Finnable Loan App Se Loan Kaise Le : हेलो दोस्तो स्वागत है Loanwaystore.com के इस नये लेख में जिसमे आज हम बात करेंगे एक बेहतरीन लोन एप्लीकेशन के बारे में। दोस्तों इस एप्लीकेशन से आप घर बेठे आसानी से 10 लाख रूपये तक लोन ले सकते है और वो भी बहुत कम ब्याज दर में।
दोस्तों आज के इस दौर में ज़्यादातर लोग जॉब करते है या फिर बिज़नेस करते है। लेकिन कभी कभी हमे पैसो की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में पैसे की समस्या को दूर करने के लिए हम किसी रिश्तेदार या फिर किसी दोस्त से पैसे उधार मांगते है। लेकिन किसी कारणवंश वो हमे पैसे नहीं दे पाते। ऐसे में हम सोचने लगते है कि क्या हमे ऑनलाइन लोन मिल सकता है। दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको यही जानकारी देने वाले है कि आप कैसे ऑनलाइन लोन ले सकते है और वो भी घर बैठे।
इस लेख को आपको Finnable Loan App के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है जिसे पढ़ने के बाद आपको किसी अन्य लेख को पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसलिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें इसमें हमने आपको सभी Process Step by Step बताई है –
Finnable Loan App क्या है ?
दोस्तों Finnable Loan App भारत में लोन प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। यह 5 साल तक के लिए 10 लाख रु. तक की लोन राशि देता है। इस लोन को तुरंत मंज़ूरी मिल जाती है और लोन राशि 2 दिन में आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
दोस्तों Finnable Loan App गूगल प्ले स्टोर पर मोजूद एक लोन एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से सभी लोग घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है। Finnable एक सुरक्षित प्लेटफार्म है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है, और यह एप्लीकेशन Finnable Credit Pvt. Ltd. द्वारा संचालित है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि इस एप्लीकेशन की शरुआत 27 Nov. 2017 में हुई थी।
Finnable Loan App आज के समय में लोन प्रदान करने वाली लोकप्रिय एप्लीकेशन है, प्ले स्टोर पर इस अप्प को 10 लाख से अधिक लोगों ने इनस्टॉल किया है और इसकी रेटिंग 4.5 स्टार की है जिसे 21 हजार से अधिक लोगों के रेटिंग दी है।
इसे भी पढ़े – RBS Loan App से लोन कैसे ले ?
Finnable Loan App Review in Hindi
एप्लीकेशन का नाम | Finnable Instant Personal Loan App |
किसके द्वारा लांच किया गया | Finnable Credit Pvt. Ltd. |
कब लांच किया गया | 27 Nov. 2017 |
एप्लीकेशन का Size | 14.28 MB लगभग |
कुल डाउनलोड | 10 लाख + |
Play Store पर रेटिंग | 4.5/5 Star |
Documents | Aadhar Card, PAN card. |
Finnable Loan App से लोन कैसे ले ? ( Step By Step )
दोस्तों अगर आपको Finnable से लोन है और आपको लोन लेने में कोई Problem आ रही है तो निचे दिए गए Step को follow करें –
1 – सबसे पहले आपको Google Play Store से Finnable Loan App को इंस्टॉल करें।
2 – इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ साइन अप करें।
3 – फिर अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी, आधार और पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।
4 – फिर अपनी योग्यताएं जैसे 10, 12, Graduate, Master आदि फिल करें।
5 – इसके बाद आपको अपनी कंपनी का विवरण जैसे कंपनी का नाम, मासिक आय भरें।
6 – सभी डिटेल्स भरने के बाद अपने केवाईसी दस्तावेज अपलोड करें।
7 – आवेदन जमा करें।
8 – अगर आप Finnable Loan App पर लोन लेने के लिए Eligible होते हैं तो कुछ ही देर में लोन राशी आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दिया जाएगा।
Finnable Loan App से लोन कैसे मिलेगा ?
दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बतायेगे कि आपको Finnable Loan App से लोन कैसे मिलगा। दोस्तों सबसे पहले आपको Finnable Loan App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करवा ले। इसके बाद Finnable Loan App आपसे कुछ परमिशन मागता है, इसे अल्लो करे। अल्लो करने के बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स फिल करनी है – जैसे नाम, लास्ट नाम, ईमेल आईडी, आधार और पैन कार्ड नंबर आदि।
इसके बाद आपको अपनी योग्यता फिल करना है – जैसे 10th , 12th , Graduate और Master. इसके बाद आपको अपनी कंपनी का विवरण जैसे कंपनी का नाम, मासिक आय फिल करे। सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको अपने केवाईसी दस्तावेज अपलोड करना है। सभी डॉक्यूमेंट फिल करने के बाद आपको कुछ टाइम वेट करना है और लोन राशी आपके खाते में आ जायेगे।
Finnable Loan App कितने प्रकार के लोन देता है
आप निम्न प्रकार के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं –
1. शिक्षा के लिए लोन
2. चिकित्सा के लिए लोन
3. शादी के लिए लोन
4. घर का नवीनीकरण के लिए लोन
5. पर्सनल लोन
6. यात्रा व्यय के लिए लोन
7. बिज़नेस के लिए लोन
8. घरेलू उपकरण, फ़र्नीचर और ज़रूरत के अन्य सामान खरीदने के लिए लोन
Finnable Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
दोस्तों Finnable Loan App से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है –
1. पैन कार्ड
2. पहचान पत्र (आधार कार्ड. वोटर कार्ड)
3. निवास प्रमाण पत्र (कोई भी दस्तावेज जिसमें आपका वर्तमान पता लिखा हो)
4. पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
Finnable Loan App की मुख्य लाभ क्या है ?
1. लोन राशि तुरंत बैंक खाते में जमा हो जाती है।
2. लोन लेने के लिए कोई गारंटर या संपार्श्विक की जरूरत नहीं होती।
3. लोन की एक श्रृंखला का लाभ उठाएं।
4. भारत में कई एनबीएफसी बैंकों से प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर प्राप्त करें।
5. इस एप्लीकेशन से लोन ₹50,000 – ₹10 लाख तक उपलब्ध है।
6. इस एप्लीकेशन से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है।
7. 100% कागज रहित लोन आवेदन कर सकते है।
8. उच्च रिटर्न और प्रत्यक्ष धन हस्तांतरण के साथ कम ब्याज दरें।
9. इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कोई फौजदारी शुल्क नहीं लगता।
10. इस एप्लीकेशन में चुकौती अवधि 60 महीने की मिलती है।
11. लोन लेने के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
12. प्रत्येक पुनर्भुगतान के साथ अपना क्रेडिट स्कोर सुधारें।
इसे भी पढ़े – Personal Loan Kaise le || पर्सनल लोन कैसे ले ?
Finnable Loan App पर मिलने वाली सुविधाएँ क्या है ?
1. भारत में कई एनबीएफसी बैंकों से तत्काल लोन
2. ₹50,000 और ₹10 लाख के बीच राशि प्राप्त करें
3. ब्याज दरें 16% से 27.6%
4. प्रोसेसिंग शुल्क 0% से 3% के बीच
5. कोई अन्य छिपा शुल्क नहीं
6. चुकौती अवधि 60 महीने तक।
इसे भी पढ़े – Hugo Loan App से लोन कैसे ले ?
कौन – कौन Finnable Loan App से लोन ले सकता है ?
दोस्तों Finnable Loan App से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –
1. जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।
2. अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।
3. अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।
Finnable Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता क्या हैं ?
यह अप्प केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए लोन प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं।
अगर आप Finnable के साधारण लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत लोन अप्रूवल प्राप्त करें:
1. अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
2. आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
3. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
4. लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।
5. आपकी मासिक आय 25 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए।
Finnable Loan App से कितना लोन मिलता है ?
दोस्तों जब आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि वह लोन एप्लीकेशन हमें कितने रुपयों का लोन दे रही है क्योंकि हमें जितने लोन अमाउंट की आवश्यकता है क्या वह एप्लीकेशन हमें उतने लोन अमाउंट की लोन दे रही है अथवा नहीं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Finnable Loan App आपको 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करता है जो कि एक बेहतर अमाउंट है।
Finnable Loan App से लोन रीपेमेंट कैसे करें?
अगर आप लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 6 महीने से लेकर 60 महीने के बीच में चुकाई जा सकती है।
इसे भी पढ़े –
Mahindra Finance App से लोन कैसे ले ?
Finnable Loan App Contact Details
यदि आपको Finnable Loan App से किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आप कोई सुझाव इस अप्प को देना चाहते हैं तो आप निम्न प्रकार से आप टीम से संपर्क कर सकते है –
1. Mail: [email protected]
2. Address: IndiQube Lakeside, 4th Floor Municipal No. 80/2 Wing A, Bellandur Village, Varthur Hobli, Bengaluru
Finnable Loan App से लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)
1. Finnable Loan App पर आपको जीरो लेट फीस, बाउंस चेक फीस और प्रीपेमेंट पेनल्टी
2. लोन का पैसा पहले चुकाना चाहते हैं तो भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
3. Rate of interest @ 16% to 27.6%
4. Low Transaction Fees.
इसे भी पढ़े –
Nira App से पर्सनल लोन कैसे ले ?
KreditBee App Se Loan Kaise Le || KreditBee Instant पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करे ?
FAQ’s
Q 1. क्या Finnable Loan App Safe है ?
ANS. जी, हां
Q 2. Finnable Loan App से कैसे संपर्क करें?
ANS. Mail: [email protected]
Q 3. Finnable Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलेगा?
ANS. 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Q 4. Finnable Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?
ANS. Finnable से पर्सनल लोन की अवधि 60 महीने तक है।
Q5. Finnable Loan App से पर्सनल लोन कितने समय में मिलेगा?
ANS. Finnable से लोन के लिए Apply करने के 48 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।
Q 6. Finnable Loan App में पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लगता है ?
ANS. इस अप्प पर अधिकतम ब्याज दर 27.6% प्रतिवर्ष लगता है, ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
Q 7. Finnable Loan App पर पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम मासिक आय कितनी होनी चाहिए ?
ANS. यदि आपकी मासिक आय 25 हजार या इससे अधिक है तो आप इस अप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्य है।
Q 8. क्या एक स्टूडेंट को Finnable Loan App से लोन मिल सकता है?
ANS. यदि आप एक स्टूडेंट है और आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है तो आप Finnable Loan App से लोन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए।
इसे भी पढ़े –
Flexsalary App से लोन कैसे लें ? Flexsalary App से कितना लोन मिलेगा ?
Early Salary App से पर्सनल लोन कैसे लें?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख हमने आपको बताया कि Finnable Loan App क्या है, इस अप्प से लोन कैसे ले ? और इस अप्प से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख समझ आया होगा।
Finnable Loan App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।