मोबाइल से लोन कैसे ले ? जानें ब्याज दरें, ज़रूरी दस्तावेज और कैसे अप्लाई करे ?

मोबाइल से लोन कैसे ले : दोस्तों आज के इस दौर में पैसे की जरूरत किसे नहीं होती, कोई भी काम शरू करने या कोई काम को ख़त्म के लिए सबसे पहले पैसे की जरूरत होती है। अगर आपको भी पैसे से संब्धित कोई समस्या आ रही है तो आज का आर्टिकल आपके लिए है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि आप कैसे मोबाइल से लोन ले सकते है।

कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हे लोन की आवश्यकता होती है, पर उन्हें समझ नहीं आता कि लोन कैसे लें। और कहा से ले। आज हम उन्हें मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है, और इसके साथ आपको अन्य जानकारी देंगे। जैसे – मोबाइल से लोन कैसे ले ? , मोबाइल से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन – से है, कौन – कौन मोबाइल से लोन ले सकते है, मोबाइल से कितना लोन मिलता है और कितने समय के लिए लोन मिलता है आदि प्रकार के सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

इसके साथ में ही हम आपको मोबाइल से लोन लेने की पूरी Process Step wise बताएँगे, तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी के –

मोबाइल से लोन कैसे ले ?

अगर आपको लोन की आवश्यकता है और आप कोई ऐसा प्लेटफोर्म ढूंढ रहे है, जहाँ पर आप अपने मोबाइल के माध्यम से आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है। आज हम उन तीन एप्लीकेशन के बारे में बात करेंगे –

1. Money Tap App

2. BharatPe App

3. Navi Loan App

Money Tap App से लोन कैसे ले ?

Money Tap एप के मालिक का नाम Bala Parthasarathy हैं। मनी टैप एप्लीकेशन की शुरुआत अक्टूबर 2015 को हुई थी, और RBL बैक की इस एप के साथ भागीदारी भी है। इस अप्प से ₹3000 से लेकर 500000 रुपए तक आसानी से लोन ले सकते है।

1. दोस्तों सबसे पहले आपको Money Tap को Goggle या Play Store अप्प से डाउनलोड करे।

2. डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से Sign-up करना है।

3. आगे आपसे जो Permissions मांगी जाती है उस Allow कर दे।

4. इसके बाद आपको अपना First Name, Middle Name, Last Name, Date of Birth, Gender, City of residence भरने के बाद Continue पर क्लिक करना है।

5. आगे आपको Current Residence Details की पूरी जानकारी भर कर Continue पर क्लिक करना होगा।

6. आगे आपसे Work and income Details में पूछी जाएगी सभी जानकारी को भरकर Continue पर क्लिक करना होगा।

7. इसके बाद आपके सामने आपके Egibility के हिसाब से Loan Amount दिखाई देने लगता है, फिर आप बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं।

BharatPe App से लोन कैसे ले ?

BharatPe App से लोन कैसे ले ?

1. दोस्तों सबसे पहले आपको BharatPe को Goggle या Play Store अप्प से डाउनलोड करे।

2. डाउनलोड करके अप्प को ओपन करें, और जो परमिशन मांगी जाती है उन्हें Allow करें।

3. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करवाना है।

4. इसके बाद अपनी details भरे।

5. अब अपना केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड नंबर को एंटर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करे।

6. इसके बाद आपको QR Code से 30 दिन लगातार लेन-देन करना होता है, जिसके बाद आप जैसे ही Loan के विकल्प पर क्लिक करेंगे।

7. आगे आपने जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना है और लोन ले लिए आवेदन करना है।

8. इसके बाद आपको BharatPe की तरफ से लोन राशि Offer की जायेगी, जिसे आपको Accept कर लेना है।

9. इसके बाद 2 से 3 दिनों तक इन्तजार करें लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाएगी।

Navi App से लोन कैसे ले ?

1. दोस्तों सबसे पहले आपको Navi को Goggle या Play Store अप्प से डाउनलोड करे।

2. डाउनलोड करके अप्प को ओपन करें, और जो परमिशन मांगी जाती है उन्हें Allow करें।

3. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करवाना है।

4. इस Process को Complete करने के बाद आपका अकाउंट Navi App पर बन जाएगा और आप Homepage पर आ जाओगे।

5. यहाँ पर आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे Personal Loan और Home Loan का. आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए उस पर क्लिक कीजिये।

6. अपनी details भरे।

7. बाद में अपनी KYC को पूरा करें, इसके लिए आपको आधार कार्ड और अपनी एक Selfie की जरुरत पड़ेगी।

8. आप अपनी बैंक Detail भर दीजिये।

9. इसके बाद 2 से 3 दिनों तक इन्तजार करें लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाएगी।

मोबाइल से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं ?

दोस्तों लोन लेने के लिए आपको निम्न योग्यताओं को पूरा करना होता है –

1. आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।

2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

3. आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन लोन चाहिए।

4. क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL) ठीक होना चाहिए

5. आपकी महीने की सैलरी रू18,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

6. आपके पास ऐक्टिव Bank Account और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

मोबाइल से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन – से है ?

1. पैन कार्ड

2. आधार कार्ड

3. परमानेन्ट एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/बिजली का बिल/ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)

4. सेल्फी

कौन – कौन मोबाइल से लोन ले सकते है ?

1. सभी तरह के लोग लोन ले सकते हैं। जैसे –

2. जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।

3. अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।

4. अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।

5. अगर आप एक के स्टूडेंट हो, तो भी लोन ले सकते हो।

मोबाइल से कितना लोन मिलता है ?

मोबाइल से कितना लोन मिलता है ?

दोस्तों जब आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि वह लोन एप्लीकेशन हमें कितने रुपयों का लोन दे रही है क्योंकि हमें जितने लोन अमाउंट की आवश्यकता है क्या वह एप्लीकेशन हमें उतने लोन अमाउंट की लोन दे रही है अथवा नहीं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि ये तीनो एप्लीकेशन आपको 10000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करती है जो कि छोटे लोन के हिसाब से एक बेहतर अमाउंट है।

मोबाइल से कितने समय के लिए लोन मिलता है ?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दी कि ये एप्लीकेशन लोन वापिस करने के लिए आपका अच्छा कार्यकाल देती है। दोस्तों अब बात करते है, आपको कितना समय मिलता है। ये एप्लीकेशन आपको 3 माह से लेकर 24 माह तक का समय देती है।

मोबाइल लोन की विशेषताएं

निम्न विशेषताएं हैं –

1. लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है किसी कागजात की जरुरत नहीं पड़ती है।

2. जैसे-जैसे क्रेडिट स्कोर बढ़ता है, स्वीकृत राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाती है।

3. यह एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।

4. आपको इस अप्प से 10 लाख रूपये तक का तुरंत लोन मिल जाता है।

5. लोन का पुनर्भुगतान आप 3 माह से लेकर 24 माह तक कर सकते हो।

मोबाइल लोन Full Details In Hindi

1. Money Tap App —— यहाँ पर क्लिक करे

2. BharatPe App —— यहाँ पर क्लिक करे

3. Navi Loan App —— यहाँ पर क्लिक करे

मोबाइल लोन अप्प से संब्धित कुछ सवाल

क्या मोबाइल अप्प से लोन लेना सेफ है ?

दोस्तों मोबाइल अप्प से लोन लेना सेफ है। यह एप्लीकेशन आपको इस बात का विस्वास दिलाती है, कि यह आपके द्वारा दी गयी जानकारी को किसी और के साथ शेयर नहीं करेगी। दोस्तों ये एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।

इसे भी पढ़े – Tonik App : ब्याज दरें , योग्यताएं और लोन कैसे अप्लाई करे ?

मोबाइल से लोन अधिकतम कितना मिलता है ?

दोस्तों मोबाइल से लोन आपको अधिकतम 10 लाख रूपये तक का मिलता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख हमने आपको बताया कि मोबाइल से लोन कैसे ले ? और मोबाइल अप्प से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख समझ आया होगा।

मोबाइल से लोन से बहुत आसान है और इन अप्प से आप घर बैठे बड़ी आसानी से लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की मदत से। दोस्तों इन अप्प की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *