Tonik App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Tonik App Se Loan Kaise Le : क्या आपको Instant पर्सनल लोन की जरुरत है और आपको सभी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से निराशा मिल रही है तो आज के इस लेख में हमने आपको एक ऐसे लोन एप्लीकेशन के बारे में बताया है जहाँ से आप Small Loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उस एप्लीकेशन का नाम है Tonik – Fast Loans & Deposits.

इस लेख के माध्यम से हम आपको Tonik App के बारे में पूरी और सटीक जानकारी देंगे। इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि Tonik App क्या है, Tonik App से लोन कैसे लें, लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, Tonik App पर कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं, कौन – कौन Tonik App से लोन ले सकता है, Tonik App पर कितना लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगता है, कितने समय के लोन मिलता है, आदि प्रकार के सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

इसके साथ में ही हम आपको Tonik App पर लोन लेने की पूरी Process Step wise बताएँगे, तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी के।

इसे भी पढ़े – Buddy App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Tonik App क्या है ?

सबसे पहले यह जान ले कि Tonik App क्या है ? दोस्तों यह भारत का अग्रणी डिजिटल लेंडिंग मोबाइल आधारित पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म है। यह इंडिया का बेस्ट पर्सनल लोन ऐप है जो की आरबीआई के तहत पंजीकृत है और टोनिक डिजिटल बैंक द्वारा संचालित है । हम मोबाइल फोन की खरीदी , चिकित्सा जरूरतों, बिल भुगतान आदि से लेकर विभिन्न आवश्यकताओं के लिए Tonik से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं यह ऐप अपने यूजर्स की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखता है ।

इस App से लोन लेने के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस है। Tonik Digital Bank RBI के प्रावधानों के अंतर्गत पंजीकृत है। Play Store के अनुसार Tonik App को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया है और की रेटिंग 4.0 है।

Tonik App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामTonik – Fast Loans & Deposits
किसके द्वारा लांच किया गया Tonik Digital Bank
कब लांच किया गया 08 Mar. 2021
एप्लीकेशन का Size60.94 MB लगभग
कुल डाउनलोड 10 Lakh +
Play Store पर रेटिंग 4.0/5 Star
App DownloadClick Here

Tonik App से लोन कैसे लें ?

अगर आप भी इस ऐप पर इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • Step 1. सबसे पहले Play Store से टोनिक ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
  • Step 2. अब इस ऐप पर रजिस्टर करें आप अपने मोबाइल नंबर से आसानी से इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
  • Step 3. अब उस उत्पाद का चयन करें जिसके लिए आप लोन हेतु आवेदन करना चाहते हैं ।
  • Step 4. अपनी जरूरी डिटेल्स भरें, फिर आवेदन जमा करें ।
  • Step 5. सबमिशन के बाद, आपको सत्यापन के लिए एक कॉल प्राप्त हो सकती है। अंतिम आवेदन परिणाम ऐप में दिखाया जाएगा और स्वीकृत होने पर आपको sms द्वारा सूचित कर दिया जाएगा ।
  • Step 6. अनुमोदन के बाद लोन अग्रीमेंट के साथ सहमति प्रदान करें
  • Step 7. लोन अग्रीमेंट की पुष्टि के बाद, स्वीकृत ऋण राशि खाते में वितरित की जाएगी और एक SMS अधिसूचना भेजी जाएगी ।

इसे भी पढ़े – 5000 रूपये का तुरंत लोन कैसे ले ? जानिए इस लेख में।

Tonik App से लोन कैसे मिलेगा ?

आप बहुत आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं –

  • 1. Play Store से Tonik App को डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनायें।
  • 2. लोन के लिए आवेदन करें और जमा करें।
  • 3. Form को Submit करने के बाद आपको एक verification call आएगी। अंतिम आवेदन परिणाम APP में दिखाया जाएगा और स्वीकृत होने पर आपको SMS द्वारा सूचित किया जाएगा।
  • 4. Approval के बाद loan agreement के साथ सहमति प्रदान करें।
  • 5. Loan agreement की पुष्टि के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जायेगी और आपको एक SMS प्राप्त हो जायेगा।

Tonik App पर लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं ?

दोस्तों लोन लेने के लिए आपको निम्न योग्यताओं को पूरा करना होता है –

  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन लोन चाहिए।
  • क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL) ठीक होना चाहिए
  • आपकी महीने की सैलरी रू10,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपके पास ऐक्टिव Bank Account और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

इसे भी पढ़े – Candy Bay App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Tonik App पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी –

1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. परमानेन्ट एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/बिजली का बिल/ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)
4. सेल्फी

Tonik App को डाउनलोड कैसे करें?

ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर पर जाकर इसे सर्च कर सकते है । इसे 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.0 है जो की ठीक है । यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है ।

Tonik App पर कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं ?

दोस्तों Tonik पर कई तरह के लोन लेने की सुविधा है, जोकि निम्नलिखित है –

1. Personal Loan

2. Two – Wheeler Loan

3. Business Loan

4. Medical Loan

5. Education Loan

कौन – कौन Tonik App से लोन ले सकता है ?

दोस्तों Tonik से सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –

  • जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।
  • अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।
  • अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।
  • अगर आप एक के स्टूडेंट हो, तो भी लोन ले सकते हो।

Tonik Loan App में कितना लोन मिलता है?

दोस्तों जब आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि वह लोन एप्लीकेशन हमें कितने रुपयों का लोन दे रहा है क्योंकि हमें जितने लोन अमाउंट की आवश्यकता है क्या वह एप्लीकेशन हमें उतने लोन अमाउंट की लोन दे रहा है अथवा नहीं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Tonik Loan App आपको 5000 रुपये से लेकर 100000 रुपये तक का लोन प्रदान करता है जो कि छोटे लोन के हिसाब से एक बेहतर अमाउंट है।

इसे भी पढ़े – Small Loan App से लोन कैसे ले ? जानिए जरूरी डॉक्यूमेंट ?

Tonik App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है (Tenure)

आपको 3 माह से लेकर 24 माह तक का लोन प्राप्त होता है जिससे आप आसानी से लोन रिटर्न की प्लानिंग बना सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Slicepay App से लोन कैसे लें ?

Tonik App लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

दोस्तों अब बात करे Tonik की ब्याज दर की तो यह अप्प आपको कुल लोन की राशि पर 25 से 54 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज देना पड़ता है।

इसे भी पढ़े – Borrow Credit App से लोन कैसे लें ?

Tonik App की विशेषताएं

निम्न विशेषताएं हैं –

  • क्रेडिट हिस्ट्री की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • आप मोबाइल से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है किसी कागजात की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • जैसे-जैसे क्रेडिट स्कोर बढ़ता है, स्वीकृत राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाती है।
  • आपको इस अप्प से 1 लाख रुपए तक का तुरंत लोन मिल जाता है।
  • लोन का पुनर्भुगतान आप 3 माह से लेकर 24 माह तक कर सकते हो।

Tonik Loan App Details In Hindi

  • Loan Amount – 5000 रूपये 1 लाख रुपए तक।
  • Minimum Annual Percentage Rate (APR) – 25 %
  • Maximum APR – 54 % (reducing balance)
  • Minimum repayment period – 3 माह
  • Maximum repayment period – 24 माह
  • Processing Fees – 90 रुपए से 1,000 रुपए तक
  • लेट फीस – 500 रूपये तक
  • Prepayment Fees – कोई फीस नहीं।

इसे भी पढ़े – Personal Loan : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Tonik App Customer care & Contact Number

  • 1. अगर आप इनकी service से संतुष्ट नहीं है तो आप हेल्पलाइन नंबर +63 2 5322 2645 पर संपर्क कर सकते हैं।
  • 2. अगर आपको इस App से सबंधित कोई शिकायत है तो आप [email protected] पर mail कर सकते है।
  • 3. Website – https://tonikbank.com/

Tonik Loan App से संब्धित कुछ सवाल

क्या Tonik Loan App सेफ है ?

दोस्तों इस एप्लीकेशन से लोन लेना सेफ है। यह एप्लीकेशन आपको इस बात का विस्वास दिलाती है, कि इस अप्प में आपके द्वारा दी गयी जानकारी को किसी और के साथ शेयर नहीं करेगी। दोस्तों यह एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।

इसे भी पढ़े – Fake Loan App List, 500+ RBI Banned Loan App List Download

Tonik App आपको अधिकतम कितना लोन देती है ?

दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको अधिकतम 1 लाख रूपये तक का लोन देती है।

Tonik App का अधिकतम ब्याज दर क्या है ?

दोस्तों इस एप्लीकेशन का अधिकतम ब्याज दर 54 % है।

इसे भी पढ़े –

Mystro App से पर्सनल लोन कैसे लें?

MyMoney App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Bueno App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Tonik से सम्पर्क कैसे करे ?

  • Contact Number – +63 2 5322 2645

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख हमने आपको बताया कि Tonik App क्या है, इस अप्प से लोन कैसे ले ? और इस अप्प से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख समझ आया होगा।

Tonik Loan App से लोन से बहुत आसान है और इस अप्प से घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इस अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *