Postpe App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Postpe App Se Loan Kaise Le

Postpe App Se Loan Kaise Le : हेलो दोस्तो स्वागत है Loanwaystore.com के इस नये लेख में जिसमे आज हम बात करेंगे एक बेहतरीन लोन एप्लीकेशन के बारे में। दोस्तों इस एप्लीकेशन से आप घर बेठे आसानी से 1 लाख रूपये तक लोन ले सकते है और वो भी बहुत कम ब्याज दर में।

दोस्तों आज के इस दौर में ज़्यादातर लोग जॉब करते है या फिर बिज़नेस करते है। लेकिन कभी कभी हमे पैसो की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में पैसे की समस्या को दूर करने के लिए हम किसी रिश्तेदार या फिर किसी दोस्त से पैसे उधार मांगते है। लेकिन किसी कारणवंश वो हमे पैसे नहीं दे पाते। ऐसे में हम सोचने लगते है कि क्या हमे ऑनलाइन लोन मिल सकता है। दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको यही जानकारी देने वाले है कि आप कैसे ऑनलाइन लोन ले सकते है और वो भी घर बैठे।

Whatsapp Channel
Telegram channel

इस लेख को आपको Postpe App के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है जिसे पढ़ने के बाद आपको किसी अन्य लेख को पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसलिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें इसमें हमने आपको सभी Process Step by Step बताई है –

Contents Hide

Postpe App क्या है ?

दोस्तों Postpe App भारत में लोन प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। यह 6 महीने तक के लिए 1 लाख रु. तक की लोन राशि देता है। इस लोन को तुरंत मंज़ूरी मिल जाती है और लोन राशि 1 दिन में आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

दोस्तों Postpe App गूगल प्ले स्टोर पर मोजूद एक लोन एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से सभी लोग घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है। Postpe एक सुरक्षित प्लेटफार्म है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है, और यह एप्लीकेशन BharatPe Pvt. Ltd. द्वारा संचालित है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि इस एप्लीकेशन की शरुआत 15 Sept. 2021 में हुई थी।

Postpe App आज के समय में लोन प्रदान करने वाली लोकप्रिय एप्लीकेशन है, प्ले स्टोर पर इस अप्प को 50 लाख से अधिक लोगों ने इनस्टॉल किया है और इसकी रेटिंग 4.2 स्टार की है जिसे 1 लाख 70 हजार से अधिक लोगों के रेटिंग दी है।

इसे भी पढ़े – RBS Loan App से लोन कैसे ले ?

Postpe App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नाम Postpe – Shop Now Pay Later
किसके द्वारा लांच किया गया BharatPe Pvt. Ltd.
कब लांच किया गया 15 Sept. 2021
एप्लीकेशन का Size 16 MB लगभग
कुल डाउनलोड 50 लाख +
Play Store पर रेटिंग 4.2/5 Star
Documents Aadhar Card, PAN card.

Postpe App से लोन कैसे ले ? ( Step By Step )

दोस्तों अगर आपको Postpe App से लोन है और आपको लोन लेने में कोई Problem आ रही है तो निचे दिए गए Step को follow करें –

1 – सबसे पहले आपको Google Play Store से Postpe App को डाउनलोड करना है।

Postpe App से लोन कैसे ले ? ( Step By Step )

2 – डाउनलोड करके अप्प को ओपन करे। ओपन करने के बाद आपको Get Started पर क्लिक करे।

Postpe App से लोन कैसे ले ?

3 – इसके बाद यह अप्प आपसे कुछ परमिशन मागती है इसे Allow करे।

Postpe App से लोन कैसे ले ?

4 – आगे आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करे और अपने नंबर को वेरीफाई करवा ले।

5 – इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स फील करनी है जैसे –

  • a) आपका मोबाइल नंबर
  • b) आपको ईमेल एड्रेस
  • c) आपका एड्रेस
  • d) आपकी सिटी
  • e) आपका स्टेट
  • f) आपका Pin Code नंबर
  • g) Employment Status
  • h) Monthly Salary
  • i) Gander
  • j) Date of Birth
  • k) न्यू पासवर्ड डालना है।
  • l) आगे आपको Complete Registration पर क्लिक करना है।

6 – इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, और उस नंबर को वेरीफाई करवा ले।

7 – आगे आपको Important Document जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट Detail भरकर KYC को Complete करना है।

8 – KYC को Complete कर लेने के बाद लोन की राशि आपके बैंक Account में Transfer कर दी जाती है।

Postpe App से लोन कैसे मिलेगा ?

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बतायेगे कि आपको Postpe App से लोन कैसे मिलगा। दोस्तों सबसे पहले आपको Postpe App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करवा ले। इसके बाद Postpe App आपसे कुछ परमिशन मागता है, इसे अल्लो करे। अल्लो करने के बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स फिल करनी है – जैसे नाम, लास्ट नाम, ईमेल आईडी, आधार और पैन कार्ड नंबर आदि।

इसके बाद आपको अपनी योग्यता फिल करना है – जैसे 10th , 12th , Graduate और Master. इसके बाद आपको अपनी कंपनी का विवरण जैसे कंपनी का नाम, मासिक आय फिल करे। सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको अपने केवाईसी दस्तावेज अपलोड करना है। सभी डॉक्यूमेंट फिल करने के बाद आपको कुछ टाइम वेट करना है और लोन राशी आपके खाते में आ जायेगे।

Postpe App कितने प्रकार के लोन देता है

आप निम्न प्रकार के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं –

  1. शिक्षा के लिए लोन
  2. चिकित्सा के लिए लोन
  3. शादी के लिए लोन
  4. घर का नवीनीकरण के लिए लोन
  5. पर्सनल लोन
  6. यात्रा व्यय के लिए लोन
  7. बिज़नेस के लिए लोन
  8. घरेलू उपकरण, फ़र्नीचर और ज़रूरत के अन्य सामान खरीदने के लिए लोन

Postpe App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

दोस्तों Postpe App से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –

  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड. वोटर कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र (कोई भी दस्तावेज जिसमें आपका वर्तमान पता लिखा हो)
  • पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप

Postpe App की मुख्य लाभ क्या है ?

  • लोन राशि तुरंत बैंक खाते में जमा हो जाती है।
  • लोन लेने के लिए कोई गारंटर या संपार्श्विक की जरूरत नहीं होती।
  • लोन की एक श्रृंखला का लाभ उठाएं।
  • भारत में कई एनबीएफसी बैंकों से प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर प्राप्त करें।
  • इस एप्लीकेशन से लोन ₹10,000 – ₹1 लाख तक उपलब्ध है।
  • इस एप्लीकेशन से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है।
  • 100% कागज रहित लोन आवेदन कर सकते है।
  • उच्च रिटर्न और प्रत्यक्ष धन हस्तांतरण के साथ कम ब्याज दरें।
  • इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कोई फौजदारी शुल्क नहीं लगता।
  • इस एप्लीकेशन में चुकौती अवधि 6 महीने की मिलती है।
  • लोन लेने के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
  • प्रत्येक पुनर्भुगतान के साथ अपना क्रेडिट स्कोर सुधारें।

इसे भी पढ़े – Personal Loan Kaise le || पर्सनल लोन कैसे ले ?

Postpe App पर मिलने वाली सुविधाएँ क्या है ?

  1. भारत में कई एनबीएफसी बैंकों से तत्काल लोन
  2. ₹10,000 और ₹1 लाख के बीच राशि प्राप्त करें
  3. ब्याज दरें 18% से 27%
  4. प्रोसेसिंग शुल्क = 0
  5. कोई अन्य छिपा शुल्क नहीं
  6. चुकौती अवधि 6 महीने तक।

इसे भी पढ़े – Hugo Loan App से लोन कैसे ले ?

कौन – कौन Postpe App से लोन ले सकता है ?

दोस्तों Postpe App से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –

  • जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।
  • अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।
  • अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।

Postpe App से लोन लेने के लिए पात्रता क्या हैं ?

यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।

अगर आप PostPe के साधारण लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत लोन अप्रूवल प्राप्त करें:

1. अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
2. आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
3. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
4. लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।
5. आपकी मासिक आय 12 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए।

Postpe App से कितना लोन मिलता है ?

दोस्तों जब आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि वह लोन एप्लीकेशन हमें कितने रुपयों का लोन दे रही है क्योंकि हमें जितने लोन अमाउंट की आवश्यकता है क्या वह एप्लीकेशन हमें उतने लोन अमाउंट की लोन दे रही है अथवा नहीं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Postpe App आपको 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करता है जो कि एक बेहतर अमाउंट है।

Postpe App से लोन रीपेमेंट कैसे करें?

अगर आप लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 3 महीने से लेकर 6 महीने के बीच में चुकाई जा सकती है।

इसे भी पढ़े –

Mahindra Finance App से लोन कैसे ले ?

Moneyfy App से लोन कैसे ले ?

Postpe App Contact Details

यदि आपको Postpe App से किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आप कोई सुझाव इस अप्प को देना चाहते हैं तो आप निम्न प्रकार से आप टीम से संपर्क कर सकते है –

1. Mail: [email protected]
2. Address: 7th and 12th Floor, Building No. 8 Block-C, Cyber City, DLF City Phase 2, Gurugram, Haryana, 122008

Postpe App से लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)

1. Postpe App पर आपको जीरो लेट फीस, बाउंस चेक फीस और प्रीपेमेंट पेनल्टी
2. लोन का पैसा पहले चुकाना चाहते हैं तो भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
3. Rate of interest @ 18% to 27%
4. Low Transaction Fees.

इसे भी पढ़े –

Nira App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

KreditBee App Se Loan Kaise Le || KreditBee Instant पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करे ?

FAQ’s

Q 1. क्या Postpe App Safe है ?

ANS. जी, हां

Q 2. Postpe App से कैसे संपर्क करें?

ANS. Mail: [email protected]

Q 3. Postpe App से कितना पर्सनल लोन मिलेगा?

ANS. 10 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Q 4. Postpe App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?

ANS. Postpe से पर्सनल लोन की अवधि 6 महीने तक है।

Q5. Postpe App से पर्सनल लोन कितने समय में मिलेगा?

ANS. Postpe से लोन के लिए Apply करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

Q 6. Postpe App में पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लगता है ?

ANS. इस अप्प पर अधिकतम ब्याज दर 27% प्रतिवर्ष लगता है, ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

Q 7. Postpe App पर पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम मासिक आय कितनी होनी चाहिए ?

ANS. यदि आपकी मासिक आय 12 हजार या इससे अधिक है तो आप इस अप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्य है।

Q 8. क्या एक स्टूडेंट को Postpe App से लोन मिल सकता है?

ANS. यदि आप एक स्टूडेंट है और आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है तो आप Postpe App से लोन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए।

इसे भी पढ़े –

Flexsalary App से लोन कैसे लें ? Flexsalary App से कितना लोन मिलेगा ?

Early Salary App से पर्सनल लोन कैसे लें?

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख हमने आपको बताया कि Postpe App क्या है, इस अप्प से लोन कैसे ले ? और इस अप्प से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख समझ आया होगा।

Postpe App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *