I Need 5000 Rupees Loan Urgently – दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे 5000 रुपये तक का लोन कैसे प्राप्त करे और वो भी घर बैठे। आज हम ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जहाँ हम घर बैठे ऑनलाइन कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या कोई भी काम घर बैठे कर सकते हैं। ठीक वैसे ही आप अपने घर बैठे बड़ी आसानी से अपने आधार कार्ड के माध्यम से 5000 Rupees Loan Urgently प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि आज के इस दौर में महगाई इतनी बढ़ गई है, इसीलिए लोन की आवश्यतकता किसी भी इंसान को कभी भी पड़ सकती है।
दोस्तों अपने जीवन में कभी ना कभी पैसों की बहुत दिक्कत आती है जिसके कारण वह अपने जरुरी कामों को पूरा करने के लिए लोन का सहारा लेता है। आज के समय में लोन लेना पहले के जितना मुश्किल नहीं है आप घर बैठे आसानी से कुछ दस्तावेजों के सहारे लोन प्राप्त कर सकते हैं।
आज मैं आपको ऐसे एप्लीकेशन की जानकारी दूंगा जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन 5000 Rupees Loan Urgently लोन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप इस लोन लेने की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल का अंत तक पढ़े करें और घर बैठे लोन प्राप्त करें।
I Need 5000 Rupees Loan Urgently
दोस्तों, यदि आप भी चाहते है की आपको घर बैठे बिना किसी इनकम प्रूफ के 5000 का लोन मिल जाये तो आप बिलकुल सही जगह आये है। आज हम बात करेंगे कि घर बैठे आसानी से 5000 तक का ऑनलाइन लोन कैसे ले। दोस्तों ऑनलाइन लोन लेने का सबसे आसान तरीका है लोन ऐप्प्स (Loan Apps ) का इस्तेमाल करके।
आज के इस डिजिटल दुनिया में आपको बहुत सारी लोन एप्लीकेशन मिल जाएगी, जो आपको मिनटों में लोन उपलब्ध करवाती है, इन लोन ऐप्प्स को इनस्टॉल करके KYC करने के कुछ मिनटों बाद ही आपका लोन पास हो जाता है और आपके अकाउंट में आ जाता है।
यदि आप किसी बैंक के माध्यम से ऑफलाइन लोन लेते हो तो उसमे समय बहुत लगता हैं और कई तरह का वेरिफिकेशन करवाना होता हैं। किसी लोन एप्लीकेशन के जरिये आपको लेने में 5 या 10 मिनट का ही समय लगता हैं।
5000 का तुरंत लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility) क्या होनी चाहिए ?
किसी भी लोन App से लोन से पहले यह ध्यान जरूर दे, कि आप जिस अप्प से लोन ले रहे हो, आप उस लोन के लिए योग्य हो या नहीं। लोन लेने के लिए कुछ योग्यताएं हैं जो की नीचे बताई गयी हैं। अगर आप इन योग्यताओंको पूरा कर लेते हैं तो आपको बहुत जल्द लोन मिल सकता हैं –
1. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
2. लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
3. केवाईसी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।
4. लोन राशि प्राप्त करने के लिए किसी बैंक में एक Active Bank खाता होना बहुत जरूरी है।
5. आपके पास आय का कोई न कोई एक स्रोत जरूर होना चाहिए।
6. लोन लेने के लिए आपका CIBIL Score भी अच्छा होना चाहिए।
7. आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
8. केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड सेलिंग मोबाइल होना भी जरूरी है।
10 Best Loan Apps || जिसकी मदत से 5000 का तुरंत लोन ले सकते है।
1. Buddy Personal Loan App
2. Money View Personal Loan App
3. Kissht Loan App
4. LazyPay Loan App
5. Instant Personal Loan App
6. Branch Personal Loan App
7. Navi Loan App
8. Dhani App
9. Hi Pocket Loan App
10. Small Loan App
1. Buddy Personal Loan App
आप न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह अप्प बिना किसी पेपर वर्क के लोन देती है। लोन के लिए किसी प्रकार के Credit History की जरुरत नहीं है। यह ऐप अपने ग्राहकों को लोन देने के अलावा नौकरी देने, नौकरी खोजने में, अतिरिक्त ऑफर देने, पैसे कमाने और कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है। Buddy Personal Loan App आपको 5000 Rupees Loan Urgently लोन देता है।
Buddy Loan App से लोन कैसे ले ?
लेना बहुत आसान है। Buddy Loan App से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करे –
- Step 1. सबसे पहले आप Play Store या Google से Buddy Loan App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में Install कर लीजिये।
- Step 2. जब आप Buddy Loan App को Open करने के बाद आपके सामने Select Desired Loan Amount का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद अपनी Loan Amount सेलेक्ट करे।
- Step 3. इसके बाद आप Tenure को Select कर लें। मतलब कि आप कब तक लोन की पूरी पेमेंट चुका सकते है।
- Step 4. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP Verify करके Next वाले option पर क्लिक कर लें।
- Step 5. आगे आपको Mail ID डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिये।
- Step 6. इसके बाद Select Employment Type कर लीजिये। मतलब कि आप Salaried हो या Self employed. फिर आपसे कुछ basic सी details आपसे पूछी जायेगी। जैसे कि – Job किस Sector में करते हैं, कितने समय से Job कर रहे हैं, किस कंपनी में काम करते हो , कंपनी का Address आदि प्रकार की basic Information आपसे पूछी जाएगी , इसे fill करे।
- Step 7. इस app पर आप अपने Important Documents अपलोड कर दीजिये , और Loan की Request Submit कर दीजिये।
- Step 8. अगर आप लोन लेने के लिए Eligible होते हैं तो लोन की राशि कुछ ही देर में आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाती है।
Buddy Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
लोन लेने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है जो कि निम्न प्रकार है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट या वेतन पर्ची
- एक Selfie
2. Money View Personal Loan App
यह अप्प आपको पूरी आजादी देता है, कि आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन की पुनर्भुगतान अवधि तय कर सकते हैं। जिसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के लिए वित्तीय प्रबंधन को आसान बनाना है, इस ऐप की सहायता से भारत के किसी भी शहर में 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक Instant Loan बहुत कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते है। Money View App आपको 5000 Rupees Loan Urgently लोन देता है।
पर्सनल लोन चुकाने के लिए हम आपको अधिकतम 60 महीने का समय देते हैं, जिससे आप आसानी से लोन चुका सकते हैं। लोन और लोन राशि स्वीकृत होने के मात्र 24 घंटे में आपके खाते में भेज दी जाती है।
Money View Se Loan Kaise le
इस एप्लीकेशन से आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है, लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –
1. सबसे पहले आपको Google या Google Play Store से मनी व्यू लोन ऐप डाउनलोड करना होगा।
2. Download करने के बाद इस अप्प को ओपन करे और Get Started पर क्लिक करे।
3. इसके बाद यह अप्प आपसे कुछ परमिशन मांगता है, इसे Allow करे।
4. अब आपको अपनी Email ID और मोबाइल नंबर भरे और Continue पर क्लिक करे।
5. आगे आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी जैसे नाम, लास्ट नाम, Employment types, Monthly Income और PAN card details इत्यादि। डिटेल्स भरने के बाद आपको Get Offer पर क्लिक करे।
6. अब आपको अपने हिसाब से Select Your Loan Plan को चुनना है।
7. Next, सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है जैसे आधार कार्ड, बैंक अकाउंट आदि।
8. डॉक्यूमेंट भरने के बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
9. लोन अप्रूवल मिलने के बाद आपको तुरंत Instant Loan बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।
Money View App से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आईडी प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ
- इनकम प्रूफ
3. Kissht Loan App
दोस्तों सबसे पहले ये जान ले, कि किश्त एप्प क्या है, और यह किस प्रकार Online Loan देने में आपको मदत करती है। Kissht App भारत में सबसे तेज लोन देने वाली एप्लीकेशन है, और इस अप्प आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है। Kissht Loan App से आपको 5000 Rupees Loan Urgently लोन मिल जाता है।
Kissht App Se Loan Kaise Milega
अगर आप किश्त से लोन लेना चाहते है और आपको ये नहीं पता कि Kissht App से लोन कैसे मिलेगा तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले गूगल या प्ले स्टोर में जाकर किश्त अप्प को डाउनलोड करे।
- अपने मोबाइल फ़ोन से किश्त अप्प से लॉगिन करे या अपना अकाउंट बनाये।
- आगे आपसे कुछ परमिशन मांगता है, इसे Allow करे।
- फिर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करके KYC Complete करें।
- अगर आप Kissht App पर लोन लेने के लिए योग्य हैं, तो लोन की राशि सीधे आपके बैंक Account में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।
4. LazyPay Loan App
इस ऐप को भारत की कंपनी “PayU Finance (India) Private Limited” ने लांच किया है। यह कंपनी भारत में फाइनेंस सर्विस के रूप में कार्य कर रही है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NBFC के द्वारा अप्रूव है। इस ऐप को 19 फरवरी 2014 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया है। LazyPay Loan App से आपको 5000 Rupees Loan Urgently लोन मिल जाता है।
Lazypay लोन अप्प से लोन कैसे ले
Lazypay लोन अप्प से आप घर बैठे बड़ी आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है , लोन लेने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करे –
- Step 1. सबसे पहले आपको Google या Play Store अप्प को ओपन करे और सर्च ऑप्शन में टाइप करे Lazypay Loan App. फिर पहले लिंक को ओपन करे और इस अप्प को इंस्टॉल करे।
- Step 2. इनस्टॉल करने के बाद इस अप्प को ओपन और अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
- Step 3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आगे आपसे कुछ परमिशन मांगता है इसे Allow करे।
- Step 4. फिर अपनी पर्सनल जानकारी भरे, जैसे नाम, ईमेल एड्रेस , जन्म तिथि इत्यादि।
- Step 5. अब अपनी KYC कम्पलीट करने के लिए आधार, पैनकार्ड और फोटो upload करे।
5. Instant Personal Loan App
इसके माध्यम से आप 7000 रूपये से 5 लाख रूपये तक का तत्काल लोन ले सकते है। यह अप्प कुछ ही मिनट में ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है। Instant Personal Loan App आपको कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाता है। इस लोन अप्प की ब्याज दरे 0% से 29.95% प्रति वर्ष है। Instant Personal Loan App से आपको 5000 Rupees Loan Urgently लोन मिल जाता है।
Instant Personal Loan App से लोन कैसे ले ?
- Step 1. सबसे पहले आपको Google या Play Store को ओपन करे और सर्च करे Instant Personal Loan App. और निचे दिए लिंक पर क्लिक करके इस अप्प को Install करे। जैसे की निचे दिखाया गया है।
- Step 2. Install करने के बाद इस अप्प को ओपन करे और ये अप्प आपसे परमिशन माँगता है इसे I Agree या Allow बटन पैर क्लिक करे।
- Step 3. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले और आपके नंबर पर verify कोड आएगा , और अपने नंबर को verify करवाए।
- Step 4. sign in with google के ऑप्शन पर क्लिक करे, और अपनी e-mail सेलेक्ट करे।
- Step 5. आगे next के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Step 7. Next के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपनी Personal Details भरे।
जैसे :-
- Personal Profile
- Professional Profile
- Current Residential Address
- Step 8. Personal Details भरने के बाद instant cash पर क्लिक करे , और लोन प्राप्त करे।
6. Branch Personal Loan App
सबसे पहले यह जान ले की Branch Personal Loan App होती क्या है , किस प्रकार का लोन देती है। Branch App एक पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन है ,जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल से लोन ले सकते हैं। आपको किसी भी बैंक के चकर नहीं लगाना पड़ेगा।
Branch App से लोन कैसे ले ?
अगर आप लोन लेना चाहते है तो निचे दिए गए Step को फॉलो करे।
- Step 1- App को ओपन कर लीजिये और अपनी Language को Select करके Continue वाले option पर क्लिक कर लें।
- Step 2-अब आप नीचे Take me to Register or Sign In वाले option पर क्लिक कर लीजिये।
- Step 3-अगर आप पहली बार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो I am New to Branch वाले option पर क्लिक करें।अगर आप इस अप्प को पहले भी यूज़ कर चुके है तो I have a branch account के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Step 4 –इसके बाद अपनी Country को Select करके Register with Phone Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और अपना मोबइल नंबर डाले।
- Step 5 – इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा ,उस OTP को फील करे।
- Step 6 –इसके बाद आपको नीचे लोन वाला Option दिखेगा आप उस पर क्लिक करके Start Your Application वाले बटन पर क्लिक करें।
7. Navi Loan App
एक ऐसी एप्लीकेशन है जो भारत में Cash Loan , Personal Loan ,Home Loan और Health Insurance की सुविधा प्रदान करवाती है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन से लोन ले सकते हैं। और वो भी 5 मिनट में। लोन लेने के लिए बहुत सी बातो का ध्यान मैं रखना बहुत जरूरी है।
Navi App से Loan कैसे लेते हैं ?
- Step 1 – सबसे पहले Play Store या Google से App को डाउनलोड कर लीजिये.
- Step 2 – Terms and Condition को Accept करके Continue पर क्लिक करें और जो Permission Navi आपसे मांगता है उसे Allow कर लीजिये
- Step 3 – फिर अपना नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, अपना नंबर दर्ज करके Get OTP वाले option पर क्लिक करें और OTP Verify करवा लें
- Step 4 – इस Process को Complete करने के बाद आपका अकाउंट Navi App पर बन जाएगा और आप Homepage पर आ जाओगे. यहाँ पर आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे Personal Loan और Home Loan का
- Step 5 – आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए उस पर क्लिक कीजिये
- Step 6 – अपनी details भरे
- Step 7 – बाद में अपनी KYC को पूरा करें, इसके लिए आपको आधार कार्ड और अपनी एक Selfie की जरुरत पड़ेगी
- Step 8 – आप अपनी बैंक Detail भर दीजिये
8. Dhani App
आपको बता दें कि इंडियाबुल्स धनी ( Dhani App ) एप के चेयरमैन और संस्थापक समीर गहलोत है। इंडियाबुल्स कंपनी ने पहला कदम सन 1999 में इंडिया में रखा था। स्थापना में 1999 में होने के कारण आज यह कंपनी पुरानी कंपनियों में शामिल हो गई है। बाद मैं इंडियाबुल्स धनी का नाम बदल कर Dhani App रख दिया गया।
Dhani App दस्तावेज क्या चाहिए ?
लोन लेने क लिए निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत होती है :-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
9. Hi Pocket Loan App
यह एप्लीकेशन WK Tech द्वारा रजिस्टर है। इसका मतलब है की आप इस ऐप पर आसानी से विश्वास कर सकते हो। इस एप्लीकेशन को अभी तक 100k+ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है और इस अप्प की रेटिंग भी बहुत अच्छी है।
Hi Pocket Loan App लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?
1.सबसे पहले Google या Google play store से Hi Poacket Loan App डाउनलोड करे ।
2.अप्प को ओपन करे , और अपना मोबाइल नंबर के साथ साइन अप करें।
3.अपना नाम, पता, ईमेल आईडी, आधार और पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।
4.अपनी योग्यताएं क्वालिफिकेशन करें जैसे 10th,12th, Graduate, Master Etc.
5.अपनी कंपनी या जो आपकी कमाई का साधन है उसकी डीटेल भरे।
6.सभी डिटेल्स भरने के बाद अपने KYC दस्तावेज अपलोड करें।
7.अपनी उपयुक्तता के अनुसार ऋण राशि चुनें।
8.आवेदन जमा करें।
9.लोन स्वीकार होने मैं थोड़ा बहुत टाइम लगता है , थोड़ा वेट कर ले।
10. Small Loan App
यह ऐसा Platform है जो उधारकर्ताओं और एनबीएफसी/बैंकों के बीच ऋण लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है. यह एप्लीकेशन NBFC के द्वारा पंजीकृत और RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है। इस आप की हेल्प से आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते है।
Small Loan App से लोन कैसे ले?
लोन लेने की पूरी Process नीचे बताई गयी है –
- Step 1 – सबसे पहले आप Small Loan App को Google या Chrome से डाउनलोड कीजिये। और इसे अपने Smartphone में Install कर लीजिये।
- Step 2 – Install करने के बाद App को Open कर लीजिये और small App की Privacy Policy और Terms and Condition को पढ़कर Accept कर लीजिये।
- Step 3 – Small Loan App आपसे कुछ Permission मांगता है जिन्हें आपको Allow कर देना है।
- Step 4 – इस एप्लीकेशन के Homepage पर आ जायेंगे आपको नीचे Me का option दिखेगा आप उस पर क्लिक करके Login Right way पर क्लिक कर लें।
- Step 5 – अब आपको अपने मोबाइल नंबर से Small Loan App में Login कर लेना है.
- Step 6 – अब Homepage में Start Loan वाले विकल्प पर Click करें.
- Step 7 – इसके बाद KYC Document पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक के Back Side की फोटो लेकर Document अपलोड कर लीजिये और Carry on वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- Step 8 – अब आपनी अपनी कुछ Basic Detail Fill करके Check कर लेना है कि आप लोन के लिए Eligible है या नहीं।
- Step 9 – अगर आप लोन ले लिए Eligible होंगे तो लोन की राशि आपके खाते में Transfer कर दी जाती है।
FAQ’s
Q1. क्या लोन एप्लीकेशन Safe है ?
ANS. Yes.
Q2. क्या लोन एप्लीकेशन से तुरंत लोन मिल जाता है ?
ANS. Yes.
Q3. क्या में लोन आधार कार्ड से ले सकता है ?
ANS. Yes.
Q4. 5000 रुपये का लोन कहाँ से लें?
ANS. ₹5000 का लोन लेने के लिए आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी लोन एप से लोन ले सकते हैं।