TakaPot Loan App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

TakaPot Loan App Se Loan Kaise Le in Hindi : दोस्तों आज के इस दौर में पैसो की जरूरत सबसे ज्यादा होती है, पैसो के बिना जीवन जीना मुश्किल होता है। किसी भी प्रकार का काम करने के लिए पैसे की जरूरत सबसे पहले होती है। दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले है, जिसके माध्यम से आप कही बैठे आसानी से अपनी प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हो। आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन की मदत से लोन ले सकते हो। इस अप्प का नाम है – TakaPot Loan App.

आज के इस लेख में हम आपको TakaPot Loan App se Loan Kaise Le के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं, कि आप TakaPot Loan App से लोन कैसे ले सकते हैं, TakaPot Loan App से लोन लेने की शर्ते क्या हैं, TakaPot Loan App से कितना लोन ले सकते हैं, TakaPot Loan App ब्याज की दर कितनी रहती है, TakaPot Loan App में loan के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है, TakaPot Loan App में Tenure कितना होता है, TakaPot App में कौन – कौन से चार्ज लगते हैं। इस प्रकार की सारी जानकारी आपके साथ इस लेख में साझा करने वाले हैं।

Whatsapp Channel
Telegram channel

TakaPot App क्या है ?

TakaPot Loan App क्या है ?

दोस्तों सबसे पहले यह जान ले कि TakaPot App क्या है ? यह भारत में उधार देने वाले प्लेटफार्मों में से एक है जो भारत में वित्तीय उपयोगकर्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले लोन प्रदान करता है। लोन आवेदन प्रक्रिया सुरक्षित है और TakaPot वादा करता है कि हम ग्राहकों की जानकारी को उनकी सहमति के बिना किसी के सामने प्रकट नहीं करेंगे।

यह सीधे उधार गतिविधियों में शामिल नहीं है और केवल पंजीकृत गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFC) या बैंकों द्वारा उपयोगकर्ताओं को लोन देने की सुविधा के लिए एक मंच प्रदान करता है। TakaPot की Avansar Finlease Limited, a Non-Banking Finance Company के साथ भागीदारी है।

इस एप्लीकेशन की शुरुआत 07 Nov 2022 को हुई थी और TakaPot Loan App के अभी तक 1,00,000+ डाउनलोड है।

TakaPot App से लोन कैसे ले सकते हैं ?

  • Step 1. सबसे पहले आप Google Play Store ओपन करे, और TakaPot App को डाउनलोड करे।
TakaPot Loan App Se Loan Kaise Le in Hindi
  • Step 2. फिर TakaPot App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके ओपन करे।
  • Step 3. ओपन होने के बाद सबसे पहले आप Privacy Policy और Terms and Condition को Accept करके Agree और Continue पर क्लिक करे।
TakaPot Loan App Se Loan Kaise Le in Hindi
  • Step 4. इसके बाद जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow करे.
  • Step 5. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Next वाले बटन पर क्लिक करना है।
TakaPot Loan App Se Loan Kaise Le in Hindi
  • Step 6. इसके बाद आपको होम पेज पर जाना है और अप्लाई नाउ पर क्लिक करना है।
  • Step 7. आगे आपको Identity Info भरनी है जैसे आधार कार्ड और PAN कार्ड आदि। भरने के बाद Submit पर क्लिक करना है।
  • Step 8. आगे आपको Personal Info फील करना है जैसे नाम, लास्ट नाम,आवेदक का एड्रेस आदि।
  • Step 9. ये सब करने के बाद आपको Contacts Info पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट डाल देना है। ( बैंक अकाउंट वही डालना है, जिसमे आपको पैसे चाहिए )
  • Step 10. सब इनफार्मेशन भरने के बाद Submit पर क्लिक करना है।
  • Step 11. कुछ टाइम बाद लोन वेरिफिशन के लिए कॉल आएगी।
  • Step 12. इसके बाद अगर आप लोन लेने के योग्य हुए तो आपको तुरंत लोन मिल जायेगा।

TakaPot Loan App से लोन कैसे मिलेगा ?

सबसे पहले आपको TakaPot App को डाउनलोड करना है। इसके बाद आपको अपने मोबाइल फ़ोन में ओपन करना है और अपने मोबाइल नंबर से Sign-up करना है। आगे आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी है जैसे नाम, लास्ट नाम, आधार कार्ड, PAN कार्ड, अड्रेस और आप क्या काम करते हो आदि। आगे आपको लोन अप्लाई नाउ पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको कुछ टाइम वेट करना है। इसके बाद अगर आप लोन के योग्य हो तो आपको लोन मिल जायेगा।

TakaPot App से लोन लेने के क्या क्या फायदे है?

  • लोन के लिए आवेदन आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं।
  • लोन पूरी तरह से ऑनलाइन Process है।
  • TakaPot App से लोन लेना का एक फ़ायदा यह भी है कि ये लोन आपको तुरंत मिल जाता है।
  • आवेदन करने के 24 घंटों के अन्दर लोन आपके खाते में Transfer कर दिया जाता है।
  • TakaPot App में कोई Hidden Charge नहीं लगते हैं।
  • अगर आपकी मासिक आय 12 हजार है और आपको अपने काम में 6 महीने का अनुभव है तो आपको सिबिल स्कोर की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • आप पुरे भारत में कहीं से भी TakaPot App से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के गारेंटर या Collateral की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • आपको KYC Complete करने के बाद आपको लोन मिल जाता है।

TakaPot Loan App से लोन लेने की शर्ते क्या हैं

  • आप भारत ने नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र है वह उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • TakaPot Loan App से लोन लेने के लिए आपके पास एक मासिक आय का सोर्स होना चाहिए।
  • आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

इसे भी पढ़े – Personal Loan : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

Taka Pot App से कितना लोन ले सकते हैं?

दोस्तों लोन लेने से पहले यह जरूर जानना चाहिए कि TakaPot App आपको कितना लोन देती है। दोस्तों TakaPot App आपको 3000 से लेकर 40000 रूपये तक लोन देती है। शरुआत में यह अप्प आपको कम लोन देती है। कुछ टाइम बाद आपको अधिक लोन देती है।

TakaPot Loan App ब्याज की दर कितनी रहती है ?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि Taka App की सहायता से आपको 2.5%-6.4%p.m तक का इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है।

इसे भी पढ़े – 5 मिनट में लोन लेने के 5 तरीके || न्यू अप्प से लोन कैसे ले ?

TakaPot App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document)

अगर आप लोन लेते हो तो निचे दिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

  1. पैन कार्ड की फोटो
  2. आधार कार्ड की फोटो

इसे भी पढ़े – PaySense App Se Loan Kaise Le || PaySense से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Taka Pot App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा?

दोस्तों अगर आप सच में लोन लेना चाहते है, तो ये अप्प आपको 92 दिन से 365 दिन तक लोन भरने का समय देती है।

इसे भी पढ़े – Early Salary App से पर्सनल लोन कैसे लें?

TakaPot App Review in Hindi

एप्लीकेशन का नामTakaPot App
लोन का प्रकारPersonal Loan
उम्र21 वर्ष से अधिक
क्रेडिट लिमिट40000 रुपये तक
दस्तावेजआधार, , पैन कार्ड
App Size13 MB
कब लॉन्च किया9 Nov 2022
App DownloadClick Here

इसे भी पढ़े

Simply Cash App Se Loan Kaise le

5000 का तुरंत लोन कैसे ले ?

बडी लोन अप्प से लोन कैसे ले ?

TakaPot App में कौन – कौन से चार्ज लगते हैं?

  • प्रोसेसिंग फीस – 10% + GST (One Time)
  • लेट फीस – 6% (Outstanding Balance)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *