Freecharge App Se Loan Kaise Le – दोस्तों अगर आप भी लोन लेना चाहते है और वो भी आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम यही बात करने वाले है कि आपको कैसे घर बैठे ऑनलाइन लोन मिल सकता है। आज हम जिस अप्प के बारे में बात करने वाले आप उस अप्प की मदत से लोन ही नहीं बल्कि आप अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते है जैसे – मोबाइल का रिचार्ज , ऑनलाइन पैसा भेजना या आना हो , क्रेडिट कार्ड का बिल भरना , पर्सनल लोन लेना , बिजली का बिल भरना इत्यादि अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
आज के इस लेख में हम आपको Freecharge – Pay Later, UPI App के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं, कि Freecharge App क्या है ? Freecharge App से लोन कैसे ले सकते हैं, Freecharge से लोन लेने की शर्ते क्या हैं, Freecharge App से कितना लोन ले सकते हैं, Freecharge ब्याज की दर कितनी रहती है, Freecharge में loan के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है, Freecharge में लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है, Freecharge में कौन – कौन से चार्ज लगते हैं। इस प्रकार की सारी जानकारी आपके साथ इस लेख में साझा करने वाले हैं।
इसे भी पढ़े – बडी अप्प से तुरंत लोन कैसे ले। जानिए इस लेख में।
Freecharge App क्या है ?
सबसे पहले यह जान ले कि Freecharge App क्या है ? दोस्तों यह एक ऑनलाइन लोन की एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन घर बैठे Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं। इस अप्प से आप लोन के इलावा UPI Payment , Money Transfer , Mobile Recharge , Pay Later Loan इत्यादि अन्य सुविधा का लाभ भी उठा सकते है। Freecharge को 2013 में Axis Bank ने लॉन्च किया था। शरुआत में यह अप्प Paytm , Google Pay और Phone Pay की तरह काम करती थी पर बाद में यह एप्लीकेशन इन सुविधाओं के इलावा लोन देने लग गयी।
Freecharge का Legal नाम Freecharge है। 22 Apr 2013 में इस संस्था में Play Store पर अपनी एक App पब्लिश की थी जिसका नाम Freecharge – Pay Later , UPI है। 22 Apr 2013 से लेकर अभी तक इस App की मदद से करोड़ो लोगों ने लोन लिया है।
Play Store पर बात करें तो अभी तक इस एप्प को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टाल किया है और इसे 4.3 की रेटिंग प्राप्त है। अभी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल केवल एंड्राइड फोन में कर सकते हैं।
यह कंपनी NBFC के द्वारा Approved है और RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है। इसलिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना आपके लिए बिलकुल सुरक्षित है।
इसे भी पढ़े – घर बेठे पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करे।
Freecharge Loan App Review in Hindi
एप्लीकेशन का नाम | Freecharge – Pay Later , UPI |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
उम्र | 21 वर्ष से अधिक |
क्रेडिट लिमिट | 5000 से लेकर 5 लाख तक |
दस्तावेज | आधार, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड |
App Size | 33.22 MB |
कब लॉन्च किया | 22 Apr 2013 |
App Download | 10,000,000 + Download |
Freecharge से लोन कैसे ले सकते हैं ?
- Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको इस अप्प को Goggle या Play Store अप्प से डाउनलोड करे।
- Step 2. आगे आपसे कुछ Permission मांगता है, इसे अल्लोव करे। और Start के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Step 3. आगे आपको अपने मोबाइल नंबर से Sign up करे और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Step 4. इसके बाद आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन देनी होगी जैसे – नाम , ईमेल ID और अपने एरिया का पिन कोड भरना है।
- Step 5. आगे आपको फाइनेंसियल सर्विसेज पर क्लिक करना है, क्लिक करने क्व बाद आपको Pay Later पर क्लिक करना है।
- Step 6. आगे आपको Get Started का ऑप्सन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- Step 7. इसके बाद आपको अपना PAN No. डालना है और Next के ऑप्सन पर क्लिक करना है।
- Step 8. इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी फिल करनी है जैसे – अपना नाम , अपने पापा का नाम , अपनी माता का नाम और आप शादी सुदा हो या नही ये सब फिल करना है।
- Step 9. इसके बाद आपको अन्य जानकारी देनी होगी जैसे – आप क्या काम करते हो , कंपनी नाम और लोन से जुडी जानकारी आदि।
- Step 10. इसके बाद आपको अपनी आय के अनुसार लोन राशि चुने और इसके बाद आपको continue to Apply पर क्लिक करना है।
- Step 11. अब आपको एक Verification Call आएगी और वे आपसे कुछ Basic Information पूछते हैं।
- Step 12. इस प्रकार से लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आसानी से transfer हो जाएगी।
Freecharge App से लोन लेने की शर्ते क्या हैं ?
दोस्तों लोन लेने के लिए आपको निम्न योग्यताओं को पूरा करना होता है –
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन लोन चाहिए।
- क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL) ठीक होना चाहिए
- आपकी महीने की सैलरी रू12,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- आपके पास ऐक्टिव Bank Account और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
इसे भी पढ़े – LoanTap App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?
Freecharge App से कितना लोन ले सकते हैं ?
अगर बात करें Freecharge में Loan Amount की तो आप यहाँ से 5000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं। मतलब कि आप न्यूनतम 5000 रूपये का लोन ले सकते हैं और अधिकतम 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं। जो कि एक Sufficient Amount है।
Freecharge Loan App में ब्याज की दर कितनी रहती है ?
अगर Freecharge Loan App पर ब्याज की बात करें तो आपको 8 से लेकर 24% तक का ब्याज लग सकता है।
इसे भी पढ़े – 5000 रूपये का तुरंत लोन कैसे ले ? जानिए इस लेख में।
Freecharge में Loan के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है ?
लोन के लिए Apply करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र (पैन कार्ड, बिजली का बिल, गैस का बिल आदि कोई भी दस्तावेज जिसमें आपका पता लिखा हो)
- आय प्रमाण (आपकी सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट)
- आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो
इसे भी पढ़े – Small Loan App से लोन कैसे ले ? जानिए जरूरी डॉक्यूमेंट ?
Freecharge App में Tenure कितना मिलता है ?
दोस्तों Freecharge पर आपको लोन की राशि को Repayment करने के लिए 6 माह से लेकर 60 माह तक का समय मिल जाता है जो कि इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली लोन राशि के लिए पर्याप्त Tenure है।
Freecharge App में कौन – कौन से चार्ज लगते हैं ?
- Processing Fee , Total लोन राशि पर कुछ प्रतिशत की Processing Fees भी लगती है जो 0 प्रतिशत से 2 प्रतिशत तक भी हो सकती है।
- Late Payment Charge, अगर आप मासिक किश्त चुकाने में देरी करते हैं तो आपको Late Payment Charge भी चुकाना पड़ता है।
इसे भी पढ़े – Slicepay App से लोन कैसे लें ?
Freecharge Loan App Details In Hindi
- Loan Amount – 5000 रूपये 500000 रुपए तक।
- Minimum Annual Percentage Rate (APR) – 8 %
- Maximum APR – 24 % (reducing balance)
- Minimum repayment period – 6 माह
- Maximum repayment period – 60 माह
- Processing Fees – 0 – 2 % तक लगती है।
- Prepayment Fees – कोई फीस नहीं।
इसे भी पढ़े – Money View App से पर्सनल लोन कैसे लें?
Freecharge App से लोन लेने के क्या फायदे है ?
- आपको इस अप्प से 5 लाख तक का तुरंत लोन मिल जाता है।
- लोन का पुनर्भुगतान आप 6 माह से लेकर 60 माह तक कर सकते हो।
- इस अप्प की मदत से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हो।
- इस अप्प से आपको लोन तुरंत मिल जाता है।
- कुछ मिनटों में लोन राशि आपके बैंक खाते में आ जाती है।
- यह एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
- कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं है।
कौन – कौन Freecharge App से लोन ले सकता है ?
दोस्तों Freecharge App से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –
- जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।
- अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।
- अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।
- अगर आप एक के स्टूडेंट हो, तो भी लोन ले सकते हो।
Freecharge App से सम्पर्क कैसे करे ?
- Email – [email protected]
इसे भी पढ़े –
MyMoney App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?
Bueno App से पर्सनल लोन कैसे लें?
Freecharge Loan App से संब्धित कुछ सवाल
क्या Freecharge Loan App सेफ है ?
दोस्तों इस एप्लीकेशन से लोन लेना सेफ है। यह एप्लीकेशन आपको इस बात का विस्वास दिलाती है, कि इस अप्प में आपके द्वारा दी गयी जानकारी को किसी और के साथ शेयर नहीं करेगी। दोस्तों यह एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।
इसे भी पढ़े – Simply Cash App Se Loan Kaise le || सिंपली अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?
Freecharge App आपको अधिकतम कितना लोन देती है ?
दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको अधिकतम 5 लाख रूपये तक का लोन देती है।
Freecharge App का अधिकतम ब्याज दर क्या है ?
दोस्तों इस एप्लीकेशन का अधिकतम ब्याज दर 24 % है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख हमने आपको बताया कि Freecharge App क्या है, इस अप्प से लोन कैसे ले ? और इस अप्प से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख समझ आया होगा।
Freecharge Loan App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।