Hugo Loan App से लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

Hugo Loan App से लोन कैसे ले ?Hugo Loan App

Hugo Loan App Se Loan Kaise Le : हेलो दोस्तो स्वागत है Loanwaystore.com के इस नये लेख में जिसमे आज हम बात करेंगे एक बेहतरीन लोन एप्लीकेशन के बारे में। दोस्तों पैसे कि जरूरत हर किसी को होती है, चाहे पैसे की जरूरत अपने पर्सनल काम के लिए, बिज़नेस के लिए, शादी विवाह के लिए या किसी अन्य कार्यो के लिए हो। दोस्तों अगर आपको भी पैसे से संब्धित कोई समस्या आ रही है और आप भी लोन लेने की सोच रहे तो आज हम आपके लिए एक Best Loan Application लेकर आये है। जिसकी मदत से आप घर बैठे अपने मोबाइल से लोन ले सकते है। दोस्तों उस एप्लीकेशन का नाम है – Hugo Loan App.

हम आपको बताएँगे कि Hugo Loan App क्या है, Hugo Loan App से लोन कैसे लें, Hugo Loan से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं, कौन – कौन Hugo Loan से लोन ले सकता है, कितना लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगता है और Hugo Loan से कितने समय के लिए लोन मिलता है, आदि प्रकार के सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

Whatsapp Channel
Telegram channel

इसके साथ में ही आज हम आपको Hugo Loan से लोन लेने की पूरी Process Step wise बताएँगे, तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी के –

Contents Hide

Hugo Loan App क्या है ?

Hugo Loan App भारत में लोन प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। Hugo Loan एक सुरक्षित प्लेटफार्म है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है, और यह एप्लीकेशन Samruddhi Leasing And Finance Pvt. Ltd द्वारा संचालित है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि इस एप्लीकेशन की शरुआत 22 Nov. 2022 में हुई थी।

दोस्तों इस ऐप का उपयोग करके आप कुछ ही मिनटों में रु. 2,000 से लेकर रु. 2 लाख तक का तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है। इस ऐप की ब्याज दरें 18% से 30% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। और आप 3 महीने से लेकर 24 महीने तक की लचीली पुनर्भुगतान योजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला से चयन कर सकते हैं। आप अपनी किसी भी वित्तीय आवश्यकता को पूरा करने के लिए धन का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र हैं।

Hugo Loan App आज के समय में लोन प्रदान करने वाली लोकप्रिय एप्लीकेशन है, प्ले स्टोर पर इस अप्प को 1 लाख से अधिक लोगों ने इनस्टॉल किया है और इसकी रेटिंग 4.0 स्टार की है जिसे 3 हजार से अधिक लोगों के रेटिंग दी है।

Hugo Loan App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामHugo Loan App
किसके द्वारा लांच किया गया Samruddhi Leasing And Finance Pvt. Ltd
कब लांच किया गया 22 Nov. 2022
एप्लीकेशन का Size16 MB लगभग
कुल डाउनलोड 1 लाख +
Play Store पर रेटिंग 4.0/5 Star
DocumentsAadhar Card, PAN card.
Hugo Loan App

Hugo Loan App लोन के प्रकार

आप निम्न प्रकार के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं –

1. शिक्षा के लिए लोन
2. चिकित्सा के लिए लोन
3. शादी के लिए लोन
4. घर का नवीनीकरण के लिए लोन
5. मोबाइल खरीदने के लिए लोन
6. यात्रा व्यय के लिए लोन
7. अपनी किराये की जमा राशि का भुगतान करने के लिए लोन
8. घरेलू उपकरण, फ़र्नीचर और ज़रूरत के अन्य सामान खरीदने के लिए लोन

इसे भी पढ़े – Simply Cash App Se Loan Kaise le || सिंपली अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Hugo Loan App से लोन कैसे मिलेगा ?

आप इस अप्प से बहुत आसानी से लोन ले सकते हैं, जैसे –

1. Hugo Loan ऐप इंस्टॉल करें।

2. रजिस्टर करें और अपनी तत्काल लोन पात्रता की जांच करें।

3. आईडी प्रूफ (आधार/पैन/वोटर आईडी), एड्रेस प्रूफ (आधार/यूटिलिटी बिल/रेंट एग्रीमेंट), इनकम प्रूफ (बैंक स्टेटमेंट) और एक फोटोग्राफ जैसे केवाईसी दस्तावेज मुहैया कराएं।

4. आवेदन पर हस्ताक्षर करें और शीघ्र स्वीकृति प्राप्त करें।

5. स्वीकृति मिलते ही, लोन राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़े – I Need 5000 Rupees Loan Urgently || 5000 रूपये का तुरंत लोन कैसे ले

Hugo Loan App से लोन कैसे ले ? ( Step By Step )

दोस्तों अगर आपको Hugo Loan से लोन है और आपको लोन लेने में कोई Problem आ रही है तो निचे दिए गए Step को follow करें –

1 – सबसे पहले आपको Google Play Store से Hugo Loan App को डाउनलोड करना है।

Hugo Loan App से लोन कैसे ले ? ( Step By Step )

2 – इसके बाद अपनी Language Select कर करना है और Get Started वाले option पर क्लिक करना है।

3 – आगे Hugo Loan App आपके कुछ Permission मांगता है आप उसे Allow करना है।

Hugo Loan App से लोन कैसे ले ? ( Step By Step )

4 – आगे आपको Create Your Account वाले option पर क्लिक करना है।

5 – इसके बाद आपको अपनी Basic Information Fill करनी होती है जैसे –

a) आपका नाम
b) लास्ट नाम
c) आपकी जन्म तिथि
d) Gender
e) मोबाइल नंबर
f) Email ID
g) Employment Type
h) PAN Number
i) आपका पता ( Address )
j) यह सारी Detail भरकर आपको Save and Continue वाले option पर क्लिक करना है।

6 – इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आप OTP को Fill करना है।

7 – आगे आपको Important Document जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट Detail भरकर KYC को Complete करना है।

8 – KYC को Complete कर लेने के बाद लोन की राशि आपके बैंक Account में Transfer कर दी जाती है।

Hugo Loan App की मुख्य लाभ क्या है ?

1. लोन राशि तुरंत बैंक खाते में जमा हो जाती है।
2. लोन लेने के लिए कोई गारंटर या संपार्श्विक की जरूरत नहीं होती।
3. पर्सनल लोन की एक श्रृंखला का लाभ उठाएं।
4. भारत में कई एनबीएफसी बैंकों से प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर प्राप्त करें।
5. इस एप्लीकेशन से पर्सनल लोन ₹2,000 – ₹2 लाख तक उपलब्ध है।
6. इस एप्लीकेशन से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है।
7. 100% कागज रहित लोन आवेदन कर सकते है।
8. उच्च रिटर्न और प्रत्यक्ष धन हस्तांतरण के साथ कम ब्याज दरें।
9. इस एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए कोई फौजदारी शुल्क नहीं लगता।
10. इस एप्लीकेशन में चुकौती अवधि 24 महीने से अधिक मिलती है।
11. लोन लेने के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
12. प्रत्येक पुनर्भुगतान के साथ अपना क्रेडिट स्कोर सुधारें।

इसे भी पढ़े – BharatPe Se Personal Loan Kiase Le

EXAMPLE OF LOANS

✔ लोन राशि (मूलधन): ₹ 75,000/-
✔ कार्यकाल: 12 महीने
✔ ब्याज 12 महीने के कार्यकाल के साथ 24% प्रति वर्ष है
✔ ईएमआई: रु. 7,092
✔ Total Interest Payable: Rs 10,104
✔ Processing Fees (incl. GST): Rs 4,425
✔ Total cost of loan: Rs 85,104

Hugo Loan App पर मिलने वाली सुविधाएँ क्या है ?

1. भारत में कई एनबीएफसी बैंकों से तत्काल व्यक्तिगत ऋण
2. ₹2,000 और ₹2 लाख के बीच राशि प्राप्त करें
3. ब्याज दरें 18% से 30% per year
4. Processing fees of 5% plus GST (Min Rs 100+GST and Max Rs 5,000+GST)
5. कोई अन्य छिपा शुल्क नहीं
6. चुकौती अवधि 24 महीने तक।

इसे भी पढ़े – CASHe App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

कौन – कौन Hugo Loan App से लोन ले सकता है ?

दोस्तों Hugo Loan App से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –

1. जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।
2. अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।
3. अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।

Hugo Loan App से लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

अगर आप लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

1. आपकी एक फोटो की जरूरत होती है।
2. आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी होता है।
3. आपके पास आईडी प्रूफ होना चाहिए (कोई भी 1 – ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड)
4. आपके पास पता प्रमाण होना चाहिए (कोई भी 1 – ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड/उपयोगिता बिल)
5. सैलरी क्रेडिट के साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
6. आधार कार्ड (वैकल्पिक)

Hugo Loan App की पात्रता क्या हैं ?

यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।

अगर आप हमारे साधारण लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत लोन अप्रूवल प्राप्त करें:

1. अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
2. आप इस एप्केलीकेशन से तभी पर्सनल लोन ले सकते है जब आप किसी कंपनी में काम करते हो या आपके पास कोई सरकारी नोकरी हो।
3. केवल सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से वेतन।
4. आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
5. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
6. लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।
7. आपकी मासिक आय 15 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए।

Hugo Loan App से कितना लोन मिलता है ?

Hugo Loan App से कितना लोन मिलता है ?
Hugo Loan App से कितना लोन मिलता है ?

दोस्तों जब आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि वह लोन एप्लीकेशन हमें कितने रुपयों का लोन दे रही है क्योंकि हमें जितने लोन अमाउंट की आवश्यकता है क्या वह एप्लीकेशन हमें उतने लोन अमाउंट की लोन दे रही है अथवा नहीं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Hugo Loan App आपको 2000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करता है जो कि एक बेहतर अमाउंट है।

Hugo Loan App से पर्सनल लोन रीपेमेंट कैसे करें?

अगर आप लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 3 महीने से लेकर 24 महीने के बीच में चुकाई जा सकती है।

इसे भी पढ़े –

RapidRupee App से लोन कैसे ले ?

Cash Pokket App से लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

Hugo Loan App Contact Details

यदि आपको Hugo Loan App से किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आप कोई सुझाव इस अप्प को देना चाहते हैं तो आप निम्न प्रकार से आप टीम से संपर्क कर सकते है –

1. Email: [email protected]
2. Address: 53, Madhuban, Near Madalpur Underbridge Ellisbridge Ahmedabad Gujarat India 380006

Hugo Loan App लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)

1. Hugo Loan App पर आपको 200 रूपये का Late Payment Charge भी Pay करना होता है वो भी GST के साथ।
2. लोन का पैसा पहले चुकाना चाहते हैं तो भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
3. Rate of interest @ 18% to 30% ( Per Year )
4. चेक बाउन्स चार्ज 150 रुपये / चेक बाउन्स

इसे भी पढ़े –

LoanFront Loan App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Fi Money से लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

FAQ’s

Q 1. क्या Hugo Loan App Safe है ?

ANS. जी, हां

Q 2. Hugo Loan App से कैसे संपर्क करें?

ANS. Email: [email protected]

Q 3. Hugo Loan App से कितना लोन मिलेगा?

ANS. 2 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।

Q 4. Hugo Loan App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

ANS. इस अप्प से पर्सनल लोन की अवधि 24 महीने तक है।

Q5. Hugo Loan App से लोन कितने समय में मिलेगा?

ANS. लोन के लिए Apply करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

Q 6. Hugo Loan App में लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

ANS. अधिकतम ब्याज दर 30% प्रतिवर्ष तक लोन की राशि पर लगता है, ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

Q 7. Hugo Loan App पर लोन लेने के लिए न्यूनतम मासिक आय कितनी होनी चाहिए ?

ANS. यदि आपकी मासिक आय 15 हजार या इससे अधिक है तो आप Hugo Loan App से लोन लेने के लिए योग्य है।

Q 8. क्या एक स्टूडेंट को Hugo Loan App से लोन मिल सकता है?

ANS. यदि आप एक स्टूडेंट है और आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है तो आप Hugo Loan App से लोन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए।

इसे भी पढ़े –

Smart Lend App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Fi Money से लोन कैसे ले ?

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख हमने आपको बताया कि Hugo Loan App क्या है, इस अप्प से लोन कैसे ले ? और इस अप्प से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख समझ आया होगा।

Hugo Loan App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *