तीन लोन एप्लीकेशन जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल से लोन ले सकते है ?

तीन लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे लेतीन लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे ले

तीन लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे ले : अगर आपको लोन की आवश्यकता है और आप लोन लेना चाहते हैं तो आज हम आपको मोबाइल से लोन लेने की जानकारी प्रदान करेंगे। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हे कभी भी लोन की आवश्यकता पड़ जाती है जिससे उन्हें समझ नहीं आता कि वे लोन कैसे लें। आप मोबाइल एप्प द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं चाहे वह लोन किसी चीज के लिए हो जैसे बिजिनेस के लिए या शादी हो या अपना कोई पर्सनल काम करने के लिए। आप यहाँ बताये गए मोबाइल एप्प द्वारा लोन ले सकते हैं। वैसे तो बहुत से एप्प हैं जिसके माध्यम से आप लोन ले सकते हैं लेकिन हम आपको तीन एप्प के बारे में बताएंगे।

आज के इस लेख में हम बात करेंगे उन तीन लोन एप्लीकेशन की जो आपको घर बैठे लोन लोन देती है। और साथ ही अन्य जानकारी भी शेयर करेंगे जैसे – तीन बेस्ट लोन एप्लीकेशन कोनसी है ? , तीन लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे ले ? , तीन लोन एप्लीकेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कोनसे है ? और साथ ही लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ? इस प्रकार की सारी जानकारी आपके साथ इस लेख में साझा करने वाले हैं।

Whatsapp Channel
Telegram channel

तीन बेस्ट लोन एप्लीकेशन कोनसी है ?

तीन लोन एप्लीकेशन कोनसी है ?

1. PaySense Loan App

दोस्तों सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि PaySense क्या है, दोस्तों यह एप्लीकेशन हमे ऑनलाइन लोन देने में हमारी मदत करती है। PaySense App से आप 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का Instant Personal लोन प्राप्त कर सकते हो। अब आपके मन में यह विचार आया होगा कि इस एप्लीकेशन से लोन लेना सेफ होगा। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एप्लीकेशन आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है जो कई बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के साथ मिलकर लोन देने का काम करती है जैसे: Credit Saison India, Fullerton, IIFL, और PayU Finance.

इस अप्प की शरुआत फ़रवरी 2016 में हुई थी। 2016 से लेकर अब तक इस एप्लीकेशन को 70 लाख से भी ज्यादा लोगो ने लोन लेकर अपनी प्रॉब्लम से छुटकारा पाया है। PaySense App से लोन लेना बहुत आसान है, भारत के किसी भी कोने से घर बैठे लोन ले सकते है। Play Store पर बात करें तो PaySense App को 4.2 की रेटिंग प्राप्त है।

2. Money View Loan App

यह अप्प आपको पूरी आजादी देता है, कि आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन की पुनर्भुगतान अवधि तय कर सकते हैं। जिसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के लिए वित्तीय प्रबंधन को आसान बनाना है, इस ऐप की सहायता से भारत के किसी भी शहर में 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक Instant Loan बहुत कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते है।

पर्सनल लोन चुकाने के लिए हम आपको अधिकतम 60 महीने का समय देते हैं, जिससे आप आसानी से लोन चुका सकते हैं। लोन और लोन राशि स्वीकृत होने के मात्र 24 घंटे में आपके खाते में भेज दी जाती है।

Money View ऐप के मालिक का नाम Puneet Agarwal और Sanjay Aggarwal है। यह अप्प NBFC द्वारा Approved है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) की गाइडलाइन को फॉलो करती है।

3. Lazypay Loan App

Lazypay एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको घर बैठे ऑनलाइन लोन की सेवा प्रदान करता है। ये प्लेटफार्म आपको कई तरह से सेवा प्रदान करता है जैसे कि Personal Loan,Online Shopping Loan और Pay later आदि सेवाए उपलब्ध करवाता है। यह भारत का पहला ऐसा अप्प है जो आपको बाद में भुगतान करने का ऑफर देता है। अगर आपको भी पैसे की कभी जरूरत हो या आप किसी वस्तु की सुविधाएं देना चाहते है तो आप इस अप्प को इनस्टॉल कर सकते हो। इनस्टॉल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का Pay नहीं करना पड़ेगा।

तीन लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे ले ?

अगर आप को लोन की आवश्यकता है तो हम आपको मोबाइल द्वारा पर्सनल लोन लेने की जानकारी देंगे। हम यहाँ आपको तीन एप्प की जानकारी और आवेदन अप्लाई करने की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप लोन ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Simply Cash App Se Loan Kaise le || सिंपली अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?

PaySense App से लोन कैसे लें ?

  • Step 1 – सबसे पहले आपको PaySense App को Play Store से डाउनलोड करना है और अपने मोबाइल में इस अप्प को ओपन कर लेना है।
तीन लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे ले ?, PaySense App से लोन कैसे लें
  • Step 2 – अप्प को ओपन करने के बाद अपनी भाषा को चुने।
  • Step 3 – आगे आपको get started पर क्लिक करना है।
तीन लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे ले ?,
  • Step 4 – इसके बाद आपको अपना मोबाइल डालना है और continue के बटन पर क्लिक करना है।
  • Step 5 – आगे जो भी permission App मांगता है उसे agree करके lets start पर क्लिक करना है।
तीन लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे ले ?,
  • Step 6 – आगे आपको लोन Apply वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • Step 7 – अब आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी है। यह सब detail भरने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
तीन लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे ले ?
  • Step 8 – इसके बाद आपको PAN कार्ड, आपकी एक सेल्फी और Address proof की फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
  • Step 9 – अब आपको एक Verification Call आएगी और वे आपसे कुछ Basic Information पूछते हैं। अगर आपकी Information Match हो जाती है तो आपका लोन Approve हो जाता है।

Money View App से लोन कैसे लें ?

  • Step 1 – सबसे पहले आपको Google या Google Play Store से मनी व्यू लोन ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • Step 2 – Download करने के बाद इस अप्प को ओपन करे और Get Started पर क्लिक करे।
तीन लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे ले ?
Money view app
  • Step 3 – इसके बाद यह अप्प आपसे कुछ परमिशन मांगता है, इसे Allow करे।
  • Step 4 – अब आपको अपनी Email ID और मोबाइल नंबर भरे और Continue पर क्लिक करे।
  • Step 5 – आगे आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी। डिटेल्स भरने के बाद आपको Get Offer पर क्लिक करे।
  • Step 6 – अब आपको अपने हिसाब से Select Your Loan Plan को चुनना है।
  • Step 7 – Next, सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है जैसे आधार कार्ड, बैंक अकाउंट आदि।
  • Step 8 – डॉक्यूमेंट भरने के बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • Step 9 – लोन अप्रूवल मिलने के बाद आपको तुरंत Instant Loan बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़े – 5000 रूपये का तुरंत लोन कैसे ले ?

Lazypay App लोन अप्प से लोन कैसे ले

  • Step 1. सबसे पहले आपको Google या Play Store से Lazypay Loan App को इंस्टॉल करे।
  • Step 2. इनस्टॉल करने के बाद इस अप्प को ओपन और अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
  • Step 3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आगे आपसे कुछ परमिशन मांगता है इसे Allow करे।
  • Step 4. फिर अपनी पर्सनल जानकारी भरे, जैसे नाम, ईमेल एड्रेस , जन्म तिथि इत्यादि।
  • Step 5. अब अपनी KYC कम्पलीट करने के लिए आधार, पैनकार्ड और फोटो upload करे।

तीन लोन एप्लीकेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कोनसे है ?

लोन लेने के लिए आपको मिनिमम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। जोकि निम्नलिखित है –

  • फोटो आईडी का प्रमाण जैसे आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड, पासपोर्ट, आदि।( इनमे से कोई एक हो )
  • पते का प्रमाण जैसे आधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, उपयोगिता बिल आदि।( इनमे से कोई एक हो )
  • आपकी एक सेल्फी।
  • भारत सरकार द्वारा जारी पैन कार्ड।
  • पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप।
  • पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट।
  • स्व-व्यवसायी कर्मचारी के लिए आईटी रिटर्न, आय प्रमाण।

इसे भी पढ़े – Small Loan App से लोन कैसे ले ? जरूरी डॉक्यूमेंट ?

लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।

3. आवेदक की आयु 22-55 वर्ष होनी चाहिए।

4. आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

5. यदि आवेदक एक वेतनभोगी व्यक्ति है, तो उसे पिछले छह महीने से वर्तमान नियोक्ता के साथ होना चाहिए।

6. आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है।

7. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।

तीन लोन एप्लीकेशन से कितना लोन ले सकते है ?

दोस्तों इन एप्लीकेशन से अपनी जरूरत के अनुसार लोन मिल जाता है और वो भी लम्बे टाइम के लिए।

PaySense App से कितना लोन ले सकते है ?

दोस्तों PaySense App आपकी के अनुसार लोन देती है। इस अप्प से आप 5 हजार से लेकर 50 Lakh तक का लोन ले सकते हो।

Money View App से कितना पर्सनल लोन ले सकते हैं?

दोस्तों Money View App से 10 हजार से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Lazypay से कितना लोन ले सकते है?

इसके माध्यम से आप 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हो।

तीन लोन एप्लीकेशन फुल डिटेल्स

एप्लीकेशनLink
PaySense Loan Appअधिक जानकारी के लिए क्लिक करे ?
Money View Appअधिक जानकारी के लिए क्लिक करे ?
Lazypay Loan Appअधिक जानकारी के लिए क्लिक करे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *