PaySense App Se Loan Kaise Le || PaySense से पर्सनल लोन कैसे ले ?

PaySense App लोन कैसे ले ?PaySense App लोन कैसे ले ?

PaySense App Se Loan Kaise Le : आजकल लोगों को अपनी ज़रूरतों के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। जिसके लिए उन्हें एक ऐसा माध्यम चाहिए होता है जिससे तुरंत पैसों की ज़रूरत पूरी हो सके। पैसे की ज़रूरत के लिए लोन बेहतर ऑप्शन होता है। लोन लेने के लिए बिना कहीं जाए मोबाइल से ही लोन लिया जा सकता है। मोबाइल के ज़रिए अनेक तरह के लोन ले सकते हैं। आज हम आपके लिए एक एप्लीकेशन लेकर आये है, जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है। एप्लीकेशन का नाम है – PaySense App.

आज के इस लेख में हम आपको बतायेगे कि PaySense App क्या है, PaySense App se Loan Kaise Le, PaySense App कस्टमर नंबर और साथ ही PaySense App के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे कि PaySense App से लोन लेने के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, लोन की राशि, ब्याज दर, Repayment Period, PaySense App लोन की विशेषताएं आदि।

Whatsapp Channel
Telegram channel

PaySense App क्या है ?

दोस्तों सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि PaySense क्या है, दोस्तों यह एप्लीकेशन हमे ऑनलाइन लोन देने में हमारी मदत करती है। PaySense App से आप 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का Instant Personal लोन प्राप्त कर सकते हो। अब आपके मन में यह विचार आया होगा कि इस एप्लीकेशन से लोन लेना सेफ होगा। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एप्लीकेशन आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है जो कई बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के साथ मिलकर लोन देने का काम करती है जैसे: Credit Saison India, Fullerton, IIFL, और PayU Finance.

इस अप्प की शरुआत फ़रवरी 2016 में हुई थी। 2016 से लेकर अब तक इस एप्लीकेशन को 70 लाख से भी ज्यादा लोगो ने लोन लेकर अपनी प्रॉब्लम से छुटकारा पाया है। PaySense App से लोन लेना बहुत आसान है, भारत के किसी भी कोने से घर बैठे लोन ले सकते है। Play Store पर बात करें तो PaySense App को 4.2 की रेटिंग प्राप्त है।

PaySense App से लोन लेने के क्या फायदे है ?

  • इस अप्प से अप्पको 5 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है।
  • लोन का पुनर्भुगतान आप 91 दिनों से लेकर 30 महीनो तक कर सकते है।
  • यह भारत के सभी राज्यों में उपलब्ध है।
  • कुछ मिनटों में लोन राशि आपके बैंक खाते में आ जाती है।
  • यह एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
  • लोन से पहले किसी भी शुल्क का पुनर्भुगतान नहीं कर सकते।
  • मात्र 20 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।

PaySense App से लोन कैसे लें (How to take loan from PaySense App)

अगर आपको PaySense App से लोन लेना है, और आपको लोन लेने में कोई परेशानी आ रही है, हमने आपको नीचे Step By Step बताया है कि इस अप्प भी कैसे लोन लेना है और कैसे अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।

  • Step 1 – सबसे पहले आपको PaySense App को Play Store से डाउनलोड करना है और अपने मोबाइल में इस अप्प को ओपन कर लेना है।
PaySense App से लोन कैसे लें
  • Step 2 – अप्प को ओपन करने के बाद अपनी भाषा को चुने।
  • Step 3 – आगे आपको get started पर क्लिक करना है।
PaySense App से लोन कैसे लें
  • Step 4 – इसके बाद आपको अपना मोबाइल डालना है और continue के बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद send OTP के option पर क्लिक करना है और OTP फील करे।
  • Step 5 – आगे जो भी permission App मांगता है उसे agree करके lets start पर क्लिक करना है।
PaySense App से लोन कैसे लें
  • Step 6 – आगे आपको लोन Apply वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • Step 7 – अब आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी है जैसे आपका नाम, Gender, जन्म की तिथि और आप क्या काम करते हैं और आपकी मासिक आय कितनी है। यह सब detail भरने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
PaySense App से लोन कैसे लें
  • Step 8 – इसके बाद आपको PAN कार्ड, आपकी एक सेल्फी और Address proof की फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
  • Step 9 – अब आपको एक Verification Call आएगी और वे आपसे कुछ Basic Information पूछते हैं। अगर आपकी Information Match हो जाती है तो आपका लोन Approve हो जाता है।

PaySense App से लोन कैसे मिलेगा ?

  • सबसे पहले तो आपको PaySense Application को डाउनलोड कर लेना होगा।
  • फिर आपको इसमें अपने ईमेल आईडी और फोन नंबर की सहायता से साइन अप कर लेना होगा।
  • फिर आपको PaySense App में दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • आपकी सभी जानकारियों को देखते हुए इस PaySense के द्वारा आप को लोन के लिए अप्रूवल दिया जाएगा।
  • यदि आपको लोन के लिए अप्रूवल मिल जाता है, तो आपके बैंक खाते में कुछ समय के अंदर अंदर ही यह राशि डाल दी जाती है।

PaySense App पर्सनल लोन के प्रकार

  • शादी – विवाह के लिए पर्सनल लोन ले सकते है।
  • नयी – पुरानी कार और बाइक के लिए आप लोन ले सकते हो।
  • शिक्षा के लिए पर्सनल लोन लोन सकते हो।
  • दवाइयों या अन्य खर्चो के लिए आप पर्सनल लोन ले सकते हो।
  • क्रेडिट कार्ड बिल के लिए पर्सनल लोन ले सकते हो।
  • घर खरीदने या बनवाने के लिए आप पर्सनल लोन ले सकते हो।
  • यात्रा के लिए भी आप लोन ले सकते हो।

इसे भी पढ़े

5000 का तुरंत लोन कैसे ले ?

बडी अप्प से लोन कैसे ले ? कोनसे डॉक्यूमेंट जरूरी है ?

PaySense से लोन लेने के लिए योग्यता क्या है ?

लोन लेने के लिए निम्न योग्यताएं होनी चाहिए –

  1. आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  2. आपकी उम्र 21 से 54 के बीच में होनी चाहिए।
  3. लोन लेने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है।
  4. PaySense App भारत के केवल 60 शहरों में लोन प्रदान करवाता है।
  5. लोन का आवेदन करने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  6. अगर आप लोन लेते हो तो आपका कोई लोन पेंडिंग नहीं होना चाहिए।

PaySense App भारत के कौन से शहरों में लोन उपलब्ध है ?

हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जमशेदपुर, जोधपुर, करनाल, कोलकाता, आगरा, अहमदाबाद, इलाहाबाद, आनंद, बेंगलुरु,नागपुर, नासिक, नवी मुंबई, नेल्लोर, रांची, सहारनपुर, सलेम, तिरुपूर, तिरुचिरापल्ली, तिरुवल्लुर, तिरुवनंतपुरम, भरूच, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, कटक, देहरादून, दिल्ली, एर्नाकुलम, फरीदाबाद, गांधीनगर, गाज़ियाबाद, गोवा, गोरखपुर, गुंटूर, गुरुग्राम, हरिद्वार, कोटा, कोट्टायम, कुरुक्षेत्र, लुधियाना, मदुरै, मेडक, मेहसाणा, मेरठ, मोहाली, मुंबई, मैसूर इत्यादि।

लोन लेने से पहले ये जरूर चैक करे की आप किस शहर में रहते हो। ऊपर दिए गए शहरो में लोन आप आसानी से ले सकते है।

PaySense App से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कोनसे है ?

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड या पैन कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड)
  • पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • एक सेल्फी

PaySense App से कितना लोन ले सकते है ?

दोस्तों PaySense App आपकी के अनुसार लोन देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दू कि यह अप्प कितना लोन देती है। इस अप्प से आप 5 हजार से लेकर 50 Lakh तक का लोन ले सकते हो।

इसे भी पढ़े –

Simply Cash App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Small Loan App से लोन कैसे ले ? कोनसे डॉक्यूमेंट जरूरी है ?

PaySense App से लोन पर कितना ब्याज लगता है ?

दोस्तों PaySense App पर लोन की राशि पर ब्याज 16 से लेकर 36 प्रतिशत प्रतिवर्ष तक लगता है, जो ग्राहक के मासिक आय, व्यवसाय और क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय किया जाता है।

PaySense App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है ?

दोस्तों PaySense App पर लोन 91 दिन से लेकर 60 Months के लिए मिलता है।

PaySense App Contact Details And Contact Number

  • Office Address: Jaivilla Dev Shakti, 49 Tilak Road, Navyug Colony, Santacruz West, Mumbai, 400054.
  • Official Website – https://www.gopaysense.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *