5 मिनट में लोन कैसे ले – आजकल लोगों को अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। जिसके लिए उन्हें एक ऐसा माध्यम चाहिए होता है जिससे तुरंत पैसों की ज़रूरत पूरी हो सके। पैसे की ज़रूरत के लिए लोन बेहतर ऑप्शन होता है। लोन लेने के लिए बिना कहीं जाए मोबाइल से ही लोन लिया जा सकता है। मोबाइल के ज़रिए अनेक तरह के लोन ले सकते हैं। आज हम आपके लिए पांच एप्लीकेशन लेकर आये है, जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है।
आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि 5 मिनट में लोन देनी वाली एप्लीकेशन, 5 मिनट में लोन कैसे ले, 5 मिनट में अपने मोबाइल से लोन कैसे मिलेगा, 5 टॉप पर्सनल लोन अप्प, 5 मिनट में लोन लेने के क्या क्या फायदे है, 5 मिनट में लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए और साथ ही अन्य जानकारी आज इस लेख में हम आपको देंगे –
5 मिनट में लोन देनी वाली एप्लीकेशन
लोगो को अक्सर पैसे की जरूरत पड़ती ही रहती है और कभी ऐसा हो जाता है कि हमारी सैलरी देखते ही देखते खत्म हो जाती है। ऐसे में हमें सोचना पड़ जाता है कि आगे के खर्च को कैसे मैनेज करे। तभी वे गूगल या प्ले स्टोर पर लोन अप्प सर्च करते है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि Play Store पर बहुत सारी लोन एप्लीकेशन मिल जाएगी जो आपको घर बैठे लोन दे सकती है, पर आज हम बात करेंगे उन एप्लीकेशन की जो आपको सिर्फ 5 मिनट में लोन देती है।
RupeesLand Loan App
यह एक Instant personal लोन प्रदान करने वाली App है जहाँ आप लोन की राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन RupeesLand Finance के द्वारा संचालित किया जाता है। RupeesLand App को जून 2021 मव लांच किया गया था RupeesLand App भारत के 18 से 60 वर्ष के लोगों को लोन प्रदान करता है जो Salaried या Self Employed हैं। वर्तमान समय में RupeesLand App के यूजर 9 लाख से अधिक हैं, और Play Store पर इसकी रेटिंग 4.4 की है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि आप RupeesLand App से 2 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक का लोन ले सकते हैं।
Nira Loan App
यह एक तेज, पेपरलेस, डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया के साथ पर्सनल लोन देने वाला प्लेटफार्म है, जो विशेष तौर पर नौकरी करने वाले, सेल्फ एम्प्लॉयड, और छोटे व्यवसाय मालिकों, छोटे दुकानदारों को केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए लोन प्रदान करता हैं।
यह भारत में पर्सनल लोन आपकी विविध वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में तुरंत मदद करेगा। इंस्टेंट पर्सनल लोन की मदद से आप किसी भी इमरजेंसी को आसानी से हैंडल कर सकते हैं। चाहे वह मेडिकल इमरजेंसी हो, शादी के अंतिम समय में खर्च हो, घर का नवीनीकरण हो, ट्यूशन फीस का भुगतान करना हो, या छुट्टी पर जाना हो, पर्सनल लोन आपकी ज़रूरतों को पूरा करने में वास्तव में मददगार हो सकता है।
Nira App को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है और Google Play Store पर Nira App को 4.3 की रेटिंग प्राप्त है। Nira App को Playstore से आसानी से Download किया जा सकता है। Nira App से आप 5000 से लेकर 100000 रूपये तक का लोन ले सकते हो।
mPokket Loan App
mPokket इंडिया की बेस्ट पर्सनल लोन एप्लीकेशन में से एक है जो की खासकर स्टूडेंट्स और सैलरीड पर्सन को उनकी जरूरतों के हिसाब अधिकतम 30,000 रुपए तक का पर्सनल लोन देती है । इस ऐप पर आप इंस्टेंट कैश लोन और स्टूडेंट लोन आसान ईएमआई के साथ कम ट्रांसेक्शन फीस और मिनिमल डॉक्यूमेंट के साथ ले सकते है। लोन की प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है आप अपने घर बैठे केवल अपने मोबाइल से पर्सनल लोन अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम कुछ ही मिनटों में ले सकते है ।
यह RBI के द्वारा पंजीकृत है और इस कंपनी को mPokket Financial Services Private Limited द्वारा संचालित की जाती है और NBFC के साथ भी पार्टनरशिप है।
CashBean Loan App
दोस्तों हम आपको बता दे कि CashBean App भारत का अग्रणी डिजिटल लेंडिंग मोबाइल आधारित पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म है। Cashbean इंडिया का बेस्ट पर्सनल लोन ऐप है जो की आरबीआई के तहत पंजीकृत है और पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित है । हम मोबाइल फोन की खरीदी , चिकित्सा जरूरतों, बिल भुगतान आदि से लेकर विभिन्न आवश्यकताओं के लिए CashBean से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं यह ऐप अपने यूजर्स की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखता है ।
CashBean app से लोन लेने के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस है। P C Financial Services Privet Limited RBI के प्रावधानों के अंतर्गत पंजीकृत है। Play Store के अनुसार CashBean app को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया है और CashBean app की रेटिंग 4.3 है।
LoanTap Loan App
एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पर्सनल लोन प्रदान करता है, और लोन राशि एक इन-हाउस गैर-बैंकिंग वित्तपोषण कंपनी (एनबीएफसी) के माध्यम से वितरित की जाती है। LoanTap 25,000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है, जिसको चुकाने के लिए 3 महीने से 5 वर्ष तक की अवधि दी जाती है। LoanTap कई प्रकार के लोन प्रदान करता है, जिसमे Personal Loan, Business Loan, Vehicle Loan आदि शामिल है ।
5 मिनट में लोन कैसे ले?(How to take loan in 5 minutes?)
- Step 1. सबसे पहले आपको play store से Loan App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टाल करें।
- Step 2. आगे आपको Privacy Policy तथा Terms and Condition को को accept करें। और जो भी Permission यह App मांगता है उसको भी allow करना है।
- Step 3. आगे आपको My Account के option पर क्लिक करना है और My information पर क्लिक करना है।
- Step 4. अब आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना है और Next के बटन पर क्लिक करना है।
- Step 5. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा, इस OTP को Enter करें।
- Step 6. इसके बाद आपको My Account में Bank card के option पर क्लिक करना है और अपने उस बैंक का IFSC कोड और खाता नम्बर भरना है जिसमें आप लोन की राशि प्राप्त करना चाहते हैं।
- Step 7. अब आपको होम बटन पर क्लिक करके Apply लोन के option पर क्लिक करना है।
- Step 8. अब आपको KYC के लिए documents upload करने होंगे, जिसमे आपको एक सेल्फी, आधार कार्ड के दोनों साइड की फोटो और PAN कार्ड की फोटो upload करनी होगी। अब documents submit करके आपको start के option पर क्लिक करना है।
- Step 9. अब इसके बाद आपसे basic information मांगी जायेगी। जैसे अपना नाम, आधार कार्ड नम्बर, अपना जेंडर, date of birth, education, वेवाहिक स्थिति, आपका निवास स्थान (Address), PIN कोड और Email ID.
- यह डिटेल्स भरने के बाद submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Step 10. इसके पश्चातआपको कितना लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए मिलेगा, GST कितना लगेगा, Service charge कितना लगेगा, इंट्रेस्ट रेट कितना होगा, आपके अकाउंट में कितने पैसे credit होंगे यह सारी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएँगी।
5 मिनट में अपने मोबाइल से लोन कैसे मिलेगा ?
ऑनलाइन ऋण ऐप से आवेदन करना बहुत आसान है:-
- एक छोटा आवेदन पत्र भरें। योग्यता पर तुरंत ऋण स्वीकृति निर्णय प्राप्त करें।
- एक बार जब आप अर्हता प्राप्त कर लेते हैं, तो 3 महीने के बैंक विवरण अपलोड करें सबसे हालिया भुगतान पर्ची आधार कार्ड (आप हमारे आधार कार्ड ऋण ऐप में अपने ऋण समझौते पर ई-हस्ताक्षर कर सकते हैं) पैन कार्ड सेल्फी
- अपने बैंक खाते में तत्काल नकदी प्राप्त करें।
5 टॉप पर्सनल लोन अप्प कौन-सी है ?
5 मिनट में लोन लेने के क्या क्या फायदे है ?
- लोन के लिए आवेदन आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं।
- लोन पूरी तरह से ऑनलाइन Process है।
- 5 मिनट में लोन लेना का एक फ़ायदा यह भी है कि ये लोन आपको तुरंत मिल जाता है।
- आवेदन करने के 24 घंटों के अन्दर लोन आपके खाते में Transfer कर दिया जाता है।
- लोन पर कोई Hidden Charge नहीं लगते हैं।
- अगर आपकी मासिक आय 12 हजार है और आपको अपने काम में 6 महीने का अनुभव है तो आपको सिबिल स्कोर की जरुरत नहीं पड़ती है।
- आप पुरे भारत में कहीं से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के गारेंटर या Collateral की जरुरत नहीं पड़ती है।
- लोन आपको KYC Complete करने के बाद आपको लोन मिल जाता है।
लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए ?
- नागरिक : आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आयु : आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
- आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 8000 होना चाहिए
- KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।
5 मिनट में लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आईडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
- ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट
- आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।
- आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।
5 मिनट के लोन पर लगने वाले चार्ज
आपको निम्न Fees और चार्ज pay करने पड़ते हैं –
- Processing Fees जो कि कुल लोन राशि का 1 से 4 प्रतिशत तक हो सकता है GST के साथ।
- Prepayment Fees आपको 2.5 प्रतिशत Pay करनी होती है।
- Late Fees अगर overdues 30 दिनों से अधिक है तो बकाया राशि का 2% शुल्क लिया जाता है और बाउंस होने की स्थिति में आपका बैंक शुल्क भी लगा सकता है।
इसे भी पढ़े