CASHe App से पर्सनल लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

CASHe App Se Personal Loan Kaise Le : दोस्तों आज के इस दौर में पैसे की जरूरत किसे नहीं होती। पैसे के बिना कोई भी काम शरू या खत्म नहीं होता। हर व्यक्ति को पैसे से जुडी कभी न कभी तो समस्या आती है, और उसी समस्या का निपटारा करने के लिए पैसे की बहुत जरूरत होती है। दोस्तों आज के इस लेख में हम आपकी उसी समस्या को दूर करने के लिए एक लोन एप्लीकेशन लेकर आये है, जिससे आप घर बैठे बड़ी आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है। दोस्तों उस एप्लीकेशन का नाम है – CASHe – Personal Loan App.

इस लेख में हम आज हम आपको बताएँगे कि CASHe App क्या है, CASHe App से पर्सनल लोन कैसे लें, पर्सनल लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, CASHe App पर कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं, कौन – कौन CASHe से पर्सनल लोन ले सकता है, CASHe पर कितना पर्सनल लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगता है और कितने समय के लिए पर्सनल लोन मिलता है, आदि प्रकार के सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

इसके साथ में ही हम आपको CASHe से पर्सनल लोन लेने की पूरी Process Step wise बताएँगे, तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी के –

इसे भी पढ़े – mPokket App से लोन कैसे लें ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

CASHe App क्या है ?

CASHe Personal Loan App भारत में पर्सनल लोन प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है। CASHe एक सुरक्षित प्लेटफार्म है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है, और यह एप्लीकेशन CASHe द्वारा संचालित है।

आप इस एप्लीकेशन से मोबाइल फोन की खरीदी , चिकित्सा जरूरतों, बिल भुगतान आदि से लेकर विभिन्न आवश्यकताओं के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं यह ऐप अपने यूजर्स की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखता है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि CASHe Personal Loan App पर लोन की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसके लिए आपको किसी भी कागजी कारवाही की आवश्यकता नहीं होती है और लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

CASHe Personal Loan App आज के समय में पर्सनल लोन प्रदान करने वाली लोकप्रिय एप्लीकेशन है, प्ले स्टोर पर इस अप्प को 1 Cr. से अधिक लोगों ने इनस्टॉल किया है और इसकी रेटिंग 4.3 स्टार की है जिसे 2 लाख से अधिक लोगों के रेटिंग दी है।

CASHe App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामCASHe – Personal Loan App
किसके द्वारा लांच किया गया CASHe
कब लांच किया गया 25 Feb. 2016
एप्लीकेशन का Size39.17 MB लगभग
कुल डाउनलोड 1 Cr. +
Play Store पर रेटिंग 4.3/5 Star
DocumentsAadhar Card, PAN card.
CASHe App

CASHe App से लोन कैसे लें ?

लोन लेने के लिए निम्न Step को Follow करें –

1 – सबसे पहले आप अपने Play Store से CASHe App को डाउनलोड करना है।

2 – इसके बाद आपको CASHe App को ओपन करना है, और App आपसे कुछ Permission मांगता है उनको Allow करे।

3 – अब आपको अपना cashe ऐप पर गूगल अकाउंट से Log in कर लेना है।

4 – इसके बाद आपको इस अप्प कि टर्म एंड कंडीशन को Accept करना है।

5 – इसके बाद आपको Get Loan का ओपसन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।

6 – इसके बाद आपको अपनी Personal Information भरनी है।

7 – इसके बाद आपको अपनी Contact Information भरनी है।

8 – इसके बाद आपको अपनी Work Information भरनी है।

9 – इसके बाद आपको अपने बैंक की Information भरनी है आप सही तरीके से अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड Fill करना है।

10 – यह सारी Information को Fill करने के बाद अगर आप लोन के लिए Eligible होंगे तो लोन की राशि आपको बता दिया जाएगा।

11 – आगे आपको Borrow Now पर क्लिक करना और कुछ ही देर में लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी।

CASHe App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बतायेगे कि CASHe App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा, दोस्तों सबसे पहले आपको CASHe App को डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद आपको अप्प ओपन करना है और जो आपसे Permission मागता है इसे अल्लो करे। आगे आपको अपने दस्तावेज अपलोड करना है और आगे अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है। इसके बाद में आपको लोन अप्लाई now पर क्लिक करना है और अपनी जरूरत के अनुसार लोन राशी चुने और नेक्स्ट के ओपसन पर क्लिक करना है। लोन राशी चुनने के बाद 2 या 3 दिन तक इंतजार करना है और आपके पास इक कॉल आएगी और अपने लोन को वेरीफाई करवाए। इस प्रकार आपको लोन मिल जाता है।

CASHe App की पात्रता क्या हैं ?

यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।

अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें:

1. आप इस एप्केलीकेशन से तभी पर्सनल लोन ले सकते है जब आप किसी कंपनी में काम करते हो या आपके पास कोई सरकारी नोकरी हो।

2. आपके घर की इनकम कम से कम 12000 होनी चाहिए।

3. अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

4. केवल सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से वेतन।

5. आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

6. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

7. लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

इसे भी पढ़े – KreditParty App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

CASHe App से पर्सनल लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

अगर आप पर्सनल लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

1. आपकी एक फोटो की जरूरत होती है।
2. आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी होता है।
3. आपके पास आईडी प्रूफ होना चाहिए (कोई भी 1 – ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड)
4. आपके पास पता प्रमाण होना चाहिए (कोई भी 1 – ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड/उपयोगिता बिल)
5. सैलरी क्रेडिट के साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
6. आधार कार्ड (वैकल्पिक)

CASHe Personal Loan App की विशेषताएं

1. लोन राशि तुरंत बैंक खाते में जमा हो जाती है।
2. No Cost EMI पर ऑनलाइन शॉपिंग का आनंद लें।
3. तुरंत क्रेडिट लाइन प्राप्त करें।
4. लोन लेने के लिए कोई गारंटर या संपार्श्विक की जरूरत नहीं होती।
5. पर्सनल लोन की एक श्रृंखला का लाभ उठाएं।
6. पर्सनल लोन पात्रता जांच।
7. इस एप्लीकेशन से पर्सनल लोन ₹1,000 – ₹4,00,000 तक उपलब्ध है।
8. इस एप्लीकेशन से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है।
9. 100% कागज रहित लोन आवेदन कर सकते है।
10. इस एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए कोई फौजदारी शुल्क नहीं लगता।
11. इस एप्लीकेशन में चुकौती अवधि 3 महीने से अधिक मिलती है।
12. लोन लेने के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।

कौन – कौन CASHe App से पर्सनल लोन ले सकता है ?

दोस्तों CASHe App से सभी तरह के लोग पर्सनल लोन ले सकते हैं। जैसे –

1. जॉब करने वाला व्यक्ति भी पर्सनल लोन ले सकता है।
2. अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी पर्सनल लोन ले सकते हो।
3. अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप पर्सनल लोन ले सकते हो।

CASHe App में कितना लोन मिलता है ?

CASHe App से पर्सनल लोन कैसे ले ?
CASHe App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

दोस्तों जब आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि वह लोन एप्लीकेशन हमें कितने रुपयों का लोन दे रही है क्योंकि हमें जितने लोन अमाउंट की आवश्यकता है क्या वह एप्लीकेशन हमें उतने लोन अमाउंट की लोन दे रही है अथवा नहीं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि CASHe Personal Loan App आपको 1000 रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है जो कि एक बेहतर अमाउंट है।

CASHe Personal Loan App Contact Details

यदि आपको CASHe Personal Loan App से किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आप कोई सुझाव इस अप्प को देना चाहते हैं तो आप निम्न प्रकार से आप टीम से संपर्क कर सकते है –

1. Email – [email protected]
2. Contact Number – +91- 8097553191

इसे भी पढ़े – Personal Loan : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

CASHe App लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)

1. Convenience Fee starts at just Rs. 100
2. लोन का पैसा पहले चुकाना चाहते हैं तो भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
3. Rate of interest @ 20% to 30.42% ( Per Month )
4. चेक बाउन्स चार्ज 350 रुपये / चेक बाउन्स
5. Processing Fee – @ 1.5% to 3%

CASHe Personal Loan App Details In Hindi

1. वार्षिक प्रतिशत दर (APR) – 30.42%
2. न्यूनतम चुकौती अवधि – 3 महीने
3. अधिकतम चुकौती अवधि – 18 महीने
4. CASHe 540 Days – प्रोसेसिंग शुल्क – 3% या 1000, जो भी अधिक हो
5. CASHe 180 Days, CASHe 270 Days, CASHe 1 Year – प्रोसेसिंग शुल्क: 2% या 1200, सम्भावना अधिक
6. CASHe 90 – प्रोसेसिंग शुल्क: 1.5% या 500, सम्भावना अधिक
7. Loan Amount – 1000 रूपये 4 लाख रुपए तक।
8. Prepayment Fees – कोई फीस नहीं।

इसे भी पढ़े – I Need 5000 Rupees Loan Urgently || 5000 रूपये का तुरंत लोन कैसे ले ?

CASHe App से पर्सनल लोन रीपेमेंट कैसे करें?

अगर आप लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 3 महीने से लेकर 12 महीने के बीच में चुकाई जा सकती है।

इसे भी पढ़े –

Navi App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

TrueBlance App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Snapmint App से लोन कैसे ले ?

FatakPay App से लोन कैसे ले ?

FAQ’s

Q 1. क्या CASHe Personal Loan App Safe है ?

ANS. जी, हां

Q 2. CASHe Personal Loan App से कैसे संपर्क करें?

ANS. Email – [email protected]

Q 3. CASHe Personal Loan App से कितना लोन मिलेगा?

ANS. 1 हजार से लेकर 4 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।

Q 4. CASHe App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?

ANS. इस अप्प से पर्सनल लोन की अवधि 12 महीने तक है।

Q5. CASHe App से पर्सनल लोन कितने समय में मिलेगा?

ANS. लोन के लिए Apply करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

Q 6. CASHe App में पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

ANS. अधिकतम ब्याज दर 30.42% प्रतिवर्ष तक लोन की राशि पर लगता है, ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

Q 7. CASHe App पर लोन लेने के लिए न्यूनतम मासिक आय कितनी होनी चाहिए ?

ANS. यदि आपकी मासिक आय 12 हजार या इससे अधिक है तो आप CASHe Personal Loan App से लोन लेने के लिए योग्य है।

Q 8. क्या एक स्टूडेंट को Cashe App से पर्सनल लोन मिल सकता है?

ANS. यदि आप एक स्टूडेंट है और आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है तो आप Cashe App से लोन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए।

इसे भी पढ़े –

Smart Lend App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Fi Money से लोन कैसे ले ?

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख हमने आपको बताया कि CASHe App क्या है, इस अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ? और इस अप्प से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख समझ आया होगा।

CASHe Personal Loan App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *