Zest Money App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Zest Money App se Loan kaise le: आज के समय में सामान्य रूप से यह देखा जाता है कि हम अपने दैनिक जरूरतों की वजह से काफी परेशान रहते हैं और कहीं ना कहीं इन सारी जरूरतों की वजह से हम आर्थिक परेशानियों से भी जूझते नजर आते हैं।

हमारे परिवार में कई प्रकार की समस्या होती है जिसके लिए भी हम परेशान होते हैं और आर्थिक रूप से खुद को संपन्न नहीं कर पाते हैं। ऐसे में सामान्य रूप से कई लोग लोन के माध्यम से अपनी जरूरतों को पूरा करना जरूरी समझते हैं। ऐसे में zest money के माध्यम से लोन लेकर अपनी परेशानी को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Zest Money App क्या है, Zest Money App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, Zest Money Loan App पर लोन लेने के लिए eligibility criteria क्या हैं, Zest Money Loan App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, Zest Money पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है, Processing fees कितनी लगती है और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो Zest Money से कैसे contact करें।

जेस्ट मनी लोन ऐप क्या है?(What is Zest Money Loan App?)

यह (Zest money) तेजी से ग्रोथ करने वाली डिजिटल फाइनेंस प्लेटफॉर्म है। जेस्ट मनी (Zest money) से टॉप ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्टफोन, फैशन, ट्रैवल, एजुकेशन, हेल्थ केयर आदि प्रोडक्ट को जीरो परसेंट पर (0% interest rate) पर खरीद सकते हैं।

बिना डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जेस्ट मनी (Zest money) से ऐमज़ॉन और फ्लिकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है। आप जितने रुपये की शॉपिंग करेंगे जेस्ट मनी (Zest money) उसका लोन कर देती है। जिसकी पेमेंट बाद में ईएमआई में पे (pay) कर सकते है।

Zest money Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामZest money
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
उम्र18 वर्ष से अधिक
क्रेडिट लिमिट अधिकतम ₹200000
दस्तावेजआधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
App Size47 MB
कब लॉन्च किया1 Mar 2021
App DownloadClick Here

Zest money से लोन कैसे ले ?( Step By Step )

  • Step 1. जेस्ट मनी पर अकाउंट बनाने के लिए zest money website और app का प्रयोग कर सकते हैं। सबसे पहले, मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें। उसके बाद, आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डाल कर verify बटन पर क्लिक करें।
  • Step 2. आपसे email address द्वारा वेरिफिकेशन करने को कहा जाएगा। अपनी ईमेल आईडी डाल कर create account पर क्लिक करें।
  • Step 3. जेस्ट मनी अकाउंट का सेटअप करने के लिए अपना फुल नाम, जन्म तिथि और जेंडर सिलेक्ट करके continue पर क्लिक करें।
  • Step 4. एड्रेस देने के बाद फिर से continue बटन पर क्लिक करें। ध्यान रहे, कि आपको address वही भरना है जो आपके आधार कार्ड में दिया हुआ है।
  • Step 5. आपका पैन नंबर (pan number) और आधार कार्ड (aadhar card) सबमिट करने के लिए कहा जाएगा। आधार कार्ड ऑप्शनल है लेकिन वेरीफाई करने के लिए आधार कार्ड जरूरी है।
  • Step 6. आपसे रोजगार संबंधी डिटेल पूछी जाएगी और उस रोजगार से आपको कितनी मंथली इनकम (monthly income) होती है और कितना मंथली खर्च की डिटेल भरने के बाद save and continue पर क्लिक करें।

Note – इस प्रोसेस के बाद, आपका जेस्ट मनी पर अकाउंट approve हुआ है या नहीं, यह स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।

Zest Money App से लोन कैसे मिलेगा ?

जेस्ट मनी से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले Zest Money App को डाउनलोड कर लेना है और इसके बाद ऐप में Online Shopping Loan पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक सेल्फी को अपलोड कर लेना है।

इसके बाद अपनी सभी जानकारी भरकर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है। इसके बाद जेस्ट मनी आपको लोन ऑफर करेगा।

यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में आपको जेस्ट मनी की तरफ से अच्छी क्रेडिट लिमिट दी जाएगी और अगर क्रेडिट स्कोर कम है तो ऐसे में आपको क्रेडिट लिमिट थोड़ी कम मिलेगी।

Zest Money App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?

  • यहाँ से आपको 2 लाख तक का लोन मिल जायेगा।
  • लोन वापिस चुकाने के लिए आपको काफी समय मिल जाता है।
  • ये 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है।
  • लोन अमाउंट सीधे आपको बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
  • मात्र 30 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
  • Zest Money एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
  • इसमें आपको कम से कम रियल दस्तवेजो की जरूरत पड़ती है।

ZestMoney App की पात्रता क्या हैं?

यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।

अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें:

  • नागरिक : आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आयु : आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • व्यवसाय : आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
  • आय : आपके पास न्यूनतम वेतन INR 8000 होना चाहिए
  • KYC : आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

ZestMoney App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document)

अगर आप लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

  1. आईडेंटिटी प्रूफ आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
  2. ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट
  3. आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।
  4. आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।

इसे भी पढ़े –

Nira App से लोन कैसे ले ?

I Need 5000 Rupees Loan Urgently

Kissht App se Loan kaise le

जेस्ट मनी अकाउंट की केवाईसी कैसे करें?

अगर आपका जेस्ट मनी अकाउंट अप्रूव (approve) हो जाता है। जेस्ट मनी से क्रेडिट लिमिट (credit limit) लेने के लिए अकाउंट की केवाईसी (complete KYC) करना जरूरी है।

जब तक आपके अकाउंट की केवाईसी पूरी नहीं होगी, तब तक आपके अकाउंट में जेस्ट मनी पैसे भी ट्रांसफर नहीं करेगा। चलिए शुरू करते हैं कि जेस्ट मनी केवाईसी कैसे करें।

जेस्ट मनी अकाउंट की ऑफलाइन केवाईसी के लिए आधार कार्ड नंबर, नाम, एड्रेस, आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ देने होंगे। इस प्रोसेस से केवाईसी कम्पलीट होने के लिए टाइम लगता है।

इसलिए, अधिकतर कस्टमर जेस्ट मनी अकाउंट की केवाईसी ऑनलाइन करना पसंद करते है। ऑनलाइन करने के लिए आधार कार्ड नंबर भरने के बाद, आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP से वेरीफाई करने पर कम्पलीट हो जाती है।

इसे भी पढ़े –

Anytime Loan App से लोन कैसे ले ?

Zest Money लोन पर Interest Rate क्या है ?

अगर आप Zest Money के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहे जिसका उपयोग आप स्वयं करना चाहे तो इसके लिए आपको दिए जाने वाले अमाउंट का 20% से लेकर 38% तक का सालाना इंटरेस्ट देना पड़ता है जो आपके लिए जाने वाले अकाउंट पर निर्भर करता है।

जेस्ट मनी कस्टमर केयर नंबर

अकाउंट बनाने, क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए, केआईसी कम्पलीट करने में दिक्कतें आ रही है तो आप zest money customer care number पर कस्टमर केयर टीम से बात कर सकते है।

Zest money contact number06269000097
Credit limit missed call number09513650707
Zest money email id[email protected]

Zest Money के माध्यम से ईएमआई का लाभ

अगर आप विशेष रूप से ही इस Zest Money के माध्यम से अकाउंट बनाते हैं तो आप लोग आसानी से ही ईएमआई के माध्यम से भी चुकता कर सकते हैं। ताजा उल्लेख के अनुसार अगर आप इसकी किसी भी पार्टनर वेबसाइट के माध्यम से शॉपिंग करना पसंद करते हैं।

ऐसी स्थिति में आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए प्रोडक्ट का चुनाव करते समय आपके सामने पेमेंट ऑप्शन में Zest Money का ऑप्शन भी दिखाई देता है और आप फिर किसी भी प्रोडक्ट को ईएमआई के माध्यम से भी खरीद सकते हैं जो आपके लिए काफी हद तक आसान हो जाता है।

ज़ेस्ट मनी शुल्क और शुल्क

अगर आपने ज़ेस्ट मनी ऐप से लोन लिया है तो यहां पर आपको कुछ फीस और चार्जेस भी देने होते हैं जो

कि इस प्रकार है:

  • ब्याज दर : 12.3% से 26% प्रति वर्ष
  • प्रसंस्करण शुल्क: शून्य
  • Gst fee : सभी प्रोडक्ट को खरीदने पर 18% जीएसटी भी देनी होती है.
  • Late fee : अगर लोन को समय पर जमा नहीं करते तो ऐसे में आपको लेट फीस जैसे चार्ज भी देने होते हैं.

FAQ’s

Q 1. क्या ज़ेस्ट मनी App Safe है ?

ANS. जी, हां

Q 2. ज़ेस्ट मनी से कैसे संपर्क करें?

ANS. 06269000097

Q 3. ज़ेस्ट मनी से कितना लोन मिलेगा?

ANS. आपको 2 लाख तक का लोन आसानी से मिल जायेगा।

Q 4. लोन कितने समय के लिए मिलता है?

ANS. पर्सनल लोन 90 दिनों से लेकर 2 साल तक

Q5. लोन कितने समय में मिलेगा?

ANS. लोन के लिए Apply करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

Q 6. ज़ेस्ट मनी लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

ANS. ज़ेस्टमनी 0 डाउन पेमेंट और 0 % ब्याज पर EMI लोन प्रदान करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *