता है।

हम अपने इस ब्लॉग Loan Way Store पर आपको अनेक मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताते रहते हैं जहा से आपको Instant Loan तुरंत मिल जाता है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम जानेंगे कि Early Salary App se Loan Kaise Le.

Whatsapp Channel
Telegram channel

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Early Salary App क्या है, Early Salary App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, Early Salary App पर लोन लेने के लिए eligibility criteria क्या हैं, Early Salary App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, Early Salary App पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है, Processing fees कितनी लगती है और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो Early Salary App से कैसे contact करें।

Early Salary App क्या है ?( What is Early Salary App? )

Early Salary App से पर्सनल लोन कैसे लें?

एक ग्राहक को तुलनात्मक रूप से कम अवधि के लिए एक Short Term Loan प्रदान किया जाता है जो आमतौर पर एक महीने से एक वर्ष तक होता है। ये उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जो बैंक या लोन प्रोवाइडर से लंबी अवधि के लिए लोन प्राप्त करने में असमर्थ हैं। Short Term Loan आमतौर पर असुरक्षित होते हैं, जिसका अर्थ है कि आपको लोन राशि के लिए सुरक्षा के रूप में कोई धन या संपत्ति प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है। Short Term Loan को short-term instalments या short-term finance के रूप में भी जाना जाता है।

EarlySalary पर्सनल लोन शादी, छुट्टियों, खरीददारी, होम रेनोवेशन, मेडिकल इमरजेंसी जैसी व्यक्तिगत ज़रूरतों के पूरा करने के लिए लिया जा सकता है। EarlySalary पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। इस लोन के तहत 5 लाख रुपये तक की राशि प्रदान की जाती है। इस लोन के लिए बहुत कम दस्तावेज जमा कराने पड़ते हैं और प्रोसेसिंग भी जल्दी हो जाती है।

Early Salary App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामEarly Salary App
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
उम्र21 वर्ष से अधिक
क्रेडिट लिमिट5 लाख रुपये तक
दस्तावेजआधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
App Size13 MB
कब लॉन्च किया22 Feb 2016
App DownloadClick Here

Early Salary App se Loan Kaise Le (Step by Step In Hindi)

लोन लेने के लिए नीचे बताये गए Step को follow करें –

  • Step 1 – सबसे पहले आपको अपने PlayStore या Google App की मदत से Early Salary App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये।
  • Step 2 – जब आप अप्प को Open करेंगे तो यह एप्लीकेशन आपसे कुछ Permission मांगता है जिसे आपको Allow कर देना है।
  • Step 3 – इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और GET OTP वाले option पर क्लिक कर लीजिये, और OTP को Verify करवाकर Login वाले option पर क्लिक करें।
  • Step 4 – आपके सामने 3 Option आ जायेंगे Sign in करने के, आप अपनी Gmail ID या Facebook Account की मदद से Early Salary App में Sign in कर लें।
  • Step 5 – आप अपनी कुछ Personal Detail को Early Salary App पर Fill कर लीजिये जैसे कि Personal profile, Professional Profile, Current Residential Address.
  • Step 6 – अब आपको Early Salary App पर अपने Important Document Upload करने हैं और फिर Personal Loan के लिए Apply करना है।
  • Step 7 – अब आपको 5 – 6 मिनट का इन्तजार करना है, इस समय Early Salary App आपकी Loan Eligibility को Check करती है।
  • Step 8 – अगर आप लोन लेने के लिए Eligible पाए जाते हैं तो 10 मिनट के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक खाता में Transfer कर दी जाती है।

Early Salary App से लोन कैसे मिलेगा ?

  1. अर्ली सैलरी ऐप डाउनलोड
  2. एप्लिकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  3. फिर डाउनलोडिंग लिंक के साथ एक ओटीपी नंबर पर भेजा जाएगा।
  4. उपयोगकर्ता मोबाइल नंबर पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से एप्लिकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े –

RupeesLand App से लोन कैसे ले ?

Anytime Loan App से लोन कैसे ले ?

Zest Money App Nira App से लोन कैसे ले ?

Early Salary App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?

  • यहाँ से आपको 5 लाख तक का लोन मिल जायेगा।
  • लोन वापिस चुकाने के लिए आपको काफी समय मिल जाता है।
  • ये 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है।
  • लोन अमाउंट सीधे आपको बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
  • मात्र 30 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
  • एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
  • इसमें आपको कम से कम रियल दस्तवेजो की जरूरत पड़ती है।

Early Salary App की पात्रता क्या हैं?

यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।

अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें:

  • नागरिक : आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आयु : आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
  • आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 8000 होना चाहिए
  • KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

Early Salary App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document)

अगर आप लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

  1. आईडेंटिटी प्रूफ आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
  2. ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट
  3. आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।
  4. आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।

Early Salary App लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)

आपको निम्न Fees और Charge Pay करने होते हैं –

1. Processing Fees GST के साथ आपको Pay करनी होती है।
2. यदि आप समय पर Loan EMI नहीं Pay करते है आपको पनेल्टी चार्जेज लग सकता है।

Early Salary पर्सनल लोन के प्रकार

  1. शॉपिंग लोन
  2. ट्रैवल लोन
  3. स्किल अपग्रेड लोन

Early Salary App Contact Details & Customer Care

  1. Customer Care Number – 020-67639797
  2. Email ID – [email protected]
  3. Official Website – https://www.earlysalary.com/
  4. Application – Early Salary App
  5. Address – Office no. 404, The Chambers, (Samrat Chowk), Clover Park, Near Ganpati Chowk, Viman Nagar, Pune, Maharashtra 411014.

इसे भी पढ़े –

Nira App से लोन कैसे ले ?

I Need 5000 Rupees Loan Urgently

Kissht App se Loan kaise le

FAQ’s

Q 1. Early Salary Loan App Loan Amount

ANS. यदि आप Early Salary App से Loan के लिए आवेदन करते हैं तो आप यहां से ₹8,000 से ₹ 5,00,000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं।

Q 2. Early Salary Loan App Interest Rate

ANS. अगर आप Loan प्राप्त करते हैं तो आप यहां से 7/day का देखने को मिलता है जो कि तकरीबन 26% का देखने को मिलेगा।

Q 3. Early Salary Loan App Tenure Rate

ANS. इस Application के द्वारा आप को 3 महीने से 24 महीने के लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं।

Q 4. क्या Early Salary Safe है ?

ANS. जी, हां

One thought on “Early Salary App से पर्सनल लोन कैसे लें? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज || Early Salary Loan App Review”
  1. Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *