Loaney Loan App Se Loan Kaise Le || Loaney App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Loaney App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Loaney Loan App Se Loan Kaise Le: क्या आपको Loaney App से Instant Personal Loan की जरुरत है तो आप एकदम सही लेख पर आये हैं। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Loaney App se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जो कि आपको आसानी लोन लेने में मदद करेगी।

आपको इस लेख में Loaney App से लोन लेने की प्रोसेस, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, ब्याज की दर, लोन की राशि, भुगतान करने की समय – अवधि आदि के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी। तो आप जरुर इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें तभी जाकर आप Loaney App से लोन कैसे मिलेगा।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Loaney Loan App क्या है?

Loaney loan App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

दोस्तों सबसे पहले ले जान ले कि Loaney Loan App क्या है और इस अप्प से लोन कैसे ले ? यह भारत में तुरंत स्वीकृति वाला छोटा लोन ऐप है जहां आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से 20 मिनट में सीधे अपने बैंक खाते में लोन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस अप्प का एक फ़ायदा यह भी है क़ि लोन लेने के लिए आपको मिनिमम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है और आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते हो।

यह अप्प आपको 24×7 ऑनलाइन लोन सेवाएं प्रदान करती हैं और आपके लोन आवेदन को स्वीकृत करने में कुछ मिनट लगते हैं जबकि अन्य बैंकों को लोन आवेदन को संसाधित करने के लिए लंबे समय की आवश्यकता होती है।

यह लोन एप्लीकेशन Ferrymill Financial Technology Private Limited द्वारा 9 अगस्त 2021 से संचालित है।

KreditBee App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामLoaney Loan App
लोन का प्रकारPersonal Loan
उम्र21 वर्ष से अधिक
क्रेडिट लिमिट20000 रुपये तक
दस्तावेजआधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
App Size16 MB
कब लॉन्च किया09 Aug 2021
App DownloadClick Here

Loaney App से लोन कैसे लें? (How to take loan from Loaney App)

दोस्तों Loaney App से लोन लेने के लिए आप नीचे बताई गयी Process को Step wise Follow करें –

  • Step 1 – सबसे पहले Play Store से Loaney App को डाउनलोड कर लीजिये और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये।
Loaney Loan App Se Loan Kaise Le || Loaney App से पर्सनल लोन कैसे ले ?
  • Step 2 – इसके बाद आपको Language Select करने के लिए कहा जाएगा आप अपनी Language को Select करके Continue वाले option पर क्लिक करें। और फिर Get Started वाले option पर क्लिक करें।
  • Step 3 – इसके बाद आपको इसमें मोबाइल नंबर से Sign Up कर लेना है, आप अपने 10 अंकों का फ़ोन नंबर दर्ज करें और Continue वाले option पर क्लिक करें।
Loaney Loan App Se Loan Kaise Le || Loaney App से पर्सनल लोन कैसे ले ?
  • Step 4 – इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आप OTP को फिल करके Submit वाले option पर क्लिक कर लीजिये। और Loaney की Terms and Condition को Accept करके I Agree वाले option पर क्लिक कर लीजिये।
  • Step 5 – Loaney आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow कर लीजिये।
  • Step 6 – ऊपर बताई गयी Process को Follow करने के बाद आपका अकाउंट Loaney App में बन जाएगा और आप Loaney App के Homepage पर आ जाओगे।
  • Step 7 – अब आप Check Eligibility वाले option पर क्लिक कर के पहले यह Check कर लीजिये कि आप Loaney App से लोन लेने के लिए eligible हैं या नहीं।

अगर आप Loaney App पर लोन लेने के लिए Eligible होते हैं आप जो भी सारी Detail Loaney आपसे मांगता है उसे Fill कर दीजिये और अपने दस्तावेजों को भी Attach कर लीजिये, अब कुछ ही देर में लोन आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दिया जाएगा। इस तरह आप Loaney App से आसानी से पर्सनल लोन बिना किसी रुकावट के ले सकते है।

Loaney App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?

  • Loaney App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  • अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपनी प्रोफाइल अप्प्रूव होने का इंतजार करें।

इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन अमाउंट आपके अकाउंट में मिल जाएगी।

Loaney App लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

आपको लोन लेने के लिए निम्न Eligibility हैं –

  • लोन लेने वाले व्यक्ति को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
  • आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 18000 होना चाहिए
  • KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

Loaney App लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

दोस्तों Loaney से लोन के लिए Apply करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –

  1. पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड)
  2. निवास प्रमाण पत्र (पैन कार्ड, बिजली का बिल, गैस का बिल आदि कोई भी दस्तावेज जिसमें आपका पता लिखा हो)
  3. आय प्रमाण (आपकी सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट)
  4. आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो

इसे भी पढ़े –

आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा ?

5000 का तुरंत लोन कैसे मिलेगा ?

पर्सनल लोन कैसे ले ? कैसे अप्लाई करे ?

Small लोन अप्प क्या है लोन कैसे अप्लाई करे ?

Loaney App से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)

दोस्तों लोन लेने से पहले सबसे पहले ये जान ले कि यह अप्प आपको कितना लोन देती है, दोस्तों आप यहाँ से 1000 रूपये से लेकर 20000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं।

Loaney से लोन कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure)

इस अप्प पर Tenure 20 दिन से 92 दिन का होता है। मतलब आप Loaney लोन को कम से कम 20 दिनों में चुका सकते है और अधिकतम 3 महीने के अन्दर चुका सकते हैं। यह आपके द्वारा ली गयी लोन की राशि पर निर्भर करता है।

Loaney से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest )

ब्याज की बात करें तो आपको 10 से लेकर 36 % तक का ब्याज लग सकता है। Loaney लोन पर लगने वाली ब्याज की दरें बहुत सारी चीजों पर निर्भर करती है।

Loaney App का Customer Care Number क्या है?

किसी भी प्रकार की लोन संबंधी समस्या होने पर आप इन्हे ईमेल या वेबसाइट के माध्यम से कांटेक्ट कर सकते हैं जो नीचे दिया गया है :
E-mail ID[email protected]

Website – www.loaney.in

Read Also : Slice Credit Card Apply Online In Hindi | Slice Card Review

Q 1. क्या Loaney App Safe है ?

जी, हां

Q 2. Loaney App Loan Amount

ANS. आप यहां से ₹1,000 से ₹ 20,000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने जाना के Loaney App क्या है? Loaney App Review in Hindi, Loaney App से लोन कैसे मिलेगा ?, Loaney App से लोन कैसे ले ? ( Step By Step ), Loaney App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?, Loaney App की पात्रता क्या हैं?

Loaney App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *