LoanTap App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

LoanTap App से लोन कैसे लें ?LoanTap App

LoanTap App Se Loan Kaise Le : दोस्तों यदि आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता है और आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी ही एक मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, दोस्तों उस एप्लीकेशन का नाम है – LoanTap Loan App.

इस लेख में हम आज हमआपको बताएँगे कि LoanTap App क्या है, LoanTap App से लोन कैसे लें, लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, LoanTap App पर कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं, कौन – कौन LoanTap App से लोन ले सकता है, LoanTap App पर कितना लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगता है, कितने समय के लोन मिलता है, आदि प्रकार के सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

Whatsapp Channel
Telegram channel

इसके साथ में ही हम आपको LoanTap App पर लोन लेने की पूरी Process Step wise बताएँगे, तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी के।

इसे भी पढ़े – I Need 5000 Rupees Loan Urgently || 5000 रूपये का तुरंत लोन कैसे ले ?

LoanTap App क्या है ?

सबसे पहले यह जान ले कि LoanTap App क्या है ? दोस्तों यह एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है जो भारत में इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा देती है। इस एप्लीकेशन की शरुआत 18 Mar. 2019 में हुई थी और इस एप्लीकेशन को LoanTap Credit Products PVT LTD के द्वारा Offer किया गया था। LoanTap App 16 – 24 % प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान करता है।

अब बात करते है लोन राशि कि तो यह अप्प आपको 10 Lakh रुपये तक की लोन प्रदान करता है। इसके लिए आपको बहुत कम दस्तावेज जमा कराने पड़ते हैं। इस एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए केवल 10 मिनट में मंज़ूरी मिल जाती है और 8 घंटे के भीतर लोन ट्रांसफर कर दिया जाता है।

इसे भी पढ़े – RapidPaisa App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

LoanTap Loan App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामLoanTap Loan App
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
उम्र21 वर्ष से अधिक
क्रेडिट लिमिट50000 से लेकर 10 Lakh तक
दस्तावेजआधार, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
App Size11.63 MB
कब लॉन्च किया18 Mar. 2019
App DownloadClick Here

LoanTap App से लोन कैसे लें ?

  • Step 1. सबसे पहले आपको लोनटैप एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है।
  • Step 2. उसके तुरंत बाद आपको लोनटैप में लॉगिन करना है।
  • Step 3. अगर आप इतना सारा कुछ नहीं कर सकते हैं तो आप डायरेक्ट ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।
  • Step 4. अब आपको वहां पर कुछ पर्सनल जानकारी भरना होगा जैसे की नाम एवं एड्रेस तथा और भी कुछ जानकारी आपसे वहां पर मांगेगा।
  • Step 5. साथ ही आपको वहां पर अपना पैन कार्ड का जानकारी मांगा जाएगा तथा आपको वहां पर मोबाइल नंबर भी डालना होगा।
  • Step 6. इतना सब कुछ जानकारी भरने के बाद आपको लोन ऑफर दिखाए जाते हैं इस लोन ऑफर पर क्लिक करके आप लोन अमाउंट और लोन टेंडर के साथ आप अपनी मंथली इंस्टॉलमेंट कैलकुलेट कर सकते हैं।
  • Step 7. अब आपको वहां पर Avail Loan पर जाकर अपनी लोन एप्लीकेशन भरकर केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर लेना है इसके बाद सबमिट कर देना है।
  • Step 8. जैसे ही आप अपनी लोनटैप में सबमिट करेंगे तो सबमिट हो जाने के बाद आप से लोन टाइप टीम के सदस्य संपर्क करेंगे।
  • Step 9. इसके अलावा आप वेबसाइट के माय अकाउंट से सेक्शन में जाकर अपनी लोन एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
  • Step 10. तो दोस्तों लोनटैप से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी,अगर आपको अभी भी लोनटैप से जुडी कोई कांफुजोंन या कोई भी समस्या है तो आप निचे कमेन्ट के माध्यम से पुछ सकते है।

इसे भी पढ़े – SuperCupo App से पर्सनल लोन कैसे लें?

LoanTap App पर लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं ?

दोस्तों लोन लेने के लिए आपको निम्न योग्यताओं को पूरा करना होता है –

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन लोन चाहिए।
  • क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL) ठीक होना चाहिए
  • आपकी महीने की सैलरी रू23,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपके पास ऐक्टिव Bank Account और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

इसे भी पढ़े – Candy Bay App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

LoanTap App पर कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी ?

दोस्तों लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-

  • आधार कार्ड
  • PAN कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • एक सेल्फी
  • ई – नच मैंडेट फॉर्म
  • उम्र संबंधी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (3 महीना पुराना)

LoanTap App पर कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं ?

दोस्तों LoanTap पर कई तरह के लोन लेने की सुविधा है, जोकि निम्नलिखित है –

1. Personal Loan

2. Home Loan

3. Business Loan

4. Education Loan

5. EMI Free Loan

6. Marriage Loan

7. Rental Deposit Loan

8. Medical Loan

9. Working Capital Loan

10. Premium Bike Loan

11. Two – Wheeler Loan

12. Holiday Loan

कौन – कौन LoanTap App से लोन ले सकता है ?

दोस्तों LoanTap App से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –

  • जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।
  • अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।
  • अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।
  • अगर आप एक के स्टूडेंट हो, तो भी लोन ले सकते हो।

LoanTap App पर कितना लोन मिलता है ?

LoanTap App से लोन कैसे लें ? LoanTap App image download

दोस्तों इस अप्प से लोन लेने से पहले यह जरूर ध्यान देना चाहिए कि आपको कितना लोन चाहिए क्या यह आपको उतना लोन देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दू कि LoanTap से आप 50000 से लेकर 10 लाख रूपये तक लोन ले सकते हो।

इसे भी पढ़े – Money View App से पर्सनल लोन कैसे लें?

LoanTap Loan App पर कितना ब्याज लगता है ?

दोस्तों अब बात करे LoanTap की ब्याज दर की तो यह अप्प आपको कुल लोन की राशि पर 16 से 24 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज देना पड़ता है।

LoanTap Loan App की प्रोसेसिंग फीस कितनी है ?

आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें की आपको जो LoanTap App से लोन पर जो प्रोसेसिंग फीस देखने को मिलती है, जोकि 2 – 6% है।

LoanTap App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा ?

दोस्तों LoanTap पर आपको लोन की राशि को Repayment करने के लिए 6 माह से लेकर 60 माह तक का समय मिल जाता है जो कि इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली लोन राशि के लिए पर्याप्त Tenure है।

इसे भी पढ़े – Buddy App से पर्सनल लोन कैसे लें?

LoanTap Loan App Details In Hindi

  • Loan Amount – 50000 रूपये 10 लाख रुपए तक।
  • Minimum Annual Percentage Rate (APR) – 16 %
  • Maximum APR – 24 % (reducing balance)
  • Minimum repayment period – 6 माह
  • Maximum repayment period – 60 माह
  • Processing Fees – 2 – 6 % तक लगती है।
  • Prepayment Fees – कोई फीस नहीं।

इसे भी पढ़े – Small Loan App Se Loan Kaise Le (पर्सनल लोन कैसे ले ?)

LoanTap App से लोन लेने के क्या फायदे है ?

  • आपको इस अप्प से 10 लाख तक का तुरंत लोन मिल जाता है।
  • लोन का पुनर्भुगतान आप 6 माह से लेकर 60 माह तक कर सकते हो।
  • इस अप्प की मदत से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हो।
  • कुछ मिनटों में लोन राशि आपके बैंक खाते में आ जाती है।
  • कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं है।
  • मात्र 30 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।

LoanTap Loan App से संब्धित कुछ सवाल

क्या LoanTap Loan App सेफ है ?

दोस्तों इस एप्लीकेशन से लोन लेना सेफ है। यह एप्लीकेशन आपको इस बात का विस्वास दिलाती है, कि इस अप्प में आपके द्वारा दी गयी जानकारी को किसी और के साथ शेयर नहीं करेगी। दोस्तों यह एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।

इसे भी पढ़े – Simply Cash App Se Loan Kaise le || सिंपली अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?

LoanTap App आपको अधिकतम कितना लोन देती है ?

दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको अधिकतम 10 लाख रूपये तक का लोन देती है।

LoanTap App का अधिकतम ब्याज दर क्या है ?

दोस्तों इस एप्लीकेशन का अधिकतम ब्याज दर 24 % है।

इसे भी पढ़े –

Mystro App से पर्सनल लोन कैसे लें?

MyMoney App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Bueno App से पर्सनल लोन कैसे लें?

LoanTap से सम्पर्क कैसे करे ?

  • Contact Number – +91-7888040000
  • Offical Website – https://loantap.in
  • Registered & Corporate Office Address – Hermes Waves, Office No-103, Central Avenue Road Kalyani Nagar, Pune:411006

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख हमने आपको बताया कि LoanTap App क्या है, इस अप्प से लोन कैसे ले ? और इस अप्प से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख समझ आया होगा।

LoanTap Loan App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।

2 thoughts on “LoanTap App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?”
  1. Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!

  2. At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *