CashBus App Se Loan Kaise Le || CashBus App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

CashBus App Se Loan Kaise Le || CashBus App से पर्सनल लोन कैसे ले ?CashBus App Se Loan Kaise Le || CashBus App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

CashBus App Se Loan Kaise Le: आजकल लोगों को अपनी ज़रूरतों के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। जिसके लिए उन्हें एक ऐसा माध्यम चाहिए होता है जिससे तुरंत पैसों की ज़रूरत पूरी हो सके। पैसे की ज़रूरत के लिए लोन बेहतर ऑप्शन होता है। लोन लेने के लिए बिना कहीं जाए मोबाइल से ही लोन लिया जा सकता है। मोबाइल के ज़रिए अनेक तरह के लोन ले सकते हैं। आज हम आपके लिए एक एप्लीकेशन लेकर आये है, जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है। एप्लीकेशन का नाम है – CashBus Loan App.

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि CashBus App क्या है, CashBus App se loan kaise le, CashBus App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, लोन लेने के लिए योग्यता, लोन की राशि, ब्याज दर, Tenure, प्रोसेसिंग फीस और Contact Detail. यह सारी डिटेल्स आपको इस लेख में मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के इस लेख को CashBus App से लोन कैसे मिलेगा। इन सभी बातो पर आज हम चर्चा करेंगे, अगर आप लोन लेना चाहते है तो अंत तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़े –

Whatsapp Channel
Telegram channel

CashBus App क्या है ?

CashBus App Se Loan Kaise Le ||

दोस्तों सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि CashBus App क्या है ? यह भारत में पर्सनल लोन प्रदान करने वाली App है जो Well Fin Securities Limited द्वारा संचालित किया जाता है। यह App भारत में नौकरी करने वाले और स्वरोजगार लोगों को लोन प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन पर भारत के लाखो लोग विस्वास कर कर रहे है और इस अप्प से लोन लेना बहुत आसान है। भारत के किसी भी कोने से आप लोन ले सकते है। इस अप्प से लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 24 वर्ष की होनी चाहिए।

Well Fin Securities Limited RBI के प्रावधानों के अंतर्गत पंजीकृत है. Play store पर CashBus App के 15 लाख से अधिक user हैं। Play Store पर CashBus App की रेटिंग 4.3 है।

CashBus Loan App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामCashBus Loan App
लोन के प्रकारपर्सनल लोन
उम्र21 वर्ष से अधिक
कब लॉन्च किया गया23 October 2019
किसके द्वारा लॉन्च किया गयाWell Fin Securities Limited
App का आकार6 MB
Play Store पर रेटिंग4.3/5 star

CashBus App से लोन कैसे लें (How to take loan from CashBus App)

अगर आपको CashBus App से लोन लेना है, और आपको लोन लेने में कोई परेशानी आ रही है, हमने आपको नीचे Step By Step बताया है कि इस अप्प भी कैसे लोन लेना है और कैसे अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।

  • Step 1 – सबसे पहले आपको CashBus App को Play Store से डाउनलोड करना है और अपने मोबाइल में इस अप्प को ओपन कर लेना है।
  • Step 2 – आगे जो भी permission App मांगता है उसे agree करके lets start पर क्लिक करना है।
  • Step 3 – इसके बाद आपको अपना मोबाइल डालना है और next के बटन पर क्लिक करना है।
  • Step 4 – अब आपको एक पासवर्ड डालना है और उसके बाद send OTP के option पर क्लिक करना है।
  • Step 5 – आगे आपको लोन Apply वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • Step 6 – अब आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी है जैसे आपका नाम, Gender, जन्म की तिथि और आप क्या काम करते हैं और आपकी मासिक आय कितनी है। यह सब detail भरने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
  • Step 7– इसके बाद आपको अपनी आय के अनुसार लोन राशि चुने और इसके बाद आपको continue to Apply पर क्लिक करना है।
  • Step 8 – इसके बाद आपको PAN कार्ड, आपकी एक सेल्फी और Address proof की फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
  • Step 9 – अब आपको एक Verification Call आएगी और वे आपसे कुछ Basic Information पूछते हैं। अगर आपकी Information Match हो जाती है तो आपका लोन Approve हो जाता है।
  • Step 10 – इस प्रकार से लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आसानी से transfer हो जाएगी।

Cash Bus Loan App से लोन कैसे मिलेगा ?

  • सबसे पहले तो आपको CashBus Application को डाउनलोड कर लेना होगा।
  • फिर आपको इसमें अपने ईमेल आईडी और फोन नंबर की सहायता से साइन अप कर लेना होगा।
  • फिर आपको Cash Bus Application में दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • आपकी सभी जानकारियों को देखते हुए इस Cash Bus के द्वारा आप को लोन के लिए अप्रूवल दिया जाएगा।
  • यदि आपको लोन के लिए अप्रूवल मिल जाता है, तो आपके बैंक खाते में कुछ समय के अंदर अंदर ही यह राशि डाल दी जाती है।

CashBus App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

दोस्तों CashBus App से लोन के लिए Apply करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –

1. सबसे पहले आपको पहचान पत्र की जरूरत होती है। जैसे (आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड इनमे से कोई भी एक)

2. इसके बाद आपको निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। (पैन कार्ड, बिजली का बिल, गैस का बिल आदि कोई भी दस्तावेज जिसमें आपका पता लिखा हो)

3. फिर आपकी आय प्रमाण की जरूरत होती है।

4. लास्ट में आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो चाहिए।

CashBus App से लोन लेने के क्या फायदे है ?

  • आपको इस अप्प से ₹60,000 तक का तुरंत लोन मिल जाता है।
  • लोन का पुनर्भुगतान आप 91 दिनों से लेकर 120 दिनों तक कर सकते हो।
  • इस अप्प की मदत से आप घर बैठेऑनलाइन लोन ले सकते हो।
  • यह भारत के सभी राज्यों में उपलब्ध है।
  • कुछ मिनटों में लोन राशि आपके बैंक खाते में आ जाती है।
  • यह एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
  • कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं है।
  • मात्र 20 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।

CashBus App से कितना लोन ले सकते है ?

दोस्तों CashBus App आपकी के अनुसार लोन देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दू कि यह अप्प कितना लोन देती है। इस अप्प से आप 1 हजार से लेकर 60 हजार तक का लोन ले सकते हो।

इसे भी पढ़े –

Simply Cash App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Small Loan App से लोन कैसे ले ? कोनसे डॉक्यूमेंट जरूरी है ?

CashBus App से लोन पर कितना ब्याज लगता है ?

दोस्तों CashBus App पर लोन की राशि पर ब्याज 36% प्रतिवर्ष तक लगता है, जो ग्राहक के मासिक आय, व्यवसाय और क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय किया जाता है।

CashBus App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है ?

दोस्तों CashBus App पर लोन 91 दिन से लेकर 120 दिन के लिए मिलता है।

CashBus App Customer care and Contact number

  • हेल्पलाइन नंबर +91-9773895816, 9773895818, 9773895825

क्या CashBus App सेफ है ?

जी, हां

इसे भी पढ़े

MI Credit App Se Loan Kaise le

Financial Cash App Se Loan Kaise Le

5000 का तुरंत लोन कैसे ले ?

बडी अप्प से लोन कैसे ले ? कोनसे डॉक्यूमेंट जरूरी है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *