MyMoney App Se Loan Kaise Le : हेलो दोस्तो स्वागत है Loanwaystore.com के इस नये लेख में जिसमे आज हम बात करेंगे एक बेहतरीन लोन एप्लीकेशन के बारे में। इस एप्लीकेशन का नाम है – MyMoney – Instant Loan App. दोस्तों इस एप्लीकेशन की मदत से आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते हो, और वो भी बिना किसी परेशानी के।
इस लेख में हम आज हमआपको बताएँगे कि MyMoney App क्या है, MyMoney से लोन कैसे लें, लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, MyMoney App पर कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं, कौन – कौन MyMoney App से लोन ले सकता है, MyMoney App पर कितना लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगता है, कितने समय के लोन मिलता है, आदि प्रकार के सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।
इसके साथ में ही हम आपको MyMoney App पर लोन लेने की पूरी Process Step wise बताएँगे, तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी के।
इसे भी पढ़े – पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करे ?
MyMoney App क्या है ?
सबसे पहले यह जान ले कि MyMoney App क्या है ? दोस्तों यह एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है जो भारत में इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा देती है। इस एप्लीकेशन की शरुआत 25 Jan 2021 में हुई थी और इस एप्लीकेशन को IIFL Finance Private Limited के द्वारा Offer किया गया था। MyMoney App 18 – 28 % प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान करता है।
अब बात करते है लोन राशि कि तो यह अप्प आपको 2 Lakh रुपये तक की लोन प्रदान करता है। इसके लिए आपको बहुत कम दस्तावेज जमा कराने पड़ते हैं। इस एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए केवल 10 मिनट में मंज़ूरी मिल जाती है और 8 घंटे के भीतर लोन ट्रांसफर कर दिया जाता है।
इसे भी पढ़े – Prefr App से पर्सनल लोन कैसे लें?
MyMoney Loan App Review in Hindi
एप्लीकेशन का नाम | MyMoney Loan App |
लोन का प्रकार | Instant Personal Loan |
उम्र | 24 वर्ष से अधिक |
क्रेडिट लिमिट | 2000 से लेकर 2 Lakh तक |
दस्तावेज | आधार, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड |
App Size | 26.68 MB |
कब लॉन्च किया | 25 Jan 2021 |
App Download | Click Here |
MyMoney App से लोन कैसे लें ?
- Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको इस अप्प को Goggle या Play Store अप्प से डाउनलोड करे।
- Step 2. अप्प को ओपन करने के बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा और आगे Okey पर क्लिक करे।
- Step 3. आगे आपसे कुछ Permission मांगता है, इसे अल्लोव करे। और Start के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Step 4. आगे आपको अपने मोबाइल नंबर से Sign up करे और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Step 5. आगे आपको लोन Apply वाले बटन पर क्लिक करना है।
- Step 6. अब आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी है।
- Step 7. इसके बाद आपको अपनी आय के अनुसार लोन राशि चुने और इसके बाद आपको continue to Apply पर क्लिक करना है।
- Step 8. इसके बाद आपको PAN कार्ड, आपकी एक सेल्फी और Address proof की फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
- Step 9. अब आपको एक Verification Call आएगी और वे आपसे कुछ Basic Information पूछते हैं।
- Step 10. इस प्रकार से लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आसानी से transfer हो जाएगी।
MyMoney App पर लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं ?
दोस्तों लोन लेने के लिए आपको निम्न योग्यताओं को पूरा करना होता है –
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
- आवेदक की उम्र 24 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन लोन चाहिए।
- क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL) ठीक होना चाहिए
- आपकी महीने की सैलरी रू25,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- आपके पास ऐक्टिव Bank Account और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
इसे भी पढ़े – Candy Bay App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?
MyMoney App पर कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी ?
दोस्तों लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-
- आधार कार्ड
- PAN कार्ड
- बैंक अकाउंट
- एक सेल्फी
- मोबाइल नम्बर
MyMoney App पर कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं ?
दोस्तों MyMoney पर कई तरह के लोन लेने की सुविधा है, जोकि निम्नलिखित है –
2. Home Loan
3. Business Loan
4. Gold Loan
कौन – कौन MyMoney App से लोन ले सकता है ?
दोस्तों MyMoney App से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –
- जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।
- अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।
- अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।
- अगर आप एक के स्टूडेंट हो, तो भी लोन ले सकते हो।
MyMoney App पर कितना लोन मिलता है ?
दोस्तों इस अप्प से लोन लेने से पहले यह जरूर ध्यान देना चाहिए कि आपको कितना लोन चाहिए क्या यह आपको उतना लोन देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दू कि MyMoney से आप 2000 से लेकर 2 लाख रूपये तक लोन ले सकते हो।
इसे भी पढ़े – PayRupik App से लोन कैसे ले ?
MyMoney Loan App पर कितना ब्याज लगता है ?
दोस्तों अब बात करे MyMoney की ब्याज दर की तो यह अप्प आपको कुल लोन की राशि पर 18 से 28 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज देना पड़ता है।
MyMoney Loan App की प्रोसेसिंग फीस कितनी है ?
आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें की आपको जो MyMoney App से लोन पर जो प्रोसेसिंग फीस देखने को मिलती है, जोकि 2 – 4% है।
इसे भी पढ़े – I Need 5000 Rupees Loan Urgently || 5000 रूपये का तुरंत लोन कैसे ले ?
MyMoney App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा ?
दोस्तों MyMoney पर आपको लोन की राशि को Repayment करने के लिए 3 माह से लेकर 12 माह तक का समय मिल जाता है जो कि इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली लोन राशि के लिए पर्याप्त Tenure है।
इसे भी पढ़े – Smart Rupee App से लोन कैसे ले ?
MyMoney Loan App Details In Hindi
- Loan Amount – 2000 रूपये 2 लाख रुपए तक।
- Minimum Annual Percentage Rate (APR) – 18 %
- Maximum APR – 28 % (reducing balance)
- Minimum repayment period – 3 माह
- Maximum repayment period – 12 माह
- Processing Fees – 2 – 4 % तक लगती है।
- Prepayment Fees – कोई फीस नहीं।
इसे भी पढ़े – Small Loan App Se Loan Kaise Le (पर्सनल लोन कैसे ले ?)
MyMoney App से लोन लेने के क्या फायदे है ?
- आपको इस अप्प से 2 लाख तक का तुरंत लोन मिल जाता है।
- लोन का पुनर्भुगतान आप 3 माह से लेकर 12 माह तक कर सकते हो।
- इस अप्प की मदत से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हो।
- कुछ मिनटों में लोन राशि आपके बैंक खाते में आ जाती है।
- यह एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
- कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं है।
- मात्र 30 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
MyMoney Loan App से संब्धित कुछ सवाल
क्या MyMoney Loan App सेफ है ?
दोस्तों इस एप्लीकेशन से लोन लेना सेफ है। यह एप्लीकेशन आपको इस बात का विस्वास दिलाती है, कि इस अप्प में आपके द्वारा दी गयी जानकारी को किसी और के साथ शेयर नहीं करेगी। दोस्तों यह एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।
इसे भी पढ़े – Simply Cash App Se Loan Kaise le || सिंपली अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?
MyMoney App आपको अधिकतम कितना लोन देती है ?
दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको अधिकतम 2 लाख रूपये तक का लोन देती है।
MyMoney App का अधिकतम ब्याज दर क्या है ?
दोस्तों इस एप्लीकेशन का अधिकतम ब्याज दर 28 % है।
इसे भी पढ़े –
Large Taka App से लोन कैसे ले ? जरूरी डॉक्यूमेंट कोनसे है ?
Pocketly App Se Loan Kaise Le (पॉकेटली अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?)
MyMoney से सम्पर्क कैसे करे ?
- Email – [email protected]
- Contact Number – 0800 023 4 567 or 0300 123 9 123
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख हमने आपको बताया कि MyMoney App क्या है, इस अप्प से लोन कैसे ले ? और इस अप्प से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख समझ आया होगा।
MyMoney Loan App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।
Your article helped me a lot. what do you think? I want to share your article to my website:
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.
This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.
Hi there to all, for the reason that I am genuinely keen of reading this website’s post to be updated on a regular basis. It carries pleasant stuff.
I think the content you share is interesting, but for me there is still something missing, because the things discussed above are not important to talk about today.
This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!
This is my first time pay a quick visit at here and i am really happy to read everthing at one place