लोन अप्प से लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

लोन अप्प से लोन कैसे ले ?लोन अप्प से लोन कैसे ले ?

लोन अप्प से लोन कैसे ले : दोस्तों आज के इस दौर में पैसे की जरूरत किसे नहीं होती, कोई भी काम शरू करने या कोई काम को ख़त्म के लिए सबसे पहले पैसे की जरूरत होती है। अगर आपको भी पैसे से संब्धित कोई समस्या आ रही है तो आज का आर्टिकल आपके लिए है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि आप कैसे लोन अप्प से लोन ले सकते है।

कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हे लोन की आवश्यकता होती है, पर उन्हें समझ नहीं आता कि लोन कैसे लें। और कहा से ले। आज हम उन्हें लोन अप्प से लोन कैसे लिया जाता है, और इसके साथ आपको अन्य जानकारी देंगे। जैसे – लोन अप्प से लोन कैसे ले ? , लोन अप्प से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन – से है, कौन – कौन लोन अप्प से लोन ले सकते है, लोन अप्प से कितना लोन मिलता है और कितने समय के लिए लोन मिलता है आदि प्रकार के सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

Whatsapp Channel
Telegram channel

इसके साथ में ही हम आपको लोन अप्प से लोन लेने की पूरी Process Step wise बताएँगे, तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी के –

Contents Hide

लोन अप्प से लोन कैसे ले ?

अगर आपको लोन की आवश्यकता है और आप कोई ऐसा प्लेटफोर्म ढूंढ रहे है, जहाँ पर आप अपने लोन अप्प के माध्यम से आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है। आज हम उन तीन एप्लीकेशन के बारे में बात करेंगे –

1. RupeeRedee App

2. Freecharge App

3. CashBean App

RupeeRedee App से लोन कैसे ले ?

1. दोस्तों सबसे पहले आपको RupeeRedee को Goggle या Play Store अप्प से डाउनलोड करे।

2. डाउनलोड करके अप्प को ओपन करें, और जो परमिशन मांगी जाती है उन्हें Allow करें।

3. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करवाना है।

4. इसके बाद अपने अनुसार लोन राशि को चुने। और नेक्स्ट पर क्लिक करे।

5. इसके बाद अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि जानकारी को भरनी है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

6. अब अपना केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड नंबर को एंटर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करे।

7. इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आता है उससे आपको वेरीफाई करना होगा।

8. इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है।

9. इसके बाद आपको लोन फॉर्म को सबमिट कर देना है और कुछ टाइम तक वेट करना है।

10. इसके बाद आपके पास लोन वेरिफिशन के लिए कॉल आएगी। और अपने लोन को कन्फर्म करे।

Freecharge App से लोन कैसे ले ?

1. दोस्तों सबसे पहले आपको इस अप्प को Goggle या Play Store अप्प से डाउनलोड करे।

2. आगे आपसे कुछ Permission मांगता है, इसे अल्लोव करे। और Start के ऑप्शन पर क्लिक करे।

3. आगे आपको अपने मोबाइल नंबर से Sign up करे और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।

4. इसके बाद आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन देनी होगी जैसे – नाम , ईमेल ID और अपने एरिया का पिन कोड भरना है।

5. आगे आपको फाइनेंसियल सर्विसेज पर क्लिक करना है, क्लिक करने क्व बाद आपको Pay Later पर क्लिक करना है।

6. आगे आपको Get Started का ऑप्सन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

7. इसके बाद आपको अपना PAN No. डालना है और Next के ऑप्सन पर क्लिक करना है।

8. इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी फिल करनी है।

9. इसके बाद आपको अन्य जानकारी देनी होगी जैसे – आप क्या काम करते हो , कंपनी नाम और लोन से जुडी जानकारी आदि।

10. इसके बाद आपको अपनी आय के अनुसार लोन राशि चुने और इसके बाद आपको continue to Apply पर क्लिक करना है।

11. अब आपको एक Verification Call आएगी और वे आपसे कुछ Basic Information पूछते हैं।

12. इस प्रकार से लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आसानी से transfer हो जाएगी।

CashBean App से लोन कैसे ले ?

आप बहुत आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं –

1. Play Store से CashBean App को डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनायें।

2. लोन के लिए आवेदन करें और जमा करें।

3. Form को Submit करने के बाद आपको एक verification call आएगी। अंतिम आवेदन परिणाम APP में दिखाया जाएगा और स्वीकृत होने पर आपको SMS द्वारा सूचित किया जाएगा।

4. Approval के बाद loan agreement के साथ सहमति प्रदान करें।

5. Loan agreement की पुष्टि के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जायेगी और आपको एक SMS प्राप्त हो जायेगा।

लोन अप्प से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं ?

1. लोन लेने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए।

2. लोन आवेदक की उम्र 20 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

3. आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन लोन चाहिए।

4. आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL) अच्छी होनी चाहिए।

5. आपकी महीने की सैलरी रू13,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

6. आपके पास ऐक्टिव Bank Account और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन – से है ?

लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी –

1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. परमानेन्ट एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/बिजली का बिल/ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)
4. लेटेस्ट सैलरी स्लिप
5. सेल्फी

कौन – कौन लोन अप्प से लोन ले सकते है ?

दोस्तों लोन अप्प से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –

1. जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।

2. अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।

3. अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।

4. अगर आप एक के स्टूडेंट हो, तो भी लोन ले सकते हो।

लोन अप्प से कितना लोन मिलता है ?

लोन अप्प से कितना लोन मिलता है ?

दोस्तों जब आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि वह लोन एप्लीकेशन हमें कितने रुपयों का लोन दे रहा है क्योंकि हमें जितने लोन अमाउंट की आवश्यकता है क्या वह एप्लीकेशन हमें उतने लोन अमाउंट की लोन दे रहा है अथवा नहीं।

लोन एप्लीकेशन लोन अमाउंट
RupeeRedee App2000 रुपये से लेकर 25000 रुपये तक
Freecharge App5000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक
CashBean App5000 रूपये से लेकर 60000 रुपये तक

लोन अप्प से कितने समय के लिए लोन मिलता है ?

RupeeRedee App – आपको लोन 2 माह से लेकर 4 माह तक प्राप्त होता है।

Freecharge App – लोन का पुनर्भुगतान आप 6 माह से लेकर 60 माह तक कर सकते हो।

CashBean App – आपको 91 दिनों से लेकर 120 दिनों तक का लोन प्राप्त होता है।

लोन एप्लीकेशन की विशेषताएं क्या है ?

निम्न विशेषताएं हैं –

1. आप मोबाइल से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है किसी कागजात की जरुरत नहीं पड़ती है।

3. जैसे-जैसे क्रेडिट स्कोर बढ़ता है, स्वीकृत राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाती है।

4. यह एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।

Loan App Customer care & Contact Number

RupeeRedee App – अगर आपको इस App से सबंधित कोई शिकायत है तो आप [email protected] पर mail कर सकते है।

Freecharge App[email protected]

CashBean App – अगर आपको इस app से सबंधित कोई शिकायत है तो आप [email protected] पर mail कर सकते है।

लोन अप्प Full Details In Hindi

1. RupeeRedee App —— यहाँ पर क्लिक करे

2. Freecharge App —— यहाँ पर क्लिक करे

3. Cashbean App —— यहाँ पर क्लिक करे

लोन अप्प से संब्धित कुछ सवाल

क्या लोन अप्प से लोन लेना सेफ है ?

दोस्तों लोन अप्प से लोन लेना सेफ है। यह एप्लीकेशन आपको इस बात का विस्वास दिलाती है, कि यह आपके द्वारा दी गयी जानकारी को किसी और के साथ शेयर नहीं करेगी। दोस्तों ये एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।

इसे भी पढ़े – Tonik App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

लोन अप्प से लोन अधिकतम कितना मिलता है ?

दोस्तों अप्प से लोन आपको अधिकतम 5 लाख रूपये तक का मिलता है।

क्या लोन एप्लीकेशन से हमे पर्सनल लोन मिल सकता है ?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि लोन एप्लीकेशन आपको पर्सनल लोन देती है। लेकिन कुछ लोन एप्लीकेशन ऐसी होती है जो आपको लोन बहुत कम देती है। अगर आप भी किसी अप्प से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो यह जरुर जान ले कि वह एप्लीकेशन आपको कितना पर्सनल लोन देती है।

क्या लोन अप्प से सम्पर्क कर सकते है ?

दोस्तों आप किसी भी लोन अप्प से सम्पर्क कर सकते हो। अगर आपको किसी भी लोन अप्प से सम्पर्क करना चाहते हो तो उस अप्प के About Session में आपको G-mail और कांटेक्ट नंबर मिलेगा। आप वहा से आप सम्पर्क कर सकते हो।

क्या लोन अप्प से तुरंत लोन मिल जाता है ?

दोस्तों अगर आप लोन अप्प से तुरंत लोन लेना चाहते हो तो आपकी जानकारी के लिए बता दू कि ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मोजूद है जिससे आप तुरंत लोन ले सकते है जैसे – RupeeRedee App, Freecharge App और Cashbean App इत्यादि।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख हमने आपको बताया कि लोन अप्प से लोन कैसे ले ? और लोन अप्प से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख समझ आया होगा।

लोन अप्प से लोन लेना से बहुत आसान है और इन अप्प से आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इन अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *