Simply Cash App Se Loan Kaise le || सिंपली अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Simply Cash App Se Loan Kaise le : हम अपने ब्लॉग Loan way store में आपको अनेक प्रकार के लोन एप्लीकेशन की जानकारी देते हैं जहाँ से आप बहुत ही आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहाँ से आप 50 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं Simply Cash App कि जो कि भारत की एक भरोसेमंद लोन एप्लीकेशन है, जो आपको 1.5 लाख तक का पर्सनल लोन offer करती है। इसलिए आज हम आपको Simply Cash App के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Simply Cash App क्या है, Simply Cash App se loan kaise le, Simply Cash App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, लोन लेने के लिए योग्यता, लोन की राशि, ब्याज दर, Tenure, प्रोसेसिंग फीस और Contact Detail. यह सारी डिटेल्स आपको इस लेख में मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के इस लेख को Simply Cash App से लोन कैसे मिलेगा।

Simply Cash App क्या है ?(What is Simply Cash App?)

Simply Cash App क्या है ?

सबसे पहले ये जान ले कि Simply Cash App क्या है? यह एक डिजिटल अप्प है जो instant ऑनलाइन लोन प्रदान करती है। Simply Cash App से आप कुछ ही समय के अंदर आपका लोन मिल जाता है कुछ ही दस्तावेजो के साथ जिसका इस्तेमाल आप किसी भी तरह के बिल भुगतान, मेडिकल बिल भुगतान, इन्शुरेंस खरीदने, आदि मे अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।

इस मोबाइल एप्लीकेशन को 31 जनवरी 2019 को लांच किया गया था। इस ऐप के माध्यम से आपको विभिन्न प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए पात्रता मानदंड और दस्तावेज अलग-अलग हो सकते हैं | सिम्पली कैश लोन एप से आप मात्र 3 स्टेप्स को फॉलो कर 50 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है |

Simply Cash App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामSimply Cash App
लोन का प्रकारPersonal Loan
उम्र21 वर्ष से अधिक
क्रेडिट लिमिट150000 रुपये तक
दस्तावेजआधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
App Size18.69 MB
कब लॉन्च किया31 जनवरी 2019
Rating 4.8

क्या Simply Cash App सेफ है ?

यह NBFC से पंजीकृत है और RBI कि सभी guidlines के नियमो व शर्तो को फोलो करती है Simply Cash 50 से ज्यादा बैंको व फ़ाइनेंस कोंपनियों के साथ पार्टनर्शिप की है इस अप्प को लोगो की पैसो की जरूरतों को ध्यान मे रखकर लॉंच किया गया है.

Simply Cash App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?

  • यहाँ से आपको 1.5 लाख तक का लोन मिल जायेगा।
  • इसमे आपको लोन चुकाने के लिए 6 महीने से लेकर 24 महीने तक का समय मिलता है।
  • ये 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है।
  • लोन अमाउंट सीधे आपको बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
  • मात्र 20 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
  • एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
  • इसमें आपको कम से कम रियल दस्तवेजो की जरूरत पड़ती है।

Simply Cash App पर्सनल लोन के प्रकार

आप Simply Cash लोन ऐप से विभिन्न प्रकार के ऋण प्राप्त कर सकते हैं, जो इस प्रकार है-

1. व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan)

2. तत्काल नकद ऋण या लघु ऋण (Instant Cash Loan or Small Loan)

3. आपातकालीन ऋण (Emergency Loan)

4. शिक्षा ऋण (Education Loan)

5. विवाह ऋण (Marriage Loan)

6. मोबाइल ऋण (Mobile Loan)

7. यात्रा ऋण(Travel Loan)

Simply Cash App पर्सनल लोन की उच्चतम ब्याज दर क्या है?

पर्सनल लोन पर ब्याज दर विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि आपकी आयु, आय, क्रेडिट इतिहास और बहुत कुछ। इसके आधार पर, आपकी पर्सनल लोन की ब्याज दर 25% तक हो सकती है।

Simply Cash Loan App Interest Rates and Charges

ब्याज दर2.08% प्रति माह (25% वार्षिक)
प्रोसेसिंग फी 2.5% + जीएसटी
अधिकतम ऋण अवधि24 माह
न्यूनतम ऋण अवधि6 महीने
लोन राशि 50,000 से 1,50,000 रुपये50,000 से 1,50,000 रुपये

Simply Cash Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से Simply Cash Loan App को डाउनलोड कर Install करना होगा।
  • अब आपको एप ओपन करके जो आपके Permission मांगता है इसे Allow करना है।
  • अब आपको मोबाइल नंबर और मेल आईडी को एप से लिंक कर Continue to Register के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Simply Cash Loan App पर अब आपका अकाउंट बन चुका है | अब आपको Continue पर क्लिक कर लोन के लिए अप्लाई करे।
Simply Cash Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले ?
  • अब आपको ऋण राशि और ईएमआई (EMI) का चयन कर Apply For Loan के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
Simply Cash Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले ?
  • अब आपको अपने दस्तावेजों को अपलोड कर KYC स्टेप को पूरा करना होगा।
  • अब आपको अपने बैंक खाते को वेरिफिशन करवाना है और अमाउंट को सेटअप करके डिजिटल हस्ताक्षर कर लें।
  • लोन के लिये अप्लाई करने के अगले दिन आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि Transfer कर दी जाती है।

इस प्रकार आप Simply Cash App से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर लोन की राशि प्राप्त कर सकते है |

Simply Cash App लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

दोस्तों अगर आप Simply App से लोन लेते हो तो लोन आपको अधिकतम 25 प्रतिशत Per Year ब्याज के साथ मिलता है।

इसे भी पढ़े –

आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा ?

5000 का तुरंत लोन कैसे मिलेगा ?

पर्सनल लोन कैसे ले ? कैसे अप्लाई करे ?

Small लोन अप्प क्या है लोन कैसे अप्लाई करे ?

Simply Cash App पर लोन कितने समय के लिए मिलता हैं ?

दोस्तों Simply App से आपको 6 महीने से लेकर 24 महीने तक का Repayment Period मिल जाता है।

Simply Cash App Customer Care & Contact Number

अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप निम्न प्रकार से उनके Support Staff से Contact कर सकते हैं –

इसे भी पढ़े –

Fake Loan App List 2022

नवी लोन अप्प से लोन कैसे ले ?

बडी अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Simply Cash App से लोन कौन ले सकता है?

अगर आप भी इस अप्प से लोन लेने की सोच रहे हो तो ये जरूर याद रखे की लोन Salaried और Self Employed ले सकते हैं जिनकी मासिक आय कम से कम 15 हजार रूपये हो और उनकी उम्र 21 से 58 वर्ष के बीच हो।

Simply Cash App से कितना लोन ले सकते हैं?

आप 50 हजार से लेकर 1.5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *